17 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 मार्च 2023 का
राशिफल
पंचाग :-
आज दोपहर 02:06 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन उत्तराषाढा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, वरियान योग, परिध योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 10:18 के बाद मकर राशि में रहेगे। आज का शुभ समय
दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
- चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनीतिक उन्नति।
- बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से Medical And Pharmacy Business में कुछ बदलाव करने के प्रयास में आप सफलता प्राप्त करेंगे।
- Office में आपकी Communication Skills आपको बहुत आगे ल जाएगी।
- सेहत के मामले में नई Disease आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
- Family के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन आप करवा सकते है।
- Love And Married Life में आप एक-दूसरें पर विश्वास करेंगे तब ही आपकी Life बेहतर चलेगी।
- Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students अपने Notes संभालकर रखें। Exam Dates कभी भी Declare हो सकती है।
- Sports Person को Hard Work का अच्छा Prize मिलेगा।
- चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge.
- Business में Account Managements को लेकर आप कुछ बदलाव करने के बारे विचार कर सकते है।
- Workspace पर आपकी कार्यशैली की दूसरे Copy करेंगे।
- समाजिक स्तर पर Retired Person का आपके कार्यों में सहयोग मिलेगा।
- सेहत के मामले में Overweight को लेकर आप परेशान रहेंगे।
- Family में किसी नए Member की Entry आपके चेहरे पर खुशी लाएगा।
- Love And Married Life में नजदिकिया बढ़ने से Relation बेहतर रहेंगे।
- Students कुछ Semester में कम Marks आने पर पुरी ताकत के साथ अच्छे Marks लाने के लिए लग जाएं।
- चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
- Business में किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले उसके दूसरे पहलु के बारे में जानने के बाद ही निवेश करें।
- कार्यस्थल पर फालतु की बातों और Back Biting से दुरियां बनाएं रखें।
- समाजिक स्तर पर कोई आपका Moral Down करने की फिराक में रहेगा।
- Business और Work Pressure के चलते आप अपनी Family के साथ Time Spend नहीं कर पाएंगे।
- Love And Life Partner की किसी गलती को माफ करने से ही Relation में सुधार आएगा।
- Diabetes Patients के समस्या बढ़ सकती है।
- Students अपनी Creative Skills पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
- चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
पति-पत्नी के सम्बध रहेगे अच्छे।
- बुधादित्य, वासी, परिध और वरियान योग के बनने से Business के लिए कोई बड़ा Loan लेना चाहते हैं तो वो Clear हो सकता है।
- Workplace पर आपके Project आपको अलग ही पहचान दिलाएंगे।
- Family में सभी के साथ किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
- Love And Life Partner का बदला व्यवहार आपको चिंतित कर सकता है।
- Health के मामले में आप स्वयं को Energetic Feel करेंगे।
- Official Traveling को लेकर दौड़-भाग हो सकती है।
- Higher Education के लिए किये गये Attempts में उन्हें सफलता मिलेगी।
- चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा शारिरिक तनाव।
- Business में आपका Confidence Top Level पर रहेगा जिसका फायदा आपको आपके Business में Profit के रूप में प्राप्त होगा।
- बेहतर Packages का Offer मिलने से आपका मन Job Change करने का सकता है।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी Post आपको चर्चा में रखेगी।
- Love And Life Partner के साथ किसी कार्यक्रम की Planning बन सकती है।
- Family के घरेलु कार्यों के लिए आपके पास समय नहीं होगा।
- Joint Pain से आप परेशान रहेंगे।
- Students को ज्यादा कोशिशे करने से ही लक्ष्य प्राप्त करने में सफल होंगे।
- चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
- Industrial Business अन्य जगह Shift करने का Government से Order आ सकता है।
- बुधादित्य, वरियान, परिध और सुनफा योग के बनने से Workspace पर Time आपके पक्ष मे रहेगा। जिसका आप उचित फायदा उठाएंगे।
- Smart Work से आप कार्यस्थल पर सब आपकी ही चर्चा करेंगे। और कुछ तो आपसे सलाह भी लेने आ सकते है।
- Love And Married Life में कुछ खर्चें बढ़ सकते है।
- समाजिक स्तर पर की गई भागदौड आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आपके मेहनत रंग लाएगी।
- Family के साथ वक्त बिताने का समय मिलेगा।
- Technical Students समय की महत्ता को समझे।
- चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
- कोर्ट कचहरी के मामलों में कुछ निर्णय आपके पक्ष में न होने से आप Depression के शिकार हो सकते है।
- Office में आपका व्यवहार आपके लिए हानिकारक हो सकता है। आपको अपने व्यवहार में बदलावा लाना होगा।
- Family में सभी को साथ रखने के प्रयास में आपको असफलता हाथ लगेगी। लेकिन आप कोशिश जारी रखें।
- Love And Life Partner के साथ वार्तालाप करते समय आपको अपनी वाणी पर Control रखना होगा।
- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्यों में कानुनी अड़चने आ सकती है।
- Students को School का काम पूरा ना होने के कारण Teacher से डांट सुननी पड़ेगी।
- नियमित व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा।
- चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
- Business में आ रही कुछ Problem को आप विवके से हल कर लेंगे। और वापस Business को पहले वाली स्थिति में ले आएंगे।
- बुधादित्य, परिध, वासी और वरियान योग के बनने से कार्यस्थल पर Salary को लेकर चल रही बात आगे बढ़ सकती है।
- Social Level पर Expenditure में कमी लाने से आपके अन्य कार्य उस बचत से Complete होंगे।
- आपकी मध्यस्तता ही Family के विवाद को सुलझाएगी।
- Health के मामले में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
- Competitive Exam में सफलता पाने के लिए Students को अपना सारा ध्यान Exam पर देना होगा।
- चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
- Business में कोई नया Equipment खरीदने की Planning बना रहें है, तो सुबह 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 बजे के मध्य करें।
- Workspace पर Seniors और Boss की Help से नई Opportunity आपके हाथ लगेगी।
- कंधों के दर्द से आप परेशान रहेंगे।
- Family में हो रहे किसी मांगलिक कार्य की सारी भागदौड़ आपके कंधें पर रहेगी।
- Love And Life Partner के सहयोग से Life में आ रही Problem को आप आसानी से दूर कर पाएंगे।
- UPSC, SPSC, Bank And SSC Exam Students को सफलता प्राप्त करने के लिए एकाग्रता को बनाएं रखना होगा।
- Traveling पर किसी Unknown Person से मुलाकात आपकी Life में नया Turning Point लाएगा।
- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे विवेक में होगी वृद्धि।
- बुधादित्य, परिध, वरियान और सुनफा योग के बनने से Market में Invest किए हुए पैसे से अच्छा खासा Profit प्राप्त होगा जिससे आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
- Office में Teamwork से ही आप अपने Projects को Complete कर पाएंगे।
- समाजिक स्तर पर आप अपनी वाणी से सभी को मोहित करेंगे।
- Family में Engagement Ceremony को लेकर आप व्यस्त रहेंगे।
- Students के हाथ सफलता लग सकती है।
- Love And Life Partner के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।
- सेहत को लेकर दिन अच्छा रहेगा।
- चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
- Hotel, Motel Restaurant And Event Management Business में घाटा लग सकता है।
- Workspace पर आपके Project Incomplete होने से आपकी परेशानियां बढे़गी।
- Social Level पर Laziness आपका सबसे बड़ा दुश्मन होगा, जो आपके लिए Life में Problem Create कर सकता है।
- Family में किसी की कही गई बात आपको Heat कर सकती है।
- Love And Life Partner के फालतु के खर्चें आपको कर्जदार बना सकते है, समय पर सचेत हो जाएं।
- Blood Pressure Up And Down हो सकता है, Medicine हमेशा अपने पास रखें।
- Competitive Students को कुछ Problem Face करनी पड़ेगी।
- चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
- Glass Recycling Business में आप अपनी पकड़ बनाने में सफल होंगे।
- वरियान, परिध और बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर Transfer के लिए किए गए प्रयासों में आप जल्द ही सफलता आपके हाथ लगेगी।
- सेहत के मामले में दिन Normal रहेगा। फिर भी सेहत को लेकर Alert रहें।
- Family में Luxurious Life में बढ़ोतरी हो सकती है।
- Love And Married Life में किसी बात पर आप क्रोधित न हो।
- Mechanical And Electrical Field से जुडे़ Students Study में निरतंरता बनाएं रखने से सफलता को प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment