Skip to main content
अक्टूबर राशिफल- 2017 "तुला राशि"
हैल्थ एण्ड वैल्थ- गोचर नियमानुसार राशि में विराजित गुरू शुभफलों के दाता नहीं माने जाते, यद्यपि 5, 7, 9वीं दृष्टि का लाभ अवश्य मिलेगा। समय कुछ परिवर्तन दर्शा रहा है, यात्राएं बहुत रहेंगी,Jaundice, obesity व sleeping disorder परेशान कर सकते है। आप का निर्णय आपकी image खराब कर सकता है। अपने प्रतिस्पठियों से तालमेल बनाने की कोशिश करें। धनेश मंगल का व्यय में गोचर माह अंत में आर्थिक नुकसान दर्शा रहा है। मंदिर में प्याऊ लगवाएं।
एज्युकेशन एण्ड करियर- स्टूडेंटस के academic achievement के लिए किए गए प्रयास नाकाफी है, strategy को replace करें, व discipline व punctuality पर focus करें। career में change है पर satisfactory नहीं, अनावश्यक व्यस्तता जिसका result कुछ नहीं, Boss से अनबन, tours की अधिकता व target achieve करने में दिक्कतें, कुछ ऐसा ही इस माह रहने वाला है। Government employees कानूनी विवाद में फंस सकते है, सावधानी बरतें। केसर का तिलक करें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स - संभव है कि transfer के कारण आपको परिवार से दूर जाना पडें, सप्तमेश मंगल का 13 अक्टूबर से कन्या राशि में व्ययभाव में गोचर मैरिड लाइफ में गर्मी बढाएगा। आपके रिश्ते में अनचाही दखल परेशानी का सबब बन सकती है। संतान भाव पर गुरू की 5वीं दृष्टि बच्चों को आपके principle से सहमत करेगी व वे आपकी जिम्मेदारियां बाटेंगे। नए दोस्त बनेंगे जो काफी खर्चा करवा सकते है। आप फैमिली के साथ अधिक time spend नहीं कर पाएंगे। Festival की रौनक कुछ फीकी-फीकी रहेगी। parents से मतभेद संभव, अविवाहितो के विवाह तिथि तय होने की संभावना। लोहे की गोली पर लाल पैंट कर अपने पास रखें।
बिजनस एण्ड बजट- आपकी energy व जुनून व्यापार को नयी मंजिल देेंगे। गुरू की 7वीं दृष्टि कृपा बरसाएगी, समय सही निर्णय लेकर लाभ कमाने का, आपका स्थान कोई नहीं ले सकता। हर काम को अपने supervision मेें करे। hotel, tourism, fashion व art industry कुछ प्रभावित हो सकती है। शुक्र नीच राशि के होने के कारण साझेदारी सावधान, निवेश के लिए कुछ इंतजार करें। सवंद लेने की आवश्यकता पड सकती है। बिजनस tours अधिक रहेंगे। Luxury पर खर्च बढेगा व foreign बिजनस में निवेश संभव। crystal ball रखें व जरूरतमंद को मेडिकल help करें।
Comments
Post a Comment