AAJ KA RASHIFAL 9 December 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali

।। श्री गणेशाय नमः।।
9 दिसंबर मंगलवार


सुरेश श्रीमाली 
 
पंचांग-
 आज दोपहर 02ः29 तक पौष कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, पराक्रम योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो रूचक योग रहेगा। चन्द्रमा अलसुबह 02ः23 के बाद सिंह राशि में रहेंगे वहीं चंद्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 02ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा। आज आप उत्तर दिशा की तरफ यात्रा करें शुभ रहेगा।
 
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से अच्छा स्टूडेंट्स बनकर दिन गुजारें।  
बिजनेस एक्सपेंडिचर नॉर्मल होने से बिजनेस की इनकम ग्रोथ होगी।
बिजनेसमैन कस्टमर की पसंद से अपडेट रहें और पसंद के अनुसार ही माल स्टोर करें तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
एन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके स्मार्ट वर्क को देखते हुए आपको टीम को लीड करने का ऑफर दिया जा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को कंपनी के प्रति ईमानदारी बरतने का समय है क्योंकि आपकी ईमानदारी का अच्छा परिणाम आपको मिलने वाला है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य इजीली कंप्लीट होंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर आप इमोशनली भावुक हो सकते है।
फैमिली में किसी खास से अगर आप नाराज हैं, तो उसे एकांत में उसकी गलती पर डांटिए।
सेहत के मामले में दिन सामान्य रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर सतर्क रहें।
पराक्रम योग से स्टूडेंट्स स्टडी करते समय एकाग्रता बनाए रखने में सफल होंगे।
फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करने के लिए यंग जनरेशन सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म की ओर काफी अट्रैक्ट हो सकते हैं।
लक्की कलर ग्रे, लक्की नं-7, अन लक्की नं. 3
 
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद हो सकता है।  
बिजनेस में मैनेजमेंट बेहतर नहीं होने से शिकायतों की भरमार और कस्टमर की कमी रहेगी।
चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहने से बिजनेसमैन कस्टमर के साथ कटु शब्दों का प्रयोग न करें अन्यथा हाथ आया मुनाफा भी वापस जा सकता है।
जॉब की तलाश है, तो सिक्योरिटी कंपनी या सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों के लिए आपको चुना जा सकता है।
कार्यस्थल पर किसी की सलाह आपके लिए फायदेमंद तब तक नहीं होगी जब तक कि आप उस पर कार्य करना प्रारंभ न कर दें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके बनते-बनते कार्यों में अड़चने आएगी।
हाई कोलेस्ट्रॉल पेशेंट सेहत को लेकर अलर्ट रहें।
न चाहते हुए भी आपको ऑफिशियली ट्रैवलिंग करनी पड सकती है।
स्टूडेंट्स किसी कारणवश कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
फैमिली में हो रही गृह कलह में आपके लिए मौन धारण करना ही बेहतर रहेगा।
यंग जनरेशन उन मित्रों से खास तौर पर सजग रहें जो पीठ पीछे उनकी जड़ खोदने का कार्य करते हैं।
लक्की कलर वाइट, लक्की नं-1, अन लक्की नं. 6
 
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से किसी की मदद के बिना काम करें।
आनन्दादि योग से बिजनेस में नए कस्टमर्स जोड़ने के लिए आप डिजिटल एर्डवर्टजाइज़िग का सहारा लेंगे जिससे दूर प्रदेश में भी प्रचार होगा।
होटल रेस्टोरेंट आदि के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को अच्छा रखना होगा।
वर्कस्पेस पर आपका हार्ड वर्क आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
एंप्लॉयड पर्सन को ऑफिस का कार्य आगे बढ़ाने के लिए वहां की टीम से मदद मिल सकती है।
फैमिली में सभी के साथ आपके तालमेल बेहतर रहेंगे।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाए रखने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर सचेत हो जाएं और अपनी तैयारी में जुट जाएं और टीचर की सलाह पर अमल करें।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
लक्की कलर नेवी ब्लू, लक्की नं-3, अन लक्की नं. 9
 
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से सत्कर्म व पुण्य कर्म करें।
कॉस्मेटिक बिजनेस का विस्तार करने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को बढ़ाना होगा ताकि बिजनेस की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकें।
बिजनेस में ग्रोथ सपोर्टर होगा जिससे आपको गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकते हैं बिजनेस में सडनली धन लाभ प्राप्त करेंगे।
ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कॉरपॉरेट सेक्टर से जुड़े पर्सन को कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
फैमिली में किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होगी। जिन्हें आपको पूर्ण करना होगा।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे।
किसी खास के साथ ट्रैवलिंग हो सकती है।
स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत से ही सफलता के द्वार पर पहुंच सकते है।
वाशि योग से लव एंड लाइफ पार्टनर से बहस को अपनी वाणी से आप प्यार में बदलने में सफल होंगे।
लक्की कलर ऑरेंज, लक्की नं-1, अन लक्की नं. 4
 
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से हनुमान जी का ध्यान करने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन से धन लाभ होने की संभावना है।
व्यापार में पिता या बड़े भाई को जोड़ने का प्रयास करें, उनका साथ आपको अच्छा मुनाफा दिलाने में मदद करेगा।
वर्कप्लेस पर टीम में एकजुटता बनाए रखने के कारण आपको टीम लिड करने के लिए कहा जा सकता है।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी प्रोजेक्ट में टीम की हैल्प मिलते ही काम इजीली कंप्लीट हो जाएगा, आपको अपनी कार्यशैली के साथ-साथ अनुशासन सिद्ध करने का अवसर मिलेगा।
सेहत के मामले में दिन शानदार गुजरेगा।
फैमिली के साथ किसी की जन्मदिन पार्टी में शामिल हो सकते है।
स्टूडेंट्स समय पर अपनी स्टडी पर ध्यान केन्द्रित करेंगे तो ही वो अपना भविष्य बेहतर बना पाएंगे स्टडी में आ रही मुश्किलों से डरें नहीं उनका सामना करें।
लव एंड मैरिड लाइफ के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
सुनफा योग से प्रोफेशनल ट्रैवलिंग के लिए आपको तैयार रहना होगा।
लक्की कलर ब्राउन, लक्की नं-8, अन लक्की नं. 4
 
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेगे होने से बे वजह के ख़र्चों को करने से बचे।  
बिजनेस में कमपिटशन के चलते आपको अपने प्राइस को लेकर निगोशिएट करना पड़ेगा जिससे कुछ घाटा तो होगा लेकिन ज्यादा नहीं होगा।
व्यापारिक मतभेद का असर रिश्तों पर पड़ता दिखाई दे रहा है, आवश्यकता है कि बहुत सूझबूझ के साथ व्यापार और रिश्ते को संभाले।
सरकारी कर्मचारियों को षड्यंत्र आदि से बचकर रहना होगा, क्योंकि ग्रहों की चाल अपनों को भी आपके खिलाफ खड़ी कर सकती है।
ऑफिस में फालतु की बहसबाजी और बातों से स्वयं को दूर रखें आप सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें, अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ेगा।
फैमिली में वातार्लाप करते समय आपको अपने शब्दों पर कंट्रोल रखना होगा।
चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहने से लव एंड मैरिड लाइफ में किसी चीज के भुल जाने से आपके साथी आपसे नाराज हो सकते है।
सडनली एग्जाम डेट डिक्लेर होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी।
सेहत के मामले में आप अपने आलस्य को त्याग कर नियमित व्यायाम की तरफ ध्यान देना होगा।
लक्की कलर ग्रीन, लक्की नं-5, अन लक्की नं. 3
 
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से आपका प्रॉफिट किस में है उस पर काम करें।  
बिजनेस में आपको अच्छे नतीजे तो मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगह पर कम्पिटिशन का सामना भी करना पड़ेगा।
बिजनेस या पर्सनल लोन ले रखा है, तो उसे चुकाने की तैयारी करते हुए नजर आ सकते हैं।
सेल्स डिपार्टमेंट में नौकरी करने वाले लोग टारगेट को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं, संपर्कों से बात करें काम बनने की संभावना है।
ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़ी कम्पनी का सहयोग आपको मिल सकता है।
र्स्पोट्स पर्सन के प्रैक्टिस के समय मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो सकती है।
फैमिली की सहायता से आप अपनी पुरानी प्रॉपर्टी वापस खरीदने में कामयाब होंगे।
पराक्रम योग से लव एंड मैरिड लाइफ में कुछ परिवर्तन करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
स्टूडेंट्स आवारागिरी, लव अफेयर के चक्कर में पड़कर अपना करियर बर्बाद कर सकते है।
यंग जनरेशन को फालतु के कामों को छोड़कर अपने फ्यूचर पर ध्यान देना चाहिए।
लक्की कलर सिल्वर, लक्की नं-6, अन लक्की नं. 1
 
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब प्रोफेशन में कुछ चेंजेस सफलतादायक रहेगे।
ऐन्द्र, सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से कॉर्पोरेट मीटिंग में आपके रिलेशन बेहतर होने और आपकी कार्यशैली को देखते हुए कोई बड़ी पोस्ट आपको मिल सकती है। जो आपके बिजनस के लिए फायदेमंद साबित होगी।
बिजनेसमैन के दिन समय का प्रभावी उपयोग करते हुए निरंतर प्रगति की ओर बढ़ते हुए दिखाई देंगे।
कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट में जूनियर्स की हेल्प आपके कार्य को पूर्ण करेगी।
करियर में कुछ परिवर्तन आएंगे, आगे बढ़कर इन्हें स्वीकार करें क्योंकि यह आगे चलकर करियर में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं।
फैमिली में आपको किसी कार्य के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा।
वाशि योग से लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ किसी शॉर्ट ट्रिप पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
इलेक्शन के रिजल्ट को देखते हुए हर जगह पर पॉलिटिशियन के कार्यों की ही चर्चा रहेगी।
स्टूडेंट्स अपनी रैंक को बरकरार रखने के प्रयास में सफल होंगे।
सडनली किसी कार्य को लेकर ट्रैवलिंग हो सकती है।
लक्की कलर पिंक, लक्की नं-5, अन लक्की नं. 1
 
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे सामाजिक काम करने से भाग्य चमकेगा।
बिजनेस में स्वयं की जिम्मेदारियों के लिए आपको अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता होगी, तब ही आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब होंगे।
बिजनेस में अच्छी कमाई और कठिन मेहनत के चलते धन संबंधी परेशानियां दूर होगी।
सुनफा योग से वर्कस्पेस पर कठिन कोशिशों और निरंतरता से एम्प्लॉई ऑफ द मंथ का खिताब पुनः आपकी झोली में आ सकता है।
वर्कस्पेस पर कामकाज में असफलता मिलने के योग हैं एंप्लॉयड पर्सन ऑफिशियली डिसीजन में अहंकार का दरवाजा बाहर रखें, आशंका है कि आपका अहंकार कार्यों की प्रगति में बाधा बन सकता है।
आनन्दादि योग से सामाजिक स्तर फ्रेंड्स, फैमिली और पॉलिटिकल सपोर्ट मिलेगा।
घर के रिनोवेशन कराने में फैमिली से आपको आर्थिक सहायता मिलेगी।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ शाम बिताना मजेदार होगा।
स्टूडेंट्स कैंपस प्लेसमेंट को लेकर अभी से अपनी कमर कस लेंगे।
यंग जनरेशन का कोई कार्य किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।
लक्की कलर येलो, लक्की नं-4, अन लक्की नं. 7
 
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से यात्रा सावधानीपूर्वक करें।  
व्यवसाय संबंधी निवेश करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है, हालांकि आपकी मेहनत और परिश्रम के अनुकूल परिणाम मिलने का समय आ गया है, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी, परंतु अभी निवेश करने के लिए समय उचित नहीं है।
बेहतर पैकेज मिलने से मार्केटिंग टीम किसी और कंपनी को ज्वाइन कर सकती है।
चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहने से बात करें एंप्लॉयड पर्सन की तो व्यक्तिगत समस्याओं के कारण काम प्रभावित होगा, जिस कार्य समापन में देरी हो सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन विरोधियों के जाल में फंस सकते है।
लव एंड मैरिड लाइफ में कोई बात ज्यादा बढ़ने से आपकी टेंशन बढ़ सकती है।
फैमिली में रिश्ते को सुधारने में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
झंक फूड खाने से आपका डायजेशन गड़बड़ा सकता है।
विरोधियों के द्वारा पॉलिटिशियन के किसी पुराने किए गए कार्य छानबीन की जा सकती है।
स्टूडेंट्स अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएंगे।
यंग जनरेशन का दिन घर के बाहर बीतेगा क्योंकि मित्र या भाई के काम की वजह से यात्रा करनी पड़ सकती है।
लक्की कलर पर्पल, लक्की नं-2, अन लक्की नं. 7
 
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बोड़िग मजबुत होगी।  
फ्रीलांस राइटिंग और ट्रेडिंग करने वालों के अच्छे अवसर हाथ लग सकते है।
बिजनेसमैन को बड़ा लाभ होने की संभावना है, हां यदि लंबे समय से बिजनेस को अपडेट नहीं किया तो इसके लिए दिन अच्छा है, नए काम की शुरुआत के लिए अनुकूल रहेगा।
पराक्रम योग से वर्कस्पेस पर आपकी कार्यक्षमता को देखते हुए आपको न्यू रेस्पोंसिबिलिटी दी जा सकती है।
एंप्लॉयड पर्सन को किसी के द्वारा लालच देने की संभावना है, सावधानी जरूरी है, अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें।
वाशि योग से सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पुराने कार्यों के साथ नए कार्य को करने में व्यस्त रहेंगे।
लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।
स्टूडेंट्स को अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने स्टडी पर लगाना होगा।
फैमिली में किसी स्पिरिचुअल प्रोग्राम में आपकी जिम्मेदारियां ज्यादा रहेगी।
यंग जनरेशन का समय परिवार को समर्पित करने का है, रिश्तों को मधुर बनाए रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी।
लक्की कलर गोल्डन, लक्की नं-7, अन लक्की नं. 2
 
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज को दूर करने की प्लानिंग करें।
ऐन्द्र, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से बिजनेस में अच्छी कमाई होने से धन संबंधी हो रही समस्या दूर होगी।
डे स्टार्टिंग बिजनेसमैन को लाभ होगा, डे हाफ आपके एक्सपेंडिचर में कमी आएगी जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी, शाम के समय आप समाज के लिए कुछ शानदार काम कर सकते हैं।
एंप्लॉयड एंड अन एंप्लॉयड पर्सन आए अवसर को जाने न दें।
ऑफिस की व्यवस्था में कुछ दिक्कतें आएंगे जिसका भार आप पर आएगा लेकिन आप उनसे दूर न भागे वो आपके लिए आने वाले दिनों में फायदा पहुंचा सकता है।
लव एंड लाइफ पार्टनर पर किसी बात को लेकर आप दबाव बना सकते है।
आनन्दादि योग से स्पोर्ट्स पर्सन को मेंटोर से कुछ नया सिखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा।
फैमिली में बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके काम आएगी।
किसी फ्रेंड्स के साथ ड्राइव पर जाते समय ड्राइविंग खुद करें।
यंग जनरेशन को अलर्ट रहना होगा क्योंकि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठा सकता है।
लक्की कलर क्रीम, लक्की नं-4, अन लक्की नं. 9

Comments