AAJ KA RASHIFAL 27 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,

 ।। श्रीगणेशाय नमः।।

27 फरवरी गुरूवार


पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 08:55 तक चतुर्दशी तिथि फिर अमावस्या तिथि रहेगी। आज दोपहर 03:44 तक घनिष्ठा नक्षत्र फिर शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, शिव योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।

मेष राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पुरा करें। 
Business में आपके Product को नई पहचान दिलाने के लिए Research and Development Team नीव का पत्थर साबित होगी।
Businessman के जरूरी काम पूरे होने पर Businessman को सुकून मिलेगा, मानसिक शांति मिलने पर Business के लिए आगे की Planning तैयार करते हुए नजर आएंगे । 
Love and married life में अपने शब्दों पर Control करना होगा । "कठोर वचन बुरा हैं, क्योंकि यह तन-मन को जला देता हैं, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।
Health में सुधार होगा लेकिन फिर भी Alert रहें।
Employed Person यदि काम में नयापन चाहते हैं, तो काम का Pattern बदलकर देखना चाहिए, ऐसा करने से आपका भी Interest बढ़ेगा।
शिव योग के बनने से Workplace पर आप अपने कार्य से लोहा मनवाने में सफल होंगे।
लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए नजर आएंगे, जिससे उनके भीतर नई अंतर्दृष्टि विकसित होगी।
संतान से जुड़ी किसी बात को लेकर मन दुखी हो सकता है, समस्या सुलझाने के लिए शांत रहना जरूरी है।
Students and Artist चाहेंगे कि अपने Competitors को पीछे किया जाए। 
Competitive exam students के हाथ सफलता लग सकती है । 
Family के साथ Pilgrimage Tour की Planning बन सकती है।

वृषभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब मे कुछ बदलाव हो सकता है।
Job में देर शाम तक सारे काम ठीक हो सकेंगे, Workplace पर Energetic feel करेंगे। संतान के किसी कार्य से आप संतुष्ट रहेंगे।
Workplace पर Positive Thinking आपको सबसे आगे रखेंगी। “सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के समान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मुल्यवान हो जाता है।
Social Level पर Dificult Time में भी स्वयं को Mentally Stable रखने में सफल होंगे।
Love and married life किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें।
Family में सभी की बातों को मानने में आपकी भलाई होगी।
Business में किसी Company का Order मिलने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
Businessman यदि बड़े पैसे का लेन-देन कर रहे हैं, तो लिखित रूप से इसे नोट भी कर लें ।
Students को अपनी स्टडी पर कॉन्संट्रेशन को बरकरार बनाएं रखना होगा।
Personal Life की Problem को अनदेखा अथवा अस्वीकार करने के बजाय साहस के साथ उसका सामना करें।
यदि दोस्तों यारों के साथ किसी Tour पर जा रहे हैं, तो इस दौरान स्फूर्ति का अनुभव करेंगे।

मिथुन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी।
Business में सोच समझकर लिए गए financially decision Businessman के लिए Profitable रहेगा ।
व्यापारी वित्तीय व व्यावसायिक मामलों के बैहतर Management से व्यापारिक स्थितियों में बड़ा बदलाव लाने में सफल रहेंगे।
Love and life partner की मदद से आपकी Problem में कमी आएगी। 
Family Member के मध्य सामंजस्य बिठाने के प्रयास में आपके हाथ सफलता लगेगी। 
Officially Traveling के दौरान कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। 
Workplace पर आपकी activity आपको दुसरों की नज़र में ला सकती है।
Employed Person अपने कुशल कार्य कौशल से भीड़ में अलग पहचान अर्जित करेंगे, साथ ही सर्वत्र प्रशंसा के पात्र भी बनेंगे ।
Politician and Socialist Person के लिए दिन शुभ है।
Student's का study में कम मन लगेगा, जिससे वो अपने Future को बेहतर बनाने की और बढ़ेंगे।

कर्क राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में किसी से अनबन हो सकती है।
विषदोष के बनने से Employed person के Promotion and Transfer के मामले में कुछ अड़चन आने से वो अधर झुल में रहेगा।
Employed Person की Officially Work के प्रति जिम्मेदारी बढ़ सकती है।
Love and life partner से किया गया कोई promise पूरा नहीं होने के पिछे आपका laziness रहेगा। आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता और न ही भविष्य ।
Hard Work and Dedication के बाद भी आपको Business में Ups-Down का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप मेहनत का साथ न छोड़े सफल अवश्य होंगे।
Illegal तरीके से किए गए कार्यो का Result सदैव घातक होता है, इसलिए ऐसे कार्यों से Businessman को परहेज करना है।
आपको अपनी योजना और प्रेम संबंध को सार्वजनिक करने से बचना होगा, अर्थात इसे किसी अनजान व्यक्ति के साथ Share करने से बचे।
Politician की कोई बात किसी को Heart कर सकती है।
Students को career को लेकर problem face करनी पड़ सकती है जिससे उनका Study से Focus हट सकता है।
Family में रिश्तों को संभलकर निभाएं क्योंकि Life में Family का importance जरूरी होता है।

सिंह राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से सम्बंधों में मधुरता आएगी।
Job में कानूनी अड़चन दूर होगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा, Workplace पर अपने विरोधी को आप जीतना चाहेंगे, सोचने मात्र से कुछ भी नहीं होना है, विरोधी को अपनी Work skills and strengths के ब्रह्मास्त्र से ही हरा सकेंगें।
Workplace पर आपका helping hero nature सभी को आपकी तरफ Attract करेगा। 
Love and life partner के साथ बातचीत करते समय polite nature रखें। धैर्य से किया गया कार्य आपको सफलता दिलाएगा।
Sportsperson अपनी Diet का Proper ध्यान रखें, क्योंकि यही आपका भविष्य को संवारेगी।
Business में अच्छी Growth आपके हाथ लगेगी, साथ ही आप किसी अन्य स्थान पर अपना outlet Open करना चाहते है, तो शुभ समय देखकर करें। 
Business ठीक चलेगा जिससे आपकी कुछ परेशानियां कम होगी।
Family में आपकी सभी के साथ understanding बढ़ेगी, Family संग मिलकर गरीबों के लिए कुछ दान की व्यवस्था करें, दूसरों की मदद करने से आत्मिक सुख मिलेगा।
आप जिस भी कार्य की जिम्मेदारी लेंगे, उन कार्यों में उनका कौशल उभर कर आएगा जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।

कन्या राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से गभीर बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
business में New technology अपनाने से order को आप timely complete कर पाएंगे साथ ही Business की Growth में भी बढ़ोतरी होगी।
बात करें Business की तो व्यापारिक दशा सही चल रही है, इस ओर अपनी मेहनत और प्रयासों को जारी रखें जल्द ही सफलता मिलेगी।
Students and Artist अपने-अपने Career में सफलता का सफर जारी रखने मे सक्ष्म रहेंगे।
Love and married life में आपको surprise gift मिल सकता है । 
परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा, सुखद दांपत्य से संतुष्ट रहेंगे । 
सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।
Workplace पर illegal activity and laziness से दूरियां बनाएं रखें। 
Employed Person Workplace पर Responsibility को साझा करते हुए नए व्यक्तियों को आगे बढ़ने का अवसर देंगे ।

तुला राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से स्टूडेंट्स की पढाई अच्छी रहेगी।
Job में Experience Person से सहयोग प्राप्त कर सकेंगे, अपनी अच्छी Fitness से आप दूसरों को प्रेरित कर सकते हैं, Atmosphere काम के लिए suitable रहेगा। 
Workspace पर Backbiting and Gossip के कार्यों को Aware कर आप अपने कार्य में लगे रहेंगे। चुगली करना उसका काम होता है, जो खुद किसी काम के नहीं होते है ।
Home loan की file approval हो सकती है।
आप सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।
Business में Project and Client मिलने से आपके Business की Growth में इजाफा होगा।
Business में ये दिन शांति से काम करने का है, कठिन परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का नाम ही जिन्दगी है ।
घर से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने की जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है, ऐसे में किसी एक पक्ष की बात सुनकर Decision लेने से बचना है।
Love and married life में आ रही परेशानियों का the end होगा ।
बेहतर Result प्राप्त करने के लिए Students study में ढिलाई ना बरतें वरना इसके Opposite Result आपकी Problem बढ़ा सकता है। 
Traveling में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामलो में समस्या आएगी।
Love and married life में आपका मन unknown fear से ग्रसित रहेगा।
Workplace पर आपको दूसरों द्वारा किए गए दोषों के लिए सुधारात्मक तरीके खोजने होंगे, Online Work की कई जटिल समस्याओं को निपटा लेंगे।
Workplace पर किसी कार्य को लेकर की गई over expectation आपके कार्य को बिगाड़ सकती है।
Traveling के समय आ रही कठिन परिस्थिति में धैर्य से काम लें तो Traveling आसानी से कर पाएंगे।
Business में कुछ loss का सामना करना पड़ेगा ।
Business को handle करने के लिए आपके काम के घण्टों की अवधि बढ़ी हुई रहेगी। 
Family में financial unstable होने से आपका money management गड़बड़ा सकता है। 
पैसा सबकुछ नहीं लेकिन सबकुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। 
अपने क्रोध पर नियंत्रण करें, क्योंकि किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका है इसलिए इस ओर पहले से सचेत रहें।
Competitive Students online study material के समझ में न आने से परेशान रहेंगे । बात करें सेहत की तो सरदर्द, बदनदर्द से संबंधित परेशानी से आप परेशान रहेंगे।
 
धनु राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से साहस व करेज में होगी वृद्धि ।
Officially Traveling के लिए short journey करनी पड़ सकती है।
Workplace पर दूसरे लोग आपकी personality की तरफ Attract होंगे, ये Attraction जारी रखने के लिए, अपनी Positive Approach और काम करने की पैनी धार बरकरार रखनी होगी।
Workplace पर time management से आपके कार्य गति पकड़ेंगे। 
अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा ।
Love and life partner के साथ मोज मस्ती में दिन गुजरेगा।
Business का Revenue Generate करने के लिए Team का हौसला बढ़ाते रहें इससे आपके Business की बढ़ोतरी होगी और आपको हाथ Profit लगेगा।
Businessman किसी भी कार्य की Starting करते है, तो प्रसन्नता के साथ करें, यदि मन लगाकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से परिणाम भी अच्छा मिलेंगे ।
Family में चल रही Planning आपके पारीवारिक रिश्तों को नई ऊंचाईयां देगी।
आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट होगी जिसके आचरण व्यवहार से आप काफी हद तक प्रभावित होंगे।
Competitive Students self analysis जरूर करें जिससे आप स्वयं की Quality को जान पाएंगे।
Sportsperson का किसी Sports Event में उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा ।

मकर राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाईनेश से लाभ होगा। 
Love and married life peaceful रहेगी।
शिव योग के बनने से Partnership Business में profit आपके हाथ कुछ ज्यादा लग सकता है।
Businessman को Business Partner and Employee का पूरा सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से Business का विस्तार होगा।
Family के साथ luxurious life जीने के लिए आप धन खर्च कर सकते है। 
समाजिक स्तर पर आप द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
Job में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है, Officially Traveling सफल रहेगी, पर कानून के दायरे में ही सारे कार्य करें।
Workspace पर new projects में Boss द्वारा आपका नाम suggest किया जाएगा। 
Students के लिए दिन भाग्यवर्धक रह सकता है, पर दोस्त, भाग्य के साथ मेहनत के Factor को Strong आप स्वयं ही बना सकते हैं।
Activity में Sportsperson batter performance दे पाएंगे।
Traveling करते समय Health को लेकर सावधानी बरते तो आपके लिए Traveling बेहतर होगी। “स्वास्थ्य ही जीवन की हर खुशी का आधार है, वही लोग जिंदगी में सफल है जिन्हें खुद से प्यार है।

कुंभ राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से विवेक व ऐथुजियाज्म में डवलमेंट होगा ।
Employed Person Workplace पर पहली मुलाकात में लोगों को प्रभावित करते हुए नजर आएंगे।
Workspace पर आपको कोई Surprise मिल सकता है।
Students subjects की बारीकियों को समझते हुए आगे बढ़ेंगे।
Love and life partner की feeling को समझने से आपकी Life शानदार चलेगी। 
Family में आ रहे कुछ बदलाव आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएंगे, परिवार के समक्ष अपनी बात रखते समय भयरहित रहे, संभावना है कि आपकी बातों को समझा जाएगा।
Sportsperson Career को बैहतर बनाने में जुटे रहेंगे ।
शिव योग के बनने से Business में financial related problem solve होने से आपका Business गति पकड़ेगा, जिससे आपके चेहरे की खुशी लोट आएगी। 
Businessman पूंजी निवेश करते समय उससे संबंधित जांच-पड़ताल कर लें, उसके बाद ही निवेश करें तो यह उनके और Business के लिए अच्छा होगा ।
Friends और अन्य लोगों के लिए परामर्शदाता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, आपकी सलाह से लोगों के काम बनेंगे ।
Joint and muscular pain की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।

मीन राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से बढेगे खर्च रहे सावधान।
Love and life partner की कोई जिद्द आपके लिए आर्थिक रूप से भारी पड़ सकती है | 
जिद्द चाहे कैसी भी हो बस इतना याद रहे की किसी का दिल दुखाने की ना हो ।
Business को आगे बढ़ाने के लिए समय - समय पर distributor and wholesaler के साथ Meeting न होने से आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा ।
धन हानि होने की संभावना है इसलिए Businessman लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना सतर्क रहेंगे, उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा ।
Business को चमकाने के लिए पहले से अधिक सचेत रहेंगे ।
Family में आपको suddenly money problem face करनी पड़ सकती है जो आपको परेशान करेगी।
Students decision को लेने से पहले अपने Family, career counselling and self analysis जरूर करें।
Body में nutrition and Vitamin की कमी आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है ।
विषदोष के बनने से Office में सावधानी बरतने की जरूरत है, Office में कोई आपत्तिजनक बातें कह सकता है, आपको उस व्यक्ति से बचने की कोशिश करनी चाहिए । 
Workplace पर future को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयास में आपके हाथ कम ही सफलता ही लगेगी, आप प्रयास निरंतर करते रहें ।

Comments