28 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

28 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज शाम 07:03 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज शाम 05:33 तक मृगशिरा नक्षत्र फिर आद्र्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग, लक्ष्मी योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मिथुन राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।    

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।                       
  • कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत से सफलता का परचम फहराने में सफल होंगे, जिस कारण आप प्रशंसा के पात्र होंगे।
  • सौभाग्य, लक्ष्मी, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Government Contractor को अचानक से कोई बड़ा Contract मिल सकता है जिसके चलते आपको मुनाफे भी बड़े होंगे।
  • Exam के नजदिक होने पर Students को अपनी दिनचर्या को ठीक करना होगा, इसके लिए उन्हें सुबह जल्दी उठकर योग और पूजा-पाठ करना चाहिए।
  • काम को सही समय पर खत्म करने के बाद आज आपको परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।
  • मानसिक श्रम के साथ साथ शारीरिक परिश्रम भी करना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। शारीरिक परिश्रम करने से आपका Workout भी हो जाएगा जिससे आप Fit रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।           
  • Workspace और Career के क्षेत्र में Technology का प्रयोग करके काम करेंगे, तो आप काम को समय पर पूरा करने में सफल होंगे।
  • Businessman Business से Related Important Documents Ready रखें वरना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
  • Students के Study में कुछ तनावभरी स्थितियां बन सकती है Study में मन लगने के साथ ही व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।
  • परिवार में किसी सदस्य के Job Transfer या अन्य किसी कारण से स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं।
  • बिना Doctor के परामर्श के Skin पर कुछ भी मत लगाएं अन्यथा Skin Allergy होने की संभावना है।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।     
  • Unemployed Person को अपने Network को Active करना होगा, जिससे उनकी नौकरी की तलाश जल्दी पूरी हो।
  • सौभाग्य, लक्ष्मी, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Businessman को विदेशी Company के साथ जुड़कर व्यापार करने का Offer मिल सकता है। विदेशी Company से जुड़कर आपके व्यापार का और भी प्रचार प्रसार होगा।
  • Sports Person नियम कानून को लेकर विशेष सजग रहे हैं। नियम कानूनों का उल्लंघन करने से बचें अन्यथा नुकसान भगुतना पड़ सकता है।
  • आपका विनम्र स्वभाव जीवनसाथी के साथ साथ अन्य लोगों के साथ भी रिश्तों को मजबूत करेगा।
  • रक्त विकार से संबंधित रोगों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें, खाने में पौष्टिक आहार लें जिससे रक्त अल्पता दूर हो।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।  
  • कार्यस्थल पर सहयोगी से आप किसी कार्य को लेकर ईर्ष्या कर सकते हैं, ईर्ष्या का भाव मन में लाना उचित नहीं है। साथ ही कार्यस्थल पर किसी की भी बुराई करने से बचना होगा।
  • Industrial Business में अपेक्षित लाभ मिलने पर नए Business की शुरुआत के लिए सोच सकते हैं।
  • Competitive Students अपने इष्ट का ध्यान कर पढ़ाई की शुरुआत करें जिससे उनका पढ़ाई में मन लगेगा।
  • परिवार में किसी बात को लेकर जीवनसाथी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है।
  • सेहत के मामले में खान-पान पर Control रखें, तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
  • Office में आपकी ही प्रशंसा के पात्र होंगे। कार्य में बेहतरी के कारण Office में Boss के साथ-साथ Seniors से भी प्रसन्नता बटोरेंगे।
  • सौभाग्य, लक्ष्मी, वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से Electronic सामान के व्यापारी की कोई बड़ी Deal हो सकती है जिससे उनको मनचाहा मुनाफा होगा साथ ही व्यापार भी बढ़ोतरी करेगा।
  • Sports Person Academy में Seniors का सम्मान करें साथ किसी से भी विवाद करने से बचें।
  • Family में सभी की बातों को सुनने के बाद ही आप अपनी बात को रखें।
  • Eye Site Weak होने की अगर शंका लग रही है तो जल्दी ही किसी नेत्र विशेषज्ञ से जांच करा लें, आंखों को लेकर लापरवाही करें।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे Workaholic.  
  • कार्यस्थल पर समय पर काम पूरा करने की कोशिश करें। जितनी अधिक मेहनत करेंगे Promotion उतनी ही जल्दी होगा।
  • व्यापारिक रणनीति और Publicity तैयार करने में आपके पूर्व के अनुभव काम आएंगे। पूर्व अनुभव के दम पर नई योजनाएं सफल होंगी।
  • Free Time होने पर घरवालों को समय दें की Laptop और Mobile चलाएं। अनावश्यक Electronic Gadgets का प्रयोग घर पर कम ही करें।
  • Week Starting पर Family के साथ Shopping पर जाने की Planning बन सकती है।
  • खान-पान को लेकर सतर्क रहना होगा। ऐसे में आपको बासी और तला भुना खाने से परहेज करना होगा।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।       
  • Office के कामों को पूरा करने में दिमाग बहुत ही तेजी से कार्य करेगा।
  • सुनफा, सौभाग्य, लक्ष्मी, वासी और बुधादित्य योग के बनने से Business के किसी कार्य को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे Businessman को जीत हासिल होगी, संभावना है कि फैसला आपके पक्ष में होगा।
  • Sports Person को Seniors के साथ रहने का मौका मिलेगा, Seniors के साथ Practice करने उनके साथ रहने से उन्हें अच्छे मार्गदर्शन भी प्राप्त होंगे।
  • अपनी आमदनी के हिसाब से बचत और खर्च के बीच तालमेल बनाकर ही काम करना होगा, अन्यथा Budget बिगड़ जाएगा।
  • गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते वक्त Alert रहना होगा। Doctor से Routine Checkup कराती रहें, जिससे शरीर में पनपने वाली बीमारी का पहले ही पता लग जाए।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी बात को लेकर हो सकती है बहस।
  • कार्यस्थल पर आपके काम बनने से तनाव हो सकता है, जिस कारण व्यवहार भी चिड़चिड़ा रहेगा।
  • Businessman को कोई बड़ी Deal करते समय खास Alert रहना होगा क्योंकि आर्थिक मामलों में नुकसान होने की आशंका है।
  • Students के लिए गुरु के मार्गदर्शन पर चलना हितकारी साबित होगा।
  • परिवार में मेहमानों के आगमन से तथा उनकी आवभगत के कारण खर्चे तो बढ़ेंगे ही साथ ही Budget भी बिगड़ सकता है।
  • वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, Speed पर भी ध्यान दें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business Partner से नोक-झोक हो सकती है।         
  • Office में Co-Workers के कार्यों में Support देकर उनके कार्य को पूर्ण करें और उन्हें उत्साहित रखें, जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह मन लगाकर काम करें।
  • Businessman को Business से Related कुछ विदेशी यात्राएं करनी पड़ सकती है, जिसमें मुनाफा होने पर मन कुछ उदास हो सकता है।
  • Competitive Students का मन यदि कुछ विचलित हो रहा है तो उन्हें कोई अच्छी पुस्तक का सहारा लेना चाहिए। 
  • घर में चोरी की आशंका है इसलिए घर के सुरक्षा के इंतजाम को बीच बीच में Check करते रहे और सतर्क भी रहें।
  • यदि लंबे समय से किसी रोग से ग्रस्त है तो उसकी दवा समय पर लेते रहें, दवा को लेकर अनियमितता नुकसानदेह साबित होगी।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।    
  • कार्यस्थल पर कार्य करते वक्त सजग रहना होगा, और कोशिश करनी होगी कि काम में गलती हो। क्योंकि विरोधियों के पास दूसरा और कोई काम नहीं रहता है वो आपकी गलतियों पर ताक लगाए बैठे है इसलिए आप Alert रहें।
  • Businessman को अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा Customer के साथ किसी बात को लेकर अनबन करने से बचना होगा, उनके साथ की गई बहस आपकी छवि को खराब कर सकती है।
  • Competitive Students Online Study करते समय खुद भी Notes तैयार करते चलें, जिससे बाद में Revision करने में आसानी हो।
  • समाजिक और राजनीति स्तर पर आप स्वयं को टिका-टिप्पणी से दूर रखें।
  • परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की Good News आगे खिसक सकती है।
  • सेहत के मामले में खाली पेट रहने से बचना होगा, हल्का फुल्का कुछ कुछ खाते रहें अन्यथा Acidity की दिक्कत हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।          
  • Workspace पर Official कार्यों की List बनाकर काम करेंगे, तो उन्हें कार्य पूरा करने में आसानी होगी।
  • लक्ष्मी, वासी, सुनफा, बुधादित्य और सौभाग्य योग के बनने से Market से उधार में फंसा हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी और Business बेहतर चलेगा। 
  • New Generation मजाक करते समय अपनी मर्यादा बिलकुल भी भूलें, वरना मित्र गण आपसे नाराज हो सकते हैं।
  • जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चले सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है।
  • अपने आस-पास साफ-सफाई का बेहद ध्यान दें क्योंकि आप Infection के शिकार हो सकते हैं।

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
  • Office में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले, Seniors और चुगलखोरो के साथ विवाद से बचें अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। आप अपने काम से काम रखें।
  • Business के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे, कारोबार में गति आएगी साथ ही आर्थिक मुनाफा भी होगा।
  • Students को Negative विचार और माहौल से बाहर निकलने के लिए Motivational Speech या उनकी Book को पढ़े।
  • दिन की शुरुआत धार्मिक गतिविधियों जैसे पूजा-पाठ, दान-पुण्य के साथ करें इससे प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी।
  • सेहत को ध्यान में रखते हुए हल्के और सुपाच्य भोजन को ही महत्व दें, तला-भुना खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments