Yogas in Astrology || क्या आपकी कुण्डली में हैं Laxmi Yoga||लग्नाधि योग-Lagnadhi yoga || Suresh Shrimali




|| लग्नाधि योग ||



ज्योतिष में लग्न का बहुत महत्व है, यदि लग्न व लग्नेश बली हो तो जीवन में यश, कीर्ति, धन, समृद्धि, वैभव की कोई कमी नहीं रहती। लग्न से घटित होने वाले अनेक योगों में से एक है लग्नाधियोग। जैसा कि तपन भानुशाली जी की कुण्डली में है यदि लग्न से छठे, सातवें एवं आठवें घर में शुभ ग्रह हो, तथा उन पर कोई भी पाप दृष्टि ना हो तो लग्नाधि योग घटित होता है। लग्नाधि योग में जन्मा व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है तथा उसे जीवन में यश बहुत मिलता है। सुख व वैभव से भरपूर जीवन, लक्ष्मी के असीम भंडार भरे होते है। सद्गुणों, विवेकशील व्यक्तित्व के धनी होते है। 

महान गायक, अभिनेता व संगीतकार किशोर कुमार की कुण्डली में घटित लग्नाधि योगः-
लग्न से छठे घर में गुरु, सातवें घर में शुक्र व आठवें घर में बुध। संगीत के क्षेत्र में इनकी कीर्ति आज भी अमर है। इनके अलावा अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित आदि अनेक गणमान्य हस्तियों की कुण्डली में यह योग देखा जा सकता है।

Comments