AAJ KA RASHIFAL 20 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्रीगणेशाय नमः ।।
20 फरवरी गुरूवार
पंडित सुरेश श्रीमाली
पंचांग-
आज सुबह 09:58 तक सप्तमी तिथि फिर अष्टमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:30 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है । सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से खुद के वाहन से यात्रा करते समय सावधानी बरते।
Workplace पर दोहराई गई गलतियों के कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। “अपनी गलतियों को गंभीरता से ले वो आपको आपके मंजिल तक ले जाएगी।
Employed Person Workplace पर Important Meeting लेते समय सभी की राय को सुनकर ही Decision लें।
IELTS की तैयारी कर रहे students को विदेश जाने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा ।
Family में कुछ problems होने से आप परेशान रहेंगे।
Businessman को Business के दौरान Alert तो रहना ही है, साथ ही कुछ ठोस रणनीति बनाने पर Focus करना है Market में Competitor आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं।
Partnership Business में आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
Love and married life में किसी के बहकावे में आ सकते है।
संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे ।
अगर आपको कोई Travel Plan बन रहा है तो वह स्थगित हो सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ ।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में कोर्ट-कचहरी के विवाद सुलझते नजर आएंगे।
बात करें Businessman की तो आर्थिक लाभ के साथ-साथ आपके यश में भी बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
Family में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी ।
Students का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। "लक्ष्य वाले लोग सफल होते है, क्योंकि वे जानते हैं कि वे कहां जा रहे है ।
Love and married life में किसी के बहकावे में आ सकते है।
संतान की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे ।
अगर आपको कोई Travel Plan बन रहा है तो वह स्थगित हो सकता है।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से साझेदारी के बिजनेस से होगा लाभ ।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में कोर्ट-कचहरी के विवाद सुलझते नजर आएंगे।
बात करें Businessman की तो आर्थिक लाभ के साथ-साथ आपके यश में भी बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
Family में आपके रिश्तों में भरपूर गरमाहट रहेगी ।
Students का पूरा ध्यान अपने गोल पर रहेगा तो निश्चित तौर पर शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। "लक्ष्य वाले लोग सफल होते है, क्योंकि वे जानते हैं कि वे कहां जा रहे है ।
Love and life partner के साथ बातचीत करते समय व्यवहार में सरलता रखें।
Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
Workplace पर किसी कार्य को Complete करने में Team And Seniors का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Employed Person लक्ष्य की ओर लगातार प्रयासरत रहे, बहुत जल्दी आपको सफलता हासिल होगी।
घर में किसी सदस्य को Diabetes and Heart Problem हो सकती है, आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर Career को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा । Employed Person मन लगाकर कार्य करें, ताकि संस्थान उनकी उपयोगिता को समझ सके।
Love and life partner का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपको मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्त होगा।
जो Businessman New Business की Starting करना चाहते है, उन्हें अब इस ओर Planning Start कर देना चाहिए और Business का श्रीगणेश भी कर देना चाहिए ।
Suddenly Traveling की Planning बन सकती है।
Workplace पर किसी कार्य को Complete करने में Team And Seniors का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
Employed Person लक्ष्य की ओर लगातार प्रयासरत रहे, बहुत जल्दी आपको सफलता हासिल होगी।
घर में किसी सदस्य को Diabetes and Heart Problem हो सकती है, आपको उनकी सेहत का ख्याल रखना होगा ।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।
Workspace पर Career को लेकर आप गंभीर हो सकते है जो आपके लिए बेहतर रहेगा । Employed Person मन लगाकर कार्य करें, ताकि संस्थान उनकी उपयोगिता को समझ सके।
Love and life partner का आपको जीवन के हर मोड़ पर सहयोग मिलेगा।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपको मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्त होगा।
जो Businessman New Business की Starting करना चाहते है, उन्हें अब इस ओर Planning Start कर देना चाहिए और Business का श्रीगणेश भी कर देना चाहिए ।
सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।
Social Level पर आप कुछ नई पहल की Starting कर सकते है ।
Family में आप अपने मन में चल रही बात को Share कर सकते है, जिससे आपके दिल का भार कम होगा।
आपको घर के नियमों के अनुसार ही अपनी दिनचर्या को बनाना होगा, Parents की बातों का उल्लंघन करने से बचें अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं।
Students के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
Love and life partner की importance को समझे, उनके emotions का आदर करें।
Social Level पर आप कुछ नई पहल की Starting कर सकते है ।
Family में आप अपने मन में चल रही बात को Share कर सकते है, जिससे आपके दिल का भार कम होगा।
आपको घर के नियमों के अनुसार ही अपनी दिनचर्या को बनाना होगा, Parents की बातों का उल्लंघन करने से बचें अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं।
Students के लिए दिन कुछ सीखने वाला रहेगा ।
कर्क राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक जाएगा।
Love and life partner की importance को समझे, उनके emotions का आदर करें।
Workplace पर Workload ज्यादा होने से आप Office में बहुत ज्यादा Stress में रहेंगे।
Employed Person को अंत भला तो सब भला, इस विचारधारा के साथ काम करना है, सब अच्छा होगा इसलिए चिंता मुक्त रहिए ।
Family में आपके strong effort से काफी दिनों से अटके हुए कार्य complete होंगे।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपका experience आपको सफलता दिलाएगा ।
Businessman संपत्तियों में निवेश करने की Planning बना सकते हैं, ऐसा करना Business and businessman के लिए उचित रहेगा ।
सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी। Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे, Junk Food को अपने खान-पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
संगीत में रुचि रखने वालों को रियाज पर ध्यान देना होगा, संगीत आपको आगे बढ़ने के कई अवसर प्रदान कर सकता है।
Competitive Students का प्रदर्शन सभी के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा, सभी आपके प्रदर्शन की तारीफ करेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पर आपका कोई कार्य आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है।
Business में ठोस कदम न उठाने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।
Employed Person को अंत भला तो सब भला, इस विचारधारा के साथ काम करना है, सब अच्छा होगा इसलिए चिंता मुक्त रहिए ।
Family में आपके strong effort से काफी दिनों से अटके हुए कार्य complete होंगे।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपका experience आपको सफलता दिलाएगा ।
Businessman संपत्तियों में निवेश करने की Planning बना सकते हैं, ऐसा करना Business and businessman के लिए उचित रहेगा ।
सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने से आपके चेहरे पर खुशी आएगी। Digestion की समस्या से आप परेशान रहेंगे, Junk Food को अपने खान-पान की List से हटाना आपके लिए बेहतर रहेगा ।
संगीत में रुचि रखने वालों को रियाज पर ध्यान देना होगा, संगीत आपको आगे बढ़ने के कई अवसर प्रदान कर सकता है।
Competitive Students का प्रदर्शन सभी के दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा, सभी आपके प्रदर्शन की तारीफ करेंगे।
सिंह राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से घर में किसी महिला की सेहत खराब हो सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पर आपका कोई कार्य आपके लिए खतरे की घंटी बजा सकता है।
Business में ठोस कदम न उठाने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ेगा।
Businessman को Customer की Demand के अनुसार माल Store कर लेना चाहिए ।
सेहत के मामले में अस्थमा से पीड़ित Patient को सावधानी रखने की जरूरत है। Family में अपनापन और प्यार की कमी झलकेगी।
Unemployed person के Documents And CV Complete न होने से उनके हाथ आई हुई Job किसी और की झोली में जा सकती है।
Unemployed person के Documents And CV Complete न होने से उनके हाथ आई हुई Job किसी और की झोली में जा सकती है।
आपको अपने Documents हर समय Complete रखने चाहिए।
Employed Person अपने Office में Confidential Documents अपने पास रखते हैं, उनको सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए।
Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।
Employed Person अपने Office में Confidential Documents अपने पास रखते हैं, उनको सुरक्षा बढ़ा देनी चाहिए।
Love and married life में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।
Competitive Students को कुछ Problem face करनी पड़ेगी। बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है, इसलिए जिंदगी की समस्याओं से परेशान रहते है।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
Business में Old Outlet से अच्छी Earning की अपेक्षा पूर्ण होगी। अगर आप New Outlet Open करना चाहते है, तो उचित समय देखकर करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटे भाई की संगत पर नजर रखें।
Business में Old Outlet से अच्छी Earning की अपेक्षा पूर्ण होगी। अगर आप New Outlet Open करना चाहते है, तो उचित समय देखकर करें।
Businessman को Customer की ओर से अच्छा Feedback प्राप्त होगा, उनके कार्य की Customer द्वारा सराहना की जाएगी।
Social Level पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते है।
Love and married life के लिए समय निकाले ।
Competition exam result खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा।
सेहत को लेकर आपकी कुछ Tension दूर होगी ।
Workspace पर आप अपने सारे काम timely complete करने की कोशिश करेंगे। Employed Person अपने काम को Perfect रखिए और अपने अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखिए ।
पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है, इसलिए इस दिन को अच्छे से हंसी-खुशी बिताने का प्रयास करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें ।
Workspace पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।
Employed Person को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, इसलिए मेहनत अधिक देखकर बिलकुल भी घबराए नहीं ।
Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जाने की Planning बन सकती है।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में Production Department को नए सिरे से Planning कर सफलता हासिल करेंगे ।
ग्रहों की स्थिति Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई हैं, जिसकी वजह से उन्हें पुराने धन निवेश से वर्तमान में लाभ की प्राप्ति होगी ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
Love and life partner का आपको पूरा Support मिलेगा ।
Sports Person Practice में पसीना बहाएंगे।
Professional trip की Planning हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
Business में आपके हाथ Profit लगेगा जिसे आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निवेश के रूप में लगाएंगे।
Businessman के लिए दिन की बात करें तो दिन राहत भरा है क्योंकि Business से संबंधित पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी।
Negative Thought आपकी प्रगति में बाधक बन सकती है, ऐसे में किसी के प्रति मन में हीन भावना को न आने दें।
Students किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Employed person को अन्य जगह से अच्छे Packages के Offer मिल सकते है ।
Employed Person को अपनी Communication Skills को मजबूत करना है, ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने के प्रयास करें।
Family में Home Appliances को लेकर आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
Love and life partner सुखद क्षण बिताएंगे ।
सेहत को लेकर आप अपना Routine Check-up करवाते रहें।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Employed Person को Workplace पर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, लोग आस्तीन का सांप बनकर Boss के पास ऐसे Person गलत Feeding पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं।
Unemployed person Luck के भरोसे नहीं बैठे Job के अपने प्रयास को जारी रखें सफलता आपके कदम चूमेगी ।
Social Level पर Negative thoughts आपके लिए problem create कर सकती है।
Social Level पर किसी बात को लेकर आप upset हो सकते है।
Love and married life के लिए समय निकाले ।
Competition exam result खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा।
सेहत को लेकर आपकी कुछ Tension दूर होगी ।
Workspace पर आप अपने सारे काम timely complete करने की कोशिश करेंगे। Employed Person अपने काम को Perfect रखिए और अपने अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखिए ।
पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है, इसलिए इस दिन को अच्छे से हंसी-खुशी बिताने का प्रयास करें।
तुला राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से नैतिक मूल्यों को पूरा करें ।
Workspace पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है।
Employed Person को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, इसलिए मेहनत अधिक देखकर बिलकुल भी घबराए नहीं ।
Family के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी रिश्तेदार के यहां जाने की Planning बन सकती है।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में Production Department को नए सिरे से Planning कर सफलता हासिल करेंगे ।
ग्रहों की स्थिति Businessman के लिए शुभ संकेत लेकर आई हैं, जिसकी वजह से उन्हें पुराने धन निवेश से वर्तमान में लाभ की प्राप्ति होगी ।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आप अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
Love and life partner का आपको पूरा Support मिलेगा ।
Sports Person Practice में पसीना बहाएंगे।
Professional trip की Planning हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन शांत व खुशनुमा रहेगा।
Business में आपके हाथ Profit लगेगा जिसे आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निवेश के रूप में लगाएंगे।
Businessman के लिए दिन की बात करें तो दिन राहत भरा है क्योंकि Business से संबंधित पिछली समस्याओं से राहत मिलेगी।
Negative Thought आपकी प्रगति में बाधक बन सकती है, ऐसे में किसी के प्रति मन में हीन भावना को न आने दें।
Students किसी बात को लेकर तनावपूर्ण स्थिति में रहेंगे।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Employed person को अन्य जगह से अच्छे Packages के Offer मिल सकते है ।
Employed Person को अपनी Communication Skills को मजबूत करना है, ज्यादा से ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने के प्रयास करें।
Family में Home Appliances को लेकर आपके expenditure में बढ़ोतरी हो सकती है।
Love and life partner सुखद क्षण बिताएंगे ।
सेहत को लेकर आप अपना Routine Check-up करवाते रहें।
धनु राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी दांव पेंच को सिखे ।
Employed Person को Workplace पर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा, लोग आस्तीन का सांप बनकर Boss के पास ऐसे Person गलत Feeding पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं।
Unemployed person Luck के भरोसे नहीं बैठे Job के अपने प्रयास को जारी रखें सफलता आपके कदम चूमेगी ।
Social Level पर Negative thoughts आपके लिए problem create कर सकती है।
Family में आप द्वारा कही गई कड़वी बातें किसी को Opposite खड़ा कर सकती है।
Business में बिना Research के किया गया Investment आपके लिए घाटे का सौदा होगा।
Government Rules का पालन करते हुए ही Business का संचालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं।
Love and life partner के साथ Diner की Planning Cancel होने से माहौल गरमा-गरम हो सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business Status Strong होने से Market में आपका ही Name And Fame होगा ।
Businessman को पुनः गति में लाने के लिए Planning करें यदि New Partner जोड़ने के विचार में हैं, तो उनकी Meeting हो सकती है।
Family में किसी के साथ पुराने मतभेद दूर होंगे ।
आपकी किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, जिनसे मिलने के बाद मन प्रसन्न चित्त रहेगा।
Business में बिना Research के किया गया Investment आपके लिए घाटे का सौदा होगा।
Government Rules का पालन करते हुए ही Business का संचालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं।
Love and life partner के साथ Diner की Planning Cancel होने से माहौल गरमा-गरम हो सकता है।
मकर राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से प्रॉफिट को बढाने का प्रयास करें।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business Status Strong होने से Market में आपका ही Name And Fame होगा ।
Businessman को पुनः गति में लाने के लिए Planning करें यदि New Partner जोड़ने के विचार में हैं, तो उनकी Meeting हो सकती है।
Family में किसी के साथ पुराने मतभेद दूर होंगे ।
आपकी किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है, जिनसे मिलने के बाद मन प्रसन्न चित्त रहेगा।
बढ़ता वजन आपकी चिंता बढ़ाएगा बाहर के खाने से परहेज रखें।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी तब ही वो अपने Field में सफल हो पाएंगे।
Job को लेकर traveling हो सकती है।
Workplace पर आ रही चुनौतियों को आप easily handle कर लेंगे।
Job के लिए प्रयासरत Unemployed Person को Test and Interview के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है।
Love and married life में दिन सुकून भरा रहेगा ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति हो सकती है।
Love and life partner के लिए आप कोई costly gift ले जा सकते है।
Employed Person के Achievement में उनके Coworkers का अहम रोल होगा, अपने Coworkers के आभारी रहे ।
Workplace पर smart work से आप सभी को अपनी और आकर्षित करने में सफल होंगे। Office की बात करें तो Coworkers के साथ आपका तालमेल बेहतरीन होगा ।
Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students को सफल होने के लिए अपनी जी-जान लगानी होगी तब ही वो अपने Field में सफल हो पाएंगे।
Job को लेकर traveling हो सकती है।
Workplace पर आ रही चुनौतियों को आप easily handle कर लेंगे।
Job के लिए प्रयासरत Unemployed Person को Test and Interview के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है।
Love and married life में दिन सुकून भरा रहेगा ।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से राजनीतिक उन्नति हो सकती है।
Love and life partner के लिए आप कोई costly gift ले जा सकते है।
Employed Person के Achievement में उनके Coworkers का अहम रोल होगा, अपने Coworkers के आभारी रहे ।
Workplace पर smart work से आप सभी को अपनी और आकर्षित करने में सफल होंगे। Office की बात करें तो Coworkers के साथ आपका तालमेल बेहतरीन होगा ।
Business में Family का Full Support मिलेगा, जिससे आप अपने Business को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।
Businessman के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, आप व्यापारिक काम पूरे करने के बाद Personal Life के काम करते हुए नजर आएंगे।
Family में बाहर से आए हुए Relative के साथ समय व्यतीत करेंगे।
सेहत को लेकर दिन आपके अनुकूल रहेगा।
Students को पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ Outdoor Activity भी करनी होगी, इससे वह मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर फिट रहेंगे।
Social Level पर काफी दिनों से आ रही problem का the end होगा।
Sportsperson की उनके Field में दिलचस्पी बनी रहेगी, इसी कारण वो Fit रहेंगे ।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में समस्या आ सकती है।
भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है, Life Partner के सहयोग किसी बड़े सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
Competitive Exam में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपको किसी New Company से Offer मिल सकता है।
Businessman को अपने Business की Managements की बागडोर अपने हाथ में ले लेनी चाहिए।
Employed Person को यदि Office में Teamwork के साथ काम करने का मौका मिले, तो बिल्कुल भी पीछे न हटें, Teamwork के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा। Workspace पर आ रही problem को आप easily solve कर लेंगे।
Family में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
Businessman के लिए दिन मिलाजुला रहेगा, आप व्यापारिक काम पूरे करने के बाद Personal Life के काम करते हुए नजर आएंगे।
Family में बाहर से आए हुए Relative के साथ समय व्यतीत करेंगे।
सेहत को लेकर दिन आपके अनुकूल रहेगा।
Students को पढ़ाई करने के साथ-साथ कुछ Outdoor Activity भी करनी होगी, इससे वह मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर फिट रहेंगे।
Social Level पर काफी दिनों से आ रही problem का the end होगा।
Sportsperson की उनके Field में दिलचस्पी बनी रहेगी, इसी कारण वो Fit रहेंगे ।
मीन राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से शुभ कार्यो में समस्या आ सकती है।
भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है, Life Partner के सहयोग किसी बड़े सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
Competitive Exam में कठिन मेहनत से सफलता आपके हाथ लगेगी।
ध्रुव, सर्वार्थ सिद्धि योग के बनने से Business में आपको किसी New Company से Offer मिल सकता है।
Businessman को अपने Business की Managements की बागडोर अपने हाथ में ले लेनी चाहिए।
Employed Person को यदि Office में Teamwork के साथ काम करने का मौका मिले, तो बिल्कुल भी पीछे न हटें, Teamwork के साथ काम करना लाभप्रद रहेगा। Workspace पर आ रही problem को आप easily solve कर लेंगे।
Family में बड़े-बुजुर्गों की सेहत में सुधार होने से आपके चेहरे पर खुशियां आएगी।
सामाजिक कार्यक्रम पर आपका झुकाव Spiritual program की तरफ बढ़ सकता है। धन खर्च होने की संभावना बन सकती है।
आलस्य आपके बने हुए कार्य को बिगाड़ सकता है, इसलिए आपको कठोर मेहनत को महत्व देना होगा।
सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा ।
आलस्य आपके बने हुए कार्य को बिगाड़ सकता है, इसलिए आपको कठोर मेहनत को महत्व देना होगा।
सेहत के मामले में दिन आपके Favor में रहेगा ।
Comments
Post a Comment