22 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
22 मार्च 2023 का
राशिफल
पंचाग :-
आज रात्रि 08:21 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:32 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग, शुक्ल योग, बह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मीन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15
से 6:15
बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
- Beauty Product Business में Products की Marketing में काफी पैसा खर्च करने के बाद भी Products की बिक्री में गिरावट आने से आपकी परेशानियां बढे़गी।
- Workspace पर Salary कटोती की खबर सुनकर आपको Family Management को बराबर करने के लिए किसी से पैसे उधार लेने पड़ सकते है।
- समाजिक स्तर पर अज्ञानता के कारण आप किसी मुसीबत में फंस सकते है।
- सेहत को लेकर दिन आपके पक्ष में नहीं रहेगा।
- Family में किसी के मन में आपके लिए गलतफहमी हो सकती है।
- Love And Life Partner के साथ आप Time Spend नहीं कर पाएंगे।
- Students को Study में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।
- बुधादित्य, गजकेसरी, ब्रह्म, शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से Media And Animation Film Making Business में आय के नए स्त्रोत आपके हाथ लगेंगे।
- Employed Person को MNC Company से Joining के लिए Offer आ सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप द्वारा की गई Better Planning आपके कार्यों को आगे बढ़ाएगी।
- सेहत के मामले में दिन अच्छा गुजरेगा।
- Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम मे जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Life Partner के साथ आपकी Bonding बेहतर रहेगी।
- IELTS And Cute Students अपने आत्मविश्वास से आगे बढ़ते जाएंगे।
चैत्र नवरात्रि पर - प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ सरस्वती की आराधना करें। साथ ही "ऊँ हृीं ऐं हृीं सरस्वत्यै नमः" मंत्र की 21 माला जाप करें।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.
- Business में Businessman को ज्यादा Profit प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने होंगे।
- Workspace पर आप Career को लेकर जल्दबाजी में कुछ गलत कर सकते हैं, धैर्य रखें।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर अनुभवी लोगों की Advice से आपको फायदा होगा।
- Joint Pain की समस्या हो सकती है।
- Family में सभी के साथ बैठकर आप अपने दिल में दबी बातों को खुलकर कर पाएंगें।
- Love Life में रोमास और रोमांच में दिन बितेगा।
- Students को Exam And Interview में सफलता हाथ लग सकती है।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ भुवनेश्वरी की आराधना करें। साथ ही "ऊँ हृीं श्रीं क्लीं भुवनैश्वर्यै नमः" मंत्र की एक माला जाप करें।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ ध्यान रहेंगा।
- बुधादित्य, गजकेसरी, ब्रह्म, शुक्ल, वासी और सुनफा योग के बनने से Partnership Business में आपके हाथ फायदा तो लगेगा साथ ही नई जिम्मेदारी भी मिलेगी।
- Workspace पर दिन आपके लिए बेहतर रहेगा, विरोधियों के सारे प्रयास विफल होंगे जिससे वो आपसे ईर्ष्या करेंगे।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका कोई कार्य Social Media पर Viral होगा।
- अगर Students को सफल होना हैं, तो Study के लिए Extra Time निकालना ही पड़ेगा।
- Health को लेकर Alert रहें वसा युक्त खान-पाप से दुरियां बनाएं रखें।
- Love And life Partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
- Friends के साथ आने वाले Weekend की Planning अभी से बनाने में जुट जाएंगे।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ भैरवी की आराधना करें। साथ ही "ऊँ हसैं वर वरदाय मनोवांछितं सिद्धये ऊँ" मंत्र की 21 माला जाप करें।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती समस्या।
- Business में Competitor बढने से संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।
- Workspace पर सतर्क रहते हुए कार्य करें, किसी के बहकावे में फंस सकते है।
- Family में आपकी बातों का बतंगड़ बनाया जा सकता है।
- मोटापा और सुस्ती महसूस कर सकते हैं।
- Higher Education Students को Online Study में कुछ Problem का सामना करना पड़ेगा।
- अगामी चुनावों को देखते हुए आपके कार्यों मे आ रही बाधाओं के कारण आप अपने कार्यों को समय पर Complete नहीं कर पाएंगे।
- Love Ana Life Partner से वातार्लाप करते समय आप अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा भुगतान भुगतना पड़ सकता है।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ सिद्धिदात्री की आराधना करें। साथ ही "या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः" मंत्र की 11
माला जाप करें।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे नए Business Product से होगा लाभ।
- बुधादित्य, गजकेसरी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से Textile And Embroidery Printing Business के Graph में इजाफा होगा, साथ ही अगर नई जगह पर Open करने की Planning बना रहे है, तो सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 बजे के मध्य करें।
- Workspace पर आपके कार्यों से Positive Result मिलेंगे।
- समाजिक स्तर पर आपको Support थोड़ा लेट मिलेगा।
- Health को लेकर Alert हो जाएं Junk Food खाने से बचें।
- Family में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा।
- Love And Life Partner के साथ Household Item की Purchasing करनी पड़ेगी।
- Students को Hard Work और निरंतर अभ्यास से ही सफलता मिलेगी।
चैत्र नवरात्रि पर - प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ चन्द्रघंटा की आराधना करें। साथ ही "पिण्डजवप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।" मंत्र की 1 माला जाप करें।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा।
- Business
में
Extra Order को समय पर Complete
करने के लिए आपको ज्यादा Time देकर Order Complete करवाने पड़ेगे।
- Workspace पर आप Positivity Energy से लबरेज रहेंगे जिससे आप सबसे आगे रहेंगे।
- अगामी चुनाव को देखते हुए Politician को समय के साथ स्वयं में बदलवा लाने होंगे।
- सेहत के मामले में दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
- Family में किसी Matter को लेकर आपकी दी गई Advice सभी का दिल जीत लेगा।
- Love And Married Life में सबंधों को और बेहतर बनाने में आप सफल होंगे।
- Students सफलता तब ही प्राप्त कर पाएंगे जब वह Study के अपनी कोशिशों को बढ़ाएंगे।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ लक्ष्मी की आराधना करें। साथ ही "ऊँ श्रीं हृीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ऊँ श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः" मंत्र की 11 माला जाप करें।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- Artificial Jewelry Business में Profit पाने के लिए कुछ ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे।
- बुधादित्य, गजकेसरी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से Workspace पर High Post के प्राप्त करने के लिए किए गए प्रयास में आपको सफलता मिलेगी।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य करने की शैली सभी को आपके साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगी।
- Heart Patient के बढ़ते मामलों को देखते हुए Heart Patient अपनी सेहत को लेकर सचेत हो जाए। Family में बच्चों की शरारते आपको अपने बचपन की याद दिलाएगी।
- Love And Life Partner के साथ प्यार भरी बातें होगी।
- Engineering Students अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने अभ्यास को बढ़ाना होगा।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ कालरात्रि की आराधना करें। साथ ही "या देवी सर्वभूतेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः" मंत्र की 11
माला जाप करें।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
- Business में आपके खास कर्मचारी ही Market में आपकी थु-थु करने में लगे रहेंगे, आपको नुकसान पहुंचाएंगे, जिससे आप Depression में रहेंगे, आप उचित समय का इंतजार करें।
- Workspace पर आप किसी के बहकावे में नहीं आएं।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपनी वाणी पर संयम रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
- मौसम परिर्वतन को लेकर Skin Related Disease से आप परेशान रहेंगे।
- Family में बिना मांगे किसी भी प्रकार की सलाह न दे।
- Defense Students अपनी Health का Proper ध्यान रखें।
- Love And Married Life में किसी बात को लेकर चल रही तकरार से संबंधों में खटास पड़ सकती है।
चैत्र नवरात्रि पर - प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ मातंगी की आराधना करें। साथ ही "ऊँ हृीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्री स्वाहाः" मंत्र की 1 माला जाप करें।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- बुधादित्य, गजकेसरी, ब्रह्म और सुनफा योग के बनने से Business में अच्छे Profit के चलते आप अन्य जगह पर Outlet खोलने के लिए जगह देखेंगे।
- Workspace पर किसी अन्य की गलती को Seniors को बताने के लिए समय अभी सही नहीं है। आप उचित समय का इंतजार करें।
- Suddenly Traveling के कारण आप कुछ Important Documents भुल सकते है।
- Family में किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत में सुधार आएगा।
- Love And Life Partner की Help मिलने से Life में आ रही परेशानियां में उनकी मदद आपको मिलेगी।
- Competitive Students को Study में Technology के साथ स्वयं को Update करना होगा।
- अगामी चुनावों को देखते हुए Politician के आलस्य के कारण उनके कार्य अटक सकते है, जिसके लिए उन्हें अपने से बड़े ओहदे पर बैठे Person को जवाब देना होगा।
चैत्र नवरात्रि पर - प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ शारदा की आराधना करें। साथ ही "शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्" मंत्र की एक माला जाप करें।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance
से होगा लाभ।
- Hotel, Motel, Restaurant And Food Delivery Business में दिन Profit वाला रहेगा।
- Workspace पर आपका आपकी मनचाही जगह पर Transfer Order आपके हाथ लग सकते है।
- समाजिक स्तर पर आपके कार्य गति पकडेंगे बस आपको धिरज धारण करना होगा। H
- Health Related किसी समस्या से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
- Family के साथ किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Married Life में दिन रोमांच और रोमांस में बितेगा।
- MBBS Students को सफलता पाने के लिए Hard Work करना होगा।
चैत्र नवरात्रि पर - आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ कालिका की आराधना करें। साथ ही "काली महाकाली कालिके परमेश्वरी सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते" मंत्र की एक माला जाप करें।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
- Festival Season पर Electronics, Mobile Gallery And Grocery Business में Profit प्राप्त करने के लिए आपको अपने विचारों को बेहतर बनाना होगा। नए-नए Offer लाने होंगे।
- Workspace पर किसी Projects के Complete होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर Public का Support मिलने से आपके कार्य Complete होंगे।
- Back-Bone की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Love And Life Partner के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रहेंगे।
- Family में Unmarried Person के विवाह संबंधित बातें हो सकती है।
- Sports Person को किसी Activity में Coach की मदद मिलेगी।
चैत्र नवरात्रि पर - प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर माँ गौरी की आराधना करें। साथ ही "सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते" मंत्र की 1 माला जाप करें।
Comments
Post a Comment