6 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

06 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज दोपहर 04:17 तक चतुर्दशी तिथि फिर पूर्णिमा तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मघा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर 04:17 के बाद मृत्युलोक की भद्रा रहेगी।                     

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
  • Business में Important Decision लेने के लिए दिन अच्छा है।
  • Workspace पर दिन Professionally आपके लिए Better साबित हो सकता है।
  • Love And Married Life में Positive Thinking से आप हर Problem का Solution Easily कर पाएंगे।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी बड़े कार्य को लेकर आपका समय का पता ही नहीं रहेगा।
  • Festival Season को देखते हुए Family में आप अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा व्यस्त रहेंगे।
  • संतान की सेहत में सुधार आने से आपकी चेहरे की खुशी पुनः लोट आएगी।
  • Students उन्नति और तरक्की पा सकते है।

होली पर - गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधें। इस वस्त्र पर चंदन का इत्र लगाएं और अपने ऊपर से 7 बार वार लें। अब इसे होली की अग्नि में डाल दें। रोजगार की सारी मुश्किलें दूर होंगी।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।
  • Jeweler Business में घरेलु आर्थिक स्थिति डगमगा जाने से कुछ Problem का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर Work Load आपकी Health के लिए नुकसानदायक रहेगा।
  • Family में आपको नई जिम्मेदारियां दी जा सकती है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी Planning के Fail होने जाने से आप Tension में रहेंगे।
  • Students के लिए दिन Ups And Down की स्थिति बन सकती है।
  • Love And Life Partner के साथ आप Proper Time Spend नहीं कर पाएंगे।
  • Skin Allergy की समस्यां हो सकती है।

होली पर - जटा वाला एक नारियल लें, उसे घर के मन्दिर में स्थापित करें। कुमकुम, साबुत चावल और बताशे रखकर पूजा करें। उस पर लाल कलावा अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें। होलिका दहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें। आपके स्वास्थ्य की सारी समस्याएं खत्म होंगी।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
  • बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से Festival Season को देखते हुए Hotel, Motel And Restaurant Business में Boom आएगा। आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे।
  • Workspace पर सबकी बातों पर ध्यान दें पता नहीं कब किस समय आपके काम जाएं।
  • Family में रिश्तों के समर्पण से ही भविष्य में आपको काफी सहायता मिलेगी।
  • समाजिक स्तर पर Partnership में कोई कार्य करना पड़ेगा।
  • Love And Married Life में कोई भी Decision लेने से पहले बड़ों की सलाह अवश्य लें।
  • Students Negative Thinking रखने वालों से Distance बनाएं रखें।
  • Family के साथ Traveling हो सकती है।

होली पर - भगवान गणेश के सामने 27 मखाने रखें। शुद्ध घी का दीपक जलाएं। चन्द्र देव की पूजा करें। अपनी इच्छा बोलते हुए मखाने दाएं हाथ से होली की अग्नि में डालें। नौकरी की परेशानिया खत्म होंगी।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन लाभ होगा।
  • बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से Business में Extra Profit आपके हाथ लग सकता है।
  • Workspace पर आपके Smart Work को देखते हुए Seniors किसी कार्य के लिए आपका नाम Suggest कर सकते है।
  • Students बिना रिसर्च किए किसी भी Project पर Work करें।
  • Festival Season को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपके Ideas और Plan सभी को पसंद आएंगे। और उसे Follow भी करेंगे।
  • Festival Season पर आप अपनी Family के लिए Time निकाल पाने में सफल होंगे। 
  • Love And Life Partner के Emotion को समझते हुए उनके साथ आप खुलकर बातें करेंगे। 

होली पर - गेंहू और चावल के आटे का एक चौमुखी दीपक बनाएं। इसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं। होलिका की अग्नि में जौ के 27 दाने दाम्पत्य जीवन के सुखी होने की इच्छा से डालें।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
  • सुनफा, वासी और बुधादित्य योग के बनने से Festival Season पर Sweet And Dairy Business में आप अच्छा खासा मुनाफा कमाएंगे।
  • Workspace पर किसी कार्य को लेकर आपका Energy Level Top पर रहेगा।
  • Family में किसी Member के लिए आपके मन में कड़वाहट हैं, तो उसे माफ कर दें।
  • Festival Season होने के बावजुद भी Students अपनी Study पर Concentrate कर पाने में सफल होंगे।
  • Love And Life Partner के साथ Diner पर जाने की Planning बन सकती है।
  • समाजिक स्तर पर नए Ideas के साथ आगे बढ़ेंगे।

होली पर - 11 लौंग के जोड़े और 11 हरी दूर्वा लें। अपने बच्चों का हाथ लगवाकर घर के मंदिर में रखें। इसके बाद होली की अग्नि में सारी सामग्री डाल दें। आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
  • Market में New And Low Price Product के आने से आपके Product की Value कम होने से Beauty Product Business में Profit कम Expenditure ज्यादा होने से आप थोड़े परेशान रहेंगे।
  • Job के सुनहरे अवसर गंवाने से Unemployed Person हार मानें आप कोशिश करते रहिए सफलता अवश्य ही आपको मिलेगी।
  • Weakness के चलते Health गड़बड़ा सकती है।
  • Family Life में Ups And Down Possible हैं।
  • Love And Married Life में Bonding गड़बड़ा सकती है। जिससे रिश्तों में दरार सकती है।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students कुछ खास नहीं कर पाने से उदास रहेंगे।

होली पर - साबुत पान का एक पत्ता लें, उस पर 1 सुपारी और घी में डूबे 2 जोड़े लौंग के रखें। एक बताशा भी रखें। सारी सामग्री को अपने सिर से 7 बार वारकर होली की अग्नि में डालें। बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
  • वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Building And Material Business मे किसी नए Project के आगे बढ़ जाने की खबर से कुछ Pressure कम होगा।
  • Workspace पर Seniors की Help से आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
  • Love And Married Life के लिए दिन बेहतर रहेगा।
  • बिना Research किए किसी भी जगह पर जाने की Planning बनाएं।
  • Family में आप अपने Ideas और Plan के लिए सबसे खुल कर बातें करें।
  • Sports Person Workout कर अपनी Body को वापस Shape में लाने के लिए मेहनत करने में जुट जाएंगे।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य के कारण आपकी छवि सभी के मन में छपी रहेंगी।

होली पर - पीपल के पत्ते पर 1 जायफल, थोड़े साबुत चावल और मिश्री रखें। घर से घुमाते हुए होली की अग्नि में डाल दें। घर के मुख्य द्वार पर रोली से ऊँ का चिन्ह बनाएं। इससे पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
  • Market की Situation को देखते हुए Business में कुछ बदलाव करना आपके लिए बेहतर रहेगा। Workspace पर Co-Workers और Team Member के सहयोग से आपके कार्यों में तेजी आएगी।
  • Family में अन्य Member का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा।
  • Love And Life Partner के साथ मजाक के Mood में रहेंगे।
  • Social Level पर Friends के साथ काफी दिनों के बाद Time Spend करेंगे।
  • Health को लेकर आप ज्यादा Aware रहें।

होली पर - पान के 1 पत्ते पर एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे घी में डुबाकर रखें। ऊँ हनुमते नमः मन्त्र 27 बार बोलें और अग्नि में डाल दें। व्यापार और साढ़ेसाती की समस्या खत्म होगी।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.     
  • Festival Season को देखते हुए Business में अधुरे पड़े Order Timely Complete करने का Pressure भी रहेगा।
  • Workspace पर Work पर Focus करना होगा।
  • Family में Changes को खुशी- खुशी अपनाएं।
  • Love And Life Partner से आपको कोई Surprise मिल सकता है।
  • समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपका आत्मविश्वास आपके कार्यों में रही अड़चनों को दूर करेगी।
  • Students को Online Study में कुछ Problem Face करेंगे।

होली पर - एक पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें। अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें। शाम के समय अपने ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें। नजरदोष और कलह क्लेश से छुटकारा मिलेगा।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल से मिलेगा शुभ समाचार।
  • Festival Season को देखते हुए Home Delivery Business में दिन Problem से भरा रहेगा। Order Timely नहीं पहुंच पाने से आप परेशान रहेंगे।
  • Workspace पर आपका Over Smart वाला रवैया आपको Co-Workers से पीछे रखेगा।
  • Family में किसी से बातचीत करते समय अपने गुस्सें पर Control रखें।
  • Love And Life Partner की किसी बात को लेकर आप चिंतित हो सकते है।
  • Students Career को लेकर Stress में रहेंगे।
  • आंखों में जलन की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।

होली पर - एक नारियल काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें। होलिका दहन के समय उस गोले को माथे से स्पर्श कराकर होली की अग्नि में डाल दें। नवग्रहों की पीड़ा खत्म होगी।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Meeting से होगा लाभ।
  • वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से Festival Season पर Business में कुछ बदलाव लाने से आपको Better Result प्राप्त होंगे।
  • Workspace पर आपकी Ability And Smart Work आपको Promotion दिलवा सकता है।
  • Love And Life Partner के लिए समय निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा।
  • Family में किसी को आपका Behavior ठेस पहुंचा सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।
  • Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students Exam की चिंता छोड़कर अपने कर्म पर लग जाएं।
  • Social Level पर आपके Ideas बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा Practical बनाने की भी आवश्यकता है।

होली पर - पान के पत्ते पर उतने काली उड़द के दाने रखें जितनी आपकी उम्र है। मन की इच्छा बोलें और होली की अग्नि में डाल दें। इस प्रयोग से जमीन जायदाद के झगड़े खत्म होंगे।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
  • Business की संचित पुंजी को उचित तरह से खर्च करें भविष्य में आपके लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगी।
  • वासी, बुधादित्य और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Seniors और Boss से पूरा सहयोग मिलेगा।
  • सेहत के मामले में हर किसी से सलाह लें, Doctor की सलाह को ही माने।
  • Love And Married Life में परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें।
  • Family में सबको साथ लेकर चलने में आप सफल होंगे।
  • Festival Season को देखते हुए समाजिक और राजनीतिक स्तर पर Social Level पर किसी कार्य में आपकी उपस्थिति जरूरी होगी।
  • Sports Person को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए Hard Work करना पड़ सकता है। 

होली पर - एक बड़े पान का पत्ते लें। इस पर एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ साबुत सुपारी और कपूर रखें। होलिका की 7 परिक्रमा करके अग्नि में डाल दें। शारीरिक कष्ट कम होंगे और मन प्रसन्न रहेगा।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments