Navratri 2017|| नवरात्रि - कर के देखे ये करामाती उपाय || Suresh Shrimali
|| सभी कार्य पूर्ण करें र्निविघ्न छोटे से इस उपाय द्वारा। ||
यदि आपके किसी भी कार्य को पूर्ण करने से पहले बाधाएं उत्पन्न होती है तो उसके लिए आप नवरात्रा के प्रतिपदा को प्रातःकाल स्नान करके एक चैकी पर लाल वस्त्र बिछा दें। फिर उस पर तांबे की एक थाली रख दें। फिर थाली में कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर पुष्प आदि का आसन लगाकर अभिमंत्रित गणेश रिद्धि-सिद्धि स्थापित करें। तत्पश्चात एक सिक्के पर लग्न मण्डप की एक सुपारी रखकर उसे मौली से बांध दें। इसी प्रकार पांच सुपारियां तैयार करके यंत्र के पास एक लाइन में स्थापित करें। फिर धूप, दीप एवं अगरबत्ती जलाकर लाल पुष्प चढ़ाऐं। इसके बाद इस मंत्र का सवा लाख बार जाप करें।
ऊँ गं गणपते नमः।
जाप पूर्ण होने पर किसी ब्राह्मण पुत्र या कुंआरी कन्या को भोजन कराकर उसे समुचित दक्षिणा एवं वस्त्र आदि भेंट स्वरुप प्रदान करंे। इसके पश्चात यंत्र को पूजाघर अथवा व्यापारिक स्थल पर स्थापित कर दें। लग्न मण्डल सुपारियों को घर के आस-पास गणेश मंदिर में अर्पित कर दें। इस प्रयोग से निकट भविष्य में होने वाला कोई भी कार्य बिना किसी बाधा के सम्पन्न होकर सुख-समृद्धि व रिद्धि-सिद्धि बनी रहेगी।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
Comments
Post a Comment