AAJ KA RASHIFAL 15 Feb. 2025 | मेष से मीन राशिफल | Today Horoscope - Suresh Shrimali,
|| श्री गणेशाय नमः ।।
15 फरवरी शनिवार
पंडित सुरेश श्रीमाली पंचांग-
आज रात्रि 11:52 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी। आज पूरे दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा। चन्द्रमा कन्या राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा - केतु का ग्रहण दोष रहेगा। वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट कीजिए आज दो समय है। दोपहर 1215 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 0230 से 03.30 बजे तक लाभ–अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे गंभीर बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
सुकर्मा योग के बनने से नौकरीपेशा को विदेशी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं, यदि आपने अप्लाई कर रखा है तो जल्दी ही आपको नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है।
Employed Person पर कार्य का बोझ कम होने के साथ आनंदित रहने का दिन है।
आपको अपना कुछ समय दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिताना चाहिए, इससे आपके मन को शांति जरूर मिलेगी ।
माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत करें, और उनकी सेवा करने का एक भी पल जाया न करें।
Students मैं Concentration and Focus की कमी को दूर करने के लिए आपको एकाग्रता के साथ Study करनी है, साथ ही मन लगाने के लिए Meditation का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Businessman को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, Customers की पसंद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को अच्छा रखना होगा।
बिजनेसमैन को व्यापारी वर्ग को सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए कारोबार चलाने का प्रयास करना होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारिक लाइसेंस रद्द होने तक की स्थिति बन सकती है।
लापरवाही के चलते सेहत में पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
मेष राशि
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेंगे जिससे गंभीर बीमारी से छुटकारा मिलेगा।
सुकर्मा योग के बनने से नौकरीपेशा को विदेशी कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं, यदि आपने अप्लाई कर रखा है तो जल्दी ही आपको नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है।
Employed Person पर कार्य का बोझ कम होने के साथ आनंदित रहने का दिन है।
आपको अपना कुछ समय दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिताना चाहिए, इससे आपके मन को शांति जरूर मिलेगी ।
माता-पिता के साथ अधिक समय व्यतीत करें, और उनकी सेवा करने का एक भी पल जाया न करें।
Students मैं Concentration and Focus की कमी को दूर करने के लिए आपको एकाग्रता के साथ Study करनी है, साथ ही मन लगाने के लिए Meditation का सहारा लेना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
Businessman को अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा, Customers की पसंद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को अच्छा रखना होगा।
बिजनेसमैन को व्यापारी वर्ग को सभी सरकारी नियमों का पालन करते हुए कारोबार चलाने का प्रयास करना होगा, नियमों का उल्लंघन करने पर व्यापारिक लाइसेंस रद्द होने तक की स्थिति बन सकती है।
लापरवाही के चलते सेहत में पुरानी बीमारियां उभर सकती हैं।
वृषभ राशि
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स के पढाई के तरीके में बदलाव से लाभ होगा।
बिजनेस में यदि लाभ नहीं होता है तो बिजनसमैन स्वयं को हतोत्साहित न होने दें, अपनी मेहनत और लगन पर पूरा भरोसा रखें समय अनुकूल होने पर व्यापार में लाभ जरूर होगा।
Business Lead Generation New Customers add Business को Top पर लाने के पायदान तक पहुंच सकते है ।
Weekend पर Best Friends के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। दोस्तों से मीटिंग करने के बाद कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं।
आपके लिए दिन Normal रहेगा, दोपहर बाद आप जो चाहेंगे जो आपको मिलने की संभावना बढ़ सकती है।
पारिवारिक सदस्यों से बात करते समय संयम बरतें, जो भी बातें हैं अपने दायरे में रहकर करे । आपकी बातों को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी।
नौकरी या कारोबार संबंधी दस्तावेज खासकर ओरिजिनल संभालकर रखें, इनकी जरूरत कभी भी अचानक से पड़ सकती है।
Employed Person को मानसिक रूप से अपने काम पर गंभीरता से ध्यान देना होगा, तभी आपकी उन्नति संभव हो सकेगी।
बात करें सेहत की तो किसी प्रकार का इंफेक्शन होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
Weekend पर Best Friends के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। दोस्तों से मीटिंग करने के बाद कहीं बाहर घूमने की भी योजना बना सकते हैं।
आपके लिए दिन Normal रहेगा, दोपहर बाद आप जो चाहेंगे जो आपको मिलने की संभावना बढ़ सकती है।
पारिवारिक सदस्यों से बात करते समय संयम बरतें, जो भी बातें हैं अपने दायरे में रहकर करे । आपकी बातों को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी।
नौकरी या कारोबार संबंधी दस्तावेज खासकर ओरिजिनल संभालकर रखें, इनकी जरूरत कभी भी अचानक से पड़ सकती है।
Employed Person को मानसिक रूप से अपने काम पर गंभीरता से ध्यान देना होगा, तभी आपकी उन्नति संभव हो सकेगी।
बात करें सेहत की तो किसी प्रकार का इंफेक्शन होने से स्वास्थ्य खराब हो सकता है।
Married Life को बेहतर बनाने के लिए आपने जो भी प्रयास किये थे, वह अब रंग लाने वाले है।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है। Students Parental Expectations के चलते थोड़े परेशान हो सकते है।
Life Partner की बातें चुभ सकती है, उनकी बातों को दिल पर न लेते हुए होने वाले वाले विवाद को टालने का प्रयास करें।
ग्रहण दोष के बनने से नौकरीपेशा लोग जितना हो सके, विवादित मामलों से खुद को दूर रखना चाहिए।
Employed Person की कर्कश बोली कई लोगों से संबंध खराब कर सकती है, जिसको देखते हुए आपको सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना है।
आपने जो नया काम लिया है उसे पूरी जिम्मेदारी से समय पर ख़त्म करने का प्रयास करें।
मिथुन राशि
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेंगे जिससे घर के रिनोवेशन में समस्या आ सकती है। Students Parental Expectations के चलते थोड़े परेशान हो सकते है।
Life Partner की बातें चुभ सकती है, उनकी बातों को दिल पर न लेते हुए होने वाले वाले विवाद को टालने का प्रयास करें।
ग्रहण दोष के बनने से नौकरीपेशा लोग जितना हो सके, विवादित मामलों से खुद को दूर रखना चाहिए।
Employed Person की कर्कश बोली कई लोगों से संबंध खराब कर सकती है, जिसको देखते हुए आपको सभी लोगों के साथ तालमेल बनाकर रखना है।
आपने जो नया काम लिया है उसे पूरी जिम्मेदारी से समय पर ख़त्म करने का प्रयास करें।
आपके तीखे शब्दों से किसी का दिल दुख सकता है। जिससे पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की आशंका बढ़ेगी।
सेहत की दृष्टि से साफ सफाई और दवाओं को लेकर की गई लापरवाही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।
Internal Communication Week होने के साथ-साथ Negative Situation Business के लिए अशुभ संकेत लेकर आई है, बिजनेसमैन को ग्राहकों से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहतन करनी पड़ेगी।
Businessman लाभ की अपेक्षा में Product की Quality के साथ खिलवाड़ न करें, Quality खराब होने से Market में आपकी Image भी खराब हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि ।
Social Media से जुड़े लोगों को नौकरी के बेहतर अवसर मिलने की संभावना है, इसलिए अपनी तलाश को जारी रखें।
Employed Person Office के प्रति ईमानदारी बरतने का समय है क्योंकि आपकी ईमानदारी का अच्छा परिणाम आपको मिलने वाला है ।
Employed Person के लिए दिन महत्वपूर्ण है, Officially Communication Skill का पूरा प्रयोग करना होगा।
Diet Issues को लेकर Sports Person अपनी दिनचर्या और खान-पान को संतुलित बनाए रखें, तभी वह खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
कोई बड़ा काम करने से पहले पिता के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा ।
वीकेंड पर खरीदारी करते समय जरूरत के आधार पर संसाधनों का चयन करें, इससे खर्च का संतुलन बना रहेगा और सेविंग पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।
लोन के लिए प्रयासरत बिजनेसमैन को लोन मुहैया कराने के लिए बेहतर मौके मिलेंगे, ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दे।
Businessman कैसे बड़ा लाभ कमाया जाए इस ओर Businessman को कुछ Planning करनी चाहिए।
आपको खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर दिया है, इसलिए अवसरों का लाभ उठाएं।
सेहत की दृष्टि से साफ सफाई और दवाओं को लेकर की गई लापरवाही स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।
Internal Communication Week होने के साथ-साथ Negative Situation Business के लिए अशुभ संकेत लेकर आई है, बिजनेसमैन को ग्राहकों से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा मेहतन करनी पड़ेगी।
Businessman लाभ की अपेक्षा में Product की Quality के साथ खिलवाड़ न करें, Quality खराब होने से Market में आपकी Image भी खराब हो सकती है।
कर्क राशि
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे पराक्रम व साहस में होगी वृद्धि ।
Social Media से जुड़े लोगों को नौकरी के बेहतर अवसर मिलने की संभावना है, इसलिए अपनी तलाश को जारी रखें।
Employed Person Office के प्रति ईमानदारी बरतने का समय है क्योंकि आपकी ईमानदारी का अच्छा परिणाम आपको मिलने वाला है ।
Employed Person के लिए दिन महत्वपूर्ण है, Officially Communication Skill का पूरा प्रयोग करना होगा।
Diet Issues को लेकर Sports Person अपनी दिनचर्या और खान-पान को संतुलित बनाए रखें, तभी वह खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
कोई बड़ा काम करने से पहले पिता के साथ राय मश्वरा जरूर करें क्योंकि उनकी राय से कई मुश्किलों का हल संभव होगा ।
वीकेंड पर खरीदारी करते समय जरूरत के आधार पर संसाधनों का चयन करें, इससे खर्च का संतुलन बना रहेगा और सेविंग पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा।
लोन के लिए प्रयासरत बिजनेसमैन को लोन मुहैया कराने के लिए बेहतर मौके मिलेंगे, ऐसे अवसर को हाथ से न जाने दे।
Businessman कैसे बड़ा लाभ कमाया जाए इस ओर Businessman को कुछ Planning करनी चाहिए।
आपको खुद को साबित करने का बेहतरीन अवसर दिया है, इसलिए अवसरों का लाभ उठाएं।
स्वास्थ्य में क्रोध और तनाव की वजह से थकान हो सकती है, इसलिए क्रोध और तनाव से बचने की कोशिश करें।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन को हर काम में सफलता हासिल होगी, इसके चलते आपको धन लाभ होने की भी संभावना है।
जिन लोगों ने New Business Start किया है, उसके लिए वह Advertising से Branding को आगे बढ़ाने के साथ अपने Business को आगे बढ़ाएंगे ।
Students को Study and Entertainment के मध्य Coordination बनाकर चलना होगा ।
पारिवारिक रिश्तो में बेवजह की शंका को स्थान न दें, अन्यथा रिश्ते टूटने की कगार पर आ सकते हैं।
ऑफिस के कार्यों में आपको आलस्य से दूरी बनाए रखनी होगी, अन्यथा वह महत्वपूर्ण काम में पीछे छूट सकते हैं या नुकसान भी उठा सकते हैं।
Employed Person Office के अनुशासन का पालन करें, तो वहीं Senior and Co-Workers के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा।
स्वास्थ्य को लेकर मांसपेशियों का दर्द उठ सकता है।
प्रेम में चल रहे लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, और संबंध में जिससे प्रेम बढ़े ऐसे प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेके व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
सिंह राशि
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों को पूरा करें।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन को हर काम में सफलता हासिल होगी, इसके चलते आपको धन लाभ होने की भी संभावना है।
जिन लोगों ने New Business Start किया है, उसके लिए वह Advertising से Branding को आगे बढ़ाने के साथ अपने Business को आगे बढ़ाएंगे ।
Students को Study and Entertainment के मध्य Coordination बनाकर चलना होगा ।
पारिवारिक रिश्तो में बेवजह की शंका को स्थान न दें, अन्यथा रिश्ते टूटने की कगार पर आ सकते हैं।
ऑफिस के कार्यों में आपको आलस्य से दूरी बनाए रखनी होगी, अन्यथा वह महत्वपूर्ण काम में पीछे छूट सकते हैं या नुकसान भी उठा सकते हैं।
Employed Person Office के अनुशासन का पालन करें, तो वहीं Senior and Co-Workers के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा।
स्वास्थ्य को लेकर मांसपेशियों का दर्द उठ सकता है।
प्रेम में चल रहे लोग छोटी-छोटी बातों को तूल न दें, और संबंध में जिससे प्रेम बढ़े ऐसे प्रयास करें।
कन्या राशि
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे विवेके व ऐथुजियाज्म में डेवलपमेंट होगा।
Businessman बेवजह का वाद विवाद न छेड़ें यह समय Network को बढ़ाने वाला है। पार्टनरशिप बिजनेस में निवेश बढ़ाने को लेकर प्लानिंग बना रहे हैं, तो बेहतर समय देखकर करना आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा। साथ ही बिजनेस पार्टनर के साथ बैठकर डिस्कशन करना उचित रहेगा।
Sportsperson को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, विपरीत परिस्थिति में अपना धैर्य और फोकस न खोएं।
घर पर जब रहने का अवसर मिले तो पिता के साथ अधिकांश समय व्यतीत करें, पिता के सानिध्य में रहने से अनुभवों व ज्ञान प्राप्त करेंगे।
Employed Person को Senior से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है, प्रोत्साहन उनमें आशा का संचार करेगा ।
नौकरी कर रहे लोगों के लिए उन्नति की प्रबल संभावनाएं बन रही है, ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ अपना काम करते रहें ।
Students Exam में 100% मेहनत करने की कोशिश करें, जिसका परिणाम सकारात्मक रूप में भी मिलेगा।
आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से पुराने रोग शत्रुओं की भांति आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए इलाज और परहेज में कोई कोताही न बरतें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने की योजना बनाए ।
वर्कस्पेस पर कामकाज में चूक हो सकती हैं, सतर्कता के लिए कार्यों की पूरी लिस्ट बनाकर उसे समय से पूरा करें।
Employed Person को अहंकार से बचना होगा, अन्यथा अहम् का भाव उन्नति में बाधक बन सकता है, इसलिए व्यवहार में सौम्यता बनाएं रखें।
Competitive Students Overloaded Curriculum के चलते Pressure में रहेंगे।
Sportsperson को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, विपरीत परिस्थिति में अपना धैर्य और फोकस न खोएं।
घर पर जब रहने का अवसर मिले तो पिता के साथ अधिकांश समय व्यतीत करें, पिता के सानिध्य में रहने से अनुभवों व ज्ञान प्राप्त करेंगे।
Employed Person को Senior से सकारात्मक प्रोत्साहन मिल सकता है, प्रोत्साहन उनमें आशा का संचार करेगा ।
नौकरी कर रहे लोगों के लिए उन्नति की प्रबल संभावनाएं बन रही है, ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ अपना काम करते रहें ।
Students Exam में 100% मेहनत करने की कोशिश करें, जिसका परिणाम सकारात्मक रूप में भी मिलेगा।
आपके लिए समय अनुकूल चल रहा है, प्रतिभा को दिखाने का यह अच्छा मौका है, इसलिए मेहनत से कार्य करते रहें ।
स्वास्थ्य की दृष्टि से पुराने रोग शत्रुओं की भांति आपको परेशान कर सकते हैं, इसलिए इलाज और परहेज में कोई कोताही न बरतें ।
तुला राशि
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने की योजना बनाए ।
वर्कस्पेस पर कामकाज में चूक हो सकती हैं, सतर्कता के लिए कार्यों की पूरी लिस्ट बनाकर उसे समय से पूरा करें।
Employed Person को अहंकार से बचना होगा, अन्यथा अहम् का भाव उन्नति में बाधक बन सकता है, इसलिए व्यवहार में सौम्यता बनाएं रखें।
Competitive Students Overloaded Curriculum के चलते Pressure में रहेंगे।
आपको दूसरों की विवादित मामलों में दखल अंदाजी नहीं करनी है, समय प्रतिकूल है जिस कारण आप बिना बात के ही फंस सकते हैं।
परिवार संग मिलकर धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं, आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास करें।
संतान की सेहत में गिरावट देखकर परेशान हो सकते हैं, परेशान न हो यदि लगकर इलाज और डॉक्टर के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे तो आराम मिलेगा।
ग्रहण दोष के बनने से पार्टी के द्वारा Politician को किसी कार्य को लेकर प्रेशर बनाया जा सकता है।
वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट - चपेट लगने की आशंका है।
नकारात्मक स्थितियों के साथ आपकी लापरवाही होने से व्यापार में बड़ा नुकसान कर करा सकती हैं। कारोबार से संबंधित कोई भी कार्य बहुत सजग होकर करें।
परिवार संग मिलकर धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं, आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने का प्रयास करें।
संतान की सेहत में गिरावट देखकर परेशान हो सकते हैं, परेशान न हो यदि लगकर इलाज और डॉक्टर के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे तो आराम मिलेगा।
ग्रहण दोष के बनने से पार्टी के द्वारा Politician को किसी कार्य को लेकर प्रेशर बनाया जा सकता है।
वाहन चलाने में पूर्ण सावधानी रखनी होगी, चोट - चपेट लगने की आशंका है।
नकारात्मक स्थितियों के साथ आपकी लापरवाही होने से व्यापार में बड़ा नुकसान कर करा सकती हैं। कारोबार से संबंधित कोई भी कार्य बहुत सजग होकर करें।
Businessman समय रहते सरकारी काम करा लें, काम देरी से करने पर जुर्माना तो देना ही पड़ेगा साथ ही समय भी ज्यादा खर्च होगा ।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन के कोई डील हाथ लग सकती है।
Businessman की कोई बड़ी Deal पक्की हो सकती है, Investment की Planning के लिए समय उपयुक्त है।
आपके मन में नकारात्मक विचारों के प्रति आकर्षण पैदा होगा, ध्यान रहे किसी का अहित करने से बचकर रहें ।
घर के बच्चों को ऐसे खेल खेलने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनके शरीर के साथ साथ दिमाग का विकास भी हो।
कार्यस्थल पर आपके काम का प्रदर्शन आपकी क्षमता और विश्वास को बढ़ाना होगा ।
Employed Person के Officially Work में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है।
आपको भक्ति भाव से अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए, उनके आशीर्वाद से जीवन का पथ सुलभ होगा।
यदि घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी आप पर है तो इस वक्त चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि सामान के गुम होने की आशंका है।
हेल्थ को लेकर स्थिति सामान्य रहने वाली है, इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पहचान कर पूरा करें।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन के कोई डील हाथ लग सकती है।
Businessman की कोई बड़ी Deal पक्की हो सकती है, Investment की Planning के लिए समय उपयुक्त है।
आपके मन में नकारात्मक विचारों के प्रति आकर्षण पैदा होगा, ध्यान रहे किसी का अहित करने से बचकर रहें ।
घर के बच्चों को ऐसे खेल खेलने के लिए प्रेरित करें, जिससे उनके शरीर के साथ साथ दिमाग का विकास भी हो।
कार्यस्थल पर आपके काम का प्रदर्शन आपकी क्षमता और विश्वास को बढ़ाना होगा ।
Employed Person के Officially Work में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण मन कुछ विचलित हो सकता है।
आपको भक्ति भाव से अपने गुरु की सेवा करनी चाहिए, उनके आशीर्वाद से जीवन का पथ सुलभ होगा।
यदि घर की कीमती वस्तुओं को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी आप पर है तो इस वक्त चौकन्ना रहना होगा, क्योंकि सामान के गुम होने की आशंका है।
हेल्थ को लेकर स्थिति सामान्य रहने वाली है, इसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Life Partner पर नकारात्मक सोच हावी न हो, इसके लिए आप उनसे बातें करें जिससे उनका मन Divert हो ।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन के योग बनेंगे ।
नौकरी से जुड़े हैं उन्हें अब कार्य को लेकर सजग होना होगा ऑफिशियल काम करने में किसी तरह की लापरवाही न करें ।
Employed Person Communication and Marketing Employed Person लिए दिन शुभ बीतने वाला है।
Competition Students Transportation Problems के चलते अपनी स्टडी पर ज्यादा Time नहीं दे पाएंगे।
आगे बढ़ने के लिए आपको अपने शौक और स्किल्स को विकसित करने का प्रयास करना होगा।
Couple के बीच स्नेह की भावना बढ़ेगी, जिसके चलते वह प्रेम संबंध को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं।
जिन लोगों का जीवनसाथी के साथ विवाद चल रहा था, आज उसमें राहत मिलेगी। पार्टनर की पहल से रिश्ते में आई दूरी कुछ कम होगी ।
खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वर्तमान एक्सरसाइज योग करते रहें ।
धनु राशि
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में प्रमोशन के योग बनेंगे ।
नौकरी से जुड़े हैं उन्हें अब कार्य को लेकर सजग होना होगा ऑफिशियल काम करने में किसी तरह की लापरवाही न करें ।
Employed Person Communication and Marketing Employed Person लिए दिन शुभ बीतने वाला है।
Competition Students Transportation Problems के चलते अपनी स्टडी पर ज्यादा Time नहीं दे पाएंगे।
आगे बढ़ने के लिए आपको अपने शौक और स्किल्स को विकसित करने का प्रयास करना होगा।
Couple के बीच स्नेह की भावना बढ़ेगी, जिसके चलते वह प्रेम संबंध को वैवाहिक परिणय में बदलने का विचार बना सकते हैं।
जिन लोगों का जीवनसाथी के साथ विवाद चल रहा था, आज उसमें राहत मिलेगी। पार्टनर की पहल से रिश्ते में आई दूरी कुछ कम होगी ।
खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए वर्तमान एक्सरसाइज योग करते रहें ।
Businessman के लिए दिन बड़ा मुनाफा देने वाला हो सकता है।
व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसलिए परिश्रम और धैर्य का साथ न छोड़े जल्दी आपको उचित फल मिलेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Students, Artist and Sports Person का मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है इसलिए अपना सारा Focus सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य पर बनाए रखें।
नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी में तबादले की संभावनाएं बन रही है, ऐसे में Boss And Senior से बात करके अपेक्षित स्थान पर तबादला कराया जा सकता है।
Employed Person को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे।
पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी।
यदि छोटी बहन है तो उसे प्रसन्न रखें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें और यदि उसका जन्मदिन है तो उसे पसंदीदा तोहफा जरूर दें।
अत्यधिक कामकाज के चलते बॉडी पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
व्यापारिक आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, इसलिए परिश्रम और धैर्य का साथ न छोड़े जल्दी आपको उचित फल मिलेगा।
मकर राशि
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेंगे जिससे सोशल लाइफ अच्छी रहेगी।
Students, Artist and Sports Person का मन अपने लक्ष्य से भटक सकता है इसलिए अपना सारा Focus सिर्फ और सिर्फ लक्ष्य पर बनाए रखें।
नौकरी कर रहे लोगों की नौकरी में तबादले की संभावनाएं बन रही है, ऐसे में Boss And Senior से बात करके अपेक्षित स्थान पर तबादला कराया जा सकता है।
Employed Person को कुछ नया करने की सोच को बनाए रखना होगा तभी आप सफलता के सभी आयामों को हासिल कर सकेंगे।
पारिवारिक दृष्टि से दिन शुभ है घरेलू सुख साधनों में बढ़ोतरी होगी।
यदि छोटी बहन है तो उसे प्रसन्न रखें, उसकी पढ़ाई में सहयोग करें और यदि उसका जन्मदिन है तो उसे पसंदीदा तोहफा जरूर दें।
अत्यधिक कामकाज के चलते बॉडी पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे ।
Businessman को अनावश्यक गुस्से से बचने की जरूरत है, ग्राहकों और कर्मचारियों पर अनावश्यक क्रोध व्यापार की उन्नति में बाधा बन सकता है।
Businessman को हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
Businessman को हाथ पर हाथ रख कर बैठने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा, इसलिए दूसरे के भरोसे न रहें।
कुंभ राशि
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में किसी से बहस हो सकती है।
Weekend Employed Person Multitasking से बचे आप एक समय में एक काम पर Focus करें जिससे आप अपने कार्य को बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
ऑफिस के कार्य घर से ही किसी कारणवश करना पड़ सकता है, तो ऐसे समय को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए कार्य को पूर्ण करें।
Employed Person को Workplace पर दूसरों की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको उकसाने का काम कर सकते हैं ।
आपका आत्मबल उनके लिए सफलता के नए द्वार खोलेगा, इसी आत्मबल के आधार पर उन्हें आगे बढ़ते रहने की कोशिश करें ।
परिवार में एक दूसरे का सम्मान करें और विनम्र भाव से पेश आएं, तभी सभी लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेसमैन पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें, लेनदेन में चूक होने से आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
Businessman Business में Employed Person को समय-समय पर उनके कार्य को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते रहें।
आपकी गिरती सेहत का कारण बिगड़ी दिनचर्या हो सकती है ।
संतान की शिक्षा से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लें और एक बार संतान की भी सहमति जरूर लें।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से संबंध में नयापन आएगा।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन के काम को नई रफ्तार मिलेगी, काम को रफ्तार मिलने पर पिछले सारे पेंडिंग काम झटपट होते चले जाएंगे ।
Businessman अपने Mission and Vision को स्पष्ट करें Team and Customers आपके Business का उद्देश्य समझ सके इसलिए Mission and Vision पर ध्यान दें।
ऑफिस के कार्य घर से ही किसी कारणवश करना पड़ सकता है, तो ऐसे समय को सकारात्मक दृष्टि से देखते हुए कार्य को पूर्ण करें।
Employed Person को Workplace पर दूसरों की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा, आपसे ईर्ष्या रखने वाले लोग आपको उकसाने का काम कर सकते हैं ।
आपका आत्मबल उनके लिए सफलता के नए द्वार खोलेगा, इसी आत्मबल के आधार पर उन्हें आगे बढ़ते रहने की कोशिश करें ।
परिवार में एक दूसरे का सम्मान करें और विनम्र भाव से पेश आएं, तभी सभी लोगों का मान सम्मान बढ़ेगा।
ग्रहण दोष के बनने से बिजनेसमैन पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें, लेनदेन में चूक होने से आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।
Businessman Business में Employed Person को समय-समय पर उनके कार्य को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते रहें।
आपकी गिरती सेहत का कारण बिगड़ी दिनचर्या हो सकती है ।
संतान की शिक्षा से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच-विचार कर लें और एक बार संतान की भी सहमति जरूर लें।
मीन राशि
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से संबंध में नयापन आएगा।
सुकर्मा योग के बनने से बिजनेसमैन के काम को नई रफ्तार मिलेगी, काम को रफ्तार मिलने पर पिछले सारे पेंडिंग काम झटपट होते चले जाएंगे ।
Businessman अपने Mission and Vision को स्पष्ट करें Team and Customers आपके Business का उद्देश्य समझ सके इसलिए Mission and Vision पर ध्यान दें।
Students के Family Issues and Lack of Resources के कारण उनकी Performance में Downfall आ सकता है।
कार्यस्थल पर पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ बिताना होगा, कोशिश करें कि आपके आसपास का माहौल भी सकारात्मक रहे ।
Employed Person Officially के लोगों को ऑफिशियल विपरीत परिस्थिति को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएं और अपनी क्षमता अनुसार दान-पुण्य करें । स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक अशांति के चलते कोई अज्ञात भय रहेगा।
अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे, लेकिन रिश्ते की बात आगे बढ़ाने में किसी तरह की जल्दबाजी मत करें।
जितना हो सके Internet and Social Networking Site का प्रयोग न केवल मनोरंजन के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें।
कार्यस्थल पर पूरा दिन सकारात्मक ऊर्जा के साथ बिताना होगा, कोशिश करें कि आपके आसपास का माहौल भी सकारात्मक रहे ।
Employed Person Officially के लोगों को ऑफिशियल विपरीत परिस्थिति को क्रोध और जोश की बजाए शांतिपूर्वक हल करना होगा।
फैमिली के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएं और अपनी क्षमता अनुसार दान-पुण्य करें । स्वास्थ्य की दृष्टि से मानसिक अशांति के चलते कोई अज्ञात भय रहेगा।
अविवाहितों के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे, लेकिन रिश्ते की बात आगे बढ़ाने में किसी तरह की जल्दबाजी मत करें।
जितना हो सके Internet and Social Networking Site का प्रयोग न केवल मनोरंजन के लिए करें, बल्कि इसके माध्यम से ज्ञानार्जन का भी प्रयास करें।
Comments
Post a Comment