3 March 2023 आज का राशिफल और भविष्यवाणी | AAJ KA RASHIFAL | Today Horoscope | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

03 मार्च 2023 का राशिफल

पंडित सुरेश श्रीमाली

पंचाग :-

आज सुबह 09:11 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:42 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है, तो हंस योग वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सुबह 08:57 के बाद कर्क राशि में रहेगे। आज का शुभ समय दो है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।              

 

  • चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए बढेगी।
  • Workspace पर काम को लेकर बेहद सजग होकर काम करना होगा, काम में गलती पाए जाने पर Boss की फटकार सुननी पड़ सकती है।
  • Business में बिक्री बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो फुटकर Customer के लिए कोई New Scheme या Offer Launch कर सकते हैं।
  • New Generation को अपने आसपास की चीजों का अवलोकन करके, कुछ सुधार करने होंगे।
  • परिवार में यदि कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं तो उसमें भागीदारी करना लाभप्रद होगा, इसलिए जितना हो सके, कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीजिए।
  • कान दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, तुरंत Doctor को दिखाकर दवा लेनी चाहिए।

 

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
  • Workspace पर अपने काम को बोझ नहीं समझना है, बल्कि उसे समझदारी के साथ पूरा करना होगा।
  • सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Electronics Businessman को अच्छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा, ग्राहकों से प्रेम से बात करें।
  • Sports Person स्वयं को अपने Field में Active रखें उन्हें अच्छी सफलता मिलने वाली है लेकिन इसके लिए अभ्यास में कोई कमी करें।
  • मां का स्वास्थ्य बीते कुछ समय से खराब चल रहा था तो अब उनके लिए समय ठीक है, आराम मिलने शुरू हो जाएगा।
  • सेहत के मामले में मौसम परिर्वतन को ध्यान मे रखते हुए सतर्क रहें।

 

  • चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
  • Workspace पर किसी Co-Workers के साथ वाद-विवाद हो गया है तो थोड़ा धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत है।
  • Business Expend करने के लिए उसका प्रचार करें, Hording, Pam plate, Advertisement And Publicity भी कारगर साबित होगी।
  • Competitive Students Exam की भागदौड़ से कुछ समय के लिए Break लेते हुए प्रकृति से जुड़ना चाहिए, किसी नदी किनारे या हरियाली वाले पार्क में कुछ समय बिताएं और अपना Mind Fresh करें। 
  • परिवार में जो लोग आपसे छोटे हैं उनकी जरूरतों का ख्याल रखें, स्वास्थ्य की दृष्टि से हड्डियों से संबंधित समस्या हो सकती है, Calcium की जांच करा सकते हैं।

 

  • चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।                
  • Workspace पर काम तो करना ही चाहिए किंतु काम के साथ ही आराम भी करना चाहिए, तालमेल बनाकर चलें अन्यथा सेहत आपका काम सेहत पर भारी पड़ सकता है। 
  • Businessman को मुनाफे की स्थितियों को लेकर स्पष्ट रहना होगा, एक निश्चित Percent का मुनाफा ही लें।
  • सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Competitive Students के सामने Career के अच्छे अवसर मिलेंगे, इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए।
  • Family के साथ खरीदारी करने का मूड बन सकता है लेकिन बाजार जाते समय अपने Budget का ख्याल जरूर रखें।
  • तनाव और भागदौड़ के बीच थोड़ा आराम भी करते रहें, भागम भाग वाली जिंदगी सेहत के लिए ठीक नहीं रहती।

 

  • चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
  • Workspace पर आपका मन कार्य को लेकर स्थिर नहीं रहेगा, मन के विचलन की यह स्थिति आपका ध्यान भटका सकती है जिससे आपके कार्य गड़बड़ा जाएंगे।
  • Import-Export Businessman माल और दस्तावेज दुरुस्त रखें, Checking के दौरान परेशानी में सकते हैं।
  • Competitive Students को सफलता पानी है तो उन्हें मेहनत भी जमकर करनी होगी तभी पढ़ाई में अच्छे नंबर सकेंगे।
  • बच्चों के साथ बच्चे बन कर समय बिताना होगा, ऐसा करने से जहां बच्चों को मजा आएगा वहीं आप भी आनंद ले सकेंगे।
  • Health के मामले में आप शारीरिक थकान और कमजोरी का अनुभव कर सकते हैं, कुछ Energy Drink लेना चाहिए।

 

  • चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
  • Workspace पर आप अधीनस्थों पर अनावश्यक Workload डालें और ही फालतू में हुक्म बाजी करें, थोड़ा प्यार से बात करें।
  • Businessman के आर्थिक लाभ को लेकर स्थितियां मजबूत होती दिखाई दे रही हैं, उनकी अच्छी कमाई होगी।
  • प्रेम प्रसंग में चल रहे युवा एक दूसरे के साथ अहम के टकराव से बचें, रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है।
  • घर में बड़ों का सानिध्य और मार्गदर्शन प्राप्त होगा, यह मार्गदर्शन भावी जीवन का रास्ता भी दिखाएगा।
  • स्वास्थ्य सामान्य ही रहने वाला है।

 

  • चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में होगा Promotion.
  • Research And Development Sector से जुड़े हुए Person के लाभान्वित होने की संभावना दिख रही है।
  • Businessman में पूर्व से चली रही Planning में कहीं पर बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो उसकी Planning कर सकते हैं लेकिन पहले सारे पहलुओं के बारे में जान लें।
  • Sports Person के मानसिक तनाव कुछ बढ़ता हुआ नजर आएगा, इसलिए Cool Mind होकर रहें।
  • परिवार में बच्चों के साथ आप स्वयं भी अपने को काफी Refresh महसूस करेंगे।
  • Sports Person का पालन करें, ऐसा करने से आप स्वयं तो सुरक्षित रहेंगे ही सड़क पर दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे।

 

  • चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।
  • Workspace पर कार्य को लेकर व्यस्तता का माहौल रहेगा, कार्य का भार कुछ अधिक रहेगा।
  • सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Businessman के लिए दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, उन्हें कारोबार में मनचाही सफलता मिलेगी।
  • Sports Person Field पर अपने आत्मविश्वास में किसी भी तरह की कमी आने दें, और पूरी मेहतन से लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ें।
  • परिवार में यदि छोटे बच्चे हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें और यदि कोई बीमार हो तो उसे Doctor को दिखाने ले जाएं।
  • स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, कहीं कोई चोट या Infection हो तो उसमें सूजन और दर्द उभरने की संभावना दिख रही है।

 

  • चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।
  • Workspace पर Official Work में किसी भी तरह की लापरवाही करें, ऐसा करना महंगा पड़ सकता है।
  • Businessman को अपने लाभ को लेकर सक्रिय रहना होगा तभी वह कमाई कर सकेंगे, हाथ पर हाथ धरे रहने से कुछ नहीं होगा।
  • Exam की तैयार में जुटे Students उन्हें लिख-लिख कर याद करना चाहिए नहीं तो भूल सकते हैं।
  • Family में यदि कोई महत्वपूर्ण फैसले लेना चाहते है तो उसके लिए दिन सबसे उपयुक्त रहेगा।
  • सेहत के मामले में आपको Hi- Blood Pressure के प्रति सजग रहना होगा, खाने में नमक की मात्रा कुछ कम कर दें।

 

  • चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
  • Workspace पर आपके बेहतर कार्य को देखते हुए Promotion के अवसर बन रहे हैं।
  • Businessman को व्यवहारिक तौर पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Competitive Students के लिए दिन शुभ रहेगा, उन्हें कोई अच्छी सूचना मिल सकती है जिसका वह इंतजार कर रहे हैं।
  • घर में बदलाव की संभावना है लेकिन ऐसा करने के पहले घर के बड़े बुजुर्गों से चर्चा अवश्य ही कर लें, तभी निर्णय लें।
  • सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा।

 

  • चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा शारीरिक तनाव।
  • Workspace पर कार्य को लेकर सजगता को बनाएं रखें अन्यथा विरोधी मौके का फायदा उठा सकते है।
  • Businessman को अपने माल की Quality पर भी ध्यान रखना होगा, नहीं तो बिक्री प्रभावित होगी।
  • Sports Person का Track पर मन कुछ व्यथित रहेगा, जिससे वो अपने Field पर ध्यान नहीं दे पाएंगे।
  • Family में सभी के साथ मिलकर मौज मस्ती करनी चाहिए, कभी-कभी घर परिवार के काम में Busy रहना चाहिए, बेवजह घर परिवार से दूर रहना ठीक नहीं होगा।
  • अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचिए दूर्घटना हो सकती है।

 

  • चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
  • सौभाग्य, सर्वार्थसिद्धि, बुधादित्य, सुनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर आपके बेहतर कार्य के चलते आपका सम्मान बढ़ता नजर रहा है।
  • Customer से माल की Quality And Rate को लेकर बहस हो सकती है, Customer से विनम्रता और मृदुलता से बात करें, जिससे आपके Business की पहचान बढ़ेगी।
  • Competitive Students को Study में पूरी सजगता रखनी होगी, कोई भी लापरवाही बड़ी चूक करवा सकती है।
  • पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाने का प्रयास करना चाहिए, इससे घर का वातावरण भी अच्छा होगा।
  • बेहतर सेहत के लिए आप योग-प्रणायाम का सहारा ले।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र, जोधपुर

9314728165, 8955896625

Comments