AAJ KA RASHIFAL 20 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
|| श्रीगणेशाय नमः ||
20 अप्रैल रविवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज शाम 07:01 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज सुबह 11:48 पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र फिर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:04 के बाद मकर राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Competitive Students Time Management करके अपने exam पर Focus करेंगे जिससे वो अपने Set किए गए Target को Achieve कर पाने में सफल होंगे।
Political And Personal traveling की Planning बन सकती है।
सर्वार्थ सिद्धि, सिद्ध योग के बनने से business में किसी बड़े Project के offer मिलने से आपका Business ऊंचाइयों को छुएंगा।
Foreign Businessman में तेजी देखने को मिलेगी, या जो लोग विदेश माल भेजते हैं उन्हें भी अच्छा लाभ होगा।
Love and life partner के Behavior में Changes आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Job searcher के हाथ Job Letter लग सकता है।
Employed Person Boss के साथ तालमेल बनाकर चलें, जल्द ही आपको उनकी सलाह की जरूरत पड़ सकती हैं।
बात करें सेहत की तो आपकी Digestion गड़बड़ा सकती है, आपको अपनी Diet पर ध्यान देना होगा।
Sportsperson को Social Media से कोई बेहतर जानकारी मिलेगी जो उनकी Life में Changes लाएगी।
Sunday को Family Member के साथ Enjoy करेंगे।
आपको अपने Parents का सम्मान करना चाहिए Parents के पैर छूकर ही रोज घर से निकलें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
Love and married life में 3rd person की entry होने से बात बिगड़ सकती है।
Workplace पर Alert रहें आपका कोई गलत कार्य Viral हो सकता है।
सर्वार्थ सिद्धि, सिद्ध योग के बनने से business में किसी बड़े Project के offer मिलने से आपका Business ऊंचाइयों को छुएंगा।
Foreign Businessman में तेजी देखने को मिलेगी, या जो लोग विदेश माल भेजते हैं उन्हें भी अच्छा लाभ होगा।
Love and life partner के Behavior में Changes आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
Job searcher के हाथ Job Letter लग सकता है।
Employed Person Boss के साथ तालमेल बनाकर चलें, जल्द ही आपको उनकी सलाह की जरूरत पड़ सकती हैं।
बात करें सेहत की तो आपकी Digestion गड़बड़ा सकती है, आपको अपनी Diet पर ध्यान देना होगा।
Sportsperson को Social Media से कोई बेहतर जानकारी मिलेगी जो उनकी Life में Changes लाएगी।
Sunday को Family Member के साथ Enjoy करेंगे।
आपको अपने Parents का सम्मान करना चाहिए Parents के पैर छूकर ही रोज घर से निकलें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
Love and married life में 3rd person की entry होने से बात बिगड़ सकती है।
Workplace पर Alert रहें आपका कोई गलत कार्य Viral हो सकता है।
Employed Person को Office में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
किसी भी बात पर राय देने से पहले उस मुद्दे के दोनों पहलू पर विचार करने के बाद ही अपनी राय दें।
Cholesterol बढ़ सकता है, Health को लेकर Awareness भारी पड़ सकती है।
किसी भी बात पर राय देने से पहले उस मुद्दे के दोनों पहलू पर विचार करने के बाद ही अपनी राय दें।
Cholesterol बढ़ सकता है, Health को लेकर Awareness भारी पड़ सकती है।
Property Related Matter को लेकर Family में कलह जैसी Situation बन सकती है।
आपकी किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी आप और आपकी Party पर भारी पड़ सकती है। Competitor के बेहतरीन Marketing Techniques के चलते आपके Products की Sale Down होगी जिससे Businessman को मंदी का सामना करना पड़ेगा।
आपकी किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी आप और आपकी Party पर भारी पड़ सकती है। Competitor के बेहतरीन Marketing Techniques के चलते आपके Products की Sale Down होगी जिससे Businessman को मंदी का सामना करना पड़ेगा।
Businessman की Financial Condition गड़बड़ा सकती है।
Family Member को तनाव में देखकर आप भी कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं।
Family Member को तनाव में देखकर आप भी कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं।
Sports person practice करते समय injured हो सकते है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी।
सर्वार्थ सिद्धि, सिद्ध योग के बनने से business में New Product आने से बिक्री में बढ़ोतरी होगी, साथ ही Price में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा ।
Time Management करके Business में आप अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे।
Love and life partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें ।
Students किसी New Projects को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहेंगे।
आपको समझदारी दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना होगा, जब तक आपकी जरूरत न हो तब तक शांत रहने की कोशिश करें।
Employed Person Office का काम अधूरा रह गया था, उन्हें उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
Employed Person का Confidence Level High रहेगा जिससे वो अपने कार्यों के साथ Coworkers के कार्य में भी उनकी मदद करेंगे।
Family में सभी को साथ लेकर चलने के प्रयास में आप सफल होंगे।
Social and Political Level पर Public Relation बढ़ाने में आप सफल होंगे।
Time Management करके Business में आप अच्छा-खासा मुनाफा कमाएंगे।
Love and life partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें ।
Students किसी New Projects को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहेंगे।
आपको समझदारी दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों में मौन रहना होगा, जब तक आपकी जरूरत न हो तब तक शांत रहने की कोशिश करें।
Employed Person Office का काम अधूरा रह गया था, उन्हें उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
Employed Person का Confidence Level High रहेगा जिससे वो अपने कार्यों के साथ Coworkers के कार्य में भी उनकी मदद करेंगे।
Family में सभी को साथ लेकर चलने के प्रयास में आप सफल होंगे।
Social and Political Level पर Public Relation बढ़ाने में आप सफल होंगे।
Sportsperson को Carrier संवारने के अवसर प्राप्त होंगे।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
Social Level पर आपका Status आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा वो सभी को प्रोत्साहित करेगा। Competitive Students online matter Study Related Pressure कम होगा।
Business में आपको New Order पाने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी।
Businessman को यदि किसी Foreign Company से जुड़ने का Offer आ रहा है, तो उसे स्वीकार करें, उनके साथ जुड़ने से आपका Business Progress करेगा ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
Social Level पर आपका Status आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा वो सभी को प्रोत्साहित करेगा। Competitive Students online matter Study Related Pressure कम होगा।
Business में आपको New Order पाने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिश करनी पड़ेगी।
Businessman को यदि किसी Foreign Company से जुड़ने का Offer आ रहा है, तो उसे स्वीकार करें, उनके साथ जुड़ने से आपका Business Progress करेगा ।
Family में Relative के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे।
सेहत के मामले में सुधार होने से कार्य समय पर Complete कर पाएंगे ।
आपको Career में सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
Workplace पर boss के साथ किसी बड़ी Important Meeting में शामिल हो सकते है।
Employed Person को Office में Multiple Work करने पड़ सकते हैं, वर्तमान स्थिति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य को पूरी तल्लीनता के साथ करें।
Love and life partner के साथ Sunday को Funday बनाएंगे ।
Sports Person को Practice के दौरान कुछ नया अनुभव होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा ।
Students का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें Teacher Guide करेंगे।
Love and life partner की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर ताजगी आएगी ।
सेहत के मामले में सुधार होने से कार्य समय पर Complete कर पाएंगे ।
आपको Career में सफलता हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
Workplace पर boss के साथ किसी बड़ी Important Meeting में शामिल हो सकते है।
Employed Person को Office में Multiple Work करने पड़ सकते हैं, वर्तमान स्थिति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य को पूरी तल्लीनता के साथ करें।
Love and life partner के साथ Sunday को Funday बनाएंगे ।
Sports Person को Practice के दौरान कुछ नया अनुभव होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा ।
Students का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें Teacher Guide करेंगे।
Love and life partner की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर ताजगी आएगी ।
Innovative Ideas के चलते आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Businessman काफी दिनों से किसी Deal के Final होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो वह Deal Final हो सकती है।
कान में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
घर के सभी बड़े बुजुर्गों दादा-दादी, नाना-नानी का ध्यान रखें, उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखें साथ ही उनकी जरूरतों को भी पूरा करते रहें, Family में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।
Social level पर आपके कार्यों की वाहवाही होगी ।
Employed Person Office में सभी का सहयोग करें पता नहीं कब किस से आपका काम पड़ जाएं।
Workplace पर आपके कार्य आपको Boss की नज़र में रखेंगे।
आपको दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करनी चाहिए, ईश्वर कृपा से आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे।
Sports Person अपने Coach and Parents के Supports से अपने Field में बेहतर करेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
Family में किसी बात को लेकर हुई बहस के कारण आप Sunday का Enjoy नहीं कर पाएंगे ।
Business में up and down की स्थिति आपको Depression में ले जा सकती है।
कान में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
घर के सभी बड़े बुजुर्गों दादा-दादी, नाना-नानी का ध्यान रखें, उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखें साथ ही उनकी जरूरतों को भी पूरा करते रहें, Family में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।
Social level पर आपके कार्यों की वाहवाही होगी ।
Employed Person Office में सभी का सहयोग करें पता नहीं कब किस से आपका काम पड़ जाएं।
Workplace पर आपके कार्य आपको Boss की नज़र में रखेंगे।
आपको दिन की शुरुआत इष्ट आराधना से करनी चाहिए, ईश्वर कृपा से आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे।
Sports Person अपने Coach and Parents के Supports से अपने Field में बेहतर करेंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर के रिनोवेशन में समस्या आएगी।
Family में किसी बात को लेकर हुई बहस के कारण आप Sunday का Enjoy नहीं कर पाएंगे ।
Business में up and down की स्थिति आपको Depression में ले जा सकती है।
Business में Tech Team को लेकर परेशानियों हो सकती है जिसका असर आपके Business की Growth पर पड़ेगा ।
भागदौड़ के चलते सेहत कमजोर रहेगी।
Love and married life में communication के चलते संबंध बिगड़ सकते है।
भागदौड़ के चलते सेहत कमजोर रहेगी।
Love and married life में communication के चलते संबंध बिगड़ सकते है।
Sportsperson को अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है in future आगे problem हो सकती है।
Students का Addiction to Video Games उनको उनकी Study से दूर ले जाएगा जो उनके लिए अच्छी बात नहीं है।
Workplace पर आप विरोधियों के जाल में फंस सकते है ।
Employed Person Boss का मूड देखकर ही उनसे बात करें अन्यथा आपकी सामान्य बातों पर भी वह क्रोध जाहिर कर सकते हैं।
आपके नए विचार और सोच घर के अन्य लोगों को रास नहीं आने वाले हैं, जिस कारण कई लोग आपके खिलाफ भी हो सकते हैं।
Life Partner से संबंध मधुर रखें, छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने के बजाय इसे Ignore करना सीखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
Artist and Sports Person के Field में आ रही अड़चनों को दूर करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
Sunday होने की वजह से Social Level पर आपके कार्य में Friends का Full Support मिलेगा।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में अतिरिक्त खर्च से बचना होगा, Budget के अनुसार ही खरीदारी करें।
Business में किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है।
Businessman Government Rules का उल्लंघन करने से बचें और Business Related सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा करें।
Sunday को लेकर Family के साथ Diner की Planning बन सकती है।
Love and life partner में आया Changes आपको आश्चर्यचकित कर सकता है।
Workplace पर आपको ज्यादा Research करने की जरूरत है जिससे आप अपने Field में नया करने में सफल होंगे।
Employed Person Workplace पर दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें, एक साथ कई लोगों की मदद करनी पड़ सकती है।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
Students को अपने future की Tension हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
सर्वार्थ सिद्धि सिद्ध योग के बनाने से Business में suddenly profit आपके Business को कहां से कहा ले जाएगा ।
बात करें Businessman की तो संघर्ष के लंबे अंतराल के बाद खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे साथ ही Business को लाभ होगा।
Sports Person अपने Target को Clear करने में सफलता प्राप्त करेंगे ।
सेहत के मामले आपके ग्रह कमजोर रहेंगे शरीर में weakness महसूस हो सकती है।
Sunday को लेकर Family के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है।
Love and life partner के साथ आप कोई important decision ले सकते है।
Students का Addiction to Video Games उनको उनकी Study से दूर ले जाएगा जो उनके लिए अच्छी बात नहीं है।
Workplace पर आप विरोधियों के जाल में फंस सकते है ।
Employed Person Boss का मूड देखकर ही उनसे बात करें अन्यथा आपकी सामान्य बातों पर भी वह क्रोध जाहिर कर सकते हैं।
आपके नए विचार और सोच घर के अन्य लोगों को रास नहीं आने वाले हैं, जिस कारण कई लोग आपके खिलाफ भी हो सकते हैं।
Life Partner से संबंध मधुर रखें, छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने के बजाय इसे Ignore करना सीखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
Artist and Sports Person के Field में आ रही अड़चनों को दूर करने में सफलता प्राप्त करेंगे।
Sunday होने की वजह से Social Level पर आपके कार्य में Friends का Full Support मिलेगा।
भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में अतिरिक्त खर्च से बचना होगा, Budget के अनुसार ही खरीदारी करें।
Business में किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है।
Businessman Government Rules का उल्लंघन करने से बचें और Business Related सभी औपचारिकताओं को समय पर पूरा करें।
Sunday को लेकर Family के साथ Diner की Planning बन सकती है।
Love and life partner में आया Changes आपको आश्चर्यचकित कर सकता है।
Workplace पर आपको ज्यादा Research करने की जरूरत है जिससे आप अपने Field में नया करने में सफल होंगे।
Employed Person Workplace पर दूसरों की मदद के लिए तैयार रहें, एक साथ कई लोगों की मदद करनी पड़ सकती है।
सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा ।
Students को अपने future की Tension हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
सर्वार्थ सिद्धि सिद्ध योग के बनाने से Business में suddenly profit आपके Business को कहां से कहा ले जाएगा ।
बात करें Businessman की तो संघर्ष के लंबे अंतराल के बाद खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे साथ ही Business को लाभ होगा।
Sports Person अपने Target को Clear करने में सफलता प्राप्त करेंगे ।
सेहत के मामले आपके ग्रह कमजोर रहेंगे शरीर में weakness महसूस हो सकती है।
Sunday को लेकर Family के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है।
Love and life partner के साथ आप कोई important decision ले सकते है।
Workplace पर आपके Mind में New New Ideas आएंगे जो आपके कार्यों को आसान बनाएंगे।
Employed Person को यदि Senior के साथ काम करने का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने न दें क्योंकि उनकी सलाह उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगी।
आप दूसरों के खातिर अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने से बचें, अपनी इच्छाओं को सूची में प्रथम स्थान दें।
Politician को higher post का फायदा मिल सकता है।
Students का Confidence level High रहेगा जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करने की Planning बना रहे है, तो 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Businessman कार्यों को लेकर अभी तक आपने जो भी प्रयास किए हैं, इसमें सफलता मिलने की संभावना है।
सेहत को लेकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
Family संग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, Family में Parents का आपको Full Support मिलेगा ।
Situation चाहे जैसी भी हो आपको अपने सिद्धांतों का पालन करना होगा, ज्यादा लाभ के लालच में आकर अनुचित कार्य करने से बचें।
Love and life partner के साथ रोमांस और रोमांच में संडे गुजरेगा।
Social Level पर आप अपने Status को Strong करने में व्यस्त रहेंगे ।
Employed Person को यदि Senior के साथ काम करने का अवसर मिले तो इसे हाथ से जाने न दें क्योंकि उनकी सलाह उन्नति के द्वार खोलने में मदद करेगी।
आप दूसरों के खातिर अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करने से बचें, अपनी इच्छाओं को सूची में प्रथम स्थान दें।
Politician को higher post का फायदा मिल सकता है।
Students का Confidence level High रहेगा जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
धनु राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढेगा।
Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करने की Planning बना रहे है, तो 10.15 से 12.15 और दोपहर 2.00 से 3.00 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Businessman कार्यों को लेकर अभी तक आपने जो भी प्रयास किए हैं, इसमें सफलता मिलने की संभावना है।
सेहत को लेकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
Family संग मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, Family में Parents का आपको Full Support मिलेगा ।
Situation चाहे जैसी भी हो आपको अपने सिद्धांतों का पालन करना होगा, ज्यादा लाभ के लालच में आकर अनुचित कार्य करने से बचें।
Love and life partner के साथ रोमांस और रोमांच में संडे गुजरेगा।
Social Level पर आप अपने Status को Strong करने में व्यस्त रहेंगे ।
Students किसी projects को complete करने में जुट जाएंगे।
Unemployed and employed person को Career के अच्छे Option हाथ लगेंगे ।
Unemployed and employed person को Career के अच्छे Option हाथ लगेंगे ।
Employed Person Good Communication Skills के चलते अपने Field में झंडे गाड़ने में सफलता प्राप्त करेंगे।
Sportsperson के Financial Issues Clear होने से New Sports Kit आ सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है सावधान रहें ।
Poor Networking and Product Quality के चलते Businessman को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Business में आपका भरोसेमंद Employed Person ही आपके Business की नींव को कमजोर करने में लगा रहेगा।
ज्यादा stress आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
Workplace पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Employed Person पर Workload बढ़ सकता है, कार्य के अनुसार Salary न मिलने पर मन खिन्न रहेगा।
घरेलू मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें, अन्यथा बात संभलने की जगह बिगड़ सकती है, Family में किसी बात को लेकर रिलेशन खराब हो सकते है ।
Politician को good news के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा ।
Students career को लेकर परेशान रहेंगे ।
Love and life partner के साथ world war हो सकता है। आप अपनी वाणी पर control रखें।
आपको अब मौज मस्ती को किनारे करते हुए भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए साथ ही कुछ ठोस Planning भी करनी होगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
Sunday का Full Enjoy करेंगे Friends के साथ Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
आप दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा आप बिना बात के कानूनी कार्यवाही में फंस सकते हैं।
Business को Marketing Team और अपने प्रयास से फिर से Business को अच्छी Situation में ले जाएंगे ।
Workplace पर Transfer होने में कुछ समय जरूर लग सकता है।
Employed Person Office में किसी का भी अपमान करने से बचें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे Ignore करें ।
किसी पुरानी बीमारी के उठने से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
Sports person का stamina high रहेगा जिससे Track पर उनकी ही चर्चा होगी।
Social and Political Level पर आपको Family का Support मिलेगा जिससे आप स्वयं को Strong Situation में पाएंगे।
बाहर के कामों में व्यस्त रहेंगे, समय की कमी होने से परिवार के साथ बनाए गए Plan को Cancel करना पड़ सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
सर्वार्थ सिद्धि, सिद्ध योग के बनने से Workplace पर आपको किसी projekt में Coworker and Senior से Help मिलेगी।
Employed Person अगर New Job की तलाश कर रहे लोग अपने Contact को Active रखें, जल्दी संपर्क के माध्यम से रोजगार मिलेगा।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे ।
Sunday को लेकर Family के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
Love and married life में एक-दूसरे के Support से problem solve होगी।
Sportsperson के Financial Issues Clear होने से New Sports Kit आ सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है सावधान रहें ।
Poor Networking and Product Quality के चलते Businessman को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Business में आपका भरोसेमंद Employed Person ही आपके Business की नींव को कमजोर करने में लगा रहेगा।
ज्यादा stress आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
Workplace पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
Employed Person पर Workload बढ़ सकता है, कार्य के अनुसार Salary न मिलने पर मन खिन्न रहेगा।
घरेलू मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप न होने दें, अन्यथा बात संभलने की जगह बिगड़ सकती है, Family में किसी बात को लेकर रिलेशन खराब हो सकते है ।
Politician को good news के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा ।
Students career को लेकर परेशान रहेंगे ।
Love and life partner के साथ world war हो सकता है। आप अपनी वाणी पर control रखें।
आपको अब मौज मस्ती को किनारे करते हुए भविष्य के बारे में विचार करना चाहिए साथ ही कुछ ठोस Planning भी करनी होगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
Sunday का Full Enjoy करेंगे Friends के साथ Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
आप दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा आप बिना बात के कानूनी कार्यवाही में फंस सकते हैं।
Business को Marketing Team और अपने प्रयास से फिर से Business को अच्छी Situation में ले जाएंगे ।
Workplace पर Transfer होने में कुछ समय जरूर लग सकता है।
Employed Person Office में किसी का भी अपमान करने से बचें, यदि वह कुछ कहते हैं तो उसे Ignore करें ।
किसी पुरानी बीमारी के उठने से आप परेशान रहेंगे।
Love and life partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
Sports person का stamina high रहेगा जिससे Track पर उनकी ही चर्चा होगी।
Social and Political Level पर आपको Family का Support मिलेगा जिससे आप स्वयं को Strong Situation में पाएंगे।
बाहर के कामों में व्यस्त रहेंगे, समय की कमी होने से परिवार के साथ बनाए गए Plan को Cancel करना पड़ सकता है।
मीन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा।
सर्वार्थ सिद्धि, सिद्ध योग के बनने से Workplace पर आपको किसी projekt में Coworker and Senior से Help मिलेगी।
Employed Person अगर New Job की तलाश कर रहे लोग अपने Contact को Active रखें, जल्दी संपर्क के माध्यम से रोजगार मिलेगा।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे ।
Sunday को लेकर Family के साथ Traveling की Planning बन सकती है।
Love and married life में एक-दूसरे के Support से problem solve होगी।
Students अपने Career को लेकर Alert हो जाएं।
आप अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे, आजीविका के क्षेत्र में Active रहने के लिए दिन उत्तम है।
Business में relation strong होने से Future में कुछ project आपके हाथ लग सकते है।
बात करें Businessman की तो Financial Condition Strong होने से आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है।
Social Level पर आपके कार्यों में Businessman से Support मिलेगा ।
Sports Person Yog and Meditation से Depression को दूर कर अपने Field में बेहतर करेंगे।
आप अपनी बातों से लोगों को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे, आजीविका के क्षेत्र में Active रहने के लिए दिन उत्तम है।
Business में relation strong होने से Future में कुछ project आपके हाथ लग सकते है।
बात करें Businessman की तो Financial Condition Strong होने से आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है।
Social Level पर आपके कार्यों में Businessman से Support मिलेगा ।
Sports Person Yog and Meditation से Depression को दूर कर अपने Field में बेहतर करेंगे।
Comments
Post a Comment