12 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
12 मार्च 2023 का
राशिफल
पंचाग :-
आज रात्रि 10:01 तक पंचमी तिथि फिर षष्ठी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:59 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, व्याघात योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
Partner से Business
में होगा लाभ।
- Business में आपको नए Order पाने के लिए थोड़ी ज्यादा कोशिशे करनी पड़ेगी।
- Workspace पर Boss के साथ किसी बड़ी महत्वपूर्ण Meeting में शामिल हो सकते है।
- सेहत के मामले में सुधार होने से कार्य समय पर Complete कर पाएंगे।
- Family में Relative के साथ मतभेद दूर कर पाने में सफल होंगे।
- Love And Life Partner के साथ Sunday को Fun day बनाएंगे।
- समाजिक स्तर पर आपका Status आपकी प्रतिष्ठा बढ़ाएगा।
- Competitive Students को Online Matter मिलने से कुछ Load कम होगा।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
- बुधादित्य, व्याघात और वासी योग के बनने से Business में किसी बड़े Project के Offer मिलने से आपका Business ऊंचाइयों को छुएंगा।
- Job Searcher को Job मिल सकती है।
- Digestion गड़बड़ा सकता है। खान-पान का ध्यान रखें।
- Sunday को Family Member के साथ Enjoy करेंगे।
- Love And Life Partner के Behavior में Changes आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
- Competitive Students अपने Exam पर Focus करेंगे।
- Political And Person Traveling हो सकती है।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
- व्याघात, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Gold Business में नई-नई Design आने से आपकी Jeweler की बिक्री में बढ़ोतरी होगी।
- Confidence Level High होने से Workspace पर आपके कार्य में तीव्रता आएगी।
- सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा, फिर भी सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।
- Love And Life Partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
- Family में सभी को साथ लेकर चलने के प्रयास में आप सफल होंगे।
- Social तथा Political Level पर Public Relation बढ़ाने में आप सफल होंगे।
- Students किसी नए Projects को लेकर पूरे दिन व्यस्त रहेंगे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ
की
सेहत रहेगी अच्छी।
- ग्रहण दोष के बनने से Business में मंदी का सामना करना पड़ेगा।
- Workspace पर Alert रहें आपका कोई गलत कार्य Viral हो सकता है।
- Cholesterol बढ़ सकता है, Health को लेकर Awareness भारी पड़ सकती है। योग और ध्यान करें।
- Property विवाद को लेकर Family में कलह जैसी स्थिति बन सकती है।
- Love And Married Life में 3rd Person की Entry होने से बात बिगड़ सकती है।
- अगामी चुनावों को देखते हुए किसी भी प्रकार की टिका-टिप्पणी आप और आपकी Party पर भारी पड़़ सकती है।
- Sports Person Practice करते समय Injured हो सकते है।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
- Business में Relation Strong होने से Future में कुछ Project आपके हाथ लग सकते है।
- व्याघात और बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर आपको किसी Project में सहकर्मी और Seniors से Help मिलेगी।
- सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में रहेंगे।
- Sunday को लेकर Family के साथ Travel की Planning बन सकती है।
- Love And Married Life में एक-दूसरे के Support से Problem Solve होगी।
- Students अपने Career को लेकर Alert हो जाएं।
- समाजिक स्तर पर आपके कार्यों में Businessman से Support मिलेगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
- Creative के चलते आप अपने Business को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे।
- Workspace पर आपके कार्य आपको Boss की नज़र में रखेंगे।
- कान में दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Family में बन रही तनाव की स्थितियां दूर होगी।
- Love And Life Partner की सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर ताजगी आएगी।
- समाजिक स्तर पर आपके कार्यों की वाह-वाही होगी।
- Students का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें Teacher Guide करेंगे।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-सम्मान।
- Business में किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अभी समय बेहतर नहीं है।
- Workspace पर आपको ज्यादा Research करने की जरूरत है।
- Sunday को लेकर Family के साथ Diner की Planning बन सकती है।
- Love And life Partner में आया Changes आपको आश्चर्य चकित कर सकता है।
- Students को अपने Future की Tension हो सकती है।
- सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।
- Sunday होने की वजह से समाजिक स्पर पर आपके कार्य में Friends का Full Support मिलेगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से हो सकती है हानि।
- ग्रहण दोष के बनने से Business में किसी कार्य के लिए हो रही पैसों की हेराफेरी को आप चाहकर भी नहीं रोक पाएंगे आप चाहकर भी अनंजान बने रहेंगें, क्योंकि आपका भरोसेमंद Employees ही आपके पैर काट रहा है।
- Workspace पर कुछ परेशानियों का सामना करना पडे़गा।
- ज्यादा Stress आपकी सेहत बिगाड़ सकता है।
- Family में किसी बात को लेकर Relation खराब हो सकते है।
- Love And Life Partner के साथ Word War हो सकता है। आप अपनी वाणी पर Control रखें।
- Politician को Good News के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
- Students Career को लेकर परेशान रहेंगे।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- वासी, व्याघात और बुधादित्य योग के बनने से Business में Suddenly Profit आपके Business को कहां से कहा ले जाएगा।
- Workspace पर आपके Mind में नए-नए Idea आएंगे।
- सेहत के मामले आपके ग्रह कमजोर रहेंगे शरीर में Weakness महसूस हो सकती है।
- Sunday को लेकर Family के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Life Partner के साथ आप कोई Important Decision ले सकते है।
- Politician को Higher Post का फायदा मिल सकता है।
- Students का Confidence Level High रहेगा।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job
में होगी तरक्की।
- Business में किसी बड़े Project के लिए कोई बड़ा Structure खड़ा करने की Planning बना रहे है, तो सुबह 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के मध्य करें।
- Unemployed And Employed Person को Career के अच्छे Option हाथ लगेंगे।
- सेहत को लेकर सितारे आपके पक्ष में रहेंगे।
- Family में Parents का आपको पुर्ण Support मिलेगा।
- Love And Life Partner के साथ रोमांस और रोमांच में Sunday गुजरेगा।
- Social Level पर आप अपने Status को मजबूत करने में व्यस्त रहेंगे।
- Students किसी Projects को Complete करने में जुट जाएंगे।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे शुभ कार्य करने से चमकेगा भाग्य।
- Hotel, Motel And Restaurant Business को Marketing Team और आपके प्रयास से फिर से Business को अच्छी स्थिति में ले जाएंगे।
- Workspace पर Transfer होने में कुछ समय जरूर लग सकता है।
- किसी पुरानी बिमारी के उठने से आप परेशान रहेंगे।
- Sunday का Full Enjoy करेंगे Friends के साथ Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Life Partner के साथ Shopping की Planning बन सकती है।
- Sports Person का Stamina High रहेगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको Family का Support मिलेगा।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या।
- ग्रहण दोष के बनने से Business में Up And Down की स्थिति आपको Depression में ले जा सकती है।
- Workspace पर आप विरोधियों के झाल में फंस सकते है।
- भागदौड़ के चलते सेहत कमजोर रहेगी।
- Family में किसी बात को लेकर हुई बहस के कारण आप Sunday का Enjoy नहीं कर पाएंगे।
- Love And Married Life में Communication के चलते संबंध बिगड़ सकते है।
- Sports Person को अपने व्यवहार पर काम करने की जरूरत है In Future आगे Problem हो सकती है।
- चुनावी महौल को देखते हुए विपक्षी Party के द्वारा आपके खिलाफ कुछ कार्यवाही की जा सकती है।
Comments
Post a Comment