AAJ KA RASHIFAL 22 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

।।श्रीगणेशाय नमः ।।
22 फरवरी शनिवार



पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग- 
आज दोपहर 01:19 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि रहेगी। आज शाम 05:40 तक ज्येष्ठा नक्षत्र फिर मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग बुधादित्य योग, हर्षण योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 05:40 के बाद धनु राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से जटिल मामलों में समस्या आएगी।
Love Life में तालमेल बिगड़ने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी।
Workplace पर Concentrate होकर कार्य करना होगा, वरना कार्य में त्रुटि पाए जाने पर Boss And Seniors से डांट-फटकार के साथ-साथ वेतन में कटौती की खबर भी मिल सकती है।
Employed Person को Workplace पर coworkers के साथ ज्ञान का अहंकार दिखाने से बचना होगा, अन्यथा यह दोस्ती के रिश्ते में दरार ला सकता है।
Students पुरानी गलती से सीखकर उसे दोहराने की भूल न करें पुनः वही गलती करने पर घरवालों से माफी नहीं मिलेगी।
Family के साथ समय बिताएं और भगवान की भक्ति करें मानसिक शांति और आध्यात्मिकता का लाभ होगा।
Businessman कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें निवेश करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा ।
Businessman को Alert रहना होगा, खासकर New Deal करने जा रहे हैं तो सजग हो जाए।
यदि आपके पास कोई मदद की उम्मीद लेकर आता है, तो उसे निराश न करें । 
Sportsperson State and National Level Championship में भाग नहीं ले पाएंगे।
Hemoglobin कम होने से स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका दिख रही है, सचेत रहें और Blood बढ़ाने वाली चीजों का अधिक सेवन करें।

वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनेस में तेजी आएगी।
आपको अपने ज्ञान का बखान करने से बचना होगा, अन्यथा यह आपको दूसरों के सामने छोटा साबित कर सकता है।
Public Relation के चलते Businessman के New Source बनेंगे जिससे Business की Growth में इजाफा होगा।
Businessman Unknown and Inexperienced Person Advice से बचें, वरना कोई गलत Deal तय हो सकती है।
Students को सफलता हासिल करने के लिए Hard Work करना पड़ेगा, तब जाकर उन्हें सफलता हासिल होगी।
Friends and Relative के साथ Get - together होने से खुशी का वातावरण रहेगा। 
Drawing करते समय Alert रहें साथ ही Traffic Rules का पालन भी करें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने के आसार बन रहे है।
Sales Employed Person अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से रखते हुए अपने Target को प्राप्त करने में सफल होंगे।
Workplace पर आपको कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी, तभी आप Senior and Boss की नजरों में आ सकेंगे ।
दिन आपके लिए बड़प्पन दिखाने का है, इसलिए यदि घर के छोटों से कोई गलती हो गई है, तो उसे माफ कर दें उन्हें दोबारा न करने की सलाह दें ।

मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा।
Workplace पर किसी Project को बेहतर तरीके से Presentation करने के कारण सभी आपकी तारीफ करेंगे।
Employed Person को Office में सभी के साथ Communication बनाए रखना जरूरी है, फिर चाहे वह किसी भी श्रेणी का कर्मचारी हो ।
Player के लिए दिन उत्साह से भरपूर रहने वाला है इसलिए उत्साह और आनंद के साथ Practice करते हुए Track पर समय बिताने का प्रयास करें ।
Family के बड़े-बुजुर्गों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आने की सूचना मिल सकती है।
Business में कोई बड़ा Order मिलने से आपकी कमाई में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं है। Businessman के लिए Investment के लिहाज से जमीन या मकान का विकल्प अच्छा है, दोनों ही चीजों में Investment करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा । 
Responsibility का भार कुछ परेशान कर सकता है, परिवार की बढ़ती महत्वाकांक्षा को लेकर आप भी प्रयासरत रहेंगे ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, परेशानी वाली कोई बात नहीं है ।
आपको Friends के Contact में रहना होगा जिनसे मेल मिलाप नहीं हो पाता है, उनसे Phone से Touch में रहें उनका हाल-चाल लेते रहें ।

कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान से सुख मिलेगा।
Workplace पर Hard Work के साथ-साथ Smart Work करने के लिए Technology का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा। Employed Person के Responsibility के साथ-साथ Promotion की संभावना बन रही है।
संतान एवं अपने Talent को Update करने के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है। आपका मन काफी शांत रहेगा और स्वयं में Positive Changes महसूस करेंगे।
बात करें Family की तो आप अपनों के साथ गैरों जैसा व्यवहार न करें उन पर विश्वास करें, ऐसा करने से आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।
Sportsperson का Friend's Circle बढ़ सकता है।
हर्षण योग के बनने से Weekend को देखते हुए Business में आपके हाथ अच्छा खासा मुनाफा लग सकता है।
Investment की Planning कर रहे Businessman को अपना Budget पहले से ही तैयार कर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर किसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़े। 
Blood Pressure Patient अपना ध्यान रखें, नियमित Checkup कराते रहें और Medicine लेने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें ।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors को Good News मिल सकती है।


सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामलो में रुकावट आएगी।
Businessman के पास यदि Business Related Problem है तो Alert रहे, हड़बड़ी में गलती होने की संभावना अधिक होती है ।
Businessman का छोटा सा प्रयास बिगड़ते कार्यों को भी बना देगा, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर हताश न हो ।
अपने व्यवहार की कमियां जानकर उसे दूर करने की कोशिश करें, इसके साथ ही उन्हें व्यवहार को लेकर सतर्कता बरतनी होगी।
परिवार में यदि कोई मनमुटाव चल रहा है तो उसे Ignore करें क्योंकि अचानक से घर पर अतिथियों का आगमन हो सकता है।
Workplace पर आपको अपने कार्यों को लेकर Alert रहना चाहिए, आपके Boss आपके काम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं ।
Employed Person Workplace पर बिना सोचे-समझे किसी का पक्ष न लें नहीं तो मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है।
पिता की खराब सेहत आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है, जिसके चलते Travelling का Plan Cancel करना पड़ सकता है।
Tension and Depression के कारण आप पूरे दिन mentally disturbed रहेंगे।

कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से दोस्त की मदद करें।
Sportsperson को Active होकर अपने Field में जुट जाना चाहिए. आलस्य में डूबे रहने पर वह अपने ही हाथों स्वयं के उन्नति के दरवाजे बंद कर सकते है।
अपने कार्यों को समय पर निपटा कर खाली समय Family Member के साथ व्यतीत करने की कोशिश करें।
Workspace पर कार्य करते समय आलस्य से दूरी बनाकर रखें वरना बनते काम बिगड़ सकते हैं।
नई नौकरी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलने की पूरी संभावना नजर आ रही है, इसलिए अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े।
Social Work में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, इसके साथ ही जनसंपर्क को Active भी रखें। अपनों के साथ और सहयोग से पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित बना रहेगा ।
जो लोग New Business Start करना चाहते हैं या उसकी Planning कर रहे हैं तो किसी वरिष्ठ की सलाह अवश्य लें।
Businessman किसी भी स्थिति में धैर्य न खोएं, Business में Loss and Profit तो चलता रहता है बस आप धैर्य बनाए रखें।"
Business Related कोई Meeting है, तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है।
सेहत के मामले में जितना हो सके Mobile And TV से दूरी बनाए रखें वरना आंखों में दर्द और जलन की समस्या सामने आ सकती है।

तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पत्ति की देखभाल करें।
Weekend पर आपके किसी बेहतर कार्य को लेकर Government Department की ओर से मान-सम्मान प्राप्त हो सकता है।
Employed Person के कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर आनंद की अनुभूति प्राप्त होगी।
घर परिवार के साथ Quality Time Spend करें, सबके साथ कुछ Indoor Games भी खेल सकते हैं।
Competitive Students Current Affairs को अच्छी तरह से घोट ले Exam में आने की संभावना है. इसलिए आप जो भी पढे उसे अच्छे से पढ़ें।
Business Extend करने के लिए आप Experienced Team Hire कर Market के बारे में Information Collect करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाएं।
Businessman Business में मुनाफा व New Planning बनाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर Business में कुछ परिवर्तन लाने के बारे में भी सोचेंगे।
आपको विशेष सलाह दी जाती है कि घर हो या बाहर सभी को समान दृष्टि से देखें। Unmarried Person विवाह के लिए सोच-समझकर जवाब दें, उससे पहले सभी पहलुओं पर गहराई से विचार कर लेना अच्छा रहेगा ।
सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है, बेफिक्र होकर दिन को Enjoy करें।

वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
Businessman को किसी New Company से जुड़ने का मौका मिल सकता है, जिसके चलते उन्हें अपेक्षित लाभ होने की संभावना है।
Loan and Tax Related Work Timely Complete Business Extend करने के लिए अपने Network को Active रखना आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा । Businessman के लिए दिन अच्छा बीतने वाला है ।
Engineering Students के IT Sector में Career बनने की प्रबल संभावनाएं है। Weekend पर Family में सभी लोग आप से खुश रहेंगे, जिस कारण सभी बड़ो से स्नेह और सहयोग मिलेगा।
हर्षण योग के बनने से Multinational Company में कार्य कर रहे Pesron को Career के बेहतर मौके मिलेंगे, जिसमें वह अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने में सफल होंगे।
Employed Person का Management Workplace पर सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, इसके साथ ही Senior, Junior and Co-Workers आपसे प्रेरित भी होंगे। 
आपको मानसिक रूप से बहुत Cool रहना चाहिए क्योंकि ग्रहों का खेल बहुत Active है । 
Diet को लेकर सजग रहें। Diet Chart के अनुसार Diet लें अन्यथा Deficiency की वजह से कई बीमारी शरीर में पनप सकती है।

धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से नए संपर्क से हानि हो सकती है।
Business में Manpower And Market की कुछ परेशानियों को लेकर आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
Partnership Businessman में पहले से ही अपना लाभ अनुपात तय कर लें अन्यथा बाद में इन बातों को लेकर कुछ मतभेद होने की आशंका हो सकती है।
आपको बेहतर निभाने के चलते सभी के चहेते बनेंगे और छोटो के Role Model भी बनेंगे।
Students के लिए दिन परेशानियों वाला होगा इसलिए गंभीर विषयों को ठीक से पढ़े। 
Family Life में आप अपनी Income के हिसाब से Saving And Expenditure के बीच तालमेल बना कर ही काम करना होगा अन्यथा आपका Budget बिगड़ सकता है। 
आपको Negative Thinking का त्याग कर Positive Thinking को महत्व देना है, इस समय आपका Positive रहना बहुत जरूरी है।
बीमार होने पर Doctor से परामर्श किए बिना कोई दवा न लें, अन्यथा समस्या हो सकती है। Workspace पर Workload के Pressure को लेकर कोई फैसला लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है।
Employed Person को Office की ओर से Traveling करनी पड़ सकती है।

मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम में होगी वृद्धि ।
Workplace पर Coworkers के साथ अपना तालमेल बनाकर चलने से Office में हो रहे विवाद की स्थिति पर Full Stop लगेगा।
Employed Person अपने कर्तव्यों का पालन करने में कोई कोताही न बरते, काम अच्छे से करेंगे तभी तो अपनी अलग पहचान बना सकेंगे।
Competitive Students के Result Favor में आने से उनको अपनों से मनचाहा Gift मिल सकता है, जिसे पाकर वह खुशी से झूमते नजर आएंगे ।
Family में भाइयों के साथ समय व्यतीत करें, उनके साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने से आपको किसी बेहतर निर्णय पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
सेहत के मामले में यदि आपका पेट सही तो आपके आधे रोग तो ऐसे ही खत्म हो जाते हैं, इसलिए आप अपनी Diet में Fiber युक्त आहार को शामिल करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा।
Commission Businessman को बेहतर लाभ प्राप्त होगा ।
Businessman के लिए दिन लगभग सामान्य ही व्यतीत होगा, काम के तनाव से मुक्त रहेंगे।
दोस्त यार मिलकर किसी से मिलने या बाहर Lunch and Dinner की Planning बना सकते हैं।

कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से पिता के आदर्शों पर चले ।
Officially Work में गलती की गुंजाइश न रखें, काम करते समय सावधानी बरतें यही आगे आपके Salary Increment and Promotion के द्वारा खोलेगा ।
Employed Person को Officially Work Coworkers की मदद से पूरे करने होंगे, इसलिए मदद करने में और लेने में तनिक भी संकोच न करें।
आपके कंधो पर Family की Responsibility आ सकती है, Responsibility को भार कतई न समझे।
संतान की पढ़ाई को लेकर उनके भविष्य की Planning अभी से करने में जुट जाएंगे।
Partnership Business में आप दोनों की आपसी Bonding के चलते Business की Growth में इजाफा होगा।
Businessman यदि कोई Deal करने जा रहे हैं तो Deal से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें ।
Married Life में शांति बनाए रखने का प्रयास करना होगा, इस ओर यदि खुद से पहल करनी पड़े तो संकोच न करें।
Diabetes Patient है तो इससे संबंधित दिक्कतों को लेकर Alert रहें, साथ ही मीठा खाने से भी परहेज करें।

मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य
Businessman को Deal से संबंधित मामलों में सही फैसले लेने होंगे, नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है ।
Businessman को अच्छा मुनाफा प्राप्त होने की प्रबल संभावना है।
Social Life में रहते हुए खुद को लोगों से जोड़ने का प्रयास करें ।
Family की कुछ बड़ी Responsibility के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखना होगा, साथ ही अगर घर में अगर किसी का जन्मदिन है तो उन्हें उपहार भेंट करें, इसके साथ ही सभी के सहयोग से छोटी सी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।
हर्षण योग के बनने से Sales Manager की Post पर कार्यरत हैं, वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रखकर लक्ष्य पाने में सफल होंगे।
Employed Person Officially Work को पूरी तत्परता के साथ करें तभी कार्य समय पर पूरे हो सकेंगे।
Life Partner किसी बात पर नाराज हो गए हो तो उन्हें मना ले संभवतः वह बात सुनेंगे । 
Weekend पर Health के साथ किसी भी तरह की लापरवाही न करें, Health का विशेष ध्यान रखें, बाहर की चिकनाई युक्त और मसालेदार खानपान से परहेज रखें।

अनचाही यात्रा का Program Cancel होने से राहत मिलेगी। 

Comments