अक्टूबर राशिफल- 2017 "कुंभ राशि"



हैल्थ एण्ड वैल्थ- आपकी राशि से 8th हाउस में सूर्य, 7th हाउस में मंगल व शुक्र तथा 6th व 12th हाउस में राहु-केतु का गोचर हैल्थ के लिए नेगेटिव है। सिरदर्द, हाई बी.पी., आई-प्रोब्लम व लेडिज को गायनी प्रोब्लम की संभावना। कम्पलीट हैल्थ चेक-अप अवश्य करवाएं। यद्यपि गुरु की पांचवीं दृष्टि आपकी राशि पर होने से मंत्र जाप व पूजा-पाठ से राहत अवश्य मिलेगी। ऊँ गुरुवे नमः मंत्र का हल्दी की माला से जाप करें। धनेश गुरु धर्म व भाग्य भाव में विराजित, आपके धार्मिक कार्याें में खर्चा करवाएंगे व रूके हुए व लंबित मामलों का समाधान करेंगे। फाईनेंसियली गुड। 


एज्युकेशन एण्ड करियर- उच्च राशि के बुध 8th हाउस में स्टूडेंट्स का रिसर्च में इंटरेस्ट, फाॅरेन लेंग्वेज सीखने की दिलचस्पी। काॅमर्स स्टूडंेट्स को कुछ दिक्कते, पर 2nd लाॅर्ड गुरु पद 9जीए ेव स्टूडेंट्स यदि रेग्युलर सरस्वती चालीसा पढेंगे तो ग्रेड्स में चमत्कारिक प्रभाव पडे़गा।Transfer in negative sense is possible गवर्नमेंट एमप्लाॅइज सावधानी बरतें। झूठा एलीगेशन लग सकता है। करियर हाउस में विराजित शनि व 6th हाउस में राहु As per transit rule favorable नहीं है। आपको किसी scandal या गलत कार्याें में फंसाया जा सकता है। इमेज खराब व चापलूसो से सावधान।  
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स- 7th हाउस में मंगल व शुक्र दोनांे ही दाम्पत्य के लिए शुभ नहीं। Life Partner especially wife को  health issues  व आपसी कलह, दोनों संभव। आप दोनों का मतभेद बच्चों को प्रभावित कर सकता है। पिता का विरोध ना कर तालमेल व शांति से बात सुलझाएं, ननिहाल पक्ष से नाराजगी, दोस्तों की हौंसला अबजायी से मनोबल बढ़ेगा। बच्चों के साथ काॅर्डिनेशन बेहतर होगा। लव लाइफ में मैच्योरिटी की कमी रहेगी। भाईयों के साथ प्रोपर्टी इश्यु हो सकते है। 


बिजनस एण्ड बजट-
व्यापार में नुकसान व अपव्यय की संभावना, कारण राहु 6th - केतु 12th हाउस में, 7th हाउस में मंगल-शुक्र, माह अंत तक सिच्युएशन बेहतर होगी।Commission based  काम में फायदा। सुख-चेन आपसे कुछ खफा-खफा है।Speculation कुछ खास नहीं। अतः स्टाॅक को हाॅल्ड करें। निवेश की रणनीति पर पुनः विचार करें। सेविंग के लिए टाइम फेवरेबल। फिजुल खर्ची सबसे बड़ा सिरदर्द रहेगी। अतः प्लानिंग व Priority से खर्चा करें। खानपान की आदतों पर नियंत्रण करें। दशरथकृत शनि चालीसा का पाठ करें।

Comments