अक्टूबर राशिफल- 2017 "धनु राशि"



हैल्थ एण्ड वैल्थ- राशि स्वामी गुरु का लाभ भाव में गोचर मान-सम्मान तो बढ़ा रहा है पर 17 अक्टूबर के बाद नीच राशि के सूर्यदेव के साथ अपनी शुभता में कमी करते हुए हैल्थ व वैल्थ दोनों में कुछ कमी कर रहे है। As per transit rule  10th हाउस में नीच राशि के 6th लाॅर्ड शुक्र शारीरिक कष्ट, urinary, genial organs से  Thyroid glands  से रिलेटेड प्रोब्लम हो सकती है। स्त्रीवर्ग से कष्ट व शत्रुभय की संभावना। 2nd  हाउस में केतु, अचानक धन लाभ के संकेत। 


एज्युकेशन एण्ड करियर- स्टूडेंट्स को अपनी जिद़ की वजह से घर के बड़ों व गुरुजनों का विरोध सहना पड़ सकता है। कारण 5th लाॅर्ड मंगल पद 9th हाउस, किन्तु वही लोग माह के अंत में आपसे सहमत होते नजर आएंगे। गुरु की सातवीं दृष्टि 5th हाउस पर अतः गहन व स्वाध्याय में रूचि संभव। करियर हाउस में विराजित बुध व सूर्य का बुधादित्य योग, आपके प्रतिद्वदियों को मात देकर आपकी सफलता की राह सुनिश्चित करेगा। बाॅस की विशेष कृपा व गवर्नमेंट एमप्लाॅइज का प्रमोशन व उन्हें उच्चाधिकारियों से सम्मान मिलना तय। यात्राओं से कुछ परेशानी हो सकती है। 


फैमिली एण्ड फ्रेंड्स- बच्चों की हर जिद़ गलत नहीं हो सकती, अलग हटकर व नई हो सकती है, उन्हें मौका दे ताकि आपको पछतावा ना हो। दाम्पत्य स्वामी बुध का 10th हाउस में उच्च राशि का होना आपको जीवनसाथी के साथ सामाजिक, धार्मिक व जनहित कार्याें से जोड़ेगा। जीवनसाथी का सहयोग, सामंजस्य व सरल व्यवहार, आपका मनोबल बढ़ाएगा। लव लाइफ काफी Triangle बना रही है, विश्वास की कमी है। दोस्तों से विशेष फायदा नहीं ले पाएंगे। परिवार का प्यार इस माह का सबसे बड़ा उपहार। सबको मनपंसद तोहफे दें, पेरेंट्स को विशेष रूप से उनकी पसंद का उपहार दें, उनके साथ समय बिताएं। 


बिजनस एण्ड बजट- जीवनसाथी आपके सबसे अच्छे बिजनस पार्टनर भी हो सकते है। उनकी सलाह पर गौर करें और उनको बिजनस में एक्टिव पार्टिसिपेशन के लिए प्रेरित करें। भूमि भवन के लाॅर्ड गुरु का लाभ भाव में विराजना जमीन व घर से जुडे कामों में फायदा दर्शा रहा है, गेस्ट हाउस, रेंटल इनकम, घर से करने वाले आॅनलाइन बिजनस आदि। व्यय में शनि अवश्य कष्ट व तकलीफ देंगे, अनावश्यक खर्चें बढ़ाएंगे व विदेशी आय को भी प्रभावित करेंगे। विदेश यात्रा पूरी सावधानी से करें। इलेक्ट्राॅनिक्स, प्रोपर्टी व शेयर्स में फायदा। लोंगटर्म इनवेस्ट के लिए पूंजी निवेश  करें।

Comments