AAJ KA RASHIFAL 4 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 ।। श्रीगणेशाय नमः ।।

4 फरवरी मंगलवार



पंडित सुरेश श्रीमाली 

पंचांग - 

आज पुरे दिन सप्तमी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:50 तक अश्विनी नक्षत्र फिर भरणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग. बुधादित्य योग, शुभ योग, सर्वाअमृतसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। वही आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।


मेष राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म सम्मान व आत्म साहस बढेगा।

Business में आर्थिक स्तर पर बेहतरी के संकेत मिलेंगे, संकेतों को मार्गदर्शन मानते हुए आगे बढे ।

बिजनसमैन बिजनस से रिलेटेड इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट रेडी रखें वरना कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।

Students के स्टडी में कुछ तनावभरी स्थितियां बन सकती है, स्टडी में मन न लगने के साथ ही व्यवहार भी कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है।

आपको Partner के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा, आप दोनों कहीं घूमने भी जा सकते हैं।

वर्कस्पेस और करियर के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके काम करेंगे, तो आप काम को समय पर पूरा करने में सफल होंगे।

Employed Person जो जन सेवा केंद्र से जुड़े कार्य करते हैं, उन्हें लोगों से प्रशंसा सुनन को मिल सकती हैं।

पति-पत्नी के बीच प्रेम और रोमांस देखने को मिल रहा है, एक दूसरे के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित नजर आएंगे।

परिवार में किसी सदस्य के जॉब ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं।

बिना डॉक्टर के परामर्श के स्किन पर कुछ भी ना लगाए अन्यथा स्किन एलर्जी होने की संभावना है।


वृषभ राशि

चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे लिगल कॉम्प्लिकेशन हो सकता है, सावधानी बरते। 

ऑफिस में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चलें, सीनियर्स और चुगलखोरो के साथ विवाद से बचें अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ सकता है। 

आप अपने काम से काम रखें। 

Employed Person के लिए निरंतर संवाद करते रहना जरूरी है, फिर चाहे वह Co-Workers हो या Boss Communication Gape न हो इस बात का ध्यान रखें। 

लेन-देन को लेकर Business Partner के साथ कुछ ऊंची आवाज में बात करते हुए नजर आ सकते हैं।

Students, Artist and Sports Person को नेगेटिव विचार और माहौल से बाहर निकलने के लिए मोटिवेशनल स्पीच या उनकी बुक को पढ़ना चाहिए।

आप भौतिक सुखों को लेकर अत्यधिक परेशान हो सकते हैं।

दिन की शुरुआत धार्मिक गतिविधियों जैसे पूजा पाठ, दान पुण्य के साथ करें इससे प्रभु की कृपा आप पर बनी रहेगी।

भाई और भाई की संतान से व्यवहार अच्छा रखें, आप सभी के बीच तालमेल बने रहना बहुत जरूरी है।

बिजनस के लिए किए जा रहे प्रयास के कारण आप कुछ हद तक सफलता के द्वार पर पहुंच पाएंगे।

Businessman को Partnership में बड़े Decision लेने से फिलहाल दूरी बनाकर रखें। 

सेहत को ध्यान में रखते हुए हल्का और सुपाच्य भोजन को ही महत्व दें तला-भुना खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे आपका प्रोफिट हो उस पर काम करें। 

Employed Person अपने उद्देश्यों की ओर व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने में सफल होंगे। 

Unemployed Person को अपने नेटवर्क को एक्टिव करना होगा, जिससे उनकी नौकरी की तलाश जल्दी पूरी हो।

Sports Person नियम कानून को लेकर विशेष सजग रहे हैं। नियम कानूनों का उल्लंघन करने से बचे अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ सकता है।

आपका विनम्र स्वभाव जीवनसाथी के साथ-साथ अन्य लोगों के साथ भी रिश्तों को मजबूत करेगा।

आपको Career पर Focus करना है, क्योंकि मोज-मस्ती के लिए तो सारा जीवन है पहले Career जरूरी है।

शुभ सर्वा अमृतसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन को विदेशी कंपनी के साथ जुड़ कर व्यापार करने का ऑफर मिल सकता है। विदेशी कंपनी से जुड़कर आपके व्यापार का और भी प्रचार प्रसार होगा।

बिजनसमैन को लाभ मिलने की पूर्ण संभावनाएं दिखाई दे रही है | 

सेहत में फल और हरी सब्जियों का सेवन अधिक करे जितना हो सके उतना पोष्टिक आहार का ही सेवन करें | 

Professional Education लेने का विचार बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सार्थक साबित होगा।

पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, परिवार के सभी लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।


कर्क राशि

चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है।

Business में भाग्य का साथ मिलेगा, किसी Deal को Crack करने के काम में लगे हुए थे तो वह आशा पूरी होगी।

शुभ सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से बिजनसमैन की कोई बड़ी डील हो सकती है, जिससे उनको मनचाहा मुनाफा होगा साथ ही व्यापार भी बढ़ोतरी करेगा।

Sports Person Academy में seniors का सम्मान करें साथ ही किसी से भी विवाद करने से बचें।

फैमिली में सभी की बातों को सुनने के बाद ही आप अपनी बात को रखें, सभी की जरूरतों को पूरा करने में आप अपनी इच्छाओं को शमन करने से बचें, अपनी ख्वाहिशों को भी प्राथमिकता देना जरूरी है।

ऑफिस में आप ही प्रशंसा के पात्र होंगे। कार्य में बेहतरी के कारण ऑफिस में बॉस के साथ-साथ सीनियर्स से भी प्रसन्नता बटोरेंगे ।

Employed Person कार्यों को लेकर Planning करें, योजना बनाने के लिए समय लाभकारी है।

आप अपने क्रोध को कम करने के लिए आध्यात्मिक बातों का सहारा ले सकते हैं।

हेल्थ की दृष्टि से योग और मेडिटेशन तनाव और डिप्रेशन की स्थिति को दूर करने में बहुत ही सहायक साबित हो सकतें है।


सिंह राशि

चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य |

कार्यस्थल पर समय पर काम पूरा करने की कोशिश करें। जितनी अधिक मेहनत करेंगे प्रमोशन उतनी ही जल्दी होगा। 

Technical Field Related Employed Person अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करते हुए नजर आएंगे।

आप Career को लेकर थोडे चिंतित नजर आ सकतें है, Career के लिए किस दिशा में आगे बढे इसे लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है।

फ्री टाइम होने पर घरवालों को समय दें न की लॅपटॉप और मोबाइल को। अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग घर पर कम ही करें।

फैमिली के साथ शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

आपको दिनचर्या को ध्यान में रखते हुए कार्यों की जिम्मदारी लेनी है, और हां सिर्फ उन्हीं कार्यों के लिए हामी भरें जिन्हें आप पूरा कर सके।

खानपान को लेकर सतर्क रहना होगा। ऐसे में आपको बासी और तला-भुना खाने से परहेज करना होगा।

Life Partner की नाराजगी को दूर करने के लिए उन्हें Shopping पर ले जा सकते हैं, संभवतः आप अपने इरादों में कामयाब हो जाएंगे।

Businessman का दिन निवेश की दृष्टि से फायदेमंद है।

व्यापारिक रणनीति और पब्लिसिटी तैयार करने में आपके पूर्व के अनुभव काम आएंगे। पूर्व अनुभव के दम पर नई योजनाएं सफल होंगी।


कन्या राशि

चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा करते समय सावधानी बरते।

इंडस्ट्रियल बिजनस में अपेक्षित लाभ न मिलने पर नए बिजनस की शुरुआत के लिए सोच सकते हैं।

बिजनसमैन के लिए नए काम की शुरुआत के लिए दिन उत्तम नहीं है, यदि इस तरह की कोई योजना है तो स्थगित करना ही बेहतर होगा।

Competitive Students अपने इष्ट का ध्यान कर पढ़ाई की शुरुआत करें जिससे उनका पढाई में मन लगेगा।

आपके लिए आपका प्रेम चिंता का विषय बनेगा, जो बात अभी सबसे छिपाने के लिए सोच रहे थे उसका खुलासा हो सकता है।

परिवार में किसी बात को लेकर जीवनसाथी या पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है।

सेहत के मामले में खान-पान पर कंट्रोल रखें, तो आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। 

कार्यस्थल पर सहयोगी से आप किसी कार्य को लेकर ईर्ष्या कर सकते हैं, ईर्ष्या का भाव मन में लाना उचित नहीं है। साथ ही कार्यस्थल पर किसी की भी बुराई करने से बचना होगा। 

Employed Person जहां कार्य कर रहे है, और अन्य जगह पर भी Job के लिए Apply किया है, उन्हें बहुत सोच समझकर कदम बढ़ाना चाहिए।


तुला राशि

चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस पार्टनर से बहस हो सकती है। 

ऑफिस के कार्यों को पूरा करने में दिमाग बहुत ही तेजी से काम करेगा।

आपको किसी ऐसे निमंत्रण में जाने का अवसर मिलेगा, जहां सभी पुराने मित्रों से मेल-मिलाप होने की संभावना बनेगी।

Employed Person को नया पद और कार्यभार सौंपा जा सकता है, इसलिए शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहें।

Sports Person को seniors के साथ रहने का मौका मिलेगा, Seniors के साथ प्रेक्टिस करने व उनके साथ रहने से उन्हें अच्छे मार्गदर्शन भी प्राप्त होंगे।

अपनी आमदनी के हिसाब से बचत और खर्च के बीच तालमेल बनाकर ही काम करना होगा, अन्यथा बजट बिगड जाएगा।

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय अलर्ट रहना होगा। डॉक्टर से रूटीन चेकअप करातें रहे, जिससे शरीर में पनपने वाली बीमारी का पहले ही पता लग जाए।

शुभ सर्वांअमृतसिद्धि योग के बनने से बिजनस के किसी कार्य को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे बिजनसमैन को जीत हासिल होगी, संभावना है कि फैसला आपके पक्ष में होगा।

Life Partner यदि Business Partner है, तो उनकी बातों और सुझाव को प्राथमिकता दे, वह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

बिजनसमैन को बिजनस से रिलेटेड कुछ विदेशी यात्राएं करनी पड़ सकती है, जिसमें मुनाफा न होने पर मन कुछ उदास हो सकता है।

बिजनसमैन को आर्थिक मामलों में राहत मिलने की संभावना दिख रही हैं, संपर्क के माध्यम से काम बनेंगे।

कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स का मन यदि कुछ विचलित हो रहा है, तो उन्हें कोई अच्छी पुस्तक का सहारा लेना चाहिए।

घर में चोरी की आशंका है, इसलिए घर के सुरक्षा के इंतजाम को बीच-बीच में चैक करते रहे और सतर्क रहे।

आप कार्यो को Concentrate के साथ ही करे फिर चाहे वह Study हो या Officially Work | 

Partners संग बहसबाजी करने से बचना है, यदि वह गुस्से में कुछ कह भी देती है, तो उसके पीछे छिपी उनकी भावनाओं को समझे।

ऑफिस में को-वर्कर्स के कार्यों में सपोर्ट देकर उनके कार्य को पूर्ण करें और उन्हें उत्साहित रखे जिससे उनका मनोबल बढता रहे और वह मन लगाकर काम करें।

Employed Person का समय अनावश्यक कामों पर खर्च होगा, जिस कारण शाम के समय आनन-फानन का माहोल बन सकता है।

यदि लम्बे समय से किसी रोग से ग्रस्त है, तो उसकी दवा समय पर लेते रहें, दवा को लेकर अनियमितता नुकसानदेह साबित होगी।


धनु राशि

चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा।

Inverter की बात करें तो Stock Market में निवेश करने की Planning बना सकते हैं। 

बिजनसमैन का अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा, कस्टमर के साथ किसी बात को लेकर अनबन करने से बचना होगा, उनके साथ की गई बहस आपकी छवि को खराब कर सकती है।

घर की रूपरेखा में बदलाव लाने का विचार बनेगा, जिसमे Life Partner का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

सामाजिक और राजनीति स्तर पर आप स्वयं को टिका टिप्पणी से दूर रखें।

कार्यस्थल पर कार्य करते समय सजग रहना होगा, और कोशिश करनी होगी कि काम में गलती न हो। क्योकि विरोधियों के पास दूसरा और कोई काम नहीं रहता है वो आपकी गलतियों पर ताक लगाए बैठे है इसलिए आप अलर्ट रहें।

Employed Person को ज्ञान का बखान करने से बचना है, क्योंकि लोग आपको ज्ञानी समझने के बजाय अहंकारी समझ सकते हैं।

Competitive Students Online Study करते समय खुद भी नोट्स तैयार करते चलें, जिससे बाद में रिवीजन करने में आसानी हो।

आपको मेहनत पर भरोसा करना है, क्योंकि एक मात्र कठोर परिश्रम ही वह माध्यम है, जो बंद किस्मत के भी दरवाजे खोल सकता है।

परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की गुड न्यूज आगे खिसक सकती है।

छोटे सदस्यों को बात-बात पर डाटने के बजाय उनके साथ प्यार की भाषा का प्रयोग करें। 

स्वास्थ्य लगभग सामान्य ही रहने वाला है।


मकर राशि

चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे माँ की सेहत खराब हो सकती है।

बिजनसमैन को कोई बड़ी डील करते समय खास अलर्ट रहना होगा क्योकि आर्थिक मामलों में नुकसान होने की आशंका है।

Businessman पिछली गलतियों को लेकर Alert रहें और उन्हें पुनः दोहराने की भूल तो बिलकुल न करें।

Students के लिए गुरु के मार्गदर्शन पर चलना हितकारी सावित होगा। 

आप ज्ञानी और समझदार व्यक्ति से विचार विमर्श करें और उनकी सुने, क्योंकि अन्य लोगों की राय आपको भटका सकती है।

कार्यस्थल पर आपके काम न बनने से तनाव हो सकता है, जिस कारण व्यवहार भी चिड़चिड़ा रहेगा।

Employed Person को क्रोध पर नियंत्रण रखना है, क्योंकि यह आपकी कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।

परिवार में मेहमानों के आगमन से तथा उनकी आवभगत के कारण खर्च तो बढ़ेगे ही साथ ही बजट भी बिगड़ सकता है।

वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें स्पीड पर भी ध्यान दे, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है।

पिता तुल्य व्यक्ति चाचा, ताऊ के साथ संपत्ति को लेकर कुछ कहा सुनी होने की आशंका है।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त की मदद करें।

जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चले सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है।

वर्कस्पेस पर ऑफिशियल कार्यों की लिस्ट बनाकर काम करेंगे, तो उन्हें कार्य पूरा करने में आसानी होगी।

Employed Person का Workplace पर Competition बढ़ सकता हैं, Competition में बेहद खास सहकर्मी भी खड़ा मिल सकता है।

जो युवा Relation को लेकर Committed है, वह Partner को लेकर काफी Emotional हो सकते हैं।

आप मजाक करते समय अपनी मर्यादा बिलकुल भी न भूलें, वरना मित्र गण आपसे नाराज हो सकते हैं।

अपने आसपास साफ-सफाई का बेहद ध्यान रखे, क्योंकि आप इंफेक्शन के शिकार हो सकते है।

शुभ सर्वा अमृतसिद्धि योग के बनने से मार्केट से उधार में फंसा हुआ पैसा मिलने की उम्मीद है, जिससे आर्थिक लाभ में वृद्धि होगी और बिजनस बेहतर चलेगा। 

Partnership में Business करते हैं, वह Partnership को आगे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।


मीन राशि

चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो में सफलता मिलेगी।

शुभ सर्वाअमृतसिद्धि योग के बनने से Government Contractor को अचानक से कोई बड़ा कॉन्ट्रेक्ट मिल सकता है, जिसके चलते आपको गुनाफे भी बड़े होंगे। 

प्रखर बुद्धि का प्रयोग करते हुए Business Related Problem का निदान ढूंढने में आगे रहेंगे |

Students को अपनी दिनचर्या को ठीक करना होगा, इसके लिए उन्हें सुबह जल्दी उठकर योग और पूजा पाठ करना चाहिए।

काम को सही समय पर खत्म करने के बाद आज आपको परिवार वालों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा।

आपको आर्थिक सहयोग करना पड़ सकता है, अपनी क्षमतानुसार ही मदद करें लेकिन करें जरूर।

मानसिक श्रम के साथ-साथ शारीरिक परिश्रम भी करना आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। शारीरिक परिश्रम करने से आपका वर्कआउट भी हो जाएगा जिससे आप फिट रहेंगे।

Comments