Yogas in Astrology|| कुंडली में Laxmi Yoga _ Kalanidhi yog (कलानिधि योग) in Hindi || Suresh Shrimali




|| कलानिधी योग ||


ज्योतिष के महासमुंद्र में डुबकी लगाकर हम आपके लिए चुनिंदा धनयोग रूपी रत्न लाये हैं। इन्हीं महायोगों की श्रृंखला में आज हम जस्टिन लूथर की कुण्डली के माध्यम से रूबरू होंगे कलानिधि नामक महान् राजयोग से। इस राजयोग में जन्मा व्यक्ति कला के क्षेत्र में बुलन्दियों को छूता है। उसे कला से ही माँ लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है। कैसे घटित होता है यह राजयोग? यदि 2, 5 भाव में स्थित गुरू को बुध, शुक्र देखें या युति करें अथवा गुरू 2,3,6,7 राशियों में हो तथा बुध, शुक्र से दृष्ट हो तो कलानिधि नामक महान् राजयोग घटित होता है। फिल्म जगत के महान सितारे राजेश खन्ना सुपरस्टार की मान्यता इन्हीं से शुरू हुई। कितना प्रभावी कलानिधि योग इनकी कुण्डली में घटित हुआ। गुरू 3 नम्बर राशि लग्न में विराजित। गुरू पर सप्तम् में विराजित शुक्र व बुध की पूर्ण सप्तम् दृष्टि। इस महान योग के कारण इन्होंने बहुत वर्षों तक सिनेमा जगत पर एक छत्र राज किया। सत्यजीत रे, ऋषिकेश मुखर्जी, बिपाशा बसु आदि की कुण्डली में भी यह योग घटित हो रहा है। देखिए कहीं आपकी कुण्डली में तो यह योग घटित नहीं हो रहा। यदि हाँ, तो निखारिए अपनी प्रतिभा और छा जाइए, चैंका दीजिए अपनी चमक से सारी दुनिया को।

Comments