AAJ KA RASHIFAL 14 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
14 फरवरी शुक्रवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज रात्रि 09:52 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:09 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, अतिगंड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा सिंह राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ - अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाएगा।
Personal and professional travelling की प्लानिंग बन सकती है।
Businessman Content Marketing Blogging, Video and Article Business को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
बिजनस में कोई नया project आपके हाथ लगने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
बिजनस में कोई नया project आपके हाथ लगने से बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा।
सेहत के मामले में मोटापे को लेकर आप परेशान रहेंगे, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा ।
Love and life partner के लिए टाइम निकालना आपके लिए बहुत जरूरी है। जिस तरह आप पैसों को नियोजन करते हैं, उसी तरह आप समय का भी कीजिए ।
फैमिली में सभी आपके बदले हुए व्यवहार से चकित होंगे।
Defence exam की तैयारी कर रहे students को सफलता पाने के लिए Time Management के साथ ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे तब ही आप अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
Employed Person Officially Work के लिए यदि लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो दिन खरीदारी के लिए उत्तम है।
अतिगंड योग के बनने से Unemployed person को जॉब के offer मिल सकते है।
Defence exam की तैयारी कर रहे students को सफलता पाने के लिए Time Management के साथ ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे तब ही आप अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
Employed Person Officially Work के लिए यदि लैपटॉप या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो दिन खरीदारी के लिए उत्तम है।
अतिगंड योग के बनने से Unemployed person को जॉब के offer मिल सकते है।
बच्चों के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार रखें, आस - पास में यदि कुछ गरीब बच्चे हैं तो उन्हें कपड़े और भोजन का दान करें।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
आप अपनी problem को Family के साथ share करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फ्रेंड्स का full support नही मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
Businessman को अपने Product की Quality and Service पर ध्यान देना होगा अन्यथा आप अपने पैरों पर कुल्हाडी मारने का काम करेंगे।
Businessman को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से ।
वर्कस्पेस पर आप अपनी skill को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे प्रोपर्टी को लेकर विवाद हो सकता है।
आप अपनी problem को Family के साथ share करेंगे जिससे स्वयं को हल्का महसूस करेंगे।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर फ्रेंड्स का full support नही मिलेगा जिससे आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
Businessman को अपने Product की Quality and Service पर ध्यान देना होगा अन्यथा आप अपने पैरों पर कुल्हाडी मारने का काम करेंगे।
Businessman को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, इस समय आपको समझदारी से काम लेना होगा न कि क्रोध से ।
वर्कस्पेस पर आप अपनी skill को और ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में जुट जाना होगा।
Love and life partner के साथ आपके relationship में सुधार लाना होगा। Students and Artist Peer Pressure के चलते किसी बड़े project के कार्य को Complete करने के प्रयास में असफल होंगे।
किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े है तो उनकी उम्र का लिहाज करके मौन रहने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में नही है, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Business में Customer Feedback Research and Review पर ध्यान देकर आप आगे बढ़ेंगे।
Businessman को Marker से Product को लेकर शिकायतों का सामना करना पड़ेगा, आपको जल्द से जल्द से Product से Related आ रही शिकायतों का निवारण करना होगा ।
आपकी किसी पोस्ट के कारण Social Level पर आपकी ही चर्चा रहेगी।
छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है, फैमिली में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।
सेहत के मामले में ध्यान व योग को डेली रूटिन में एड करें।
Love and married life में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतित करेंगे।
किसी Project को लेकर students के travelling हो सकती है।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ आपकी understanding शानदार रहेगी।
Employed Person को प्रयासों में कोई भी कमी नहीं रखनी है, कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियली स्ट्रोग रहेंगे।
Marketing Employed Person अपनी वाणी को मृदुल रखें, प्रेम से बोलेंगे तो Customers और जुड़ेंगे।
वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा । बाकी दिन आपके फेवर में रहेगा।
Politician काफी Active रहेंगे जिससे आपको किसी मंच से संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
Chest pain के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती
है।
Students को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है, उन्हें Study Start करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है।
Businessman के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे, इसके लिए उन्हें Continue Active रहना होगा, आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे।
अतिगंड योग के बनने से बिजनेस में आ रही प्रॉबलम में कमी आएगी साथ ही दोपहर बाद समस्या हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
फैमिली में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा।
Sports Person Mental and Physical Health को Fit रखने के लिए योगा व meditation को अपनी Lifestyle में add करे।
क्रोध में आकर Friends and Relative के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
Student को Exam Fear को दुर करते हुए अपनी Study पर ज्यादा ध्यान देना होगा। - शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की और ले जाती है।
फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कम्पलिट होंगे।
अतिगंड योग के बनने से Business की growth में भारी उछाल आएगा ।
Businessman को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद होगी।
Love and life partner के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।
वर्कस्पेस पर Smart and hard work से आप अपने कार्यों में निखार लाएंगे ।
Employed Person के कार्य का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि Senior and Boss आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं।
ईश्वर की कृपा से युवाओं के निराशा के बादल धीरे-धीरे छटना शुरू हो गए हैं, बस आपको भी सोच Positive रखनी है।
सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जितने में सफल होंगे।
बुजुर्गों की सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि होगी ।
Businessman को Customers Demand को पूरा करने में समस्या हो सकती है इसलिए Stock पहले से ही पूरा रखें।
Financial Record न होने से साथ ही Online Business ज्यादा होने से business में आपकों problem face करनी पड़ेगी, क्योंकि आए दिन नई-नई डिजाइन आने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सके।
Family में हो रही फालतु की बातों में Interest न लें आप अपने काम पर ध्यान दें।
किसी के विवादों में बेवजह की टिप्पणी न करें, खासकर यदि आप से वह उम्र में बड़े है तो उनकी उम्र का लिहाज करके मौन रहने का प्रयास करें।
सेहत के मामले में ग्रह आपके पक्ष में नही है, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन की संगत पर नजर रखें।
Business में Customer Feedback Research and Review पर ध्यान देकर आप आगे बढ़ेंगे।
Businessman को Marker से Product को लेकर शिकायतों का सामना करना पड़ेगा, आपको जल्द से जल्द से Product से Related आ रही शिकायतों का निवारण करना होगा ।
आपकी किसी पोस्ट के कारण Social Level पर आपकी ही चर्चा रहेगी।
छोटी-छोटी बातों को लेकर घर के छोटे सदस्यों के साथ सख्ती भरा रवैया अपनाने से बचना होगा, क्योंकि उनमें आपके प्रति सम्मान की जगह भय घर करने की आशंका है, फैमिली में आपका सभी के साथ तालमेल मजबूत रहेगा।
सेहत के मामले में ध्यान व योग को डेली रूटिन में एड करें।
Love and married life में पुरानी यादें ताजा करते हुए दिन व्यतित करेंगे।
किसी Project को लेकर students के travelling हो सकती है।
वर्कस्पेस पर सीनियर्स और बॉस के साथ आपकी understanding शानदार रहेगी।
Employed Person को प्रयासों में कोई भी कमी नहीं रखनी है, कुछ पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे फाइनेशियली स्ट्रोग रहेंगे।
Marketing Employed Person अपनी वाणी को मृदुल रखें, प्रेम से बोलेंगे तो Customers और जुड़ेंगे।
वर्कप्लेस पर थोड़ा सा आपको सावधन रहते हुए कार्य करना होगा । बाकी दिन आपके फेवर में रहेगा।
Politician काफी Active रहेंगे जिससे आपको किसी मंच से संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है।
Chest pain के दर्द से आपको कुछ हद तक राहत महसूस होगी।
Love and life partner के साथ काफी दिनों के बाद शॉट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती
है।
Students को विषय को पढ़ने और समझने में समस्या आ रही है, उन्हें Study Start करने से पहले सरस्वती जी की आराधना करनी है।
Businessman के रुके हुए कार्य पुनः बन पाएंगे, इसके लिए उन्हें Continue Active रहना होगा, आपके पूर्व अनुभव व्यापारिक योजना बनाने में काम आएंगे।
अतिगंड योग के बनने से बिजनेस में आ रही प्रॉबलम में कमी आएगी साथ ही दोपहर बाद समस्या हल होने से आपकी चिंता दूर होगी आपके कार्य गति पकड़ेंगे।
फैमिली में बुजुर्गों से कुछ सीखने को मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा।
Sports Person Mental and Physical Health को Fit रखने के लिए योगा व meditation को अपनी Lifestyle में add करे।
क्रोध में आकर Friends and Relative के लिए कुछ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सिंह राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन शांत व प्रसन्नचित रहेगा।
Student को Exam Fear को दुर करते हुए अपनी Study पर ज्यादा ध्यान देना होगा। - शिक्षा हमें अंधेरे से प्रकाश की और ले जाती है।
फैमिली में बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके कार्य कम्पलिट होंगे।
अतिगंड योग के बनने से Business की growth में भारी उछाल आएगा ।
Businessman को कर्ज देने से बचना है, क्योंकि दिए गए कर्ज की न मिलने की उम्मीद होगी।
Love and life partner के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगी।
वर्कस्पेस पर Smart and hard work से आप अपने कार्यों में निखार लाएंगे ।
Employed Person के कार्य का प्रदर्शन अच्छा रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि क्योंकि Senior and Boss आपके कार्य से प्रसन्न हो कर अन्य लोगों को आपका उदाहरण दे सकते हैं।
ईश्वर की कृपा से युवाओं के निराशा के बादल धीरे-धीरे छटना शुरू हो गए हैं, बस आपको भी सोच Positive रखनी है।
सामाजिक स्तर पर आप अपने कार्य से सभी का दिल जितने में सफल होंगे।
बुजुर्गों की सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से उनकी सेहत में सुधार आने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि होगी ।
Businessman को Customers Demand को पूरा करने में समस्या हो सकती है इसलिए Stock पहले से ही पूरा रखें।
Financial Record न होने से साथ ही Online Business ज्यादा होने से business में आपकों problem face करनी पड़ेगी, क्योंकि आए दिन नई-नई डिजाइन आने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
पिता के कार्यक्षेत्र में तनाव बढ़ सकता है, उनके साथ समय व्यतीत करें जिससे उनका स्ट्रेस कम हो सके।
Family में हो रही फालतु की बातों में Interest न लें आप अपने काम पर ध्यान दें।
Social Level पर political related post दूरी बनाएं रखने में ही आपकी भलाई है।
Love and married life में विवाद की स्थितियां बन सकती है।
Employed Person Officially Presentation देने से पहले घर पर Practice जरूर कर लें, जिससे Presentation के दौरान नर्वस न हो ।
कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे।
विलासिता के संसाधनों में वृद्धि होगी, खरीदारी करते समय Budget का भी विशेष रूप से ध्यान रखना है।
Students को किसी टॉपिक्स को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा।
Employed Person Officially Presentation देने से पहले घर पर Practice जरूर कर लें, जिससे Presentation के दौरान नर्वस न हो ।
कार्यस्थल पर आलस्य के कारण आप अपने कार्य में पिछड़ते जाएंगे।
विलासिता के संसाधनों में वृद्धि होगी, खरीदारी करते समय Budget का भी विशेष रूप से ध्यान रखना है।
Students को किसी टॉपिक्स को समझना किसी मुश्किल से कम नहीं होगा।
आज मुश्किल है, पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना । सेहत को लेकर किसी प्रकार की travelling हो सकती है।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने पर फोक्स रखें।
तुला राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे इनकम को बढ़ाने पर फोक्स रखें।
वर्कस्पेस पर विरोधियों को अपने कार्य से प्रसन्न करने में सफल होंगे।
Employed Person मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वाहन लिमिट में चलाएं चोट लग सकती है। हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं।
आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है।
बिजनस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। कोशिश सच्ची लगन से तभी कर सकेंगे जब पाने की जिद्द पूरी पक्की होगी।
Businessman अपने Employed Person को नाराज होने का अवसर न दें, Workplace पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें।
आपको ज्ञान के इर्द-गिर्द रहते हुए सभी परिस्थितियों से सीखना होगा, जीवन का हर एक क्षण आपके लिए एक सीख है ।
Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी यादे ताजा होगी।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।
General and Competitive students Public Speaking Fear Tension में रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े- बुझुर्गो की सलाह आपके काम आएगी।
Employed Person मानसिक रूप से काफी सक्रिय रहने वाले हैं जिससे आत्मविश्वास और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वाहन लिमिट में चलाएं चोट लग सकती है। हो सके तो आप स्वयं ही चलाएं।
आप में आया बदलाव फैमिली में सभी को चकित कर सकता है।
बिजनस में आपकी कोशिशों से और मृदुल व्यवहार से मार्केट में अटका पैसा प्राप्त कर पाने में सफल होंगे। कोशिश सच्ची लगन से तभी कर सकेंगे जब पाने की जिद्द पूरी पक्की होगी।
Businessman अपने Employed Person को नाराज होने का अवसर न दें, Workplace पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें।
आपको ज्ञान के इर्द-गिर्द रहते हुए सभी परिस्थितियों से सीखना होगा, जीवन का हर एक क्षण आपके लिए एक सीख है ।
Love and life partner के साथ बैठकर पुरानी यादे ताजा होगी।
फ्रेंड्स के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बन सकता है।
General and Competitive students Public Speaking Fear Tension में रहेंगे।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े- बुझुर्गो की सलाह आपके काम आएगी।
Business में Sales Strategy and Technique बैहतर करने से बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी।
Businessman को धैर्य तो रखना ही पड़ेगा, Business में सफलता आपका उचित समय आने पर स्वतः ही प्राप्त होगी।
फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।
Travelling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी।
सामाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
जिन युवाओं की परीक्षा नजदीक है उन्हें Social Media में अधिक समय न देते हुए Study पर ध्यान देना चाहिए ।
Common cold आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
Students, Artist and Sports Person को अपने-अपने Field में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी। कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है वह संतोष लाती है। वर्कस्पेस पर Concentrate से ही आप अपने वर्क को उचित तरिके से करते हुए सफल होंगे।
Employed Person को Senior के द्वारा दी गई Advice काम आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।
आपकी बोली व्यवहार लोगों का दिल जीत लेती हैं, जिस कारण आपकी उपस्थिति महफिल में चार चांद लगा देती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
Businessman को धैर्य तो रखना ही पड़ेगा, Business में सफलता आपका उचित समय आने पर स्वतः ही प्राप्त होगी।
फैमिली में किसी से आपको धन लाभ हो सकता है।
Travelling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी।
सामाजिक स्तर पर आपके बेहतर कार्यों के लिए आपको किसी संस्था या समाज के द्वारा सम्मानित किया जा सकता है।
जिन युवाओं की परीक्षा नजदीक है उन्हें Social Media में अधिक समय न देते हुए Study पर ध्यान देना चाहिए ।
Common cold आपकी परेशानी का कारण बन सकता है।
Students, Artist and Sports Person को अपने-अपने Field में जी जान लगाने से ही सफलता मिलेगी। कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती है वह संतोष लाती है। वर्कस्पेस पर Concentrate से ही आप अपने वर्क को उचित तरिके से करते हुए सफल होंगे।
Employed Person को Senior के द्वारा दी गई Advice काम आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।
आपकी बोली व्यवहार लोगों का दिल जीत लेती हैं, जिस कारण आपकी उपस्थिति महफिल में चार चांद लगा देती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |
Artist, Sports Person and Students School, College career को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे ।
Unemployed person जॉब के लिए कोशिश करते रहे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
Employed Person की प्रमोशन की बात चल सकती है, इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें।
Positive behaviour से financially status में इजाफा होगा।
Love and life partner की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।
अतिगंड योग के बनने और Budget का सही Management करके Businessman को मार्केट से अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा।
Customers से बात करते समय Businessman वाणी में मधुरता लाए, और कटु
प्रयोग करने से बचें अन्यथा Customer नाराज हो सकते हैं। Business related travelling में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है ।
Unemployed person जॉब के लिए कोशिश करते रहे, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
Employed Person की प्रमोशन की बात चल सकती है, इसलिए इस समय अपना हर एक काम समय पर पूरा करके रखें।
Positive behaviour से financially status में इजाफा होगा।
Love and life partner की उम्मीदों पर आप खरें उतरेंगे।
अतिगंड योग के बनने और Budget का सही Management करके Businessman को मार्केट से अच्छा रिर्टन प्राप्त होगा।
Customers से बात करते समय Businessman वाणी में मधुरता लाए, और कटु
प्रयोग करने से बचें अन्यथा Customer नाराज हो सकते हैं। Business related travelling में कोई बड़ा ऑडर मिल सकता है ।
फैमिली के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे कठिन मामलो में समस्या आएगी।
Business में आपकी समस्यां बढ़ सकती है, कॉस्टली आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरीटि सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Businessman कोई भी Order लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Love and married life में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Social Level पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे ।
मकर राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे कठिन मामलो में समस्या आएगी।
Business में आपकी समस्यां बढ़ सकती है, कॉस्टली आइटम चोरी होने से बचाने के लिए आपको अपनी सिक्योरीटि सिस्टम पर पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Businessman कोई भी Order लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले क्योंकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है।
Love and married life में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Social Level पर आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है सतर्क रहे ।
फैमिली में किसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति बन सकती है।
Students Exams में अच्छे marks लाने का pressure के चलते आप अपनी स्टडी पर concentrate नहीं कर पाएंगे।
Employed Person को Office में सोच समझकर ही बोले वाणी के मोल को समझें और सोच समझ कर ही बोलें।
वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोई आपके project की copy कर सकता हैं।
Health related कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान समय में क्रोध पर संयम रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अनावश्यक क्रोध सदस्यों से मेल-मिलाप खराब कर सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा ।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।
Employed Person की Office में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए ।
जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है। ज्यादा भार बोज वाला कार्य ना करें।
Sports Person की Fitness उन्हें किसी बड़े Event में Entry दिला सकती है।
सामाजिक स्तर पर Political link का फायदा आपको मिलेगा ।
फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।
Business में साइट से आपको पुराना पैसा आने से बिजनस गति पकड़ेगा, साथ ही आप नई साईट का कार्य स्र्टार्ट करना चाहते है, तो बैहतर मुहूर्त देखकर करें।
Students Exams में अच्छे marks लाने का pressure के चलते आप अपनी स्टडी पर concentrate नहीं कर पाएंगे।
Employed Person को Office में सोच समझकर ही बोले वाणी के मोल को समझें और सोच समझ कर ही बोलें।
वर्कस्पेस पर आपको ज्यादा सतर्क रहना होगा, कोई आपके project की copy कर सकता हैं।
Health related कुछ परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वर्तमान समय में क्रोध पर संयम रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि अनावश्यक क्रोध सदस्यों से मेल-मिलाप खराब कर सकता है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा ।
वर्कस्पेस पर आपके कार्य आपको सबसे आगे रखेगा।
Employed Person की Office में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए ।
जॉइंट पेन की समस्यां हो सकती है। ज्यादा भार बोज वाला कार्य ना करें।
Sports Person की Fitness उन्हें किसी बड़े Event में Entry दिला सकती है।
सामाजिक स्तर पर Political link का फायदा आपको मिलेगा ।
फैमिली में किसी का व्यवहार आपको दुखी का सकता है।
Business में साइट से आपको पुराना पैसा आने से बिजनस गति पकड़ेगा, साथ ही आप नई साईट का कार्य स्र्टार्ट करना चाहते है, तो बैहतर मुहूर्त देखकर करें।
Businessman धन व लाभ के मामलों में सोच-समझकर फैसले लें, प्रत्येक लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें।
मन मस्तिष्क युवाओं के अनुसार काम नहीं करेगा, जिस कारण वह बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा ।
Competitive Students exam date को लेकर Confusion में रहेंगे ।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा ।
वर्कस्पेस पर एफर्ट्स एवं प्लानिंग से आप अपने इम्र्पोटेंट वर्क समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे।
Employed Person के द्वारा कहीं और जगह पर Job के लिए आवेदन किया हुआ है, तो वहां से Offer Letter मिलने की संभावना है।
फैमिली के साथ किसी परिचित के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी मंच पर गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।
आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर ही चलें ।
Students Stress को कम कर अपने Filed में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए वर्क आउट योग और प्रणायाम करें।
अतिगंड योग के बनने से Business मे आपको Golden Chance मिल सकता है।
निवेश की दृष्टि से Businessman के लिए दिन अनुकूल है, अपेक्षित लाभ से ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहेंगे ।
Love and life partner के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
मन मस्तिष्क युवाओं के अनुसार काम नहीं करेगा, जिस कारण वह बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में बितेगा ।
Competitive Students exam date को लेकर Confusion में रहेंगे ।
मीन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओ से छुटकारा मिलेगा ।
वर्कस्पेस पर एफर्ट्स एवं प्लानिंग से आप अपने इम्र्पोटेंट वर्क समय पर कम्पलिट करने में सफल होंगे।
Employed Person के द्वारा कहीं और जगह पर Job के लिए आवेदन किया हुआ है, तो वहां से Offer Letter मिलने की संभावना है।
फैमिली के साथ किसी परिचित के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको किसी मंच पर गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है।
आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए जितना हो सके हाथ समेटकर ही चलें ।
Students Stress को कम कर अपने Filed में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे ।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए वर्क आउट योग और प्रणायाम करें।
अतिगंड योग के बनने से Business मे आपको Golden Chance मिल सकता है।
निवेश की दृष्टि से Businessman के लिए दिन अनुकूल है, अपेक्षित लाभ से ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहेंगे ।
Love and life partner के साथ केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
Comments
Post a Comment