अक्टूबर राशिफल- 2017 "मीन राशि"



हैल्थ एण्ड वैल्थ- राशि स्वामी गुरु का 8th हाउस में गोचर और 17 अक्टूबर से 6th लाॅर्ड सूर्य, सूर्य का भी 8th हाउस में गोचर यह संकेत कर रहा है कि आपको अपनी कुछ खानपान संबंधी आदतों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। माह ऐंड में सिच्युएशन कुछ खराब हो सकती है। नियमित व्यायाम, प्राणायाम, आसन व अनुशासन पर ध्यान दें। पुराना रोग भी तकलीफ दे सकता है। गुरु मंत्र का जाप करें। वैल्थ वाइज लक्ष्मी पूरी तरह मेहरबान, कारण 5th हाउस में केतु व 11thहाउस में राहु as per transit rule  शुभ है। आय वृद्धि के प्रयासों में जी-जान से जुट जाएं, लक्ष्मी कृपा बनी हुुई है। 


एज्युकेशन एण्ड करियर- Overseas study  कर रहे स्टूडेंट्स काफी बेहतर performance करेंगे। 5th हाउस में राहु कोई नयाscientific investment भी करवा सकते है, ध्यान दें अपनी प्रतिभा पर। 6th हाउस में मंगल स्पोर्ट्स व कम्पीटिशन दोनों में सक्सेस देगा। करियर 10ी हाउस पर किसी भी ग्रह का शुभाशुभ प्रभाव ना होने के कारण गुरु की 8th पाॅजीशन ही काम करेगी। झूठ, छल, कपट, का ज्यादा साथ लिया तो जाॅब जा सकती है। दूसरे का क्रेडिट लेने की कोशिश ना करें। महीना रिस्की, अपने काम को लग्न व निष्ठा से करें। मंदिर में बेसन की मिठाई चढ़ाएं। 


फैमिली एण्ड फ्रेंड्स- Mid of month  तक 6th लाॅर्ड सूर्य का 7th हाउस पर गोचर दाम्पत्य में कुछ हलचल मचाएगा, पर 17 अक्टूबर तक आपसी समझ से कुछ समस्या हल कर लेंगे। पर दीपावली परिवार के साथ पूरे उमंग व उत्साह से बनाएंगे। बच्चों की प्रतिभा आपको चकित कर सकती है। लव लाइफ में कुछ changes नजर आ रहे है। पुराने जा रहे है, नये आ रहे है। इतनी जल्दी दोस्तों का यकीन ना करें क्योंकि 3तक लाॅर्ड शुक्र 09 अक्टूबर से अपनी नीच राशि में गोचर करेंगे, विशेष रूप से opposite sex  के प्रति attraction से सावधान रहें। भूमि भवन व भाव के स्वामी सुखेश बुध का उच्च राशि में गोचर नये वाहन व भवन के योग बना रहा है। घर के लिए काफी खरीददारी करेंगे।


बिजनस एण्ड बजट- 09 अक्टूबर को शुक्र व्यापार भाव में अपनी नीच राशि में व मंगल 13 अक्टूबर को 7th हाउस में गोचर करने जा रहे है। आपकी वाणी ही आपके काम बिगाड़ेगी व किसी फीमेल एमप्लाॅइज की वजह से आपको मानहानि व धनहानि उठानी पड़ सकती है। शेयर मार्केट पर आपकी पकड़ रहेगी, पर अधिक जज्बाती होकर डिसीजन ना लें। लाॅटरी व अचानक धन प्राप्ति के योग, कारण राहु-केतु 5th व 11th में गोचर। बजट आपके वश में नहीं रहेगा। यात्राएं अधिक होगी। लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें व आॅफिस में शाम के समय कपूर और लोंग का धूप करें।मीन राशि वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

मीन राशि वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Comments