AAJ KA RASHIFAL 7 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ||
7 अप्रैल सोमवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज रात्रि 08:01 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, लक्ष्मी योग धृति योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि हैं तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी के मामलो में समस्या आ सकती है।
Unsupportive Friends के कारण Sportsperson के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है।
मेष राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी के मामलो में समस्या आ सकती है।
Unsupportive Friends के कारण Sportsperson के लिए परेशानियां खड़ी हो सकती है।
Perfect Business Plan न होने के कारण Businessman को हानि का सामना करना पड़ेगा ।
Businessman घाटे को देखते हुए Economically anxiety से ग्रस्त रह सकते हैं।
Businessman घाटे को देखते हुए Economically anxiety से ग्रस्त रह सकते हैं।
Businessman को कार्यों को निपटाने के लिए हाथ दो चार करने पड़ेंगे, लेकिन आसानी से होने वाले काम भी समय ज्यादा लेंगे ।
Workspace पर Official Workload अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं, परेशान न हो काम करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा।
Employed Person के लिए समय पक्ष में न होने के कारण उन्हें छोटी सी भूल पर भी Boss की फटकार सुननी पड़ सकती है, इसलिए कार्य के दौरान सजगता बरतें।
जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढ़ाई में मन लगेगा और वह अब अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे। शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चित रहिएगा सफलता आपकी ही होगी।
Family Member के साथ मिल कर सत्संग करें और हनुमान चालीसा का पाठ तो कर ही सकते हैं इसमें समय भी नहीं लगता है।
आपको इनकार से निराश नहीं होना है यदि आपको अपेक्षित जवाब नहीं मिलता है, तो इसे सकारात्मक तरीके से लेते हुए ईश्वर पर भरोसा करें।
सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहने वाला है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें ।
Homesickness के चलते Sports Person अपने Field पर Focus नहीं कर पाएंगे।
Workspace पर Official Workload अधिक रहने वाला है जिसको लेकर वह चिंतित हो सकते हैं, परेशान न हो काम करते रहे धीरे-धीरे काम भी हो जाएगा।
Employed Person के लिए समय पक्ष में न होने के कारण उन्हें छोटी सी भूल पर भी Boss की फटकार सुननी पड़ सकती है, इसलिए कार्य के दौरान सजगता बरतें।
जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था उनका अब पढ़ाई में मन लगेगा और वह अब अच्छा प्रदर्शन भी कर सकेंगे। शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चित रहिएगा सफलता आपकी ही होगी।
Family Member के साथ मिल कर सत्संग करें और हनुमान चालीसा का पाठ तो कर ही सकते हैं इसमें समय भी नहीं लगता है।
आपको इनकार से निराश नहीं होना है यदि आपको अपेक्षित जवाब नहीं मिलता है, तो इसे सकारात्मक तरीके से लेते हुए ईश्वर पर भरोसा करें।
सेहत की बात करे तो आपका स्वास्थ्य एकदम सामान्य रहने वाला है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की कम्पनी पर नजर रखें ।
Homesickness के चलते Sports Person अपने Field पर Focus नहीं कर पाएंगे।
Workspace पर आपको आगे बढ़ने के लिए Seniors से नई-नई प्रेरणा मिलेगी ।
Employed Person यदि काम में नयापन चाहते हैं, तो काम का Pattern बदलकर देखना चाहिए, ऐसा करने से आपकी भी काम में रुचि जागरूक होगी।
घर के किसी महत्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढ़ाते हुए नजर आएंगे।
Businessman को थोड़ी सावधानी रखनी होगी, अनावश्यक रूप से माल की खरीदना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Product Quality and Customers Service Businessman Business में को आगे बढ़ाएंगे।
Businessman यदि बड़े पैसे का लेन-देन कर रहे हैं, तो लिखित रूप से इसे नोट भी कर लें, साथ ही मध्य में किसी को रखकर करना आपके लिए उचित रहेगा।
Employed Person यदि काम में नयापन चाहते हैं, तो काम का Pattern बदलकर देखना चाहिए, ऐसा करने से आपकी भी काम में रुचि जागरूक होगी।
घर के किसी महत्वपूर्ण कार्य में पारिवारिक सदस्य बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे साथ ही मनोबल भी बढ़ाते हुए नजर आएंगे।
Businessman को थोड़ी सावधानी रखनी होगी, अनावश्यक रूप से माल की खरीदना नुकसानदायक साबित हो सकता है।
Product Quality and Customers Service Businessman Business में को आगे बढ़ाएंगे।
Businessman यदि बड़े पैसे का लेन-देन कर रहे हैं, तो लिखित रूप से इसे नोट भी कर लें, साथ ही मध्य में किसी को रखकर करना आपके लिए उचित रहेगा।
Competitive Students की कोई अभिलाषा पूरी होती नजर आ रही है।
यदि किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं तो उसका अभी से त्याग कर दें क्योंकि वह आपको Infection और असाध्य रोग भी दे सकते हैं। स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए रोज़ व्यायाम करना चाहिए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ ।
घर के सदस्यों के साथ Diner Party भी कर सकते हैं, इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा।
धृति, लक्ष्मी योग के बनने से Businessmen के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
Businessman को Business में पिता का सहयोग मिलेगा साथ ही Business Partner के सहयोग से कई समस्याओं का निदान भी होगा ।
आप द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबड़तोड़ सफलता मिलने वाली है ।
Students स्वयं के बनाए हुए Notes संभालकर रखें, क्योंकि एन वक्त पर Notes इधर-उधर हो सकते है।
Workspace पर यदि Online Work करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें, जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके।
Employed Person Positive Energy ओतप्रोत रहेंगे, आप Full Dedicated होकर Opposite Gender की मदद करेंगे।
यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें नसों में खिंचाव हो सकता है। आपको अपनी सफलता के बदले में बड़ो से आशीर्वाद और स्नेह मिलेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक - विकास होगा।
Workspace पर Official Work में मन लगाकर रखना होगा, मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है।
Employed Person पूरी क्षमता से लक्ष्य साध कर काम करेंगे तो सुखद परिणाम बहुत जल्द मिलना प्रारम्भ हो जाएगा।
Sportsperson को Coach and Mentor से Guideline मिलेगी जिससे वो अपने Field में आ रही समस्या से निजात पाएंगे।
आपको Family And Friends का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे।
घरेलू कलह व अशांति Working Woman के स्वास्थ्य गड़बड़ होने का व उनके मानसिक तनाव का कारण बन सकती है।
जो Students Higher Education लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, तो उनको तैयारी पर Focus करना होगा साथ ही Online Study करें, हो सकता है कि पुराने दोस्त या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले।
सेहत के मामले में जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त है और नियमित तौर पर किसी दवा का सेवन करते है, वह लोग दवा समय पर लेने में किसी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
बात करें Businessman की तो Businessman के लिए New Stock का समय है, उन्हें अच्छी मात्रा में Stock Store कर लेना चाहिए ।
Businessman के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Unclear Future Goals को लेकर क्या करना क्या न करने के Confusion में रहेंगे Students |
Content Marketing Proper तरीके से न होने से businesses में घाटे का सामना करना पड़ेगा ।
Businessman को Product की Quality का खास ध्यान रखना होगा, अन्यथा customers की शिकायत मिलने में देर नहीं लगेगी।
दिल की बात कहने के लिए यदि आपने आज का दिन चुना है, तो आपका यह Decision गलत साबित हो सकता है।
मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर Alert रहें, तनिक भी दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
Sportsperson को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा, तभी वह Career में Growth कर सकेंगे।
Married Life में यदि तनाव चल रहा है, तो तनाव बढ़ाने वाली बातों पर आत्मंथन जरूर करें, अन्यथा लापरवाही के चलते बात बिगड़ सकती है।
Workspace पर आपको अधिक Active रहना चाहिए जो Technology के मामले में थोड़े से पीछे हैं, समय के साथ खुद को Update करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगे ।
यदि किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं तो उसका अभी से त्याग कर दें क्योंकि वह आपको Infection और असाध्य रोग भी दे सकते हैं। स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए रोज़ व्यायाम करना चाहिए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश से होगा लाभ ।
घर के सदस्यों के साथ Diner Party भी कर सकते हैं, इससे अपनों से प्यार मिलेगा और अपनों के बीच प्यार भी बढ़ेगा।
धृति, लक्ष्मी योग के बनने से Businessmen के व्यापारिक स्थितियों में सुधार होने से उनकी मनोदशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
Businessman को Business में पिता का सहयोग मिलेगा साथ ही Business Partner के सहयोग से कई समस्याओं का निदान भी होगा ।
आप द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयासों में उन्हें ताबड़तोड़ सफलता मिलने वाली है ।
Students स्वयं के बनाए हुए Notes संभालकर रखें, क्योंकि एन वक्त पर Notes इधर-उधर हो सकते है।
Workspace पर यदि Online Work करते हैं तो वह सभी कार्यों का विभाजन कर दें, जिससे सभी काम समय पर पूरे हो सके।
Employed Person Positive Energy ओतप्रोत रहेंगे, आप Full Dedicated होकर Opposite Gender की मदद करेंगे।
यदि घर पर ही व्यायाम आदि करते हैं तो सावधानी बरतें नसों में खिंचाव हो सकता है। आपको अपनी सफलता के बदले में बड़ो से आशीर्वाद और स्नेह मिलेगा।
कर्क राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक - विकास होगा।
Workspace पर Official Work में मन लगाकर रखना होगा, मन को व्यथित रखकर काम करने से काम में गलती की गुंजाइश अधिक होती है।
Employed Person पूरी क्षमता से लक्ष्य साध कर काम करेंगे तो सुखद परिणाम बहुत जल्द मिलना प्रारम्भ हो जाएगा।
Sportsperson को Coach and Mentor से Guideline मिलेगी जिससे वो अपने Field में आ रही समस्या से निजात पाएंगे।
आपको Family And Friends का सहयोग प्राप्त होगा और उनके सहयोग से बिगड़े काम बनते चले जाएंगे।
घरेलू कलह व अशांति Working Woman के स्वास्थ्य गड़बड़ होने का व उनके मानसिक तनाव का कारण बन सकती है।
जो Students Higher Education लेने के लिए कहीं बाहर जाने की सोच रहे थे, तो उनको तैयारी पर Focus करना होगा साथ ही Online Study करें, हो सकता है कि पुराने दोस्त या दूर रह रहे परिजनों से अचानक मिलने का मौका मिले।
सेहत के मामले में जो लोग किसी बीमारी से ग्रस्त है और नियमित तौर पर किसी दवा का सेवन करते है, वह लोग दवा समय पर लेने में किसी तरह की लापरवाही न करें अन्यथा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
बात करें Businessman की तो Businessman के लिए New Stock का समय है, उन्हें अच्छी मात्रा में Stock Store कर लेना चाहिए ।
Businessman के पूर्व के अनुभव उनके वर्तमान में काम आएंगे जिसके दम पर वह Business को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Unclear Future Goals को लेकर क्या करना क्या न करने के Confusion में रहेंगे Students |
Content Marketing Proper तरीके से न होने से businesses में घाटे का सामना करना पड़ेगा ।
Businessman को Product की Quality का खास ध्यान रखना होगा, अन्यथा customers की शिकायत मिलने में देर नहीं लगेगी।
दिल की बात कहने के लिए यदि आपने आज का दिन चुना है, तो आपका यह Decision गलत साबित हो सकता है।
मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियों को लेकर Alert रहें, तनिक भी दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
Sportsperson को समय को ध्यान में रखते हुए उसका फायदा उठाना होगा, तभी वह Career में Growth कर सकेंगे।
Married Life में यदि तनाव चल रहा है, तो तनाव बढ़ाने वाली बातों पर आत्मंथन जरूर करें, अन्यथा लापरवाही के चलते बात बिगड़ सकती है।
Workspace पर आपको अधिक Active रहना चाहिए जो Technology के मामले में थोड़े से पीछे हैं, समय के साथ खुद को Update करें वरना आप बहुत पीछे रह जाएंगे ।
Employed Person को अपना कार्य बहुत Alert होकर करना होगा अन्यथा आप पर किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं।
संतान के स्वास्थ्य को लेकर Alert रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
Workspace पर Boss की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से जिन लोगों ने Job के लिए Apply किया है, उन्हें Good News मिलने की संभावना है ।
Students को अपना पूरा Focus ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए, उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें Career में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
बात करें Family की तो Parents के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Business के मामले में New Planning बना सकते हैं, Business Partner उन Planning को Business में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे।
Business को Update करने की आवश्यकता महसूस होगी, जिसके लिए आप आगे भी बढ़ेंगे।
Sportsperson का Confidence बेहतर होने से वो अपने Field में अच्छे Result प्राप्त होंगे।
Calcium की कमी के कारण हड्डियों में दर्द हो सकता है, इसलिए हड्डियों को मजबूत रखने वाले Calcium युक्त आहार लेने चाहिए।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आप के खिलाफ राजनीति कर सकता है।
Life Partner को जैसे अभी तक Support करते आए है वैसे आगे भी करें, आपके सहयोग से उनकी उन्नति होने की संभावना है।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से Workspace पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की Good News प्राप्त होगी।
Employed Person Important Topics पर Team के साथ Planning करे कार्य के Progress के लिए Team की Advice भी कारगर साबित हो सकती है। Public Speaking Fear दूर होने से Students Tension Free रहेंगे।
संतान के स्वास्थ्य को लेकर Alert रहना होगा क्योंकि संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
Workspace पर Boss की महत्वपूर्ण सलाह आपके बहुत काम आने वाली है, उनकी सलाह आपके लिए मार्गदर्शन का काम करेगी।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से जिन लोगों ने Job के लिए Apply किया है, उन्हें Good News मिलने की संभावना है ।
Students को अपना पूरा Focus ज्ञान अर्जन में लगाना चाहिए, उनका यह ज्ञान आगे चलकर उन्हें Career में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
बात करें Family की तो Parents के लिए दिन कष्टप्रद हो सकता है उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Business के मामले में New Planning बना सकते हैं, Business Partner उन Planning को Business में लागू करने के लिए आपका साथ देंगे।
Business को Update करने की आवश्यकता महसूस होगी, जिसके लिए आप आगे भी बढ़ेंगे।
Sportsperson का Confidence बेहतर होने से वो अपने Field में अच्छे Result प्राप्त होंगे।
Calcium की कमी के कारण हड्डियों में दर्द हो सकता है, इसलिए हड्डियों को मजबूत रखने वाले Calcium युक्त आहार लेने चाहिए।
तुला राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आप के खिलाफ राजनीति कर सकता है।
Life Partner को जैसे अभी तक Support करते आए है वैसे आगे भी करें, आपके सहयोग से उनकी उन्नति होने की संभावना है।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से Workspace पर आप द्वारा पिछले प्रयासों के चलते आपको तरक्की मिलने की Good News प्राप्त होगी।
Employed Person Important Topics पर Team के साथ Planning करे कार्य के Progress के लिए Team की Advice भी कारगर साबित हो सकती है। Public Speaking Fear दूर होने से Students Tension Free रहेंगे।
Friends के साथ हल्की-फुल्की बात चिंताओं से मुक्ति दिलाने वाली होगी।
आपको Lifestyle में सुधार करना होगा, वहीं दूसरी ओर अपना बिगड़ा Routine को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा।
प्रखर बुद्धि कठिन काम को भी सरल कर देगी, तो वहीं दूसरी ओर मनोकांक्षा की पूर्ति भी होती नजर आ रही है।
Business Partner के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें।
कोई नया Business करना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें, Senior and Field के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें।
Sports and Artist के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
सेहत के मामले में पैरों में दर्द रहने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Working Woman को ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उनकी अपने पड़ोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है।
Businessman को Customers को Attract करने के लिए Sale लाने से फायदा होगा, साथ ही अगर आप Partnership Business करने का Plan बना रहे है, तो मलमास के बाद करना Profitable रहेगा ।
Students Time Management करके Study पर ध्यान देंगे।
आप जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा ।
घर में मरम्मत या नए कार्य करवाने की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं, किसी भी काम की शुरुआत से पहले बड़े बुजुर्गों के साथ विचार विमर्श करना न भूलें।
स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है, दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
Workspace पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी।
Employed Person Career में बदलाव लाने का विचार बना रहे है, उन्हें इस दिशा में प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है।
Sportsperson Physical Activity करके आने वाली Activity के लिए तैयार रहेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Sportsperson को Friends and Senior के द्वारा गलत Direction दिया जा सकता है।
आपको Lifestyle में सुधार करना होगा, वहीं दूसरी ओर अपना बिगड़ा Routine को भी ठीक करने पर ध्यान देना होगा।
प्रखर बुद्धि कठिन काम को भी सरल कर देगी, तो वहीं दूसरी ओर मनोकांक्षा की पूर्ति भी होती नजर आ रही है।
Business Partner के साथ किसी बात को लेकर आपसी मतभेद होने की आशंका है, जितना हो सके विवाद से बचने की कोशिश करें।
कोई नया Business करना चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें, Senior and Field के अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें।
Sports and Artist के लिए दिन अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगा।
सेहत के मामले में पैरों में दर्द रहने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Working Woman को ज्यादा से ज्यादा शांत रहने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि उनकी अपने पड़ोसियों से कहा सुनी होने की आशंका है।
Businessman को Customers को Attract करने के लिए Sale लाने से फायदा होगा, साथ ही अगर आप Partnership Business करने का Plan बना रहे है, तो मलमास के बाद करना Profitable रहेगा ।
Students Time Management करके Study पर ध्यान देंगे।
आप जितना हो सके युवाओं को वाद-विवाद से और खासतौर पर दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना होगा ।
घर में मरम्मत या नए कार्य करवाने की रूपरेखा तैयार कर सकते हैं, किसी भी काम की शुरुआत से पहले बड़े बुजुर्गों के साथ विचार विमर्श करना न भूलें।
स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है, दिक्कत होने पर Doctor से परामर्श जरूर करें।
Workspace पर कार्य को लेकर चल रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है, जिस कारण काफी दिन बाद आपके चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई देगी।
Employed Person Career में बदलाव लाने का विचार बना रहे है, उन्हें इस दिशा में प्रयासों को तेजी से बढ़ाना है।
Sportsperson Physical Activity करके आने वाली Activity के लिए तैयार रहेंगे।
धनु राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Sportsperson को Friends and Senior के द्वारा गलत Direction दिया जा सकता है।
Official Work को लेकर की गई Planning Fail हो सकती है, लेकिन निराश न हो। आप अपने प्रयास जारी रखें।
Employed Person के दिन की शुरुआत सामान्य तौर पर होगी, लेकिन Day Ending Responsibility and Workload आपके कंधों पर आ सकता है।
आप उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपुण भी है।
यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे साझा करें, परेशानी साझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा ।
Businessman के लिए शुभ नहीं है, विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Business को लेकर कोई नया Agreement साइन होगा, लेकिन ध्यान रहें सामने वाले की शर्तों और नियमों को अच्छे से देख सुन लें ।
Exam Cheating Temptation को लेकर Students Wrong Direction पर जा सकते हैं।
Drive करते समय सावधानी बरतें, स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ ।
Students Parental Expectations को पूरा करने में जी जान से जुट जाएंगे।
Businessman के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच-समझकर करें, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है।
Businessman में Seving से कुछ मुनाफा Business में लगाने का विचार बनाएं, जिसमें संभवत उन्हें लाभ भी होगा ।
Sportsperson को अपनी वाणी पर भाषा शैली में कड़वाहट आ सकती है।
Employed Person के दिन की शुरुआत सामान्य तौर पर होगी, लेकिन Day Ending Responsibility and Workload आपके कंधों पर आ सकता है।
आप उन कार्यों को पूरा करने में रुचि रख सकते हैं, जिसमें आपको संतुष्टि होती है और जिसे वह रचनात्मक ढंग से करने में निपुण भी है।
यदि परिवार की जरूरतों और भविष्य की चिंता को लेकर किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो घरवालों से इसे साझा करें, परेशानी साझा करने से मन तो हल्का होगा ही साथ ही समस्या का हल भी मिलेगा ।
Businessman के लिए शुभ नहीं है, विरोधी पक्ष प्रबल होंगे जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Business को लेकर कोई नया Agreement साइन होगा, लेकिन ध्यान रहें सामने वाले की शर्तों और नियमों को अच्छे से देख सुन लें ।
Exam Cheating Temptation को लेकर Students Wrong Direction पर जा सकते हैं।
Drive करते समय सावधानी बरतें, स्थितियां घातक चोट पहुंचा सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ ।
Students Parental Expectations को पूरा करने में जी जान से जुट जाएंगे।
Businessman के लिए दिन थोड़ा सजग रहने वाला है नया सौदा सोच-समझकर करें, अन्यथा नुकसान होने की आशंका है।
Businessman में Seving से कुछ मुनाफा Business में लगाने का विचार बनाएं, जिसमें संभवत उन्हें लाभ भी होगा ।
Sportsperson को अपनी वाणी पर भाषा शैली में कड़वाहट आ सकती है।
Workspace पर आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे जिससे कई कार्य स्वतः ही बनते हुए नजर आ रहें हैं।
Employed Person के Office में Transfer का Time चल रहा है, संभव है कि Office में New Responsibility मिले, इसे Positive लेना होगा ।
घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें, सपरिवार मिल कर शिव परिवार का भजन कीर्तन करना चाहिए।
आपको कुछ नया Creative करने पर जोर दें, जिससे आप Career में आगे बढ़ सकें।
Employed Person के Office में Transfer का Time चल रहा है, संभव है कि Office में New Responsibility मिले, इसे Positive लेना होगा ।
घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई करें, सपरिवार मिल कर शिव परिवार का भजन कीर्तन करना चाहिए।
आपको कुछ नया Creative करने पर जोर दें, जिससे आप Career में आगे बढ़ सकें।
Health में आँख व सिर में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है इसका एकमात्र उपाय तनाव से दूर रहना।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Career को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी।
Employed Person यदि Career की नयी Starting करने जा रहे हैं उनको Packages पर ध्यान न देते हुए, Career Start करना चाहिए ।
Competitive Students जिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेगें, इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें।
Life Partner से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है।
Sports Person का किसी Activity के लिए चयन हो सकता है।
आप प्रेम के रंग में डूबे हुए नजर आएंगे, लेकिन अब आपको अपने काम पर Focus करना है ।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से Partnership Business में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है ।
Health की बात करें तो अधिक Oily Food के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
संतान के Talent को निखारने का प्रयास करें, यदि वह किसी Competitive Exam में Participate लेने के इच्छुक है तो सहयोग करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Students Next Exam को लेकर तैयार रहें और Study में बिल्कुल भी आलस्य न करें। Businessman काम की शुरुआत प्रसन्नता के साथ करें, यदि मन लगाकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से Result भी अच्छा मिलेंगे ।
Businessman के लिए दिन शुभ है, Market से अटका हुआ धन आपको प्राप्त होगा Business में प्रगति के द्वारा खुलेंगे ।
पारिवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेंम्बर्स से साझा करें, उनसे अच्छा Guidance मिलेगा, घर पर किसी का Birthday है, तो उसके लिए Surprised जरूर Plan करें, नहीं तो उनके लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं।
Sports Person के लिए दिन सामान्य रहेगा।
Workspace पर Office का Important Data संभालकर रखें, लापरवाही के चलते Data Loss या Hack हो सकता है।
Boss से तालमेल बना कर चलें, वहीं नये कार्यों को लेकर Boss से सलाह मशवरा अवश्य करें।
Fitness को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
Career को चमकाने के संबंध में किए गए प्रयास सार्थक होंगे, जिस कारण आपकी सभी जगह पर प्रशंसा भी होगी।
Employed Person यदि Career की नयी Starting करने जा रहे हैं उनको Packages पर ध्यान न देते हुए, Career Start करना चाहिए ।
Competitive Students जिन चुनौतियों का सामना कर चुके हैं उससे उन्हें शुभ परिणाम मिलेगें, इसलिए समय खराब देखकर मन कभी भी छोटा न करें।
Life Partner से बात करते समय वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, उनके साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है।
Sports Person का किसी Activity के लिए चयन हो सकता है।
आप प्रेम के रंग में डूबे हुए नजर आएंगे, लेकिन अब आपको अपने काम पर Focus करना है ।
धृत्ति, लक्ष्मी योग के बनने से Partnership Business में बेहतर लाभ मिलने की अधिक संभावना है ।
Health की बात करें तो अधिक Oily Food के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
संतान के Talent को निखारने का प्रयास करें, यदि वह किसी Competitive Exam में Participate लेने के इच्छुक है तो सहयोग करें।
मीन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई में निखार आएगा।
Students Next Exam को लेकर तैयार रहें और Study में बिल्कुल भी आलस्य न करें। Businessman काम की शुरुआत प्रसन्नता के साथ करें, यदि मन लगाकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से Result भी अच्छा मिलेंगे ।
Businessman के लिए दिन शुभ है, Market से अटका हुआ धन आपको प्राप्त होगा Business में प्रगति के द्वारा खुलेंगे ।
पारिवारिक समस्याओं से यदि परेशान है तो घर के किसी बड़े मेंम्बर्स से साझा करें, उनसे अच्छा Guidance मिलेगा, घर पर किसी का Birthday है, तो उसके लिए Surprised जरूर Plan करें, नहीं तो उनके लिए कुछ मीठा जरूर ले जाएं।
Sports Person के लिए दिन सामान्य रहेगा।
Workspace पर Office का Important Data संभालकर रखें, लापरवाही के चलते Data Loss या Hack हो सकता है।
Boss से तालमेल बना कर चलें, वहीं नये कार्यों को लेकर Boss से सलाह मशवरा अवश्य करें।
Fitness को बरकरार रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, अन्यथा मोटापा और रोग दोनों ही बढ़ सकते हैं।
Comments
Post a Comment