अक्टूबर राशिफल- 2017 "वृषभ राशि"


हैल्थ एण्ड वैल्थ- आपके राशि स्वामी शुक्र 9 अक्टूबर को अपनी नीच राशि कन्या में व शत्रु सूर्य के साथ गोचर करने जा रहे है शुक्र की पीडा सेहत पर कुछ भारी हो सकती हैै, मनोविनोद पर संयम आवश्यक, diabities patient अपना regular check up करवाएं। आर्थिक दृष्टि से महीना अनुकूल, धनेश बुध 5th हाउस में उच्च राशि के अतः आर्थिक संकट कम होंगे, लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी।

                                     

एज्युकेशन एण्ड करियर- स्टूडेंस कुछ लीक से हटकर करना चाहते है। कला के क्षेत्र में कुछ नये आयाम गढना चाहते है। बुद्धि के अधिष्ठता बुध व कला के कारक शुक्र की पंचम मेें युति आपको क्रिएटिव बना रही है। रिजल्ट भी काफी बेहतर है। करियर हाउस पर मंगल का जोश व energy आपको better करने के लिए प्रेरित कर रहा है। आॅफिसियल टूर बहुत होंगे व recognition भी मिलेगी। बस Boss से ज्यादा आरग्युमेंट ना करें, काम पर फोकस करें। गणेश चालीसा पढें व ग्रीन कांच की बोतल का पानी पीएं। 


फैमिली एण्ड फ्रेंड्स- दाम्पत्य हाउस के लाॅर्ड मंगल की चतुर्थ दृष्टि अपनी राशि वृश्चिक पर, दाम्पत्य पर छाये सारे काले बादल हटा रही है व नव ऊर्जा का संचार कर नही है, जिसका आपको स्वागत करना चाहिए। रिलेशनशिप वाले किसी scandal में फंस सकते है, लव लाइफ में break की संभावना। बच्चों मेे कुछ शिकवे संभव उनके व्यवहार में आप दुखी हो सकते है, पर उनका मार्गदर्शन करते रहे व सकारात्मक रहें, मांगलिक आयोजन के सहभागी बनेगे।


बिजनस एण्ड बजट- बिजनस की चाल धीमी है पर productivity कम नहीं, आपकी strategy अच्छी है, शेयर मार्केट पर भी आपकी पकड अच्छी है। production व sales दोनों में अच्छे result आपका उत्साह बढा रहे है। घर के interior व luxury पर काफी खर्च करने की संभावना। श्रीयंत्र की विधिवत पूजा व श्रीसूक्त का पाठ करें।


"वृषभ राशि" वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Comments