2 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

02 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज पुरे दिन एकादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 12:42 तक आद्र्रा नक्षत्र फिर पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, आयुष्मान योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।             

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
  • बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Medical, Pharmacy And Surgical Business में आपके लिये धन लाभ के आसार बनेंगे।
  • Workspace पर Smart Work से आप सभी का दिल जीत लेंगे। साथ ही आपको MNC Company से Job Offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने दे।
  • Family में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे।
  • समाजिक स्तर पर Communication Skill से आप उपलब्धियां हासिल करेंगे।
  • Students अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, बस जरूरत है सही Smart Study की।
  • सेहत को लेकर Work Out योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है।
  • Love And Married Life में दिन सामान्य बना रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों को आशीर्वाद मिलेगा।
  • बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Market से अटका धन प्राप्त होगा जिससे Business में हो रहे घाटे की भरपाई होगी।
  • Workspace पर Tension Free होकर Work करेंगे।
  • समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों का Better Output प्राप्त होगा।
  • Family And Friends के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
  • सेहत के मामले में दिन आपके लिये अनुकूल रहेगा।
  • Love And life Partner का आपको भरपूर साथ मिलेगा।
  • Management Students उम्मीद से बेहतर Perform करेंगे। 

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
  • Financial Problem दूर होने से Business की Growth में इजाफा होगा।
  • Workspace पर आपका Confidence आपको अन्य से आगे रखेंगा। 
  • Family में अपने मृदु स्वभाव से आप सभी पर अपना प्रभाव जमाने में सफल होंगे।
  • Love And Married Life में सुधार होने से आपकी Bonding मजबूत होगी।
  • सेहत के मामले में आपको योग Meditation का सहारा लेना चाहिए।
  • Politician द्वारा किए गए कार्यों की वजह से उन्हें अच्छे Result मिलने वाले है।
  • किसी Urgent Work से Suddenly Traveling करनी पड़ सकती है।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
  • Business में कुछ परिस्थितियों के कारण Economic Loss का सामना करना पड़ेगा।
  • Workspace पर उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों से बातचीत करते समय विनम्रता रखें, वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते है।
  • Politician के Daily Routine में कुछ परिर्वतन सकते है।
  • Family में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • Love And Married life में Relation में दरारे सकती है।
  • Students अपने Assignment के लिए समय नहीं निकाल पाने से पिछड़े हुए रहेंगे।
  • आप यात्रा करने से ही बचे, इससे आपको स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
  • बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Foreign Business में समय आपके पक्ष मे होने से Business की Growth में भारी उछाल आएगा।
  • Workspace पर Team Work के सहयोग से अपने कार्य को अंजाम देंगे।
  • Love And Married Life में दिन रोमांटिक रहेगा।
  • Sports Person के द्वारा की गई कोशिश से उन्हें Success हाथ लगेगी।
  • Social Level पर आपकी Work Efficiency से आपके कार्य में निखार आएगा।
  • Family में आपकी बातों पर सभी सहमत होंगे।
  • सेहत को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे नाना दादा के आदर्शो पर चले।
  • Market में आप आपकी Marketing Team के कारण आपके Business को नई पहचान मिलेगी।
  • Workspace पर आप Positive Feel करते हुए अपने कार्य को करेंगे।
  • Family में Property Related मामले आपके पक्ष में आएंगे।
  • अगामी चुनाव को देखते हुए Politician के Active रहने से उनकी टीम भी Active रहेगी।
  • सेहत को लेकर Alert रहें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है।
  • Love And Married Life में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • Officially Traveling की Planning बनते-बनते रह जाएगी।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा knowledge.
  • बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Corporate Business Meeting में सभी Members को अपनी वाणी से सहमत करने में सफल होंगे।
  • Workspace पर आप अपनी Skill को और बेहतर बनाने में लगे रहेंगे।
  • Family के साथ समय बिताकर आपको सुकून मिलेगा।
  • Love And Life Partner के साथ Problem Share करें।
  • समाजिक स्तर पर आपको Friends And Family का आपको Full Support मिलेगा।
  • Students अपने Project में व्यस्त रहेंगे जो उनके भविष्य के लिए बेहतर रहेगा।
  • सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
  • Construction Business में आपके हाथ से कोई बड़ा Order Internal Setting के चलते आपके हाथ से निकल सकता है।
  • Workspace पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।
  • Family में किसी परिजन के रवैये से आप परेशान रहेंगे।
  • Political Level Opposition द्वारा किसी बात को लेकर आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया जा सकता है।
  • Love And Married Life में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है आप अपने शब्दों पर Control रखें
  • ज्यादा दौड़ धूप के चलते शारीरिक थकान से आप परेशान रहेंगे।
  • सेहत बिगड़ने के कारण Engineering Students का Campus Placement होते-होते रह जाएगा।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
  • Trading Business में Market Value की संभावना बन सकती है।
  • Workspace पर आप सभी को Impress करने में सफल होंगे।
  • Family में बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ख्याल रखे, स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानियों से हो सकती है।
  • समाजिक स्तर पर भामाशाहों का सहयोग आपको मिलने से आपके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेंगे।
  • Students को Coding, Math Skills IQ Development में Competitive Exam को देखते हुए अपने हाथ अजमा सकते है।
  • Love And Married Life के लिए समय अनुकूल रहेगा।
  • Driving करते समय Traffic Rules Follow करें।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
  • बुधादित्य सर्वार्थसिद्धि, वासी और सुनफा योग के बनने से Market से उधार पैसा प्राप्त हो सकता है।
  • Workspace पर Luck के भरोसे नहीं बैठे, आप अपने कार्य पर ध्यान दें।
  • Social Level पर आपके Negative Behavior की वजह से आपकी प्रतिष्ठा पर आंच सकती है।
  • Family की उम्मीदे पर खरे उतरेंगे।
  • Love And Life Partner के साथ बाहर जाने की Planning बनेगी।
  • Business Travel आपके लिए Success लेकर आएगा।
  • Students को Career के अच्छे Option मिलेंगे।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
  • Business को National Level पर पहचान दिलाने के लिए किसी नामी चेहरे को Brand Ambassador बनाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
  • Workspace पर Extra Time में आप अपने कार्य को Complete करेंगे।
  • समाजिक स्तर पर सफलता के नए नए आयामो को हासिल करते हुए आगे बढ़ेंगे।
  • Higher Education Students को किसी Un-noun Person का Support मिल सकता है।
  • Family के साथ मौज-मस्ती करेंगे।
  • Love And Married Life में आपको Surprise मिल सकता है।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।                    
  • Industrial Business में कोई बड़ा खर्चा आपके सामने आने से आपकी चिंता बढ़ सकती है।
  • Workspace पर किसी घरेलु Problem के चलते आपका काम में मन नहीं लगेगा।
  • Love And Marred Life में कोई Important Decision आपके गले की फांस बन सकता है।
  • Social Level पर आपके बनते काम बिगड़ेंगे।
  • Family में किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे।
  • सेहत के मामले में आप तनाव Stress Depression के शिकार हो सकते है।
  • Engineering Students Technical Fault के चलते Study नहीं कर पाएंगे।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments