AAJ KA RASHIFAL 19 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्री गणेशाय नमः ||
19 फरवरी बुधवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग- आज सुबह 07:32 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:40 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें। खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें।
हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा ।
Workplace पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी । भाग्य के साथ कर्म का Combination आपको सबका चहेता बनाएगा ।
Employed Person के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे।
पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा।
Homesickness की परेशानी दूर होने से Student's अपने Field में बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएंगे ।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए शुभ संकेत लेकर आई है।
पंचांग- आज सुबह 07:32 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:40 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 12:00 से 01:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से जीवनसाथी से अनबन हो सकती है।
बड़े बुजुर्गों ने घर के लिए जो भी नियम कानून बनाए है, उसका पालन करें। खुद तो उन नियमों पर चले ही साथ ही घर के छोटों को भी सीख दें।
हृदय रोगियों को अपना खास ध्यान रखना होगा ।
Workplace पर भाग्य को पूरा साथ मिलेगा, ऐसे में अब आपको जमकर मेहनत करनी होगी । भाग्य के साथ कर्म का Combination आपको सबका चहेता बनाएगा ।
Employed Person के लिए दिन कुछ चुनौती पूर्ण हो सकता है, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास से दिन को अनुकूल बना सकेंगे।
पारिवारिक स्तर पर खुशियों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है, अपनों का साथ मिलने से ऐसा संभव हो पाएगा।
Homesickness की परेशानी दूर होने से Student's अपने Field में बेहतर करने के प्रयास में जुट जाएंगे ।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए शुभ संकेत लेकर आई है।
Businessman नए कार्य में धन निवेश कर रहे हैं, तो Businessman को लाभ मिलने की संभावना है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
Officially Work की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे।
Employed Person को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा ।
Resources Full होने से Competitive Students की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी।
Luxurious Life आपको काफी आकर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे।
यदि पिछले कुछ समय से Life Partner को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
Officially Work की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, सभी काम आसानी से होते चले जाएंगे।
Employed Person को काम में इच्छा अनुसार सफलता मिलने में भी संदेह है, दोपहर बाद स्थिति में बदलाव देखने को मिलेगा ।
Resources Full होने से Competitive Students की जिंदगी में जो उथल-पुथल मची थी, उनमें कुछ ठहराव आने की संभावना है, इसके साथ ही पिछले तनाव से मुक्ति भी मिलेगी।
Luxurious Life आपको काफी आकर्षित कर सकती है, जिसे पूरा करने के लिए वह काफी कर्मठ भी बनेंगे।
यदि पिछले कुछ समय से Life Partner को समय नहीं दे पा रहे थे, तो उनके साथ समय व्यतीत करने की कोशिश करें इससे रिश्ते के बीच में आई दूरियां कुछ कम होगी।
Businessman के लिए रोज के अपेक्षा आज ज्यादा Income होने की संभावना है । जिन Businessman के पास पर्याप्त मात्रा में धन है उन्हें किसी बड़ी Company में Invest करने के लिए विचार करना चाहिए, बड़ी Company में Invest करने से लाभ भी बड़ा होगा। लेकिन Proper Research करने के बाद ही करें।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए Skin Related कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे हैं, तो अब उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा ।
मकान व जमीन को खरीदने और बेचने का उपयुक्त समय प्रतीत हो रहा है, यदि मनचाही कीमत लग रही है तो सौदा पक्का कर लेना चाहिए ।
Businessman आर्थिक मामलों में सजग रहें, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।
Businessman के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है, लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे ।
वृद्धि योग के बनने से Workplace पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए Skin Related कोई समस्या हो और आप काफी दिनों से उसको नजरअंदाज कर रहे हैं, तो अब उसका उपचार करें अन्यथा आपको अधिक कष्ट हो सकता है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से संतान सुख मिलेगा ।
मकान व जमीन को खरीदने और बेचने का उपयुक्त समय प्रतीत हो रहा है, यदि मनचाही कीमत लग रही है तो सौदा पक्का कर लेना चाहिए ।
Businessman आर्थिक मामलों में सजग रहें, दोपहर बाद दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।
Businessman के लिए अच्छे संकेत लेकर आई है, लगातार एक के बाद एक कई काम मिलेंगे ।
वृद्धि योग के बनने से Workplace पर आप अपने सभी कार्य आसानी से कर पाएंगे।
Employed Person को कार्यक्षेत्र के तनाव को बेहतर ढंग से Manage करना होगा, आप Management Power का अच्छी तरह से प्रयोग कर सकेंगे।
Students को इस समय Group Study करने पर जोर देना चाहिए, Group Study करने से आपके Doubt Clear भी हो जाएंगे साथ ही आपके Self Confidence में भी बढ़ोतरी हो सकती है ।
घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है।
जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में रुकावट आएगी।
Students को इस समय Group Study करने पर जोर देना चाहिए, Group Study करने से आपके Doubt Clear भी हो जाएंगे साथ ही आपके Self Confidence में भी बढ़ोतरी हो सकती है ।
घर से संबंधित वस्तु खरीदने का योग बन रहा है, जिससे अधिक धन खर्च होने की संभावना है।
जिन लोगों को सर्वाइकल की दिक्कत है, उनकी तकलीफ बढ़ सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से भूमि-भवन के मामले में रुकावट आएगी।
Transportation Problems के चलते Competition Exam की तैयारी कर रहे Competitor का Study में मन नहीं लगेगा।
संतान के व्यवहार में कुछ नकारात्मक बदलाव व चिड़चिड़ाहट भी दिखाई देंगी, जो आपकी चिंता का कारण बनेगी ।
Workplace पर Multi Task करने पर सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें।
Employed Person को किसी भी कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना है, क्योंकि लोग आपके संस्कारों पर उंगली उठा सकते हैं।
Sports Person को फालतू घूमने के बजाय अपने Field पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके।
Life Partner के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल न दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है।
काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा।
क्रोध और आलस्य के चलते Businessman को बड़ा मुनाफा हाथ - हाथ लगते -लगते निकल जाएगा। "क्रोध वह हवा है, जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है ।
लेन देन के जितने भी काम है, वह Businessman को लिखा पढ़ी के साथ ही करना है
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती हैं।
Business में नए सौदे हो सकते हैं, पुराने काम या योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ।
परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
Students के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन Focus नहीं खोने दें।
Partner पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है।
घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
आपको दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं। Workplace पर Office की Important Meeting में Presentation देने जा रहे हैं तो Boss से Guidance अवश्य ले लें।
Employed Person को Officially संवाद करते समय समझदारी दिखाने के साथ धैर्य रखना होगा, तभी आपकी बात बनेगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए ।
Businessman अपने हंसमुख स्वभाव और साथ ही बेहतर Customers Service देने के कारण समाज में मान सम्मान के अधिकारी होंगे।
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।
Workplace पर आपकी गंभीर वाणी आपको सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी, तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है।
बात करे Employed Person की तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले Senior से सलाह अवश्य लें।
Career में आगे बढ़ने में Life Partner का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।
समय आपके पक्ष में आने से आपकी कुछ चिंता कम होगी।
Students Teacher का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह Eye Test करा सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म- साहस बढेगा।
संतान के व्यवहार में कुछ नकारात्मक बदलाव व चिड़चिड़ाहट भी दिखाई देंगी, जो आपकी चिंता का कारण बनेगी ।
Workplace पर Multi Task करने पर सकते हैं, काम अधिक होने पर क्रोध न करें मन को शांत रखें।
Employed Person को किसी भी कर्मचारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने से बचना है, क्योंकि लोग आपके संस्कारों पर उंगली उठा सकते हैं।
Sports Person को फालतू घूमने के बजाय अपने Field पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वह अपने भविष्य को सुधार सके।
Life Partner के साथ अनबन की आशंका है, उनके साथ हुई किसी भी बात को तूल न दें अन्यथा बात विवाद में तब्दील हो सकती है।
काम का तनाव सिर दर्द करा सकता है, तेल मालिश और सोने से आराम मिलेगा।
क्रोध और आलस्य के चलते Businessman को बड़ा मुनाफा हाथ - हाथ लगते -लगते निकल जाएगा। "क्रोध वह हवा है, जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है ।
लेन देन के जितने भी काम है, वह Businessman को लिखा पढ़ी के साथ ही करना है
सिंह राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से रिश्तेदारों की मदद करें।
कारोबार से संबंधित कार्य के सिलसिले में व्यापारी वर्ग को यात्रा करनी पड़ सकती हैं।
Business में नए सौदे हो सकते हैं, पुराने काम या योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे ।
परिवार संग किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है, लेकिन यदि संतान बहुत छोटी हो तो यात्रा से परहेज करने की सलाह दी जाती है।
Students के लिए दिन सामान्य रहेगा, लेकिन Focus नहीं खोने दें।
Partner पर क्रोध करने से बचना होगा, अत्यधिक क्रोध प्रेम संबंधों को खराब कर सकता है।
घर में वृद्ध के नेतृत्व में कार्य करने में अधिक आनंद अनुभव होगा, उनके सानिध्य में रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, घर का माहौल बहुत अच्छा रहेगा, संतान की उम्मीदों पर खरा उतरने से सभी प्रसन्न होंगे।
सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ।
आपको दोस्तों का साथ पाकर देर रात तक मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं। Workplace पर Office की Important Meeting में Presentation देने जा रहे हैं तो Boss से Guidance अवश्य ले लें।
Employed Person को Officially संवाद करते समय समझदारी दिखाने के साथ धैर्य रखना होगा, तभी आपकी बात बनेगी।
कन्या राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से फाइनेंस से होगा लाभ ।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, हो सकता है की आपको पिछला बकाया धन प्राप्त हो जाए ।
Businessman अपने हंसमुख स्वभाव और साथ ही बेहतर Customers Service देने के कारण समाज में मान सम्मान के अधिकारी होंगे।
जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ कर आना चाहिए, अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करें।
Workplace पर आपकी गंभीर वाणी आपको सभी लोगों से मान सम्मान दिलाएगी, तो वहीं दूसरी और पद प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होने की संभावना है।
बात करे Employed Person की तो कार्य को नवीन तरीके से करने का प्रयास करने वाले Senior से सलाह अवश्य लें।
Career में आगे बढ़ने में Life Partner का सहयोग मिलेगा, उनके सहयोग से आप अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।
समय आपके पक्ष में आने से आपकी कुछ चिंता कम होगी।
Students Teacher का सम्मान करें अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों को आंखों से संबंधित दिक्कत है वह Eye Test करा सकते हैं।
तुला राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से आत्मसम्मान व आत्म- साहस बढेगा।
Businessman Product Quality को Maintain करते हुए चलें, अन्यथा Customers की ओर से Quality में कमी को लेकर शिकायत आ सकती है। Businessman के लिए दिन अच्छे संकेत लेकर आया है।
Language Barrier के दूर होने से Researcher Students के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा Project आपके हाथ लगने वाला है।
Family में Ancestral Property से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है।
Office में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए।
Employed Person के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कुछ अच्छा Achieve कर सकते हैं।
Mobile and Laptop पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, Eye Site Week होने की आशंका है।
Sports Person अपने Field में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर Coach की Good Book में जोड़ने का काम करेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी संपर्क से हानि हो सकती है।
Life Partner की बातों पर ढिलाई न दिखाएं, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है।
व्यापारिक मामलों में Life Partner and Business Partner की राय लेनी चाहिए। उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।
Businessman को वाणी मधुर रखनी है, मीठी वाणी का प्रयोग करते हुए Customers से Deal करें।
बड़े भाई-बहन को माता-पिता के बराबर ही समझे, घर के बाहर जाने से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जरूर जाएं।
Workplace पर Senior and Boss द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने colleague को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
Language Barrier के दूर होने से Researcher Students के लिए दिन शुभ है, कोई बड़ा Project आपके हाथ लगने वाला है।
Family में Ancestral Property से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था तो उस विवाद में राहत मिल सकती है।
Office में कार्य को सुचारू रूप से करने पर पदोन्नति होने की संभावना है, हो सकता है कि यह शुभ समाचार आपको मिल जाए।
Employed Person के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, कुछ अच्छा Achieve कर सकते हैं।
Mobile and Laptop पर काम करने वाले आंखों का ख्याल रखें, Eye Site Week होने की आशंका है।
Sports Person अपने Field में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर Coach की Good Book में जोड़ने का काम करेगा।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से विदेशी संपर्क से हानि हो सकती है।
Life Partner की बातों पर ढिलाई न दिखाएं, अन्यथा संबंध में तनातनी होने की आशंका है।
व्यापारिक मामलों में Life Partner and Business Partner की राय लेनी चाहिए। उनकी राय के अनुसार ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए।
Businessman को वाणी मधुर रखनी है, मीठी वाणी का प्रयोग करते हुए Customers से Deal करें।
बड़े भाई-बहन को माता-पिता के बराबर ही समझे, घर के बाहर जाने से पहले उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जरूर जाएं।
Workplace पर Senior and Boss द्वारा दिए गए कार्य को स्वयं ही करना होगा आप अपने colleague को न दे अन्यथा ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है।
Employed Person जहां भी कार्य करते है उन्हें अपने द्वारा किए गए कार्य का Record Maintain करना चाहिए, क्योंकि जल्दी ही आपको इनको जरूरत पड़ने वाली है।
Students अपनों से बड़ों की बातों को अनदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें। बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है।
अपने पसंदीदा कार्यों को करें, खास तौर पर आपको Physical Active रहना है, खेल कूद वाले कार्य ज्यादा करें।
सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
वृद्धि योग के बनने से Workplace पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी ओर Job Searcher को Good News मिल सकती है।
Employed Person Office से जुड़े किसी भी व्यक्ति से विवाद न करें, यदि कहीं आपके सम्मान में कमी भी आए तो वहां धैर्य का परिचय दें।
Sports Person Health issue के कारण अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। आपको प्रतिभा और साहस के क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर Focus करना चाहिए।
पारिवारिक स्थिति में सौहार्दपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित करना होगा, क्योंकि समय आपके प्रतिकूल चल रहा है।
Partnership Business में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण Businessman के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं।
Ancestral Businessman अच्छा मुनाफा Gain करेंगे।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, चिड़चिड़े स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।
कान दर्द को लेकर लापरवाही मत करें जल्दी किसी अच्छे Doctor से संपर्क करें ।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
Office में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है। Officially Work बन जाएंगे, आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
Employed Person को छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाना नहीं है, अपने Subordinates पर गुस्सा भी करने से बचना है।
Students के लिए समय उपयुक्त है, आपका Article किसी Magazine में प्रकाशित हो सकता है।
घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है।
Partnership Business में Businessman Partnership Document संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
Employed Person के Promotion प्राप्त होने का योग बन रहा है।
आपके मन में कई प्रकार की उलझने, Confusion की स्थिति चिड़चिड़ाहट जैसी तमाम चीजों का Mixer बन सकता है।
सेहत में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि नियम टूटने न पाए क्योंकि दिनचर्या में ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
Partners के साथ नोकझोंक तो होगी लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी आपको प्यार जीतेगा और आपकी बातचीत भी जारी रहेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Life Partner के प्रति पहले से ज्यादा और भी Caring दिखेंगे, कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी ।
Businessman को Old Customer के जरिए नए Order मिल सकेंगे, कहीं न कहीं पुराने संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है।
Office में Meeting का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा।
Employed Person को senior कुछ Responsibility सौंप सकते हैं।
Students अपनों से बड़ों की बातों को अनदेखा न करें, उनकी आज्ञा का पालन करें। बड़ों की बातों को अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है।
अपने पसंदीदा कार्यों को करें, खास तौर पर आपको Physical Active रहना है, खेल कूद वाले कार्य ज्यादा करें।
सेहत में शारीरिक थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है।
धनु राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से अपने कर्तव्यों को पूरा करें।
वृद्धि योग के बनने से Workplace पर कार्य में सजगता काफी लाभ देगी, तो वहीं दूसरी ओर Job Searcher को Good News मिल सकती है।
Employed Person Office से जुड़े किसी भी व्यक्ति से विवाद न करें, यदि कहीं आपके सम्मान में कमी भी आए तो वहां धैर्य का परिचय दें।
Sports Person Health issue के कारण अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे। आपको प्रतिभा और साहस के क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने पर Focus करना चाहिए।
पारिवारिक स्थिति में सौहार्दपूर्ण तरीके से सामंजस्य स्थापित करना होगा, क्योंकि समय आपके प्रतिकूल चल रहा है।
Partnership Business में बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं जिस कारण Businessman के दिन कुछ दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं।
Ancestral Businessman अच्छा मुनाफा Gain करेंगे।
अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करें, चिड़चिड़े स्वभाव के कारण परिवार के लोग आपसे दूरी बना सकते हैं।
कान दर्द को लेकर लापरवाही मत करें जल्दी किसी अच्छे Doctor से संपर्क करें ।
मकर राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से जॉब में कुछ बदलाव से लाभ होगा।
Office में अच्छे प्रदर्शन के चलते पुरस्कार मिल सकता है। Officially Work बन जाएंगे, आगे की मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
Employed Person को छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ाना नहीं है, अपने Subordinates पर गुस्सा भी करने से बचना है।
Students के लिए समय उपयुक्त है, आपका Article किसी Magazine में प्रकाशित हो सकता है।
घर की छोटी संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, उसके स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका है।
Partnership Business में Businessman Partnership Document संभालकर रखें, क्योंकि इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
Employed Person के Promotion प्राप्त होने का योग बन रहा है।
आपके मन में कई प्रकार की उलझने, Confusion की स्थिति चिड़चिड़ाहट जैसी तमाम चीजों का Mixer बन सकता है।
सेहत में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है कि नियम टूटने न पाए क्योंकि दिनचर्या में ब्रेक लगने से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
Partners के साथ नोकझोंक तो होगी लेकिन इन तमाम बातों के बाद भी आपको प्यार जीतेगा और आपकी बातचीत भी जारी रहेगी।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Life Partner के प्रति पहले से ज्यादा और भी Caring दिखेंगे, कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
वृद्धि योग के बनने से Businessmen के लिए दिन शुभ है, बिक्री में वृद्धि होने से लाभ में भी वृद्धि होगी ।
Businessman को Old Customer के जरिए नए Order मिल सकेंगे, कहीं न कहीं पुराने संपर्क लाभ दिलाने में मदद करेंगे।
पारिवारिक सदस्यों को कटु वचन बोलने से बचना होगा, उनके साथ किसी तरह के मतभेद होने की आशंका है।
Office में Meeting का दौर चलेगा, जिसमें अपनी बातों को मुखरता से कहने का अवसर भी मिलेगा।
Employed Person को senior कुछ Responsibility सौंप सकते हैं।
Competition Exam की तैयारी करने वाले Students की Study में रुचि बढ़ेगी।
अगर आप Career Related कोई Decision लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके Favour में नहीं है ।
घर से जुड़े जो भी बड़े काम Pending चल रहे थे, उनके पूरे होने की Starting आज से कर सकते हैं।
शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, Infection से बचकर रहें।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
Lack of Motivation के चलते Students अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
Sales Team बेहतर Training देकर Wholesale Businessman Income में बढ़ोतरी कर पाएंगे।
Businessman यात्रा से परहेज करें, क्योंकि आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस कार्य के पूरा होने में कुछ संदेह होगा ।
यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें। उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा ।
Life Partner के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे।
Office में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा।
Employed Person को Workplace पर Procrastination के रवैये को दूर करना होगा साथ ही क्रोध कम करना है और शालीनता के साथ चीजों को Handle करना है। भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दें।
आकस्मिक धन खर्च होने के योग है, इसलिए Saving पर ज्यादा Focus करना है।
जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है।
अगर आप Career Related कोई Decision लेना चाहते हैं, तो इस दिन रुकना उनके लिए उचित होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके Favour में नहीं है ।
घर से जुड़े जो भी बड़े काम Pending चल रहे थे, उनके पूरे होने की Starting आज से कर सकते हैं।
शारीरिक कष्ट परेशानी का कारण बन सकता है, Infection से बचकर रहें।
मीन राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ननिहाल में किसी से अनबन हो सकती है।
Lack of Motivation के चलते Students अपने Field पर ध्यान नहीं लगा पाएंगे।
Sales Team बेहतर Training देकर Wholesale Businessman Income में बढ़ोतरी कर पाएंगे।
Businessman यात्रा से परहेज करें, क्योंकि आप जिस उद्देश्य से यात्रा करेंगे उस कार्य के पूरा होने में कुछ संदेह होगा ।
यदि कोई कठिन निर्णय लेने जा रहे हैं, तो वरिष्ठों की राय लेना न भूलें। उनकी राय से आपको मार्गदर्शन मिलेगा ।
Life Partner के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके साथ तालमेल बनाकर भी चले, कठिन समय में उनके सहयोग से आपके बहुत से काम बनेंगे।
Office में कार्यकुशलता की सराहना होगी, लोगों से प्रशंसा बटोरने के बाद अहंकार करने से बचना होगा।
Employed Person को Workplace पर Procrastination के रवैये को दूर करना होगा साथ ही क्रोध कम करना है और शालीनता के साथ चीजों को Handle करना है। भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है, इसलिए अपने भीतर किसी भी तरह का अहंकार न आने दें।
आकस्मिक धन खर्च होने के योग है, इसलिए Saving पर ज्यादा Focus करना है।
जिन लोगों की कमर में दर्द रहता है उन्हें इस समस्या का पुनः सामना करना पड़ सकता है।
Comments
Post a Comment