4 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
04 मार्च 2023 का राशिफल
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचाग :-
आज सुबह 11:43 तक द्वादशी तिथि फिर त्रयोदशी तिथि रहेगी। आज शाम 06:40 तक पुष्य नक्षत्र फिर आश्लेषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शोभन योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। दोपहर 12:15
से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30
से 03:30
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे।
- Partnership Business में कुछ कानुनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।
- Workspace पर विरोधियों से सतर्क रहें वो घात लगाकर बैठे है।
- Weekend पर Family में आपकी Activity सभी को परेशानी में डाल सकती है।
- Festival Season को देखते हुए समाजिक स्तर पर आपको कोई कार्य आपको परेशानी में डाल सकता है। अतः जो भी करें सोच-समझकर ही करें।
- Love And Life Partner के साथ कुछ गलतफहमी होने से विवाद की स्थितियां बन सकती है।
- Students को अपने Field में ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता हाथ लगेगी।
- Family में किसी की सेहत को लेकर आप Depression में रहेंगे।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
- Festival Season पर Business में आपकी कोशिशों से आने वाली Problem को दूर करने में सफल होंगे।
- Workspace पर आपके बेहतर आइडिया ही आपको सबसे आगे रखेंगे।
- Love And Life Partner के लिए Weekend पर Costly Gift ले जा सकते है।
- Family में आपकी Advice सभी के काम आएगी।
- Politician को किसी कार्य को लेकर उत्साहजनक Result प्राप्त होंगे।
- सेहत के मामले में Alert रहने की जरूरत है।
- Medical Field से जुडें Students अपने Field में कुछ नया करने में सफल होंगे।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
- Business में New Technology अपनाने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
- बुधादित्य, वासी और सुनफा योग के बनने से Workspace पर आप अपने कार्य से सभी को Impress करने में सफल रहेंगे।
- Family में हो रही Problem को चुटकियों में Solve कर देंगे।
- वाहन चलाते समय Family का ध्यान रखते हुए वाहन Limit में चलाएं।
- Love
And Married Life में इस Weekend
आपकी नजदीकिया बढ़ेगी।
- अगामी चुनावों को देखते हुए बड़े नेता Politician की बातों को Follow करेंगे, क्योंकि आपकी वाणी उन्हें बांधें रखेंगी।
- Students के लिए नए रास्ते खुलेंगे।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
- बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से आपके Product की Market में Demand ज्यादा होगी जिससे आपका Turn-Over बढ़ेगा।
- Workspace पर पुराने Job को Switch Off करने की Planning बना सकते है।
- समाजिक स्तर किसी प्रियजन का Support आपको मिलेगा।
- Family में हो रहे कुछ बदलाव आपके पक्ष में रहेंगे।
- Love And Life Partner के साथ Time Spend करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आप मन हल्का महसूस करेंगे।
- सेहत को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
- Students के Travel Plan में कुछ Changes हो सकते है।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझाने के लिए प्रयास करे।
- Electrical Business में किए गए Changes आपके Expenditure में बढ़ोतरी करेंगे।
- Workspace पर आपका ध्यान भंग करने के लिए विरोधी आपके कार्य में नुक्स निकाल सकते है।
- आंखों में Allergy की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
- Love And Married Life में आप किसी के बहकावें में आकर Weekend को बर्बाद न करें।
- समाजिक स्तर पर कुछ तनाव भरी स्थितियां बन सकती है।
- Family में किसी मतभेद के साथ मनभेद हो सकते है।
- आलस्य के चलते Students के Projects Deal हो सकते है।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
- Business से प्राप्त मुनाफा Investment करने की Planning बन सकती है।
- Workspace पर आपको कोई Good News मिल सकती है।
- Chest Pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
- Family के साथ लंबे समय के बाद साथ बैठकर Time Spend करेंगे।
- Love And Married Life में Weekend पर आपकी Bonding बेहतर रहेगी।
- Social Level पर Political Link आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
- Engineering
Students अपनी Skills पर काम करें आपको निश्चित ही अच्छे अवसर हाथ लगेंगे।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे राजनीति में आऐगा परिवर्तन।
- Business में Smart Work की वजह से पुरानी हानि की भरपाई करने में आप सफल होंगे।
- Workspace पर दिन बहुत अच्छा जाएगा Success के नए रास्ते मिलेगी।
- Family के किसी कार्य में परिवार के सभी सदस्यों का साथ मिलेगा।
- Love And Life Partner के साथ Weekend का दिन मौज-मस्ती मे गुजरेगा।
- समाजिक स्तर पर पर आपके अधुरे कार्य Complete होंगे।
- बाहर के खान-पान से बचें पेट दर्द की Problem हो सकती है।
- Students को Career के अच्छे Option हाथ लगेंगे।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
- Festival Season पर Hand Printed Garments Business में आपके Business की Growth बढे़गी।
- Workspace पर आपके कार्य आपको अधिकारियों की नज़र में ला सकते है।
- राजनीतिक और समाजिक स्तर पर आपके कार्य प्रगती पर रहेंगे।
- Family में Property से Related मामलें सुलझेंगे।
- Love And Married Life में पुरानी बातें याद कर स्वयं को तरोताजा करेंगे।
- कब्ज व उल्टी की समस्या रह सकती है।
- Students अपनी लगन से आगे बढ़ेंगे।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या।
- Construction Business में कोई Tender Weekend और आंतरिक गतिविधियों के कारण आपके हाथ से निकल सकता है।
- Workspace पर सचेत रहें, सहकर्मी आपके साथ धोखा कर सकते है।
- Weekend होने के बावजुद भी Family के साथ जाने का Short Trip Plan Family Problem के चलते Cancel करनी पड़ सकती है।
- Love And Life Partner के Decision से आप खुश नहीं होंगे।
- Body Pain की समस्या हो सकती है।
- Sports Person को Track पर कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से हो सकती है बहस।
- Business में Competition बढ़ने से आप थोड़ चिंतित रहेंगे।
- Workspace पर आपके हाथ कुछ अच्छे Project लग सकते है।
- Love And Life Partner की Help से आ रही परेशानियों का मिलकर सामना करेंगे।
- Family में क्षमा कर रिश्तों में आ रही खटास को कम करने में आप सफल होंगे और Weekend का Enjoy करेंगे।
- बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से समाजिक स्तर पर Financially Problem कम होने से कुछ राहत महसूस होगी।
- Managements Students को नया सिखने को मिलेगा।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
- Jewelry Making Business में आपके कुछ परेशानियों को पार पाते हुए आपके हाथ Profit लगेगा।
- Workspace पर किसी Project में Final Decision आपका ही होगा।
- Weekend को लेकर Physical Workout का असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
- समाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत मिल रहें है।
- Family में कुछ Changes की Planning आप बना सकते है।
- Love And Married Life में समय देखकर अपने मन की बात करेंगे।
- Students के Study में आ रहे Confusion दूर होंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
- बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Transportation Business में बड़े Order आपके हाथ लगेंगे।
- Workspace पर आपका व्यवहार ही आपकी परेशानियों को दूर करने में सहायक होगा।
- Family में सभी की सलाह से Spiritual Program की Planning बना सकते है।
- Weekend को देखते हुए Love And Life Partner के साथ रोमांस और रोमांच में दिन गुजरेगा।
- Sports Person Track पर अपना पसीना बहाएंगे।
- समाजिक स्तर पर किसी बड़े नेता के साथ मंच सांझा करना आपके लिए बोहत ही फायदेमंद साबित होगा।
- सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।
Comments
Post a Comment