AAJ KA RASHIFAL 11 April 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
11 अप्रैल शुक्रवार
सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज पुरे दिन चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:10 तक उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र फिर हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है । सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
Students को Social Media से दूरी बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
लगातार मिल रही सफलता के कारण Business में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें।
Business Meeting में Positive Thoughts के साथ Businessman अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड़ गई हो।
Couples दिल की बातों को जुबान पर लाए, क्योंकि प्यार की गहराई में उतरने के लिए Emotion को जाहिर करना जरूरी है ।
Thyroid की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे Control करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा ।
Sportsperson को एक निश्चित समय के अंदर-अंदर अपने ही Record को Brake करने की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।
ध्रुव योग के बनने के साथ ही Workspace पर आपके बेहतरीन Managements के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसमे मुख्य आपका Managements बेहतर रूप से नजर आएगा ।
Employed Person सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते नजर आएंगे, जिसकी Boss से लेकर Co-Workers तक प्रशंसा करेंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा ।
Businessman काफी समय से बड़े निवेश के लिए सोच रहे थे, तो Profitable साबित रहेगा।
Businessman Business को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Competitive Students स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना, आपके लिए कदापि उचित नहीं है।
आपके लिए कर्म ही पूजा बनेगी, जिसके माध्यम से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा।
Family में अपनी उपयोगिता को सकारात्मक सोच और बातचीत के जरिए विकसित करें।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
Students को Social Media से दूरी बनाए रखनी होगी तब ही वो अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
लगातार मिल रही सफलता के कारण Business में आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जितना हो सके खुद को प्रतिस्पर्धा की भावना से दूर रखें।
Business Meeting में Positive Thoughts के साथ Businessman अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान दें, कहीं ऐसा तो नहीं की उनकी झूठ बोलने की आदत पड़ गई हो।
Couples दिल की बातों को जुबान पर लाए, क्योंकि प्यार की गहराई में उतरने के लिए Emotion को जाहिर करना जरूरी है ।
Thyroid की समस्या है उनको सचेत रहना होगा, और इसे Control करने के लिए नियमित तौर पर दवा लेना होगा ।
Sportsperson को एक निश्चित समय के अंदर-अंदर अपने ही Record को Brake करने की तैयारी में जुट जाना चाहिए ।
ध्रुव योग के बनने के साथ ही Workspace पर आपके बेहतरीन Managements के कारण आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी, जिसमे मुख्य आपका Managements बेहतर रूप से नजर आएगा ।
Employed Person सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते नजर आएंगे, जिसकी Boss से लेकर Co-Workers तक प्रशंसा करेंगे ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से माता-पिता को संतान से सुख मिलेगा ।
Businessman काफी समय से बड़े निवेश के लिए सोच रहे थे, तो Profitable साबित रहेगा।
Businessman Business को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
Competitive Students स्वयं को ईर्ष्या भाव से बचाने का प्रयास करना होगा, दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना, आपके लिए कदापि उचित नहीं है।
आपके लिए कर्म ही पूजा बनेगी, जिसके माध्यम से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा।
Family में अपनी उपयोगिता को सकारात्मक सोच और बातचीत के जरिए विकसित करें।
अपनी समझ और हंसमुख स्वभाव से Married Life में प्रसन्नता और प्रफुल्लता बनाए रखें।
Workspace पर Office के काम को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ ही Time Management भी करना चाहिए।
Employed Person का दूसरे Office में Transfer हो सकता है, संभव है कि Office में New Responsibility और नया स्थान देने की बात चलेगी।
खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बीमारी की चपेट में आ सकते है।
आपको Social Programme में शामिल होने का अवसर मिल सकता है, आयोजन में शामिल होने से लेकर कार्य संपन्न कराने की Responsibility भी आपको लेनी चाहिए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
Sportsperson आने वाले Sports Event से पहले ही किसी कानूनी पड़ पचे में फंस सकते है।
Workspace पर Target Based Work करते हैं, उन्हें Phone के माध्यम से ही अपने Network को Active रखने का प्रयास करना होगा।
Employed Person को Office में कुछ बड़े Project पर काम करने पर जोर दिया जाएगा, आप पर Senior का Pressure रह सकता है।
आपको किसी भी तरह से वाद-विवाद की स्थिति से बचना होगा, दूसरों के साथ बेवजह का विवाद आपके करियर के लिए उचित नहीं है।
ग्रहण दोष के बनने से Married Life में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी।
छोटी बहन के स्वास्थ्य में गिरावट आने से कुछ चिंतित हो सकते हैं, अपने साथ-साथ बहन को भी खुद का ध्यान रखने की सलाह दें।
Business Related कोई भी Decision लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुर्गों से बिना विचार विमर्श किए Decision लेना नुकसानदायक हो सकता है।
Businessman पैसे का लेन-देन लिखा पढ़ी के साथ ही करें, अन्यथा आने वाले समय में भुगतान के तकादे के समय समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Exam Cheating Temptation Students का भविष्य बर्बाद कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से जरूरत के समय मदद मिलेगी।
प्रखर बुद्धि के चलते परिवार से जुड़ी चुनौतियों से निकल पाने में सफल रहेंगे और उलझे हुए प्रश्नों को सुलझा पाएंगे।
Workspace पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा ।
Employed Person का Boss के साथ तालमेल कुछ कमजोर नजर आएगा, अपने स्वभाव से तालमेल को मजबूत करने का प्रयास करें।
Family के प्रति Responsibility को पूरा करने में Life Partner का सहयोग प्राप्त होगा। उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे।
सेहत के मामले में Mentally and physically रूप से खुद को Fit रखना होगा, इसके लिए आप Gym, Walk और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं।
Students के लिए शुभ जाने वाला है, जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
Businessman को बड़ा Order मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको मुनाफा भी अच्छा होगा।
ध्रुव योग के बनने से Businessmen को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं ।
प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
Students को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
घर के Interior Change को लेकर Woman Active नजर आ सकती है, जिसके चलते वह खरीदारी की Planning बना सकती है।
Businessman को अपने कार्यों को Complete करने के लिए अपने Network को Active रखना होगा ।
School की ओर से मिले काम को समय रहते ही पूरा करने पर Teacher की ओर से सम्मान और प्रशंसा मिलेगी।
सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको Meditation, योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए ।
Supportive Friends के Support से Sportsperson अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे।
ध्रुव योग के बनने से Workspace पर आपकी बेहतर Working Style को देखते हुए आपको किसी New Project पर कार्य करने का मौका मिल सकता है।
Employed Person पर Officially Work का दबाव अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम रहने वाला है, जिसके चलते वह अपने Pending Work Complete करने में सफल होंगे।
Employed Person का दूसरे Office में Transfer हो सकता है, संभव है कि Office में New Responsibility और नया स्थान देने की बात चलेगी।
खानपान के साथ किसी तरह की लापरवाही न करें, क्योंकि खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले आप बीमारी की चपेट में आ सकते है।
आपको Social Programme में शामिल होने का अवसर मिल सकता है, आयोजन में शामिल होने से लेकर कार्य संपन्न कराने की Responsibility भी आपको लेनी चाहिए।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
Sportsperson आने वाले Sports Event से पहले ही किसी कानूनी पड़ पचे में फंस सकते है।
Workspace पर Target Based Work करते हैं, उन्हें Phone के माध्यम से ही अपने Network को Active रखने का प्रयास करना होगा।
Employed Person को Office में कुछ बड़े Project पर काम करने पर जोर दिया जाएगा, आप पर Senior का Pressure रह सकता है।
आपको किसी भी तरह से वाद-विवाद की स्थिति से बचना होगा, दूसरों के साथ बेवजह का विवाद आपके करियर के लिए उचित नहीं है।
ग्रहण दोष के बनने से Married Life में वैचारिक मतभेद होने की आशंका है जिससे तनाव की स्थितियां बनेगी।
छोटी बहन के स्वास्थ्य में गिरावट आने से कुछ चिंतित हो सकते हैं, अपने साथ-साथ बहन को भी खुद का ध्यान रखने की सलाह दें।
Business Related कोई भी Decision लेने में जल्दबाजी न करें, अनुभवी या बड़े-बुजुर्गों से बिना विचार विमर्श किए Decision लेना नुकसानदायक हो सकता है।
Businessman पैसे का लेन-देन लिखा पढ़ी के साथ ही करें, अन्यथा आने वाले समय में भुगतान के तकादे के समय समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Exam Cheating Temptation Students का भविष्य बर्बाद कर सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों से जरूरत के समय मदद मिलेगी।
प्रखर बुद्धि के चलते परिवार से जुड़ी चुनौतियों से निकल पाने में सफल रहेंगे और उलझे हुए प्रश्नों को सुलझा पाएंगे।
Workspace पर काम को पूरा करने के लिए मेहनत का नहीं बल्कि बुद्धि का प्रयोग करना होगा ।
Employed Person का Boss के साथ तालमेल कुछ कमजोर नजर आएगा, अपने स्वभाव से तालमेल को मजबूत करने का प्रयास करें।
Family के प्रति Responsibility को पूरा करने में Life Partner का सहयोग प्राप्त होगा। उनके साथ और सहयोग से आप कई काम को पूरा करने में सफल होंगे।
सेहत के मामले में Mentally and physically रूप से खुद को Fit रखना होगा, इसके लिए आप Gym, Walk और व्यायाम का सहारा ले सकते हैं।
Students के लिए शुभ जाने वाला है, जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
Businessman को बड़ा Order मिलने की संभावना है, जिसके चलते आपको मुनाफा भी अच्छा होगा।
ध्रुव योग के बनने से Businessmen को लाभ मिलने के आसार दिख रहे हैं ।
प्रेम प्रसंग में रहने वाले युवाओं को प्रेमिका को मनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, काफी प्रयासों के बाद वह आपको माफ करेगी।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैसो की लेन-देन में सावधानी बरते।
Students को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
घर के Interior Change को लेकर Woman Active नजर आ सकती है, जिसके चलते वह खरीदारी की Planning बना सकती है।
Businessman को अपने कार्यों को Complete करने के लिए अपने Network को Active रखना होगा ।
School की ओर से मिले काम को समय रहते ही पूरा करने पर Teacher की ओर से सम्मान और प्रशंसा मिलेगी।
सेहत के मामले में मन को शांत रखने के लिए आपको Meditation, योग, ध्यान इत्यादि में समय व्यतीत करना चाहिए ।
Supportive Friends के Support से Sportsperson अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त करेंगे।
ध्रुव योग के बनने से Workspace पर आपकी बेहतर Working Style को देखते हुए आपको किसी New Project पर कार्य करने का मौका मिल सकता है।
Employed Person पर Officially Work का दबाव अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कम रहने वाला है, जिसके चलते वह अपने Pending Work Complete करने में सफल होंगे।
घर की जरूरतमंद वस्तुओं की खरीदारी List बनाकर ही करें, अनावश्यक रूप से खरीदारी करना आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान बढेगा।
Businessman Marketing and Branding Market Strong Situation प्राप्त करेंगे।
Business को लेकर Overconfidence करना ठीक नहीं है, इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए।
Businessman की Business को लेकर दिमाग की उथल-पुथल में ठहराव आएगा और प्रतिरोधियों से लड़ने की क्षमता भी मिलेगी।
Students के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी।
मुड़ सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर Family के साथ बाहर Diner पर जाने का Plan बना सकते हैं।
आपको धन का अनावश्यक उपयोग न करने की सलाह दी जाती है, खर्च करना ही है तो इसे दान, पुण्य, धर्म के कामों पर खर्च करें।
Workspace पर Opposite Co-Workers से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें।
Employed Person को ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए कार्य में Focus करना होगा, समय का खास ध्यान रखें।
Diabetes Patient खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, Sugar न बढ़े इस बात का पूरा ध्यान रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Supply Chain Issues and Service के चलते Business की Growth Down हो सकती है।
समय अनुकूल न होने पर Businessman के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है, लेकिन Patience रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जो Businessman वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे थे, उनको कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है।
आप भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की Responsibility सौंपी जाए तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा।
ग्रहण दोष के बनने से Stress के चलते Students अपनी Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।
Workspace पर आप अपने Work Related Important Data को संभाल कर रखें।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान बढेगा।
Businessman Marketing and Branding Market Strong Situation प्राप्त करेंगे।
Business को लेकर Overconfidence करना ठीक नहीं है, इसलिए रोज की तरह अपने प्रयासों और मेहनत को जारी रखिए।
Businessman की Business को लेकर दिमाग की उथल-पुथल में ठहराव आएगा और प्रतिरोधियों से लड़ने की क्षमता भी मिलेगी।
Students के मनोवांछित कार्य पूरे हो सकते हैं, जिसके चलते मन में सकारात्मक विचारों की अधिकता रहेगी।
मुड़ सही होने से और सभी लोगों का साथ मिलने पर Family के साथ बाहर Diner पर जाने का Plan बना सकते हैं।
आपको धन का अनावश्यक उपयोग न करने की सलाह दी जाती है, खर्च करना ही है तो इसे दान, पुण्य, धर्म के कामों पर खर्च करें।
Workspace पर Opposite Co-Workers से तालमेल बनाकर चलें, उनके साथ बहस करने से बचें।
Employed Person को ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए कार्य में Focus करना होगा, समय का खास ध्यान रखें।
Diabetes Patient खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, Sugar न बढ़े इस बात का पूरा ध्यान रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें।
Supply Chain Issues and Service के चलते Business की Growth Down हो सकती है।
समय अनुकूल न होने पर Businessman के कुछ काम होत होते रुकने की संभावना है, लेकिन Patience रखकर इनके विकल्प तलाशने की कोशिश करनी होगी।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए जो Businessman वित्तीय समस्याओं से जूझ रहे थे, उनको कुछ राहत मिलती दिखाई दे रही है।
आप भरोसा करके यदि कोई नये कार्य की Responsibility सौंपी जाए तो उसे पूरा करने और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का आपको पूरा प्रयास करना होगा।
ग्रहण दोष के बनने से Stress के चलते Students अपनी Study पर Concentrate नहीं कर पाएंगे।
Workspace पर आप अपने Work Related Important Data को संभाल कर रखें।
Employed Person को अपना समय बर्बाद करने से बचना है, क्योंकि आपके जो काम आवश्यक नहीं हैं उन पर समय बर्बाद कर सकते हैं।
सेहत के मामले में Joint Pain की समस्या रहेगी इसलिए वहीं पहले बताई जा चुकी बातों को Follow करें।
घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है, इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचाकर पूरा करें।
Sportsperson पर Competiton का Pressure रहेगा जिससे वो Competition पर Focus नहीं कर पाएंगे ।
Business में मिल रही सफलता से Business और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा|
बात करें Businessman की तो धन से Business Related मामलों के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी सुधार होता नजर आएगा।
आपका मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा।
घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें, उसे निराश न लौटने दें।
आप व आपकी जेब दोनों पर ही भार बढ़ेगा इसलिए अनावश्यक रूप से खर्च करने से बचना चाहिए।
Competitive And General Students को मेहनत जारी रखने की जरूरत है।
Workspace पर Office की ओर से दिए गए Projects को Timely Complete करने के लिए Team की मदद लेनी चाहिए।
Employed Person पर Workload कुछ कम रहेगा, जिसके चलते वह Tension Free रहेंगे और आगे की कार्ययोजना को तैयार करते नजर आएंगे ।
कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Competitor's को Good News मिलेगी जिससे उन पर से Peer Pressure दूर होगा।
Workspace पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा।
Employed Person Job Change करने की सोच रहे है, तो समय अनुकूल होने का इंतजार करना होगा तभी आपको अच्छे Offer मिलेंगे।
Employed Person को लाभकारी Projects मिलेंगे, जो उनके Career में चार चांद लगाएंगे।
परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं ।
आप सकारात्मक और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, उनके प्रभाव से आपके मन को शांति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman के लिए दिन शुभ है, आर्थिक Source के नए दरवाजे खुलेंगे।
Particular किसी खास Products की Sale Down होने के कारण Partnership Businessman को घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
भाई-बहन के साथ Coordination अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका Guidance भी करना पड़ सकता है, Family Member के साथ आपसी तकरार से बचते हुए, प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Family में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है।
Business Loan को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा Market में आपकी छवि धूमिल हो सकती है।
Businessman को सभी का सम्मान करना होगा, फिर चाहे वो Customers हो या उनके यहां काम करने वाले Employee ही क्यों न हो, Businessman को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है।
Coach Sports Person की हरकतों पर गौर करेंगे। बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं।
अपनी क्षमता अनुसार गरीब व्यक्ति की मदद करें वर्तमान समय में ऐसा करने से भाग्य और पुण्य में वृद्धि होगी।
यदि नए मकान के लिए token money देना चाहते हैं, तो उसके लिए थोड़ा और रुक जाएं मलमास के बाद करना आपके लिए उपयुक्त रहेगा।
आपको कार्य को बनाने के लिए हर तरफ से Focus हो कर प्रयास करने की जरूरत है, इन प्रयासों के माध्यम से ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा, इसके साथ ही ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें।
ध्रुव योग के बनने से New Job के लिए Apply कर सकते हैं, जिसमे आपका Selection होने की पूरी संभावना है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के जटिल मामलों में समस्या आएगी।
Sportsperson के Physical and Mental Health गड़बड़ा सकती है।
Workspace पर आपका काम Senior And Boss को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते हैं, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड़ सकता है।
सेहत के मामले में Joint Pain की समस्या रहेगी इसलिए वहीं पहले बताई जा चुकी बातों को Follow करें।
घर के छोटे बच्चों का विशेष ध्यान दें खेलते समय उन्हें चोट लगने की आशंका है, इसलिए खेल के दौरान उनके आस-पास ही रहने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पहचाकर पूरा करें।
Sportsperson पर Competiton का Pressure रहेगा जिससे वो Competition पर Focus नहीं कर पाएंगे ।
Business में मिल रही सफलता से Business और आपका दोनों का ही नाम प्रसिद्ध होगा, जिससे मन प्रसन्नचित रहेगा|
बात करें Businessman की तो धन से Business Related मामलों के साथ-साथ व्यक्तिगत जीवन में भी सुधार होता नजर आएगा।
आपका मन यदि किसी एक काम को करने में स्थिर नहीं हो रहा है तो उन्हें अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना होगा।
घर परिवार में यदि कोई मदद के लिए आता है तो उसकी मदद जरूर करें, उसे निराश न लौटने दें।
आप व आपकी जेब दोनों पर ही भार बढ़ेगा इसलिए अनावश्यक रूप से खर्च करने से बचना चाहिए।
Competitive And General Students को मेहनत जारी रखने की जरूरत है।
Workspace पर Office की ओर से दिए गए Projects को Timely Complete करने के लिए Team की मदद लेनी चाहिए।
Employed Person पर Workload कुछ कम रहेगा, जिसके चलते वह Tension Free रहेंगे और आगे की कार्ययोजना को तैयार करते नजर आएंगे ।
कब्ज की दिक्कत के साथ साथ मुंह के छालों से परेशान हो सकते हैं।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीति में किसी से नोक-झोंक हो सकती है।
Competitor's को Good News मिलेगी जिससे उन पर से Peer Pressure दूर होगा।
Workspace पर दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं है सामान्य तरीके से दिन व्यतीत करना ही आपके लिए लाभकारी रहेगा।
Employed Person Job Change करने की सोच रहे है, तो समय अनुकूल होने का इंतजार करना होगा तभी आपको अच्छे Offer मिलेंगे।
Employed Person को लाभकारी Projects मिलेंगे, जो उनके Career में चार चांद लगाएंगे।
परिवार में लोगों के बीच रहने के बावजूद युवा अकेलापन महसूस कर सकते हैं, मन हल्का करने के लिए दोस्तों से बात कर सकते हैं ।
आप सकारात्मक और ज्ञानी लोगों की संगत में रहने का प्रयास करें, उनके प्रभाव से आपके मन को शांति मिलेगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए Businessman के लिए दिन शुभ है, आर्थिक Source के नए दरवाजे खुलेंगे।
Particular किसी खास Products की Sale Down होने के कारण Partnership Businessman को घाटे का सामना करना पड़ सकता है।
भाई-बहन के साथ Coordination अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका Guidance भी करना पड़ सकता है, Family Member के साथ आपसी तकरार से बचते हुए, प्रेम के साथ रहने की सलाह दी जाती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य ।
Family में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको इससे बचने की कोशिश करनी है।
Business Loan को वक्त रहते चुकाने का प्रयत्न करें अन्यथा Market में आपकी छवि धूमिल हो सकती है।
Businessman को सभी का सम्मान करना होगा, फिर चाहे वो Customers हो या उनके यहां काम करने वाले Employee ही क्यों न हो, Businessman को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है।
Coach Sports Person की हरकतों पर गौर करेंगे। बुरे लोगों की संगति के कारण नशे की लत लग सकती हैं।
अपनी क्षमता अनुसार गरीब व्यक्ति की मदद करें वर्तमान समय में ऐसा करने से भाग्य और पुण्य में वृद्धि होगी।
यदि नए मकान के लिए token money देना चाहते हैं, तो उसके लिए थोड़ा और रुक जाएं मलमास के बाद करना आपके लिए उपयुक्त रहेगा।
आपको कार्य को बनाने के लिए हर तरफ से Focus हो कर प्रयास करने की जरूरत है, इन प्रयासों के माध्यम से ही आपको शुभ फल प्राप्त होंगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा, इसके साथ ही ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें।
ध्रुव योग के बनने से New Job के लिए Apply कर सकते हैं, जिसमे आपका Selection होने की पूरी संभावना है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से घर के जटिल मामलों में समस्या आएगी।
Sportsperson के Physical and Mental Health गड़बड़ा सकती है।
Workspace पर आपका काम Senior And Boss को पसंद न आने पर वह कार्य को सुधारने की बात कर सकते हैं, जिस कारण आपको किया हुआ काम दोबारा भी करना पड़ सकता है।
कार्य की अधिकता को लेकर Employed Person का Coworkers के साथ अनावश्यक वाद-विवाद भी परेशानियों का कारण बन सकता है, किंतु सकारात्मक बने रहें ।
Competitive Students लक्ष्य निर्धारित करके Study करें तभी वह Career की सही दिशा चुन सकेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से यदि आप घर के मुखिया हैं तो बेवजह दूसरों पर गुस्सा करने से बचे, अन्यथा लोगों के मन में आपके प्रति गुस्सा और आक्रोश की भावना आ सकती है।
वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है।
Businessman को Customer की Choice को ध्यान में रखते हुए माल को Stock करने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके Customer की संख्या में वृद्धि होगी ।
Competitive Students लक्ष्य निर्धारित करके Study करें तभी वह Career की सही दिशा चुन सकेंगे।
ग्रहण दोष के बनने से यदि आप घर के मुखिया हैं तो बेवजह दूसरों पर गुस्सा करने से बचे, अन्यथा लोगों के मन में आपके प्रति गुस्सा और आक्रोश की भावना आ सकती है।
वजन यदि तेजी से बढ़ रहा है तो उसे कम करने पर ध्यान देना होगा, अन्यथा बढ़ता वजन कई रोगों की वजह बन सकता है।
Businessman को Customer की Choice को ध्यान में रखते हुए माल को Stock करने की कोशिश करनी होगी, तभी आपके Customer की संख्या में वृद्धि होगी ।
Businessman को गलत Documents लगाकर किसी प्रकार लाभ लेने का मन में विचार आए, तो उसे तत्काल अपने मन से Delete कर देना चाहिए।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर से बहस हो सकती है।
Negative Thinking का प्रभाव कम होने से आपका मन शांत रहेगा, साथ ही वह आंतरिक तौर पर अच्छा महसूस करेंगे।
Content Marketing को बेहतर बना के Businessman Business में Profit प्राप्त करेंगे।
Businessman कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है।
Businessman बुद्धि एवं कल्पना शक्ति से अपने व्यवसाय को सफल एवं उच्च बनाएंगे।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस पार्टनर से बहस हो सकती है।
Negative Thinking का प्रभाव कम होने से आपका मन शांत रहेगा, साथ ही वह आंतरिक तौर पर अच्छा महसूस करेंगे।
Content Marketing को बेहतर बना के Businessman Business में Profit प्राप्त करेंगे।
Businessman कोई नया सौदा करते समय सजग रहें, क्योंकि आर्थिक रूप से चोट लगने की आशंका है।
Businessman बुद्धि एवं कल्पना शक्ति से अपने व्यवसाय को सफल एवं उच्च बनाएंगे।
संध्या के समय पारिवारिक सदस्यों के साथ बैठकर मनोरंजन करने का माहौल बनेगा, इसके साथ ही घर में धार्मिक कार्यक्रम कराने की planning भी बनेगी।
Students का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका Study में मन कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें।
इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा।
स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होगा।
Workspace पर आप अपना Work Timely Complete करने की कोशिश करें।
Students का मन अकारण ही इधर-उधर भागेगा, जिस कारण उनका Study में मन कुछ कम लगेगा, मन विचलन की स्थिति में मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें।
इससे मन शांत होगा और विचलन भी कम रहेगा।
स्वास्थ्य सामान्य है, आगे भी सही रहे, इसके लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम एवं प्राणायाम करते रहना होगा।
Workspace पर आप अपना Work Timely Complete करने की कोशिश करें।
Job में जितनी अधिक मेहनत करेंगे, Promotion उतनी ही जल्दी होगा।
Employed Person को पिछले किये गए प्रयासों को देखते हुए सम्मानित किया जा सकता है, समय की स्थिति आपके यश में वृद्धि कर रही है।
Employed Person को पिछले किये गए प्रयासों को देखते हुए सम्मानित किया जा सकता है, समय की स्थिति आपके यश में वृद्धि कर रही है।
Comments
Post a Comment