16 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

16 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज दोपहर 04:39 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन पुर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। बुध सुबह 10:47 के बाद मीन राशि में रहेंगे।  

                

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।       
  • Fertilizer Business में Situation आपके अनुकूल नहीं रहेगी लेकिन उसे आप अपनी Ability से अपने अनुकूल बनाने के प्रयास में सफल होंगे।
  • Workspace पर Hard Work करने के बाद भी Salary Increase के लिए बात नहीं करना आपकी दुर्बलता है।
  • समाजिक स्तर पर आप किसी नये कार्य को करना चाहते हैं, तो समय आपके लिए बेहतर है।
  • लंबे समय से चल रही किसी पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी।
  • Family के साथ यादगार पल बिताएंगे।
  • Love And Married Life में रिश्तों में मिठास आएगी।
  • Competitive Exam के Result का इंतजार कर रहे Students को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्याए।
  • Business में Important Documents और धन संबंधित मामलों में किसी पर विश्वास करें। धोखा हो सकता है।
  • कार्यस्थल पर विरोधी आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते है।
  • समाजिक स्तर पर आपकी पुरानी गलतियों के कारण आपके बनते-बनते कार्य बिगड़ सकते हैं।
  • Healthy सेहत के लिए अपनी Diet का Proper ध्यान रखें।
  • Family में किसी कार्य को लेकर ना सुनने को मिलेगी।
  • Love And Life Partner से जिद्द-बहस करें तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।
  • Students Study करने के लिए किसी का इंतजार करें।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner के प्रयास से Business में Growth होगी।   
  • Business में नए Equipment खरीदने के बारे में विचार कर रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य कर सकते है।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आपकी Salary के बढ़ने के Positive Sign आपको मिल सकते है।
  • समाजिक स्तर पर अपने कार्यों को करवाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
  • Driving करते समय Alert रहें।
  • Family के साथ Time Spend करने का Time कम मिलेगा लेकिन आप उस Time को बेहतर बनाते हुए अपने रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।
  • Love And Life Partner के साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे।
  • Exam Result Students के पक्ष में आने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।   
  • Ready-made Business को Set करने में आपको धन संबंधित रही परेशानियां दूर होगी।
  • Workplace पर कुछ अच्छे मौके आपके हाथ लगने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
  • Social Level पर किसी प्रकार का Investment करने की Planning बन सकती है।
  • Diabetes Patients को कुछ समस्या हो सकती है।
  • Family में हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा।
  • Love And Life Partner की बातों को समझेंगे जिससे आपके रिश्तो में मिठास आएगी।
  • Students के जीवन में कई सारे Positive Change होंगे, जो उनके भविष्य को निखारेंगे।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।        
  • ग्रहों के फेरबदल से Business में Hard Work और Positive सोच से ही आपको धन लाभ होगा।
  • नौकरी में कुछ बदलाव आपके कार्य को धीमा कर सकते है।
  • समाजिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर Control और बिना सोचे किसी भी कार्य में हाथ डाले
  • सेहत के मामले में आप Viral Fever से आप परेशान रहेंगे।
  • Family में हो रहे घरेलु Pressure को आप अपनी बुद्धि से Easily Handle कर लेंगे।
  • Love And Life Partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
  • Students अपने Career को लेकर कुछ Tension में रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।                        
  • Business से Related किसी प्रकार के निवेश में अभी हाथ ही डाले तो आपके लिए बेहतर रहेगा। उचित अवसर का इंतजार करें।
  • कार्यस्थल पर आपकी आशाओं पर पानी फिर सकता है, Salary के मामले में आप जहां थे वहीं रहेंगे।
  • Business Related Traveling किसी कारण के चलते Postponed हो सकती है।
  • Social Level पर आलस्य और थकान के चलते आप अपने कार्य Timely Complete नहीं कर पाएंगे।
  • Love And Married Life में किसी प्रकार का Arguments करने से बचें।
  • Family में आपको अपने गुस्से पर Control रखना होगा वरना कोई बात बिगड़ सकती है।
  • Sports Person को Track पर प्रतिद्वद्धियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।                       
  • Electronics And Electric Business के लिए किए गए Digital Advertisement से Business की Growth में इजाफा होगा।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से कार्यस्थल पर समय का पहिया बदलेगा, Job में Change की चल रही Planning सफल हो सकती है।
  • समाजिक स्तर पर कुछ Change लाने के बारे में सोच सकते है।
  • सेहत को लेकर Alert रहें, सर दर्द से आप परेशान रहेंगे।
  • Friends और Family के साथ Travel का Plan बन सकता है।
  • Love And Married Life में हो रही गलतफहमी को दूर करने में आप सफल होंगे।
  • Management Students को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए Concentrate करना होगा।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।          
  • Textile And Ready-made Business मे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाना चाहिए। साथ ही Business में महत्वपूर्ण बदलाव कर रहे है, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करें। Profit हाथ लग सकता है।
  • Office में सभी आपके कार्य की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
  • सेहत के मामले में आप मोटापे और अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेंगे।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
  • किसी कार्य को लेकर Family से दूर भी जाना पड़ सकता है।
  • Love And Life Partner के साथ पुरानी यादें ताजी करेंगे।
  • Engineering And Medical Students का Study में प्रदर्शन Better होगा और Success मिलने से उनका चेहरा खिल उठेगा।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।                
  • Business में पैसों की व्यवस्था करने के लिए Property या Gold पर Loan लेना पड़ सकता है।
  • Workplace पर आप Positive Energy से लबरेज रहेंगे।
  • समाजिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में खोजबिन जरूर कर लें।
  • Joint Pain से राहत महसुस होगी।
  • Love And Life Partner से आपको कोई उपहार मिल सकता है।
  • Family के साथ आप अच्छा Time Spend करेंगे।
  • Competitive Students लगातार छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त करेंगे।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
  • Restaurant, Hotel And Motel Business में Account Related घोटाले उजागर होने से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।
  • Unemployed Person को Job मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप हार मानें।
  • समाजिक स्तर पर किसी भी कार्य के लिए आप बड़े बुजुर्गों या अनुभवी लोगों की Advice जरूर ले।
  • Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
  • Family में सभी को साथ लेकर चलना आपके लिए चुनौतिपूर्ण रहेगा।
  • सेहत को लेकर किसी प्रकार की Travel हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
  • वासी और सुनफा योग के बनने से Electronics Business में प्राप्त हुए Profit से नई जगह पर Outlet Open करने की जगह देखेंगे।
  • Career में कुछ बड़े Change आपके Favor में हो सकते है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी तरह का मंच सांझा करते समय आपको अपने शब्दों पर Control रखना होगा।
  • Chest Pain से कुछ हद तक आराम मिलेगा।
  • Family के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ किसी कार्य में Busy रहेंगे।
  • Sports Person को Track पर जमकर पसीना बहाना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगी तरक्की। 
  • सांझेदारी के Business में MOU पर साइन करने से पहले उसे तरह पढ़ ले और किसी और से उसके बारे में विचार विमर्श अवश्य कर लें।
  • Workspace पर होने वाली Back Biting से दूरियां बनाकर रखें।
  • Social Level पर आपको कोई अपना ही भरोसा करने पर धोखा दे सकता है।
  • Students के Project Complete होने से Teacher की तारिफ के हकदार बनेंगे।
  • Family में विवाह योग्य Person की विवाह की बात चल सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।
  • सेहत को लेकर Alert रहें Diet Chart में कुछ Changes करने पड़ सकते है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments