|| धनु राशि ||
हैल्थ एण्ड वैल्थ:- आपकी राशि के स्वामी गुरू का लाभ में transit आपको काफी spiritual व peaceful बना रहा है, यद्यपि राशि में विराजित शनिदेव पुराने रोग उभार रहे है। चोट से सावधान, काफी weakness feel कर रहे है, पर आपको मिलने वाला मान सम्मान आपकी प्रसन्नता, ऊर्जा व उत्साह का कारण है। आर्थिक पक्ष काफी strong काफी अलग-अलग sources से income आने की संभावना। आप दोस्तों की financial help भी करें। ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का नित्य जाप करें।
एज्युकेशन एण्ड करियर:- गुरु के 5th हाउस पर aspect के कारण आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा इसका लाभ लीजिए competition में success संभव बस अपनी तैयारी पर ध्यान दें। career में stability व satisfaction promotion व recognition possible higher Authority से अच्छे connection Government employees को अच्छा increment मिलना संभव। नियम विरूद्ध काम व चापलुसी से बचें। मारूति स्तोत्र का पाठ करें।
फैमिली एण्ड फ्रेंड्स:- इस महीने आपका complete focus बच्चों पर रहेगा, उनका hyper energetic होना आपको चिंतित बना रहा है। husband wife की ideology में तालमेल ना होना घर को दिशाहीन बना सकता है। कारण सप्तमेश बुध का 12th हाउस में गोचर। love life में कुछ change कारण मंगल का 8th aspect 5th हाउस पर opposite sex के प्रति attraction घर में तनाव का कारण बन सकता है। अपनी limitation समझें। friend के साथ ज्यादा time spend करेंगे। वृद्धाश्रम में आवश्यक सेवाएं दें।
बिजनस एण्ड बजट:- व्यापारेश व व्यापार कारक बुध का 12th में, अतः अचानक foreign के business tours बनेगें। Business strategy काफी effective रहेगी meeting में आपका presentation super रहने वाला है, अपने agenda व marketing पर आप काफी खर्च करेंगे। production बढे़गा व orders भी loan का amount बढ़ाना पड सकता है। श्री सूक्त का पाठ करें।
Comments
Post a Comment