अक्टूबर राशिफल- 2017 "मेष राशि "



हैल्थ एण्ड वैल्थ- राशि स्वामी मंगल 12 अक्टूबर तक राहु के साथ सुख भाव को पीडित कर रहे है। यह समय सेहत के लिए अनुकूल नही है। अत्यधिक व्यस्तता व पारिवारिक टेंसन , हाई बी.पी., फोडे़-फूंसी व किसी तरह के घाव से हैल्थ issue बढ सकते है। हैल्थ issue रिलेटेड टू ब्लड आर possible किन्तु लग्न पर गुरू की सातवी दृष्टि व 13 अक्टूबर को मंगल के सिंह में प्रवेश से काफी राहत मिलेगी। धनेश शुक्र 9 अक्टूबर को अपनी नीच राशि कन्या में प्रवेश करेंगे व सूर्य के साथ पीडित भी होंगे, अतः कर्ज लेने की नोबत आ सकती है व अन्य फाईनेंशियल issue भी परेशान कर सकते है, 7 गोमती चक्र पीलेे कपडे मे बांधकर रखें। शहद का नियमित सेवन अवश्य करें। 

एज्युकेशन एण्ड करियर- मंगल के सिंह राशि में प्रवेश से स्टूडेंट काफी Energetic feel  कर रहे है। concentration कुछ बेहतर हो रहा है। साइंस और टेक्नोलाॅजी वालों की grades बेहतर हो सकती है। राहु-केतु का आपके सुख व कर्म भाव पर गोचर यद्यपि करियर को लेकर कुछ उलझनें बुन रहा है व बाधाएं भी खड़ी कर रहा है। Change का डिसीजन सोच समझ कर लें लालच में न आएं। ऊँ केतवे नमः मंत्र का जाप करें।

फैमिली एण्ड फ्रेंड्स - स्थान हानि करों जीव, दाम्पत्य भाव में विराजित गुरू व सप्तमेश शुक्र के नीच राशि में आने से विवाह मैरिड लाइफ परेशानियों से रूबरू हो सकती है। लाइफ पार्टनर की हैल्थ की चिन्ता बढा सकती है। मैरिड लाइफ में किसी की दखलअंदाजी रिश्ते पर प्रश्न चिन्ह लगा सकती है। रिलेशनशिप वाले भी कुछ खास सुकून में नही है, कोई आपके भरोसे को तोड सकता है, बच्चे बहुत demanding होते जा रहे है, compromise के मूड में नही है। परिवार का तनाव अभी बरकरार है। 

बिजनस एण्ड बजट- बिजनस रिलेटेड activities में आपके vision की सराहना होगी, नेम फेम बढेगा। पर प्रोफिट की संभावना कम है। बिजनस डिल्स फाइनल नहीं हो पाएगी। पार्टनर्स के साथ भी कुछ understanding हो सकती है। foreign बिजनस में इन्वेस्टमेंट संभव, दुश्मनों को कमजोर न समझें। ब्राह्मण को पीलेे वस्त्र दान करें।





Comments