Skip to main content
अक्टूबर राशिफल- 2017 "वृश्चिक राशि"
हैल्थ एण्ड वैल्थ- 6th लाॅर्ड मंगल की चैथी दृष्टि और राशि में विराजित शनिदेव जिन पर भी मंगल की दृष्टि, चोट व accident की संभावना बनी रहेगी। blood related disorders व पित संबंधी तकलीफ हो सकती है।workouts पर पूरा ध्यान दें। शारीरिक परिश्रम अधिक करें व energy को balance करें। as per transit rules 10th में property से लाभ मान-सम्मान व सफलता देता है। विदेशी आय बढने की सम्भावना किसी को उधार दी रकम लौटने की सम्भावना।
एज्युकेशन एण्ड करियर- विदेश में education लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए golden period, हां वीजा वगैरह में कुछ दिक्कत आ सकती है। extra curricular activities में interest बढेगा व achievement भी। 17 अक्टूबर के बाद 10th लाॅर्ड सूर्य के नीच राशि में व्यय भाव में जाने से job में अनचाही मुश्किले आना संभव, आपका credit कोई और ही ले जाएगा। यदि आप head है तो staff बगावत कर सकता है। Government employees काफी मुश्किल में नजर आ रहे है। Bonus को लेकर भी confusion हो सकता है। जल्दबाजी में decision ना ले, patience रखे। आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करेें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स- Extra marital affairs आपकी मैरिड लाइफ को तबाह कर सकते है। opposite sex के प्रति attraction से सावधान रहें, अपनी कमजोरी जाहिर ना होने दें। व्ययभाव में विराजित गुरू संतान से दूरियां बढा सकता है, संतान का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है। आकस्मात् किसी पुराने परिचित से मुलाकात हो सकती है, दोस्ती व प्यार में रूठना मनाना चलता रहेगा। parents के साथ coordination ठीक रहेगा। भाईयों के साथ कुछ मुद्दे उलझ सकते है। परिवार को समय दें, भागमभाग से सब नहीं मिलने वाला, कुछ पल ठहर कर अपनों को खुश करने की कोशिश करें। हनुमान मंदिर में ध्वजा चढाएं।
बिजनस एण्ड बजट- बिजनस में बदलाव को लेकर बैचेनी है आपमें, पर व्यापारेश शुक्र 9 अक्टूबर से अपनी नीच राशि में जा रहे है। अतः कुछ समय और विचार करें। खर्चा, तनाव बढाएगा। Budget balance करने मे असमर्थ। क्रूड आॅयल, लोहा, कोयला, गैस, खनन के क्षेत्र कुछ सकारात्मक रूझान के साथ आगे बढते हुए दीपावली पर लक्ष्मी के स्वागत में आप कुछ ज्यादा ही खर्च करेगें। Sales department कुछ दिक्कत। बंदरों को गुड़, चना खिलाएं।
Comments
Post a Comment