10 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

10 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज रात्रि 09:42 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:36 के बाद तुला राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।      

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।   
  • वासी, वृद्धि और बुधादित्य योग के बनने से Business में समय आपके अनुकुल रहेगा।
  • Unemployed Person को Job के लिए Email सकती है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप Active रहते हुए अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
  • सेहत के मामले में Alert रहे।
  • Love And Life Partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
  • Family में हो रही अनबन आपकी मध्यस्तता से दूर होगी।
  • Sports Person के लिए दिन बेहतर रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।       
  • Medical, Pharmacy And Surgical Business में कुछ बदलाव करने की कोशिश में आप सफल होंगे।
  • Workspace पर काम का बोझ कम रहेगा, जिससे आप अपने कार्य में सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।
  • Social Level पर Political बातों से दूरी बनाएं रखें।
  • Competitive Exam की तैयारी अच्छी रहेगी, जिससे मन में जोश एवं Confidence बना रहेगा।
  • Love And Life Partner के साथ यादों भरे पल व्यतीत कर पाएंगे।
  • सेहत को लेकर अपने आप को Fit रखने के लिए Workout करें।
  • Family के साथ कहीं घुमने-फिरने की Planning बन सकती है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।            
  • Businessman Market में पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें अन्यथा वापसी में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर पुराने विवाद उजागर होने से आपकी Tension बढ़ेगी।
  • Love And Married Life में Word का Use सोच-समझकर ही करें।
  • Family में आप पर किसी प्रकार का झुठा दोषारोपण हो सकता है।
  • Viral Fever, सरदर्द की समस्या रह सकती है, Doctor की सलाह जरूर ले।
  • Sports Person का Track पर Practice के दौरान किसी Player से वाद-विवाद हो सकता है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगा शुभ समाचार।                     
  • Business में Technology का Use करके आप अपने Business को आगे बढ़ाएंगे।
  • Workspace पर रही समस्यां का सामधान होगा।
  • Energy Level बेहतर होने से सेहत में सुधार आएगा।
  • Family के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जाने की Planning बन सकती है।
  • Love And Married Life में कुछ Challenges का सामना करना पड़ेगा।
  • किसी बात को लेकर Life Partner से अनबन हो सकती है।
  • Management Students अपने Field में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।          
  • वासी, वृद्धि, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से Business में आपकी Income में इजाफा होगा।
  • Workspace पर आपको अपने अडियल स्वभाव को दूर रखते हुए कार्य पर ध्यान देना होगा।
  • सेहत के मामले में सर्दी-झुखाम की समस्या हो सकती है।
  • अगामी चुनाव को देखते हुए Politician को बड़ा पद दिया जा सकता है।
  • Family में सब के साथ आपके Relation Better रहेंगे।
  • Love And Life Partner को खुश करने प्रयास में आप सफल रहेंगे।
  • Students Friends के साथ मौज-मस्ती के मुड में रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।                
  • Partnership Business में Court-कचहरी से Related फैसले आपके पक्ष में आएंगे।
  • Workspace पर Seniors पर बेहतर कोशिशों से अपने काम की छाप छोड़ने में सफल होंगे।
  • Technical Students अपने Subject पर Deeply ध्यान देंगे।
  • Family में छोटे भाई-बहनों की सेहत में सुधार होगा।
  • Love And Married Life में आपकी Bonding अच्छी रहेगी।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर ग्रह आपके पक्ष में रहने से आपके कार्य जल्दी होंगे।
  • Personal Work को लेकर Short Trip हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • Business में Money Management गड़बड़ा जाने से आपकी स्थिति Down रहेगी जिससे आपके Business की Growth में कमी आएगी।
  • Workspace पर किसी कार्य को लेकर Seniors से मतभेद हो सकते है।
  • Students Notes इधर-उधर रखकर परेशानी में रहेंगे।
  • Love And Life Partner से छोटी-छोटी बात पर Debate करना आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है।
  • Family में तनावपूर्ण स्थितियां आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी गलत कार्य के कारण आपकी परेशानियां बढ़ जाएगी।
  • पेट दर्द को लेकर आप परेशान रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
  • सुनफा, वासी और बुधादित्य योग के बनने से Business में Financially Condition बेहतर होगी।
  • Workspace पर मनचाही सफलता आपके हाथ लगेगी।
  • समाजिक स्तर पर कार्य की अधिकता रहेगी।
  • Family में अच्छे भोजन का आंनद लेंगे।
  • सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में रहेगा।
  • Love And Married Life में खुशनुमा माहौल बना रहने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
  • Engineering Students के आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.  
  • Tour And Travels Business में आपको उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा, साथ ही किसी नए रूट की Planning बना रहे है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करें।
  • Workspace पर Transfer की Possibility बन सकती हैं।
  • समाजिक स्तर पर आपके हाथ सुनहरे मौके आएंगे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
  • Love And Married Life में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
  • Family Member की Help से आपकी Financial स्थिति में सुधार आएगा।
  • Higher Education वाले Students को अपने Project को पूरा करने में रहीं परेशानियां को दूर करने में सफल होंगे।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.     
  • Import Export Business में परेशानियों का कड़ी मेहनत से सामना करते हुए अपने Business Status को Increase करने में सफल होंगे।
  • Workspace पर आप पुनः Top पर बने रहेंगे।
  • Family में आपके सुझाव से किसी पुराने मतभेद को सुलझा लेंगे।
  • Love And Life Partner की Feeling को समझेंगे।
  • सेहत को लेकर सतर्क हो जाएं Junk Food से दूरी बनाएं रखें।
  • Social Level पर Expenditure बढ़ने से आपकी चिंता में भी बढ़ोतरी होगी।
  • Sports Person Field पर अपना Talent का लोहा मनवाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।
  • Laziness के चलते Business में गलत कार्यों की तरफ आपका झुकाव हो सकता है, जो आपके और Business दोनों के लिए हानिकारक साबित होगा। 
  • Workspace पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें गॉशिप से दुरियां बनाएं रखें, अन्यथा आप पर किसी प्रकार का Fine लग सकता है।
  • Love And Life Partner के Behavior में Changes आपको Tension दे सकता है।
  • आपको अपनी Health पर भी ध्यान देना चाहिए। सेहत संबंधी कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ सकता है।
  • Family में 3rd Person की Entry गृह- क्लेश करवा सकता है।
  • Competition Exam में सफलता पाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ेगी।
  • Social Level पर अपने शब्दों पर Control रखना होगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।      
  • Business में आपदा को अवसर में बदलने का हुनर तो कोई आपसे सीखे। येन-केन प्रकारेण आप हानि की भरपाई कर ही लेंगे।
  • Workspace पर Co-Workers का Support आपके कार्यों को Timely Complete करवाएंगे।
  • Family में किसी की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर चमक आएगी।
  • Love And Life Partner के साथ काफी दिनों के बाद Diner की Planning बन सकती है।
  • Sports Person का Practice के दौरान जज्बा सभी को आपकी ओर आकृर्षित करेगा।
  • समाजिक स्तर पर आपको अपने Behavior में Smooth होने की जरूरत है जिससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
  • Competitive Students के Exam को लेकर Travel हो सकती है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments