AAJ KA RASHIFAL 17 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्री गणेशाय नमः ||
17 फरवरी सोमवार
- पंडित सुरेश श्रीमालीपंचांग-
आज पुरे दिन पंचमी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग बुधादित्य योग, शूल योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा शाम 06:03 के बाद तुला राशि में रहेंगे वहीं शाम 06:03 तक चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है । सुबह 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ का चौघड़िया एवं दोपहर 04:00 से 06:00 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में होने से शारीरिक तनाव हो सकता है।
Offer and Discount का सही Use करें साथ ही Online business में अपने काम करने के तरीके में कुछ बदलाव लाना होगा ट्रेंड के हिसाब से अपने बिजनेस में कुछ बदलाव और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएं।
जिन Businessman ने उधारी लेकर काम शुरू किया था, वह जल्दी ही उधारी चुकाने में सफल होंगे।
हार्ट पेशेंट अलर्ट मोड पर रहे, मेडिसन हमेशा अपने साथ रखें।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सब जगह आपके ही कार्यों की चर्चा होगी।
फैमिली में किसी के साथ हो रहे मनभेद और मतभेद दूर होंगे।
Sportsperson ने यदि किसी Activity में हिस्सा लिया है, तो उसमे विजेता बनने का भी लक्ष्य रखें और जमकर मेहनत करें।
Students को उनके फील्ड में success मिलेगी जिसके वो हकदार होंगे।
वर्कस्पेस पर आ रही परेशानियों में आपके कार्य करने की शैली के कारण कुछ कमियां आएगी।
Employed Person की Office में कार्य के साथ साथियों संग मौज मस्ती भी जारी रहेगी।
Love and life partner को खुश रखने में आप सफलता हासिल करेंगे।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में होने से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है ।
पूर्व के कार्यों को देखते हुए Politician को पार्टी के द्वारा कोई बड़ा पद दिया जा सकता है जिससे उनकी कुछ उम्मीदें पूरी हो सकती है।
कार्यस्थल पर लक के भरोसे नहीं बैठे आपको अपना कार्य स्वयं ही करना होगा।
Employed Person किसी तरह के Research Work से जुड़े हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है।
Love and life partner के साथ आपका व्यवहार कुछ बदला-बदला हो सकता है।
शूल योग के बनने से business में इन्वेस्टर्स के द्वारा किया गया investment बहुत Benefit लेकर आएगा।
Businessman को Social Network बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिष्ठान का Social Media में प्रचार प्रसार करें।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगा ।
आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, गपशप कर आनंद लें, सगे संबंधियों के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
Businessman को Social Network बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, अपने प्रतिष्ठान का Social Media में प्रचार प्रसार करें।
फैमिली में सभी के साथ आपकी बॉडिंग बेहतर रहेगा ।
आपको पुराने दोस्तों के साथ बिताना चाहिए, गपशप कर आनंद लें, सगे संबंधियों के साथ यदि किसी तरह का मनमुटाव है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
Officially traveling की Planning बन सकती है।
Students को अच्छे करियर के ऑप्शन हाथ लगेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी के मामले में समस्या आएगी।
Week Starting Business में expenditure बढ़ने से आपका Money Flow गड़बड़ा सकता है।
Businessman Stock पर नजर रखे, Customers खाली हाथ लौट सकता है।
Students को अच्छे करियर के ऑप्शन हाथ लगेंगे।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में होने से प्रॉपर्टी के मामले में समस्या आएगी।
Week Starting Business में expenditure बढ़ने से आपका Money Flow गड़बड़ा सकता है।
Businessman Stock पर नजर रखे, Customers खाली हाथ लौट सकता है।
Businessman के लिए दिन Profitable हो सकता है।
Love and married life में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
ट्रेवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें । अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती है।
पेट दर्द की प्रॉब्लम से आप परेशान रहेंगे ।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कप्लेस पर कार्य का लॉड और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा।
Employed Person Workplace पर सुस्ती महसूस कर सकते हैं, ऐसा नींद पूरी न होने के कारण भी हो सकता है, इसलिए सोने के समय पर नींद ले अन्यथा Working Time पर नींद आएगी और कार्य प्रभावित होगा।
Poor Communication Skills के चलते students के projects डिले हो सकते है ।
Love and married life में दिन आपके लिए परेशानियों से भरा रहेगा।
ट्रेवलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें । अन्यथा आपके लिए भारी पड़ सकती है।
पेट दर्द की प्रॉब्लम से आप परेशान रहेंगे ।
ग्रहणदोष के बनने से वर्कप्लेस पर कार्य का लॉड और विरोधियों से बहस आपके लिए दिन हानिकारक रहेगा।
Employed Person Workplace पर सुस्ती महसूस कर सकते हैं, ऐसा नींद पूरी न होने के कारण भी हो सकता है, इसलिए सोने के समय पर नींद ले अन्यथा Working Time पर नींद आएगी और कार्य प्रभावित होगा।
Poor Communication Skills के चलते students के projects डिले हो सकते है ।
फैमिली में आपके छुपे हुए राज सभी को पता चल सकते हैं जिसको लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
Family में एक-दूसरे के लिए मिठास बनी रहे, इसके लिए महादेव को शहद चढ़ाएं।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
आपको Friends के साथ Connect रहना है, उन्हें घर से ही Video Call and Voice Call से Touch में रहते हुए उनके हाल-चाल लेना चाहिए ।
फैमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें ।
कार्यस्थल पर Experience person की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।
Employed Person का दिमाग खूब काम करेगा और उनके दिमाग में कार्य से संबंधित नए विचार आएंगे।
Sports person प्रैक्टिस संभलकर करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में होने से छोटी बहन की कम्पनी पर नजर रखें।
आपको Friends के साथ Connect रहना है, उन्हें घर से ही Video Call and Voice Call से Touch में रहते हुए उनके हाल-चाल लेना चाहिए ।
फैमिली में सभी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे और आप उनसे खुले दिल से बातचीत करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा सतर्क रहें ।
कार्यस्थल पर Experience person की मदद से आप अपने कार्यों को आसानी से कर पाएंगे।
Employed Person का दिमाग खूब काम करेगा और उनके दिमाग में कार्य से संबंधित नए विचार आएंगे।
Sports person प्रैक्टिस संभलकर करें दिन आपके कुछ परेशानियों वाला हो सकता है।
शूल योग के बनने से Business में आपके equipment की विदेशों में डिमांड रहेगी।
Businessman अपने Employed Person के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें, वह खुश रहेंगे और मन लगाकर काम करेंगे।
Students को अपनी Study पर ध्यान देना चाहिए, बहुत अधिक देर Mobile and TV से न चिपके ।
Love and married life के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश करते समय सावधानी बरते।
शूल योग के बनने से बिजनेस में आपके द्वारा अपनाई गई strategy के कारण बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
माल खरीदारी के चलते व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी पर्सन से जुड़ना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा । फैमिली प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी।
Businessman अपने Employed Person के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें, वह खुश रहेंगे और मन लगाकर काम करेंगे।
Students को अपनी Study पर ध्यान देना चाहिए, बहुत अधिक देर Mobile and TV से न चिपके ।
Love and married life के साथ शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में होने से धन-निवेश करते समय सावधानी बरते।
शूल योग के बनने से बिजनेस में आपके द्वारा अपनाई गई strategy के कारण बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा।
माल खरीदारी के चलते व्यापारिक यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी पर्सन से जुड़ना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा । फैमिली प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिलने से आपके चेहरे की सारी थकान दूर होगी।
अगर आप अपनी जॉब चेंज करना चाहते है तो समय आपके लिए अनुकूल रहेगा।
Employed Person की मेहनत रंग लाएगी, Office में जो Opposite Gender सहयोगी हो उनका सम्मान अवश्य करें।
आपको Over Excitement से बचना होगा, उत्साहित रहें लेकिन अति उत्साह करना ठीक नहीं है।
Love and life partner के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे। ब
आपको Over Excitement से बचना होगा, उत्साहित रहें लेकिन अति उत्साह करना ठीक नहीं है।
Love and life partner के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर यादों भरे पल व्यतीत करेंगे। ब
दलते मौसम को देखते हुए आप आपको अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।
Competitive exam की तैयारी कर रहे students को success प्राप्त करने के लिए अपने सीटिंग टाइम को बढ़ाना होगा तब ही वो अपने Target को Achieve कर पाएंगे।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेंगा।
बिजनेस में अटके हुए projects timely complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए project भी लगेगे।
Businessman Business पर पूरा Focus रखते हुए पुराने हिसाब किताब को Clear करने के साथ ही Maintain भी करते चले साथ ही अपने Network को Strong करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में होने से मन विचलित व अशांत रहेंगा।
बिजनेस में अटके हुए projects timely complete होने के साथ-साथ आपके हाथ नए project भी लगेगे।
Businessman Business पर पूरा Focus रखते हुए पुराने हिसाब किताब को Clear करने के साथ ही Maintain भी करते चले साथ ही अपने Network को Strong करें।
हेल्थ को लेकर कुछ इश्यू आपकी परेशानियां बढ़ा सकते है ।
शूल योग के बनने से फैमिली में किसी खास से आपको surprise मिल सकता है।
शूल योग के बनने से फैमिली में किसी खास से आपको surprise मिल सकता है।
Social Level पर आप दिखावे से दूर रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नति के बारे में विचार किया जा सकता हैं।
बात करें Employed Person की तो Carrier को चमकाने के लिए दिन उत्तम है, Officially Work को समय से निपटाएं।
Family के साथ traveling related planning बन सकती है।
किसी बात से हतोत्साहित नहीं होना है, चिंता न करते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें। Sportsperson के लिए टाइम बेहतर रहेगा ।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में समस्या आ सकती है।
ऑफिस में extra work load दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Employed Person को कमाई के साथ ही बचत पर भी ध्यान देना चाहिए, Finance Related Employed Person को Benefit हो सकता है, वाणी की कुशलता से सफलता मिलेगी।
Love and life partner के लिए लिया गया कोई decision आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।
ग्रहण दोष के बनने से Business में financially and manpower problem होने से बिजनेस में आपके ऑडर अटक सकते है।
Businessman को चोरी को लेकर सचेत रहना चाहिए, Stock Time to Time Check करते रहें क्योंकि वह कम हो सकता है आपको लगेगा कि वह बिक गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और होगी।
Social Level पर आपकी नेगेटिव थिंकिंग ही आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी करेगा ।
वर्कस्पेस पर आपके कार्यों को देखते हुए आपकी पदोन्नति के बारे में विचार किया जा सकता हैं।
बात करें Employed Person की तो Carrier को चमकाने के लिए दिन उत्तम है, Officially Work को समय से निपटाएं।
Family के साथ traveling related planning बन सकती है।
किसी बात से हतोत्साहित नहीं होना है, चिंता न करते हुए प्रसन्न रहने का प्रयास करें। Sportsperson के लिए टाइम बेहतर रहेगा ।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में होने से कानूनी मामलों में समस्या आ सकती है।
ऑफिस में extra work load दिया जा सकता है, अभी आप जॉब चेंज करने का मानस नहीं बनाएंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
Employed Person को कमाई के साथ ही बचत पर भी ध्यान देना चाहिए, Finance Related Employed Person को Benefit हो सकता है, वाणी की कुशलता से सफलता मिलेगी।
Love and life partner के लिए लिया गया कोई decision आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है।
ग्रहण दोष के बनने से Business में financially and manpower problem होने से बिजनेस में आपके ऑडर अटक सकते है।
Businessman को चोरी को लेकर सचेत रहना चाहिए, Stock Time to Time Check करते रहें क्योंकि वह कम हो सकता है आपको लगेगा कि वह बिक गया है लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और होगी।
Social Level पर आपकी नेगेटिव थिंकिंग ही आपके कार्यों में बाधाएं खड़ी करेगा ।
ज्यादा दौड़ धूप के कारण आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है।
Addiction to Video Games and Social Platform Students practical incomplete होने से परेशानियां बढ़ सकती है।
सेहत के मामले में हड़ताल या किसी कारण से बाहर की traveling हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से रिलेशन अच्छे रहेंगे ।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे।
Addiction to Video Games and Social Platform Students practical incomplete होने से परेशानियां बढ़ सकती है।
सेहत के मामले में हड़ताल या किसी कारण से बाहर की traveling हो सकती है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में होने से बड़े भाई से रिलेशन अच्छे रहेंगे ।
वर्कप्लेस पर सीनियर्स आपके कार्यों की प्रशंसा करते नहीं थकेंगे।
आप किसी भी प्रकार से घमंड नहीं करें।
Employed Person को अपने Office में किसी भी तरह के विवादों से बचना है, वित्तीय मामलों में किसी तरह का जोखिम न उठाएं ।
फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से डिबेट करने से बचें।
Market में किसी और से कम प्राइस में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे बिजनेसमैन को धन लाभ होगा।
Businessman को Business के साथ ही अपनी Balance Sheet का भी ध्यान रखना चाहिए।
Environmental Distractions के बाद Students को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
Job and exam related travel हो सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके शॉट विडियो और आपके ट्वीट को लाइक ज्यादा किया जाएगा।
Employed Person को अपने Office में किसी भी तरह के विवादों से बचना है, वित्तीय मामलों में किसी तरह का जोखिम न उठाएं ।
फैमिली में किसी बात को लेकर किसी से डिबेट करने से बचें।
Market में किसी और से कम प्राइस में अच्छा माल मिलने के कारण पैसों की बचत होगी जिससे बिजनेसमैन को धन लाभ होगा।
Businessman को Business के साथ ही अपनी Balance Sheet का भी ध्यान रखना चाहिए।
Environmental Distractions के बाद Students को अपनी स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
Love and life partner के साथ दिन मोज-मस्ती में गुजरेगा।
Job and exam related travel हो सकती है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके शॉट विडियो और आपके ट्वीट को लाइक ज्यादा किया जाएगा।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में होने से काम करने का नशा व जोश आप में रहेगा ।
Employed Person को यदि अपने Coworkers को कुछ सिखाने का अवसर मिले, तो आगे बढ़कर अवसर का लाभ उठाएं।
शूल योग के बनने से किस्मत का पहिया आपके साथ चलने से आपके कार्य बिना किसी की मदद के आगे बढ़ेंगे।
यदि किसी तरह का पारिवारिक तनाव है भी तो उसे प्रसन्नता के साथ डील करें, कलह न बढ़ने दें और राई को पहाड़ बनने से रोकें, फैमिली में किसी से हो रहे पुराने विवाद सुलझने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
Love and life partner की फीलिंग को समझने से आपस की बॉन्डिंग अच्छी रहेगी।
सेहत के मामले में बदलते मौसम का ध्यान रखें।
Businessman सटीक Business Plan बनाएं स्पष्ट और व्यवस्थित योजना से आप अपने लक्ष्यों और कार्यों को निर्धारित करेंगे।
Businessman को Partner के साथ विवाद करने से बचना चाहिए ।
Students को Combined Study पर जोर देना चाहिए, Friends Circle के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं साथ ही उन्हें Study से समय निकालकर Physical Activity पर भी ध्यान देना चाहिए ।
सामाजिक स्तर पर एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
Businessman सटीक Business Plan बनाएं स्पष्ट और व्यवस्थित योजना से आप अपने लक्ष्यों और कार्यों को निर्धारित करेंगे।
Businessman को Partner के साथ विवाद करने से बचना चाहिए ।
Students को Combined Study पर जोर देना चाहिए, Friends Circle के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं साथ ही उन्हें Study से समय निकालकर Physical Activity पर भी ध्यान देना चाहिए ।
सामाजिक स्तर पर एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ा सकती है।
उन बातों पर चिंता ना करें, जिन पर आपका वश नहीं है।
Sports Person अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
Love and life partner से अपने दिल की बात चाय की चुस्कियों पर शेयर करने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार का decision आप emotional होकर ना ले।
Employed Person को अपने Network को Maintain करने के साथ ही उसे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए ।
शूल योग के बनने से Campus Placements में Students को बड़े पैकेज मिल सकते है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
हेडेक और चक्कर की समस्या हो सकती हैं।
Stress of Extracurricular से बाहर निकलकर Students को अपने Field पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है। अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो, तो फोकस अपने काम पर करों लोगों की बातों पर नहीं ।
बिजनेस में आपको अपने वर्कर की वर्किंग स्टाइल में सुधार लाना होगा। समय-समय पर मीटिंग से आप उन्हें गाइड और उत्साहित करते रहें ।
Businessman को अपने Customers का ध्यान रखना होगा, इसलिए उनकी पसंद अनुसार माल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में कुछ समस्या हो सकती है।
Business में Branding and Team Management पर ध्यान न देने के कारण बिजनेस का graph down हो सकता है।
Businessman को अपने माल की गुणवत्ता के साथ ही Product Manufacturing and Packaging पर भी ध्यान देना चाहिए ।
जहाँ आपकी जरूरत नहीं है वहां मौन ही रहें, बड़ों की बातों में आप हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा आपको डांट पड़ सकती है।
आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है ।
Sports Person अपने फील्ड में बेहतर करने के प्रयास में सफल होंगे।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में होने से आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
Love and life partner से अपने दिल की बात चाय की चुस्कियों पर शेयर करने में सफल होंगे।
वर्कप्लेस पर किसी भी प्रकार का decision आप emotional होकर ना ले।
Employed Person को अपने Network को Maintain करने के साथ ही उसे बढ़ाने की दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए ।
शूल योग के बनने से Campus Placements में Students को बड़े पैकेज मिल सकते है।
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके किसी कार्य को लेकर समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
हेडेक और चक्कर की समस्या हो सकती हैं।
Stress of Extracurricular से बाहर निकलकर Students को अपने Field पर Focus करने की ज्यादा जरूरत है। अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो, तो फोकस अपने काम पर करों लोगों की बातों पर नहीं ।
बिजनेस में आपको अपने वर्कर की वर्किंग स्टाइल में सुधार लाना होगा। समय-समय पर मीटिंग से आप उन्हें गाइड और उत्साहित करते रहें ।
Businessman को अपने Customers का ध्यान रखना होगा, इसलिए उनकी पसंद अनुसार माल उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में होने से ससुराल में कुछ समस्या हो सकती है।
Business में Branding and Team Management पर ध्यान न देने के कारण बिजनेस का graph down हो सकता है।
Businessman को अपने माल की गुणवत्ता के साथ ही Product Manufacturing and Packaging पर भी ध्यान देना चाहिए ।
जहाँ आपकी जरूरत नहीं है वहां मौन ही रहें, बड़ों की बातों में आप हस्तक्षेप करने से बचें अन्यथा आपको डांट पड़ सकती है।
आपको अपनी सेहत के लिए भी समय निकालना चाहिए। आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है ।
Love and married life में किसी बात को लेकर हो रही बहस झगड़े का रूप ले सकती है। इसलिए आप बहस से दूरी बनाकर रखें और धैर्य धारण करें।
Competitive students को Unhealthy Competition के साथ अपनी study में जी-जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो ।
ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ।
कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपके पीछे पड़े है।
Office में सभी के साथ काम करने की आदत डालनी चाहिए, Team को साथ लेकर चलें ।
Competitive students को Unhealthy Competition के साथ अपनी study में जी-जान लगा देनी होगी हो सकता है यह साल उनके लिए आखिरी हो ।
ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं ।
कार्यस्थल पर विरोधियों से सतर्क रहें वो हाथ धोकर आपको नुकसान पहुंचाने के लिए आपके पीछे पड़े है।
Office में सभी के साथ काम करने की आदत डालनी चाहिए, Team को साथ लेकर चलें ।
फैमिली में सभी आपके व्यवहार से परेशान हो सकते है।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी।
Marketing Employed Person अपने Field में Active रहेंगे, जिससे उन्हें कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वर्कस्पेस पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कम्प्लिट कर पाएंगे ।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में होने से पति-पत्नी में बॉन्डिंग मजबूत होगी।
Marketing Employed Person अपने Field में Active रहेंगे, जिससे उन्हें कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
वर्कस्पेस पर सभी के साथ और सहयोग से आपके कार्य आप टाइमली कम्प्लिट कर पाएंगे ।
फैमिली program में किसी खास से आपकी पहचान हो सकती है।
Business में आप नई मशीन परचेज करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी।
Business में आप नई मशीन परचेज करेंगे जो उस क्षेत्र में सिर्फ आपके पास ही होगी।
Digital Marketing से Businessmen को लाभ कमाने का मौका मिलेगा।
Competition की तैयारी करने वाले Competitor को Banking Field में लाभ मिल सकता है, उस दिशा में प्रयास करना चाहिए ।
Exercise and Activity पर ध्यान देते हुए Sportsperson को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, Practice जारी रखें।
Love and life partner के साथ एंजॉय करने के लिए मूवी और शॉपिंग करने की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत के मामले में अलर्ट रहे आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा ।
सामाजिक स्तर पर आपके Political link बन सकते है ।
Students को हार्ड वर्क से ही सफलता मिलेगी।
Competition की तैयारी करने वाले Competitor को Banking Field में लाभ मिल सकता है, उस दिशा में प्रयास करना चाहिए ।
Exercise and Activity पर ध्यान देते हुए Sportsperson को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, Practice जारी रखें।
Love and life partner के साथ एंजॉय करने के लिए मूवी और शॉपिंग करने की प्लानिंग बन सकती है।
सेहत के मामले में अलर्ट रहे आपके और आपके परिवार के लिए बेहतर रहेगा ।
सामाजिक स्तर पर आपके Political link बन सकते है ।
Students को हार्ड वर्क से ही सफलता मिलेगी।
Comments
Post a Comment