AAJ KA RASHIFAL 13 December 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
13 दिसंबर शनिवार
सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज दोपहर 04ः38 तक पौष कृष्ण पक्ष नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन हस्त नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02ः30 से 03ः30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप पूर्व दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने कर्ज को लेने से पहले कर्ज चुका पाएंगे या नहीं पहले इस पर सोच-विचार करें।
आयुष्मान योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से धन लाभ होगा।
बिजनेसमैन के निवेश करने की योजना है तो पूरी जानकारी एकत्र करने के बाद ही डिसीजन लें।
एंप्लॉयड पर्सन में कार्य को लेकर ऊर्जा की लहर दौड़ते हुई नजर आएगी, काम के लिहाज से आप अच्छी परफॉर्मेंस दे सकेंगे।
पूर्व में जॉब के लिए अप्लाई किया गया मेल एंप्लॉयड पर्सन को रिसीव हो सकता है जिसमें उन्हें न्यू जॉब के लिए लिए ऑफर किया जा सकता है।
प्रोफेशनल ट्रैवलिंग को लेकर प्लानिंग बन सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यो की वाह-वाही होगी जिससे आपका आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा।
स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने-अपने फील्ड में परेशानियों से पार पा लेंगे।
पॉलिटिशियन के लिए दिन अच्छी लेकर आएगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को हार का डर सताएगा।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 3
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा।
बिजनेस को ऑनलाइन सेल लगाकर आप अपने ओल्ड स्टॉक को निकालने के प्रयास में आप सफल होंगे।
पार्टनरशिप बिजनेस में किसी भी काम में जल्दबाजी न करें, क्योंकि जल्दबाजी कार्यों में रुकावटें खड़ी कर सकती है।
वर्कस्पेस पर आप अपने लक्ष्य को लेकर चले।
ग्रह स्थिति एंप्लॉयड पर्सन के पक्ष में होने से विरोधी आपके पक्ष में वोट करेंगे, फिर भी आपको अलर्ट रहना होगा क्योंकि सपोले और सांप में कुछ फर्क नहीं होता है दोनों ही अंत में डसते है।
सामाजिक और राजनीतिक मंच पर आपके कमेंट के कारण आप चर्चित रहेंगे।
एसिडिटी की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से वीडियो कॉलिंग करते आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा।
वीकेंड पर फैमिली मेंबर से आपको कुछ सीखने को मिलेगा।
स्टूडेंट्स स्टडी में एकाग्रता से अपने फील्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।
यंग जनरेशन के काफी दिनों से विवाह से संबंधित बातें चल रहीं थी तो उस पर आज फायनल मुहर लग सकता है।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-6, अनलक्की नं. 4
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से मॉ की सेहत खराब हो सकती है।
बिजनेस में कॉम्पिटिशन बढने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी, लेकिन आपको धैर्य बनाए रखना होगा।
लेबर स्ट्राइक बिजनेसमैन की दिनचर्या में बदलाव ला सकती है, आप अलर्ट हो जाएं कॉम्पिटिटर आपकी इस स्थिति का फायदा उठा सकते है।
एंप्लॉयड पर्सन विरोधियों के बिछाए जाल में फंस सकते है, ऑफिस में विरोधियों के द्वारा आपके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न की जा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन चापलूस लोगों के प्रभाव में ना आकर अपने कार्य पर ही ध्यान दें।
लव एंड मैरिड लाइफ में बहसबाजी से दूरियां बनाकर रखें।
वीकेंड को ध्यान में रखते हुए डाइजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे, खानपान का ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर आपकी कोई पोस्ट आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा, वस्तुएं संभालकर रखें, अभी सुरक्षित और जिम्मेदार आर्थिक विकल्प खोजें, आपकी आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी, परिवार वालों के साथ बैठकर वक्त बिताएं आपको अच्छा लगेगा।
स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते है।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 3
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई से संबंधों में सुधार आएगा।
बिजनेस में आपकी पॉजिटिव सोच आपको नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रखने की कोशिश करें, तालमेल में कमी न हो इसके लिए कम्युनिकेशन भी बनाए रखना जरूरी होगा।
वर्कस्पेस पर किसी से कार्य कैसे करवाना ये कोई आपसे सीखें।
एंप्लॉयड पर्सन को अपने पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, अन एक्सपेक्टेड एक्सपेंडिचर के कारण आप तनावग्रस्त हो सकते हैं।
ट्रैवलिंग के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति का साथ मिलने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
वीकेंड पर फैमिली के साथ किसी प्रॉपर्टी को देखने जा सकते है।
यंग जनरेशन के किसी कार्य को लेकर पेरेंट्स प्रसन्न होंगे, उन्हें लगेगा कि अब संतान की उनकी उम्मीदों को पूर्ण करेंगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के एग्जाम डेट नियर होने से चिंतित रहेंगे।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 5
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
आयुष्मान योग के बनने से हार्ड एंड स्मार्ट वर्क से आप अपने बिजनेस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए वित्तीय व्यवस्था में सुधार होगा बिजनेसमैन के मार्केट से उधारी मिलने के योग बन सकते है।
वर्कप्लेस पर आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से करेंगे।
जिन युवाओं की नई नौकरी है, वह प्लानिंग के साथ कार्यों को करने पर जोर देंगे तो अच्छा होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में सफलता पाने के लिए आपको स्वयं पर विश्वास करना होगा।
अपच की समस्या हो सकती है।
फैमिली और बच्चों के साथ मौज-मस्ती में दिन गुजरेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा।
स्पोर्ट्स पर्सन अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
यंग जनरेशन को बैलेंस डाइट लेनी है, क्योंकि बाहरी खाना खाने से आंतों से जुड़ी बीमारी या इंफेक्शन होने की आशंका है।
लक्की कलर ब्लैक, लक्की नं-8, अनलक्की नं. 2
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्म-सम्मान बढेगा।
आयुष्मान योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा।
पार्टनरशिप बिजनेस में पार्टनर के साथ तालमेल बेहतर होते नजर आ रहे है, अनावश्यक वाद-विवाद की बन रही सिचुएशन दूर होगी।
ऑफिस में प्रॉब्लम को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कंप्लीट करेंगे।
वर्कस्पेस पर बॉस से सैलेरी रिलेटेड बात आप कर सकते है जिसमें आपको सफलता मिलेगी आपकी सैलेरी आपको बढ़ी हुई प्राप्त हो सकती है।
राजनीतिक स्तर पर आपको पब्लिक का पूरा सपोर्ट मिलेगा।
स्टूडेंट्स को एग्जाम में कामयाब होने के लिए अथक प्रयासों के साथ स्वयं के फैसलों पर अटल रहना होगा तब ही उन्हें सफलता मिल सकती है।
विकेंड पर फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गैजेट्स खरीद सकते है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे।
लक्की कलर ऑफ वाइट, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 4
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे होने से लिगली सुरक्षित रहे कुछ कॉम्प्लिकेशन हो सकता है।
पार्टनरशिप बिजनेस में पैसों की बचत आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
बिजनेसमैन के यदि किसी तरह का मुकदमा चल रहा है, तो उसकी पैरवी में लापरवाही न करें और वकील के संपर्क में रहें अन्यथा निर्णय आपके विरुद्ध भी आ सकता है।
वर्कप्लेस पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाएं आएगी, आप मानसिक रूप से परेशानी हो सकते है आप सीनियर या फैमिली की सलाह ले।
एम्पलॉइड पर्सन को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
सोशल लेवल पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल सकते है।
यंग जनरेशन को सेहत को लेकर अलर्ट हो जाना चाहिए, अन्यथा सेहत ज्यादा बिगड़ सकती है।
हृदय विकार से संबंधित किसी प्रकार की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें।
लव एंड लाइफ पार्टनर की कोई बात आपको बुरी लगेगी।
र्स्पोट्स पर्सन के ट्रैक पर चोट लगने की संभावना है।
स्टूडेंट्स अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश में प्रयासरत रहेंगे।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-9, अनलक्की नं. 7
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किस में उस पर काम करें।
आयुष्मान योग के बनने से पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने के प्रयास में आप सफल होंगे।
प्लेनेट की सिचुएशन को देखते हुए बिजनेसमैन ने यदि लोन के लिए अप्लाई किया था, तो उसके अप्रूवल की इंर्फोमेशन मिल सकती है।
वर्कस्पेस पर विरोधी आपके कार्य पर शक करेंगे।
मार्केटिंग एंप्लॉयड पर्सन को बेहतर मैनेजमेंट से ही भविष्य में लाभ मिलेगा, इसमें उनको और सुधार लाना होगा।
फैमिली की सुख-सुविधा के लिए आप प्रॉपर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है।
न्यू जनरेशन का दिन मौज-मस्ती में गुजरेगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर का फुल सर्पोट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे।
राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आपको किसी कार्य के कारण आप सोशल मीडिया पर आप ही आप छाए रहेंगे।
पॉलिटिशियन के लिए दिन खुशियां लेकर आएगा।
स्टूडेंट्स स्टडी में बिजी रह कर ही सफलता का स्वाद चख पाएंगे।
लक्की कलर स्काई ब्लू, लक्की नं-2, अनलक्की नं. 5
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से कोई आपके खिलाफ राजनीति कर सकता है।
बिजनेसमैन मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी र्स्माट थिंकिंग से सुलझाने में सफल होंगे।
बिजनेसमैन को नए व्यापार में हाथ डालने से पहले खोजबिन अवश्य कर लेनी चाहिए।
कार्यस्थल पर आपके कार्यों से ही आपकी प्रोग्रेस पॉसिबल है।
एंप्लॉयड पर्सन वर्कप्लेस पर कार्य करते हुए ईर्ष्यालु लोगों की गतिविधियों पर भी एक नजर बनाए रखें क्योंकि वह काम को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य बिना किसी रूकावटों के पूर्ण होंगे।
स्पोर्ट्स पर्सन को अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगानी पड़ेगी, तब ही वो सफलता का स्वाद चख पाएंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर से किसी सीनियर मेटर के लिए सलाह-मशवरा कर सकते है।
स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को टीचर से सलाह मिलेगी जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगी।
फैमिली में किसी खास के लिए कॉस्टली गिफ्ट परचेज कर सकते है।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-5, अनलक्की नं. 7
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी हैल्प करने से भाग्य चमकेगा।
बिजनेस विस्तार के बारे में फैमिली से सलाह मशवरा कर सकते है।
बिजनेसमैन की मार्केट में नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग आलोचना और निंदा करेंगे, परंतु चिंता ना करें आपका अहित नहीं होगा, बेहतर होगा कि अपने कार्य में व्यस्त रहें, समय पर काम पूरा करने के लिए बेहतर होगा कि मन को केंद्रित करें।
बेरोजगारों के हाथ जॉब लग सकती है।
वर्कस्पेस पर आपको न्यू रेस्पोंसिबिलिटी दी जा सकती है, बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में ना आए, और अपने विवेक और कार्य क्षमता पर विश्वास रखें।
पॉलिटिशियन को पार्टी के द्वारा किसी कार्य को अकेले ही करने के लिए कहा जा सकता है।
प्रोफेशनल ट्रैवलिंग किसी कारणवश कैंसिल हो सकती है।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालने में आप सफल होंगे।
फैमिली में किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी।
स्टूडेंट्स करियर को लेकर गंभीर हो जाएं।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 4
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा किसी कारणवश कैंसिल भी हो सकती है।
बिजनेस में पार्टनर आपके लिए कुछ परिस्थितियां खड़ी होने से आप परेशान रहेंगे।
बिजनेस विस्तार के लिए अभी समय उचित नहीं है, सही अवसर आने पर ही आगे की कार्यवाही करें।
वर्कस्पेस पर लेटलतिफी के चलते सीनियर्स से और बॉस से आपको डांट पड़ सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को आलस्य ले डूबेगा, आपको अगर अपना भविष्य बेहतर करना है, तो आलस्य का त्याग करना ही होगा।
कॉम्पिटीटी और जनरल एग्जाम स्टूडेंट्स को ओवर कॉन्फिडेंस से दूरियां बनाकर रखें।
सामाजिक स्तर पर आपके कार्यों में विरोधी रूकावटें उत्पन्न कर सकते है।
आंखों में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
आपकी कुछ पुरानी बातें सामने आने से फैमिली में स्थितियां बिगड़ सकती है।
लव एंड मैरिड लाइफ में ट्रस्ट की कमी रहेगी।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 3
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी के संबंधों में मजबूती आएगी।
आयुष्मान योग के बनने से ऑनलाइन बिजनेस में आपको अच्छा-खासा प्रॉफिट प्राप्त होगा जिसे आप बिजनेस के किसी और कार्य में लगा देंगे।
बिजनेसमैन को मार्केट से नए सोर्स मिलेंगे जिससे वो अपने फील्ड में आगे बढ़ेगे, अन्य भी आपकी कॉपी कर सकते है।
ऑफिस में आप अपने काम पर ध्यान देने में सफल होंगे जिससे आपके पदौन्नति के चांसेज बन सकते है।
अन एंप्लॉयड पर्सन के कोशिशे करने के बाद सफलता हाथ लगेगी।
सेहत के मामले में मौसम परिवर्तन का ध्यान रखें।
सोशल लेवल पर आपकी फैन फॉलोइंग में इजाफा होगा।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे।
वीकेंड पर फैमिली के किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते है।
स्पोर्ट्स पर्सन के किसी एक्टिविटी में प्रदर्शन निराशाजनक आने से स्वयं को हारा हुआ मानेंगे।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-1, अनलक्की नं. 7

Comments
Post a Comment