मकर राशि |Capricorn| Predictions for NOVEMBER- 2017 Rashifal | Monthly Horoscope By Suresh Shrimali



|| मकर राशि ||


हैल्थ एण्ड वैल्थ:- यद्यपि पुनः साढेसाती प्रारम्भ हो चुकी पर 10th हाउस में सूर्य आप के रौब रूतबे को बढ़ा रहे है। राशि में विराजित केतु देव जहां चोट आदि का डर है वहीं अचानक भाग्य के द्धार खुलने का अंदेशा भी। धार्मिक व सामाजिक कार्यां के खर्च की मनोवृति रहेगी। आय में कमी, किसी पुराने कीमती सामान के खोने का डर रहेगा। कान के दर्द को ignore ना करें। केसर का प्रयोग करें।

एज्युकेशन एण्ड करियर:- शिक्षा जीवन का सार है यह बात कुछ खोकर आपको समझ आ रही है। सच्चे दोस्त के मायने भी आप समझ रहे है। स्वाध्याय की आदत develop करें। बुध की 5th हाउस पर दृष्टि आपकी sharpness बढ़ा रही है। career हाउस में गुरू-शुक्र-सूर्य तीन planet सूर्य अवश्य सरकारी नौकरी के लिए try करने वालों के लिए आशा की किरण है। पर शुक्र-गुरू 10th में शुभ नहीं अतः काफी कशमकश में रहंेगे competition बहुत रहने की संभावना legal field वालों का struggle बढ सकता है। मिट्टी की चीजे gift में देें।

फैमिली एण्ड फ्रेंड्स:- परिवार का साथ और उनका आपसी तालमेल सराहनीय। सुखेश मंगल का भाग्य भाव में विराजना खुशियों के ताले की चाबी खोल रहा है। परिवार के साथ जी भर के shopping करेेंगे। नई गाडी खरीदने का मानस बन सकता है। life partner को health issues हो सकते, unmarried की marriage possibility दिल के रिश्तों पर नेमत और बरकत। बच्चों का खास achievement आपका मान-सम्मान बढा सकता है। ननिहाल पक्ष से मदद मिलेगी। शहद का खाली पेट सेवन करें।

बिजनस एण्ड बजट:- 7th हाउस में राहु अचानक business growth बढाएंगे। IT. industry में boom देखा जा सकता है। sale बढ़ेगी आप business मे कुछ innovative कर पाएंगे। business partner के साथ कुछ issues संभव। शुभ मांगलिक कार्याे में खर्च बढ़ेगा। गरीबों को भोजन कराएं व दिव्यांगों की मदद करें।

Comments