AAJ KA RASHIFAL 3 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः ।।
3 फरवरी सोमवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज पुरे दिन षष्ठी तिथि रहेगी। आज रात्रि 11:17 तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा रात्रि 11:17 के बाद मेष राशि में रहेंगे वहीं रात्रि 11:17 तक चन्द्रमा राहु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघडिया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चो को कम करने की प्लानिंग करें।
Week Starting Business में कुछ problem आने से कारोबारी गतिविधियां आपके अनुकूल नहीं रहेगी। फिर भी आप हिम्मत नहीं हारेंगे और पूरे मनोयोग से जुटे रहेंगे।
ग्रहणदोष के बनने से बिजनसमैन कोई भी Order लेने से पहले जांच पड़ताल कर ले, क्योकि लापरवाही के चलते आर्थिक नुकसान हो सकता है।
फैमिली के किसी कार्यक्रम में कोई अपना ही विध्न बाधाए खड़ी कर सकता है।
स्पोर्ट्स पर्सन प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो सकते हैं।
सामाजिक स्तर पर कार्य को लेकर किया गया बजट गड़बड़ा सकता है।
आपकी Partner के साथ Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है।
वर्कस्पेस पर आप अपने वर्क से संतुष्ट नहीं रहेंगे, आप पर कार्य का प्रैसर ज्यादा रहेगा। क्योंकि आप कार्य को कल पर डालने की कोशिश में रहेंगे।
Employed Person को हर कदम सोच विचार कर उठाना है, जल्दबाजी गलत परिणाम दे सकती हैं।
Love and life partner के साथ विवाद की स्थितियां बन सकती है, सतर्क रहें किसी भी प्रकार की गलतियां ना दोहराए।
Students को study मे हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट स्टडी करने से ही सफलता हाथ लगेगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
Competitive Students को Social Media में अधिक समय न देते हुए पढ़ने-लिखने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि Exam Dates जल्द ही Declare होने की संभावना है।
वर्कस्पेस पर आप अपने कार्य से अपना रूतबा बरकरार रखने में कामयाब होंगे।
Employed Person के द्वारा दी गई सलाह Co-Workers के काम आ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य लोग भी आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं।
Social And Political Level पर अपना प्रमुत्व बेहतर बनाने में सफल होंगे।
Week Starting Love and life partner के साथ मूवी देखने की प्लानिंग बनेंगी जिससे bonding मजबूत होगी |
समय की स्थिति को देखते हुए सेहत में सुधार होता दिखाई दे रहा है।
Sports Person को लेकर अन्य city की travelling करनी पड़ सकती है।
साध्य योग के बनने से Business के लिए लंबे समय से चल रही विवादित जमीन का हल आपके पक्ष में आएगा। उस पर आपको कानूनी अधिकार मिल जाएगा।
बात करें Businessman की तो व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए, उनकी राय आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में नयापन आएगा।
Businessman के लिये time profitable रहेगा सेल्स अच्छी रहने से तथा कस्टमर में वृद्धि होने से मन में उत्साह बना रहेगा साथ ही नए आउटलेट ऑपन करने की प्लानिंग अगर बना रहे हैं, तो सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य करें।
Businessman Employed Person को नाराज होने का अवसर न दें, Workplace पर प्रेम पूर्वक सभी के साथ व्यवहार करें।
फैमिली में किसी के साथ हो रहे वैचारिक मतभेद दूर होंगे।
सोशल लेवल पर आप अपनी Communication skill से आप उपलब्धियां हासिल करेंगे।
Students Smart study के साथ हार्ड वर्क से स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
खान-पान में लापरवाही बरतेंगे तो आपको पेट से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड सकता है।
वर्कस्पेस पर आप अपने सोचे हुए कार्यों को ठान लेंगे तो आप उसे आसानी से कर लेंगे।
Employed Person को मानसिक रूप से अपने काम पर गंभीरता से ध्यान देना होगा, तभी आपकी उन्नति संभव हो सकेगी।
Lover and life partner के साथ समय व्यतित करने के लिए आप शॉपिंग की प्लानिंग बना सकते हैं।
Sports Person स्वयं में निखार लाने में सफल होंगे जो उनके लिए फायदेमंद साबित होगी।
कर्क राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा।
Employed Person के भीतर Management की क्षमता है, उसे और Shine करने का प्रयास करें संभावना है, कि आपके Management के दम पर ही आपका Promotion होगा।
Unemployed Person के द्वारा Job को लेकर किए गए प्रयासों में उन्हें सफलता मिल सकती है।
मोटापे को लेकर कुछ तकलिफों का सामना करना पड़ेगा, खान-पान पर कंट्रोल करना होगा। वर्क में से कुछ समय आपको अपनी फैमिली के लिए भी निकालने की जरूरत है।
Love and life partner के साथ समय बिताने के लिए आप किसी हिल स्टेशन पर जाने की प्लानिंग बना सकते हैं।
Students स्टडी पर ज्यादा फोकस करें साथ ही सामने वाले को कभी कम नहीं आकना चाहिए, तब ही आप सफलता प्राप्त करेंगे।
आप कोशिशों से अपनों का दिल जीतने में सफल रहेंगे, यदि जीवनसाथी से नाराजगी भी हो तो वह भी दूर होगी।
Personal travelling के लिए प्लानिंग बना सकते हैं।
Branded product business में आप अपने product का advertise किसी celebrity या किसी actor से करवाने के प्रयास में सफल होंगे।
Industrial Businessman के लिए दिन अच्छा रहेगा, अच्छा लाभ कमाने में आगे रहेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में चाचा से अनबन हो सकती है।
मेडिकल टेस्ट के खचों से आपका बजट गड़बड़ा सकता है।
Business में नए projects की स्टार्टिंग करने से पहले business status में सुधार लाना होगा।
बिजनसमेन धन संबधित मामलों में सोच समझ कर ही कदम आगे बढ़ाए, क्योकि लाभ के साथ नुकसान होने की भी आशंका है |
फैमिली में किसी कारणवश घरेलु समस्या बढ़ सकती है, आपको विनम्रता रखनी होगी।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य में आपका अडियल स्वयं के कारण बनी-बनाई बात को बिगाड़ सकती है।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कस्पेस पर कामकाज का बोझ बढने से मानसिक अशांति और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।
Employed Person आधे-अधूरे मन से किसी भी कार्य को करने से बचें, जो भी करें वह पूरी लगन से करें।
Love and married life में गलतफहमी के कारण वाद-विवाद हो सकते है।
Competitive Students over confidence में आकर किसी प्रकार का कोई कार्य न करें, जिससे बाद में आपको खामियाजा भुगतना पड़े |
Couples को पिछली गलतियों पर चर्चा करने से बचना चाहिए फिर चाहे वह गलती आपकी हो या आपके Partner की।
कन्या राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से तीखी नोक-झोक हो सकती है।
वीक स्टार्टिंग शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी, मुनाफा बाजार में किए गए धन-निवेश से आपको profit प्राप्त होगा पर उतना नहीं जितना आप आशा कर रहे थे।
बिजनसमैन को अपने Social Network पर भी ध्यान देना चाहिए, समय व स्थिति को देखते हुए अच्छे लोगों से संबंध स्थापित करना बेहद जरूरी है।
सेहत को लेकर अलर्ट हो जाए कुछ चिड़चिड़ापन फील हो सकता है।
फैमिली में आप में आया बदलाव सभी को चकित कर सकता है, आप रिश्तों को लेकर भावुक रहेंगे।
आपको नए निर्णय लेने से बचना चाहिए, अभी आपको एक से दो दिन का इंतजार तो और करना चाहिए।
Office में मेहनतकश लोगों के लिए खास अवसर उपस्थित होने की प्रबल संभावना है, जो उन्हें Career के शिखर पर पहुंचाने में मदद करेगी।
वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपकी एकाग्रता आपके कार्य को समय पर करवाएगी।
सामाजिक स्तर पर आप बच्चों के future को लेकर किसी संस्था के साथ जुड़ सकते हैं।
Life partner के साथ-साथ मौज-मस्ती में दिन गुजारेंगे।
Married Life में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, इस और सचेत रहते हुए समझदारी से हर परिस्थिति का सामना करें।
Officially travelling में फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करेंगे।
तुला राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
फैमिली में किसी के साथ आपके रिश्तों में खट्टे अनुभवों के लाभ कुछ मीठे अहसास भी होंगे।
Sports and celebrity person को आगे बढ़ने की अपॉर्चुनिटी प्राप्त होगी एवं विज्ञापन में नए-नए कॉन्ट्रेक्ट प्राप्त होंगे।
वर्कस्पेस पर Daily Expenditure में हो रही बढ़ोतरी पर आपको कंट्रोल करना होगा।
Employed Person को शुभचिंतकों की ओर से कोई गुप्त सूचना मिल सकती है, जिसे गंभीरता से लेंगे तो आपके कई काम बन सकेंगे।
सामाजिक स्तर पर आप मौन रहते हुए particular किसी कार्य को लेकर ज्यादा active रहेंगे।
आपको देर रात घूमने से बचना है, यदि Pg and Hostel में रहते हैं तो वहां के नियम और कानून का पालन करें।
Business में मैन पॉवर की requirement के लिए Classified देंगे।
Businessman के Government Related काम को आगे बढ़ने में समय लग सकता है, इसे लेकर ज्यादा परेशान नहीं होना है।
सेहत को लेकर बरती गई सावधानी से आपको अपनी सेहत में कुछ बदलाव महसूस होगा।
Love and married life में प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स का पठाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
Sports person track पर practice से विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वदियों का दिल जितने में आप महारत हासिल करेंगे।
फैमिली में बच्चों के स्टडी में किए गए प्रयास उन्हें सफलता के द्वार पर ले जाएंगे, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
वर्कस्पेस पर आप अपनी महत्वकाक्षा और काम से आपको अपनी मनचाही सीट मिलने से आपके कार्य करने की वक एफिशियंसी में बदलावा आएगा।
Employed Person के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है।
सामाजिक स्तर पर Smart and hard work से आप अपने कार्य में निखार लाएंगे। सेहत को लेकर किए गए प्रयासों से आपकी सेहत में सुधार आएगा।
Love and life partner के साथ दिन रोमेंटिक रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं।
साध्य योग के बनने से Established business की growth में कुछ उछाल आने के साथ-साथ फाइनेंशियल तौर पर दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी।
बिजनसमैन को बिजनस के लिए बेहतर Financial Planning करनी होगी, जिससे जरूरत के समय सुविधा पूर्वक Investment किया जा सके।
धनु राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे प्रॉपर्टी के मामलों में समस्या आएगी।
Job searcher job के लिए अपने लक के भरोसे नहीं बैठे अपनी जॉब के लिए आपको अपनी कोशिशों को बढ़ाना होगा।
Employed Person Senior- Junior and Co-Workers का मान सम्मान करें उनके साथ किसी भी तरह की बदसलूकी करने से बचें।
फैमिली में किसी बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य पक्ष खराब होने से घर का वातावरण डिस्टर्ब रहेगा।
Love and life partner के साथ रूफ टॉप पर केंडल लाइट डिनर की प्लानिंग बन सकती है।
परिवार के साथ समय व्यतीत करें और रात का भोजन सभी के साथ मिलकर करें इससे अपनों के साथ संबंध मधुर होंगे।
सोशल लेवल पर politically अड़चनों का सामना करना पड़ेगा।
बिजनस में Negative behaviour की वजह से financially status पर फर्क पड़ेगा। इनवेस्ट किये गये investment से जितना चाहेंगे उसके मुताबिक बेनिफिट नहीं प्राप्त होगा जिससे आप चिंतित होंगे।
Customers से बात करते समय Businessman वाणी में मधुरता लाए और कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचे अन्यथा Customers नाराज हो सकते हैं।
Business related travelling में आपके हाथ कोई बड़ा आर्डर लग सकता हैं ।
Students को स्टडी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे साहस व करेज में होगी वृद्धि।
यदि पारिवारिक सदस्य आपसे रूठे हुए हैं, तो उन्हें मनाने की पहल करते हुए उनके लिए पसंदीदा तोहफा ले जाए।
बिजनस में आपके हाथ नए आर्डर भी लगेंगे।
Businessman के लिए दिन अधिक खर्चों से भरा हो सकता है, इसलिए खर्चों की लिस्ट पहले से तैयार कर ले तो यह आपके लिए अच्छा रहेगा।
Physical work ज्यादा होने से जॉइंट पेन की समस्या हो सकती है।
सोशल लेवल पर पॉलिटिकल सपोर्ट मिलने से आपके कार्य आसानी होंगे।
फैमिली के पेरेंट्स की कोई सलाह आपके लिए बहुत काम आएगी।
Love and life partner के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बन सकती हैं।
आप आराम करने के मूड में रहेंगे, दिमाग और शरीर आलस्य के तरफ आकर्षित होगा।
कार्यस्थल पर आपके कार्य ही सबके मुंह पर होंगे सब आपके ही कार्य की चचा करेंगे।
Employed Person की Office में गिनती वरिष्ठों की श्रेणी में आती है, तो इस बात को ध्यान में रखकर ही कार्य करने चाहिए।
Competition Students के exam and result date आने से स्टडी पर ज्यादा फोकस करेंगे।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे धन निवेश से होगा लाभ।
Property Sale and Purchase की Planning बना रहे है, तो इस समय इस पर विचार किया जा सकता है।
Businessman को एक साथ कई काम मिल सकते है, जिसकी वजह से उन्हें शानदार मुनाफा होने की प्रबल संभावना है।
साध्य योग के बनने से Business में social and political दायरा बढ़ने से आपके business का graph बढ़ेगा।
Unexpected धन लाभ की संभावना बन रही है।
Traveling के लिए की गई Planning में आपको सफलता मिलेगी।
Social level पर आपके फॉलोवर में इजाफा होगा।
आप अपने मन मस्तिष्क के अनुसार काम नहीं करेंगे, जिस कारण वह बेचैनी का अनुभव कर सकते हैं।
वर्कस्पेस पर आपको अपने वर्क पर Concentrate करने से ही आपको सफलता मिलेगी।
बात करें Employed Person की तो Senior की मदद से आपकी उन्नति संभव है, उनके साथ Communication बनाए रखें।
बुखार, सरदर्द से आप परेशान रहेंगे। सेहत के लिए समय निकालिए।
Students को online स्टडी में मजा नहीं आएगा। जब तक कि वो practical न कर लें।
मीन राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास।
वर्कस्पेस पर आप अपनी skill पर ज्यादा ध्यान देवे, साथ ही सीनियर्स और जुनियर्स सहकर्मियों से आपका बर्ताव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Employed Person के ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन सब कुछ भूलते हुए हर्षित होकर दिन व्यतीत करना है।
Love and married life में relationship में सुधार आएंगे जिससे आपको सुकून और शांति मिलेगा।
Business में hard work and proper planning से आप सफलता प्राप्त करेंगे।
बिजनसमैन अपने सिद्धांतो के प्रति अटल रहना होगा, क्योंकि आप के सिद्धांत ही आपके जीवन की जमा पूंजी है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य को काफी सराहा जाएगा और साथ ही सोसिअल लेवल पर वायरल भी होगा।
Social Work से जुड़े युवाओं के लिये दिन शुभ है, आपके काम के बदले सरकार की ओर से कोई सम्मान मिल सकता है।
Students अपने mentor के साथ किसी बड़े project पर काम करते हुए स्वयं को कामयाब करने के प्रयास में लगे रहेंगे।
Comments
Post a Comment