Yogas in Astrology || क्या आपकी कुण्डली में हैं Laxmi Yoga || Suresh Shrimali





|| लक्ष्मी योग ||


माना कि पैसा सब कुछ नहीं, लेकिन इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दोस्तों जीवन का शाश्वत सत्य है कि वित्त यानि पैसा। पुरूषार्थ से लक्ष्मी प्राप्त करना हमारा अधिकार है। हम बात कर रहे है लक्ष्मी योगों की। कुण्डली में कुछ विशेष ग्रह स्थितियां धन योगों का निर्माण करती है। आज में एक विशेष लक्ष्मी योग को बताने जा रहा हूं। इस योग की कुछ अनिवार्य ग्रह स्थितियां हैं। 

भाग्येश केन्द्र या त्रिकोण में अपने परमोच्य या मूल त्रिकोण में विराजित हो। 
जैसा कि त्रिर्ची के पद्मनाभन जी की कुण्डली में है। लग्न लोर्ड 6, 8, 12 में न हो परन्तु बलवान हो। जितना लग्नेश व भाग्येश बलवान होगा उतना यह योग प्रभावी होगा। इस योग में जन्मा जातक गुणी राजा के समान ऐश्वर्यवान, संतान सुख और संतान से सुखवान, विद्वान व लक्ष्मी की असीम कृपा का पात्र होता है। लक्ष्मी योग वाले जातक अत्यन्त भाग्यशाली होते हैं तथा अक्सर इन्हें विरासत में संपत्ति मिलती है। ऐसा ही कुमार मंगलम बिड़ला इनके औद्योगिक साम्राज्य से कौन परिचित नहीं हैं?

 इनकी कुण्डली में भी ये लक्ष्मी योग देखने को मिला- 
कर्म भाव 10th हाउस के लाॅर्ड गुरु धन भाव में उच्च के होकर विराजित है। लग्नेश बुध लग्न भाव में स्वगृही होकर विराजित है। यह एक बलवान, अतिसुन्दर धनवंतरी योग हैं। फेसबुक चेयरमेन और चीफ एक्सीक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग, संजय दत्त, बिल गेट्स आदि की कुण्डली में अति प्रभावी धनवंतरी योग घटित हो रहा है।


Comments