AAJ KA RASHIFAL 18 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
।। श्रीगणेशाय नमः।।
18 फरवरी मंगलवार
पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज पुरे दिन षष्ठी तिथि रहेगी। आज सुबह 07:36 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, गण्ड योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ - अमृत का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से बिजनस में नए प्रोडक्ट से लाभ होगा।
Businessman के अथक प्रयास और सूझबूझ से Business के अधिकतर काम अच्छे से पूरे हो जाएंगे !
बिजनसमैन को काम से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अजनबी व्यक्ति के साथ मेलजोल बढ़ाने से बचे।
Politician के लिए दिन की शुरुआत अच्छी होगी, उन्हें कोई Good News मिल सकती है।
Family में पिता और बड़े भाई के साथ तालमेल बनाकर चलें, जरूरत के समय उनका सहयोग मिलेगा।
Office में यदि आप Senior या Manager है, तो Employed Person से काम लेने के लिए अपने व्यवहार को उनके साथ नरम रखना होगा ।
Employed Person को Professional Attitude रखना है, स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए मेहनत करनी होगी।
Students को अगर अपने Field में सफल होना है तो Poor Study Habits को दूर कर कठोर मेहनत करनी होगी तब ही वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
सेहत के मामले में वर्तमान मौसम को देखते हुए अपना बचाव रखना जरूरी है, सेहत को लेकर सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
Life Partner के साथ तालमेल बनाकर चलें मुश्किल समय में उनसे प्यार, सहयोग और समर्पण की प्राप्ति होगी ।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।
कार्यस्थल पर यदि जिम्मेदारियां बढ़ाई जा रही हैं तो चिंतित न हो, मेहनत का उचित परिश्रम जरूर मिलेगा।
Employed Person थोड़ी-थोड़ी देर बाद Relax करें लगातार कार्य का दबाव वर्तमान समय के लिए ठीक नहीं।
आपको झूठे लोगों की संगति और झूठे कमिटमेंट से दूर रहना होगा, लोगों के झूठे वादे आपके दिल को दुखा सकते हैं।
बिजनसमैन को अपना हर काम सिस्टम के तहत करने का प्रयास करना होगा, ताकि नुकसान की संभावना कम हो ।
Day Starting Business में बदलाव के साथ मार्केट की स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा।
Competitive Students अगर Mobile and social media का ज्यादा प्रयोग करते है, तो Alert हो जाएं यह आपको किसी गलत रास्ते पर Divert कर सकता है।
आपको अपनी सेहत के प्रति जागरूक होना होगा अन्यथा सेहत संबंधित समस्याओं से सामना करना पड़ेगा ।
घर में यदि कोई धार्मिक कार्यक्रम हो रहा है या फिर धार्मिक कार्यक्रम की Planning बन सकती है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।
Property Related कोई मामला अटका हुआ है, तो Well Wisher की मदद मिलेगी।
परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यदि भूमि खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय उपयुक्त है।
Employed Person को Officially Travelling करनी पड़ सकती है जो आपके Promotion में मददगार होगी।
गण्ड योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए कार्य की सराहना होगी, इसके साथ ही आगे की कार्य को लेकर प्लानिंग भी कर सकते है ।
Employed Person को Officially Travelling करनी पड़ सकती है जो आपके Promotion में मददगार होगी।
गण्ड योग के बनने से कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए कार्य की सराहना होगी, इसके साथ ही आगे की कार्य को लेकर प्लानिंग भी कर सकते है ।
Businessman के लिए दिन शानदार जाएगा। Businessman को यदि रुका हुआ धन वापस मिलता है तो खर्च करने की बजाए उसे संचित करना लाभकारी रहेगा ।
Business को बढ़ाने के लिए Loan आदि लेने का विचार बना सकते हैं, जिसके लिए Document की तैयारी करते हुए नजर आएंगे ।
Students समय समय पर Class में हो रही Activity में Participation करते रहे जिससे आपमें नेतृत्व की क्षमता बढ़ेगी।
Employed Person सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते नजर आएंगे, जिसकी Boss से लेकर Co-Workers तक प्रशंसा करेंगे ।
Employed Person का Boss के साथ तालमेल कुछ कमजोर नजर आएगा, अपने स्वभाव से तालमेल को मजबूत करने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से स्किन केयर करनी होगी, खासतौर पर फंगल इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आएगी।
Politician के लिए दिन एक बुरे सपने की तरह होगा, उन्हें Negative News का सामना करना पड़ेगा ।
आपकी बातों से और हरकतों से पिता नाराज हो सकते हैं, कोशिश करें खुद पहल कर समस्या का निदान करें।
ऑफिशयल डिसिजन लेने से पहले बहुत सोच समझकर कदम उठाएं, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है।
Employed Person का Office में अगर बैठने का स्थान बदल दिया जाए तो इसको नकारात्मक न समझें।
Life Partner के साथ हुई छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना है, अन्यथा तालमेल बिगड़ने में समय नहीं लगेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के एग्जाम की डेट्स आगे बढ़ जाने से उनका मन भटक सकता है।
Students समय समय पर Class में हो रही Activity में Participation करते रहे जिससे आपमें नेतृत्व की क्षमता बढ़ेगी।
Employed Person सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते नजर आएंगे, जिसकी Boss से लेकर Co-Workers तक प्रशंसा करेंगे ।
Employed Person का Boss के साथ तालमेल कुछ कमजोर नजर आएगा, अपने स्वभाव से तालमेल को मजबूत करने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से स्किन केयर करनी होगी, खासतौर पर फंगल इंफेक्शन को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से पारिवारिक सुख-सुविधाओ में कमी आएगी।
Politician के लिए दिन एक बुरे सपने की तरह होगा, उन्हें Negative News का सामना करना पड़ेगा ।
आपकी बातों से और हरकतों से पिता नाराज हो सकते हैं, कोशिश करें खुद पहल कर समस्या का निदान करें।
ऑफिशयल डिसिजन लेने से पहले बहुत सोच समझकर कदम उठाएं, जल्दबाजी के चलते नुकसान होने की आशंका है।
Employed Person का Office में अगर बैठने का स्थान बदल दिया जाए तो इसको नकारात्मक न समझें।
Life Partner के साथ हुई छोटी-छोटी बातों को तूल देने से बचना है, अन्यथा तालमेल बिगड़ने में समय नहीं लगेगा।
कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स के एग्जाम की डेट्स आगे बढ़ जाने से उनका मन भटक सकता है।
बिजनसमैन को व्यापारिक मीटिंग के दौरान अपने व्यवहार को सौम्य रखन होगा, उनके साथ संबंध बिगड़ने पर व्यापार को नुकसान हो सकता है।
व्यापारिक समस्या के समाधान के लिए अनुभवी व्यक्ति का सहारा ले जल्दी समस्याओं से निदान मिलेगा।
परिवार के साथ धार्मिक स्थल, पार्क में जाने की प्लानिंग बना सकते हैं। जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
सेहत की दृष्टि से इन्फेक्शन आदि होने पर डॉक्टर की सलाह लिए बगैर कोई दवा न लें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस में होगी वृद्धि ।
बिजनसमैन को पिछले अधुरे कामों को पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, वरना पेंडिंग कामों की लिस्ट बढ़ सकती है।
बात करें Business की तो किसी भी बड़े Changes and New Business के Start करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े।
गण्ड योग के बनने से स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स से जुड़े युवाओं के लिए दिन शुभ है, किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।
घर के सभी छोटे-मोटे कार्यों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो आज खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करना होगा ।
Employed Person के लिए दिन अति व्यस्त रहने वाला है, उन्हें अपनी Presentation के अलावा दूसरों की भी Presentation को तैयार करना होगा ।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहतरीन है, कुटुंब में काफी चहल-पहल रहेगी, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा ।
सेहत के मामले में तले भुने खाने से परहेज करना होगा अन्यथा पित्त की मात्रा अधिक बढ़ेगी और एसिडिटी से परेशान भी होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
Students अगर Online Education लेने के प्रयास में है उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त होगी।
अपने जीवन में कैसे सफल हो चाहे Employed हो या Unemployed Person आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा ।
Employed Person को ईर्ष्या करने वालों से बचकर रहना होगा, वह आपके काम को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं।
Sports Person Friends के साथ कहीं घूमने का विचार बना सकते है ।
घरो के बड़े बुजुर्गों के द्वारा यदि कोई सलाह दी जाती है तो उसका पालन कीजिए। बड़ों की राय में आप सभी की भलाई छिपी है।
सेहत का खास ध्यान रखते हुए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। Wholesale Businessman को Day Starting Down Fall का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर वह थोड़े चिंतित हो सकते हैं लेकिन Day ending Situation आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
Businessman ने अगर Purchasing करने की यदि Planning बनाई है तो Businessman को उसे आज टाल देना चाहिए ।
Friends को सही मार्ग पर लाने का काम कर सकते हैं, यदि उनकी संगत बिगड़ गई थी सुधारने की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे ।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक - विकास हो सकता है।
Workplace पर Senior से सलाह मशवरा करके उचित कदम उठाना चाहिए। Senior की सलाह पर कदम उठाने से आपको लाभ मिलेगा।
Employed Person के भीतर Management कूट-कूट कर भरी है, जिसकी जानकारी Boss तक पहुंचने से वह आपको Management Related New Responsibility सौंप सकते हैं।
Sports Person को Early Morning उठकर योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए, इसके साथ ही Personality Development का भी ध्यान रखना है।
घर के संवेदनशील मुद्दों पर शांति बनाए रखनी होगी। सावधानी और शांति से रिश्तो को चलाने का प्रयास करना होगा।
Businessman Business विस्तार के लिए अभी से Planning बनाने का काम शुरू कर रहे है, या उसे धरातल पर लाने की Planning बना चुके है, तो उचित समय देखकर करे ।
Network ही Business की ताकत है, इसको बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने होंगे।
Students के लिए शुभ जाने वाला है, जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
सेहत की दृष्टि से पेट में दिक्कत होने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से अनचाहे खर्च बढेगे ।
Politician शांती बनाकर चलें, पूर्व की कुछ बातों को Ignore करें, तो यह आपके और आपकी पार्टी के लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman विवाद करने से बचें, अन्यथा आपका Feedback Customers के सामने खराब पहुंचेगा Market में आपकी Image Down हो सकती है।
पैसों के लिए Businessman को मिल रही फिरोती को देखते हुए Businessman का Security Tight रखनी होगी, इसके साथ ही Costly Product के Store room में CCTV की भी व्यवस्था कराएं।
अगर आप शहर से बाहर जाने की Planning बना रहे है, तो वाहन के Documents रखना न भूलें, चालान कटने की आशंका है।
Students को Friends Circle में किसी के साथ भी फूहड़ मजाक करने से बचना होगा, वरना आपकी यह मजाक दोस्ती में दरार का काम कर सकती है।
जिनकी पहली नौकरी है या जिन्होंने अभी हाल ही में नौकरी ज्वाइन की है उन्हें कार्यस्थल पर किसी से भी विवाद करने से बचना चाहिए वरना हाथ आई नौकरी जा सकती है।
व्यापारिक समस्या के समाधान के लिए अनुभवी व्यक्ति का सहारा ले जल्दी समस्याओं से निदान मिलेगा।
परिवार के साथ धार्मिक स्थल, पार्क में जाने की प्लानिंग बना सकते हैं। जिससे आपके मन को शांति मिलेगी।
सेहत की दृष्टि से इन्फेक्शन आदि होने पर डॉक्टर की सलाह लिए बगैर कोई दवा न लें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस में होगी वृद्धि ।
बिजनसमैन को पिछले अधुरे कामों को पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, वरना पेंडिंग कामों की लिस्ट बढ़ सकती है।
बात करें Business की तो किसी भी बड़े Changes and New Business के Start करने के लिए सोच-समझकर ही आगे बढ़े।
गण्ड योग के बनने से स्टूडेंट्स, आर्टिस्ट और स्पॉट्स से जुड़े युवाओं के लिए दिन शुभ है, किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है।
घर के सभी छोटे-मोटे कार्यों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो आज खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करना होगा ।
Employed Person के लिए दिन अति व्यस्त रहने वाला है, उन्हें अपनी Presentation के अलावा दूसरों की भी Presentation को तैयार करना होगा ।
पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहतरीन है, कुटुंब में काफी चहल-पहल रहेगी, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा ।
सेहत के मामले में तले भुने खाने से परहेज करना होगा अन्यथा पित्त की मात्रा अधिक बढ़ेगी और एसिडिटी से परेशान भी होंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से पैतृक सम्पति के मामले सुलझेंगे।
Students अगर Online Education लेने के प्रयास में है उनको इस ओर शुभ सूचना प्राप्त होगी।
अपने जीवन में कैसे सफल हो चाहे Employed हो या Unemployed Person आपको अपने जीवन में सफल होने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना होगा ।
Employed Person को ईर्ष्या करने वालों से बचकर रहना होगा, वह आपके काम को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं।
Sports Person Friends के साथ कहीं घूमने का विचार बना सकते है ।
घरो के बड़े बुजुर्गों के द्वारा यदि कोई सलाह दी जाती है तो उसका पालन कीजिए। बड़ों की राय में आप सभी की भलाई छिपी है।
सेहत का खास ध्यान रखते हुए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। Wholesale Businessman को Day Starting Down Fall का सामना करना पड़ सकता है जिसको लेकर वह थोड़े चिंतित हो सकते हैं लेकिन Day ending Situation आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
Businessman ने अगर Purchasing करने की यदि Planning बनाई है तो Businessman को उसे आज टाल देना चाहिए ।
Friends को सही मार्ग पर लाने का काम कर सकते हैं, यदि उनकी संगत बिगड़ गई थी सुधारने की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे ।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से बौद्धिक - विकास हो सकता है।
Workplace पर Senior से सलाह मशवरा करके उचित कदम उठाना चाहिए। Senior की सलाह पर कदम उठाने से आपको लाभ मिलेगा।
Employed Person के भीतर Management कूट-कूट कर भरी है, जिसकी जानकारी Boss तक पहुंचने से वह आपको Management Related New Responsibility सौंप सकते हैं।
Sports Person को Early Morning उठकर योग और प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए, इसके साथ ही Personality Development का भी ध्यान रखना है।
घर के संवेदनशील मुद्दों पर शांति बनाए रखनी होगी। सावधानी और शांति से रिश्तो को चलाने का प्रयास करना होगा।
Businessman Business विस्तार के लिए अभी से Planning बनाने का काम शुरू कर रहे है, या उसे धरातल पर लाने की Planning बना चुके है, तो उचित समय देखकर करे ।
Network ही Business की ताकत है, इसको बनाए रखने के लिए आपको निरंतर प्रयास करने होंगे।
Students के लिए शुभ जाने वाला है, जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।
सेहत की दृष्टि से पेट में दिक्कत होने की आशंका है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से अनचाहे खर्च बढेगे ।
Politician शांती बनाकर चलें, पूर्व की कुछ बातों को Ignore करें, तो यह आपके और आपकी पार्टी के लिए बेहतर रहेगा ।
Businessman विवाद करने से बचें, अन्यथा आपका Feedback Customers के सामने खराब पहुंचेगा Market में आपकी Image Down हो सकती है।
पैसों के लिए Businessman को मिल रही फिरोती को देखते हुए Businessman का Security Tight रखनी होगी, इसके साथ ही Costly Product के Store room में CCTV की भी व्यवस्था कराएं।
अगर आप शहर से बाहर जाने की Planning बना रहे है, तो वाहन के Documents रखना न भूलें, चालान कटने की आशंका है।
Students को Friends Circle में किसी के साथ भी फूहड़ मजाक करने से बचना होगा, वरना आपकी यह मजाक दोस्ती में दरार का काम कर सकती है।
जिनकी पहली नौकरी है या जिन्होंने अभी हाल ही में नौकरी ज्वाइन की है उन्हें कार्यस्थल पर किसी से भी विवाद करने से बचना चाहिए वरना हाथ आई नौकरी जा सकती है।
Employed Person Office के प्रति अपनी Responsibility से पीछे न हटें, काम का दबाव आपके ऊपर अधिक हो सकता है।
मस्कुलर पैन को लेकर आप परेशान हो सकते है, इसलिए उठते-बैठते समय ध्यान रखें।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढाने के लिए योजना बनाए।
Sports Person को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
नौकरीपेशा लोगों के करियर में उन्नति होगी, उन्हें आगे भी ऐसे ही काम और मेहनत करनी होगी।
Employed Person को आजीविका के क्षेत्र में संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है, मेहनत से जी न चुराए ।
आप अपने मन की प्रसन्नता को कमजोर न पड़ने दें, वर्तमान में पलों का आनंद लेना चाहिए। Businessman को Market में कम से कम Risk लेने का प्रयास करना होगा । Risk कम लेने में ही लाभ होगा।
व्यापारी दृष्टि से दिन शुभ है Business की परियोजनाएं सुचारू रूप से अपनी गति से आगे बढ़ेगी।
Students and Artist अपने-अपने फिल्ड में जुटें हुए रहेंगे।
घर में बड़े भाई व बहन का सम्मान करें, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो बढ़ चढ़कर मदद करें। भारी सामान को धरते और उठाते वक्त सतर्क रहें, क्योंकि हाथों में चोट लगने की आशंका है।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के पदचिनो पर चले ।
सूर्यनारायण की कृपा से Students को सफलता मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए मन लगाकर Study करें।
पारंपरिक संस्कार की उपेक्षा करने से बचना है, आपके इस रवैये से कई लोग नाराज हो सकते हैं।
Workplace पर आपको अपने कार्य करने के तरीकों को और सुधारना होगा, कोशिश करें कि काम को आधुनिक ढंग से करें जिससे कम समय और कम मेहनत में काम पूरा हो सके।
मस्कुलर पैन को लेकर आप परेशान हो सकते है, इसलिए उठते-बैठते समय ध्यान रखें।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से इनकम को बढाने के लिए योजना बनाए।
Sports Person को मन और बुद्धि का ठीक तालमेल रखना चाहिए, ऐसा करना आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।
नौकरीपेशा लोगों के करियर में उन्नति होगी, उन्हें आगे भी ऐसे ही काम और मेहनत करनी होगी।
Employed Person को आजीविका के क्षेत्र में संघर्ष अधिक करना पड़ सकता है, मेहनत से जी न चुराए ।
आप अपने मन की प्रसन्नता को कमजोर न पड़ने दें, वर्तमान में पलों का आनंद लेना चाहिए। Businessman को Market में कम से कम Risk लेने का प्रयास करना होगा । Risk कम लेने में ही लाभ होगा।
व्यापारी दृष्टि से दिन शुभ है Business की परियोजनाएं सुचारू रूप से अपनी गति से आगे बढ़ेगी।
Students and Artist अपने-अपने फिल्ड में जुटें हुए रहेंगे।
घर में बड़े भाई व बहन का सम्मान करें, यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता है तो बढ़ चढ़कर मदद करें। भारी सामान को धरते और उठाते वक्त सतर्क रहें, क्योंकि हाथों में चोट लगने की आशंका है।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से घर के बड़े-बुझुर्गो के पदचिनो पर चले ।
सूर्यनारायण की कृपा से Students को सफलता मिलने की पूरी संभावना है, इसलिए मन लगाकर Study करें।
पारंपरिक संस्कार की उपेक्षा करने से बचना है, आपके इस रवैये से कई लोग नाराज हो सकते हैं।
Workplace पर आपको अपने कार्य करने के तरीकों को और सुधारना होगा, कोशिश करें कि काम को आधुनिक ढंग से करें जिससे कम समय और कम मेहनत में काम पूरा हो सके।
Employed Person का Office में Management बैहतर रहने वाला है, जिससे Boss व Co-Workers आपसे प्रसन्न रहेंगे ।
आपके मन में बहुत सारे विचार एक साथ आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर आपको इस बीच शुभचिंतक और चापलूस के बीच अंतर को समझना होगा।
यदि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता में प्रयासरत है, तो उन्हें Study के साथ Technology का भी मिश्रण करना चाहिए।
Businessman की वाणी में कठोरता रहेगी, उन्हें अपनी वाणी पर Control करना होगा जितनी विनम्रता से Market में सभी से बनाए रखें।
Wholesaler and Retailer Businessman को एक साथ कई जगह से बड़े Order मिल सकते हैं, अब यदि Order बड़ा है तो मुनाफा भी बड़ा होगा।
घर के खर्चों की लिस्ट को छोटा करने का प्रयास करें, अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत को लेकर स्मरण शक्ति से संबंधित दिक्कत हो सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।
घर से दूर रहकर Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors को Language Barrier का सामना करना पड़ेगा ।
Businessman के लिए दिन किसी Festival से कम नहीं रहेगा।
गण्ड योग के बनने से बिजनसमैन नई संपत्तियों में निवेश करने की Planning बना सकते हैं। निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।
आपकी मानसिक समस्या धीरे-धीरे सुलझती हुई नजर आ रही हैं, जिस कारण आप थोड़ा हल्कापन महसूस करेंगे।
वर्कप्लेस पर Co-Workers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, साथ ही वह आपके कार्य में भी सहयोग करेंगे।
Employed Person के अंदर कार्य करने की ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है, जिसका अच्छा Advantage लेना चाहिए।
अपनी समझदारी से पारिवारिक रिश्तों में हुए मनमुटाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, कोशिश करें कि रिश्तो में आई दूरियां खत्म हो जाए ।
स्वास्थ्य में कान संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। डॉक्टर से परामर्श करके ही कोई दवा लें ।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Abroad Businessman को कोई भी Deal सोच समझ कर करनी होगी, इसके साथ ही आर्थिक हानि के प्रति भी Alert रहें ।
Investment के लिए विचार कर रहे Businessman को कुछ समय का इंतजार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि Business में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है।
आपको सामाजिक मामलों में ध्यान रखना है, कि गलती से भी किसी को अपशब्द न बोले ।
आपके मन में बहुत सारे विचार एक साथ आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर आपको इस बीच शुभचिंतक और चापलूस के बीच अंतर को समझना होगा।
यदि सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता में प्रयासरत है, तो उन्हें Study के साथ Technology का भी मिश्रण करना चाहिए।
Businessman की वाणी में कठोरता रहेगी, उन्हें अपनी वाणी पर Control करना होगा जितनी विनम्रता से Market में सभी से बनाए रखें।
Wholesaler and Retailer Businessman को एक साथ कई जगह से बड़े Order मिल सकते हैं, अब यदि Order बड़ा है तो मुनाफा भी बड़ा होगा।
घर के खर्चों की लिस्ट को छोटा करने का प्रयास करें, अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत को लेकर स्मरण शक्ति से संबंधित दिक्कत हो सकती है।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से किसी की मदद करने से चमकेगा भाग्य ।
घर से दूर रहकर Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors को Language Barrier का सामना करना पड़ेगा ।
Businessman के लिए दिन किसी Festival से कम नहीं रहेगा।
गण्ड योग के बनने से बिजनसमैन नई संपत्तियों में निवेश करने की Planning बना सकते हैं। निवेश करने के लिए दिन उत्तम है।
आपकी मानसिक समस्या धीरे-धीरे सुलझती हुई नजर आ रही हैं, जिस कारण आप थोड़ा हल्कापन महसूस करेंगे।
वर्कप्लेस पर Co-Workers के साथ तालमेल बेहतरीन होगा, साथ ही वह आपके कार्य में भी सहयोग करेंगे।
Employed Person के अंदर कार्य करने की ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है, जिसका अच्छा Advantage लेना चाहिए।
अपनी समझदारी से पारिवारिक रिश्तों में हुए मनमुटाव को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, कोशिश करें कि रिश्तो में आई दूरियां खत्म हो जाए ।
स्वास्थ्य में कान संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। डॉक्टर से परामर्श करके ही कोई दवा लें ।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से अनसुलझे मामलो में समस्या आएगी।
Abroad Businessman को कोई भी Deal सोच समझ कर करनी होगी, इसके साथ ही आर्थिक हानि के प्रति भी Alert रहें ।
Investment के लिए विचार कर रहे Businessman को कुछ समय का इंतजार करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि Business में जोखिम पूर्ण कार्यों में धन लगाना हानिकारक हो सकता है।
आपको सामाजिक मामलों में ध्यान रखना है, कि गलती से भी किसी को अपशब्द न बोले ।
पारिवारिक जिम्मेदारी लेने से पहले अपनी क्षमताओं का आकलन जरूर कर लें, तत्पश्चात ही जिम्मेदारी लें।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors की परीक्षा चल रही या नजदीक है, उन्हें जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत बनानी चाहिए, तब ही आप रिजल्ट को अपने फेवर में कर पाएंगे।
Office के Important Document संभाल कर रखें, वो आपसे Misplace हो सकते है ।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Competitors की परीक्षा चल रही या नजदीक है, उन्हें जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की आदत बनानी चाहिए, तब ही आप रिजल्ट को अपने फेवर में कर पाएंगे।
Office के Important Document संभाल कर रखें, वो आपसे Misplace हो सकते है ।
Employed Person Officially Work, Work From Home कर रहें है, तो फोन Phone Switch off न करें अन्यथा Senior and Boss आपसे नाराज हो सकते हैं।
ग्रहों की स्थिति को देखते हुए पिछली Planning में कुछ फेर बदल करनी पड़ सकती हैं, बदलाव से पूर्व Partner को सूचित करना न भूलें ।
Comments
Post a Comment