04 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा साझेदारी में बिजनस, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई कोई समस्या तो नहीं आऐगी। SURESH SHRIMALI | GRAHON KA KHEL

 ।।श्रीगणेशाय नमः।।

04 जनवरी मंगलवार 


नमस्कार दर्शको!

04 जनवरी आज का राशिफल में जानेगे एक काहनी, केसा रहेगा साझेदारी में बिजनस, केसी रहेगी स्टूडेंट्स की पढाई कोई समस्या तो नहीं आऐगी। क्या होगा आपकी राशि का हाल? साथ ही जानेंगे गुरु मंत्र उपाय में रोगो से मुक्ति के लिए उपाय। तो 04 जनवरी आज का राशिफल देखने के लिए सैट रिमाइंडर बटन पर क्लिक करें। जिससे ठीक साढ़े सात बजे आप नोटीफिकेशन प्राप्त कर पाऐगे।  


शुरूआत करते है आज के गुरुमंत्र से- रोगो से मुक्ति के लिए करे यह उपाय।

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है, देखते है कल क्या होगा, हौसले भी तो जिद्दी है। एक बार एक मिडल क्लास का लड़का जिसे शौक था माॅडलिंग और फोटो ग्राफी का। पिता का एल्युमिनियम का बिजनस था जो किसी कारण ठप हो गया और घर की आर्थिक हालात खराब होने लगी। परिवार को फाइनेंनषियली सर्पोट करने के लिए इन्होनें पढ़ाई छोड़कर मार्केट एजेंसी में जाॅब शूरु कर दी। कुछ टाइम जाॅब करने के बाद इन्होनें इसी फिल्ड में लिकवीड शाॅप का खुद का बिजनस शूरु किया। लेकिन यह बिजनस भी फ्लाॅप हो गया। इसके बाद भी इन्होनें काफी बिजनस शूरु किए लेकिन किसी में भी सफलता नहीं मिली। लेकिन फिर भी इन्होनें हार नहीं मानी और अपने बचपन के पेषन फोटोग्राफी को दोबारा शुरु किया। सन् 2006 में प्ड।ळम्ैठर्।।।त्ण्ब्व्ड से एक वेबसाइट शुरु की और दिन-रात उस पर मेहनत करी। काफी मेहनत करने के बाद इनकी वेबसाइट काफी फेमस हो गई। आगे चलकर यही जिद्दी लड़का इंडिया का सबसे बड़ा मोटिवेषन स्पीकर ‘संदीप महेषवरी‘ बना।

सीख - लक्ष्य को पाने कि जिद्द है, दूर तक जाने कि जिद्द है, मात न खाने कि जिद्द है, हुनर दिखाने कि जिद्द है। 

.....................

अवेकनिंग मंत्रा में स्वागत है।

झूठ बोलना पहली बार आसान हो सकता है, पर बाद में सिर्फ परेषानी देता है और सच कठीन होता है पर बाद मंे सिर्फ आराम देता है। चलो आज आपको देष के प्रति एक लड़के की कहानी सुनाता हूँ। जब यह छोटे थे तो एक दिन पाठषाला में इनके अध्यापक ने क्लास के बच्चों को गणित के पांच प्रष्नों को हल करने के लिए दिए। इनकों उनमे से एक प्रष्न नहीं आता था इन्होनें दूसरे बच्चे की सहायता से उस प्रष्न को हल कर दिया। अध्यापक जी यह देख कर बहुत प्रसन्न हुए की इनको छोड़कर बाकी सब बच्चे प्रष्नो के हल नहीं कर पाए और यह बालक के सभी प्रष्न सही थे। अध्यापक जी ने इनकी बहुत तारिफ की, किन्तु तभी यह उठकर खडे़ हो गए और रोने लगे और रोते-रोते कहा, गुरुजी मुझे एक प्रष्न नहीं आता था मैंने उसे दूसरे छात्र की मदद से हल किया है आप मेरी झूठी तारिफ न करें। अध्यापक जी यह सुनकर आष्चर्यचकित हो गए और अपने मन में कहा, एक छोटा सा बालक इतना सच्चा और इतना ईमानदार, वे प्यार से इनके सिर पर हाथ फैरने लगे और कहा, भगवान करे तुम जीवन में एक महान व्यक्ति बनो। अध्यापक के आषीर्वाद और भगवान कि कृपा से यह बडे़ होकर वास्तव में एक महान नेता बने और खूब नाम कमाया। इन महान शख्स का नाम है ‘गोपाल कृष्ण गोखले‘।

सीख - सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है, क्यांेकि इस राह पर भीड़ कम होती है इसलिए झूठ बेवजह दलील देता है, सत्य खुद अपना वकील होता है।

.......................


नमस्कार प्रिय साथियों मैं हूं सुरेश श्रीमाली आप देख रहे 4 जनवरी मंगलवार का राशिफल। 


 14 जनवरी मुम्बई, 15 जनवरी नागपुर, 16 जनवरी इंदौर, 17 जनवरी दिल्ली, 28 से 30 जनवरी सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद। 


पंचाग-

आज शाम 07ः18 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज सुबह 10ः56 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, हर्षण योग का साथ भी मिलेगा। अगर आपकी राशि मेष, कर्क, तुला, मकर है तो शश योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कंुभ है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12ः15 से 01ः00 बजे तक लाभ-अमृत का चैघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 03ः00 से 04ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा।  

     

आज के गुरू मंत्र में जानेंगे- रोगो से मुक्ति के लिए करे यह उपाय।


अंत में जानेंगे ऐस्ट्रो ज्ञान।    


मेष राशि

चन्द्रमा 10जी हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदशो पर चले।    

चन्द्रमा का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध बन रहा है जिससे व्यवसाय में कामकाज से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी। दिन अच्छा रहेगा। नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। दशम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोेष बन रहा है जिससे वर्कप्लेस पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है। घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। “परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता।” विपरीत लिंग के लोगों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे। छोटी-मोटी बातों में किए गए समझौतों के कारण मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकता है। हायर एज्यूकेषन स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिल सकता है। खून की कमी के कारण बीमारी होने की आशंका बन रही है। 


वृषभ राशि

चन्द्रमा 9जी हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।

व्यवसायिक गतिविधियों में ज्यादा सुधार होने की उम्मीद रहेगी साथ ही दूरदराज की पार्टियों  के साथ आपके संबंधों में सुधार आएगा जो निकट भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। ऑफिस में दूसरों के मामलों से खुद को दूर ही रखें। वर्कस्पेस पर आपके कार्य बेहतर तरीके से होनें की संभावना है। कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की योजना बना सकते हैं। चन्द्रमा का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध बन रहा है जिससे आप अपने साथी के प्रति प्रेम और स्नेह महसूस करेंगे। परिवार में आपसी सहयोग और तालमेल उचित बनाकर रखें। प्रेम संबंधों में भी दूसरे की भावनाओं की कद्र करना जरूरी है। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे ैचवतजे चमतेवद अपने दैनिक गतिविधियों में लगे रहेंगे। पौष्टिक और संयमित खानपान रखें। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रखें।


मिथुन राशि

चन्द्रमा 8जी हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।

बिजनस में दिन कुछ खास नहीं रहेगा, बिजनस पार्टनर के साथ आपके आपसी विचारों के आदान-प्रदान से व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा। संघर्ष की संभावना रहेगी। चन्द्रमा का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे वर्कप्लेस पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। खुद के ही अनैतिक कार्यों के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। मन लगाकर पढ़ने से ही ैजनकमदजे सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है। “षिक्षा सबसे शक्तिषाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनियां को बदलने के लिए कर सकते है।” अष्टम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे मानसिक और शारीरिक पीड़ा का अनुभव होने की संभावना है। कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा। 


कर्क राशि

चन्द्रमा 7जी हाउस में रहेगे जिससे जीनवसाथी से मन-मुटाव हो सकता है।

सप्तम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहने के बावजुद भी दिन आपके लिए बढि़या रहेगा। आपकी इनकम में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी। इससे आपका मन खुश होगा। नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। काम के सिलसिले में आपकी प्रशंसा होगी। सभी काम खुद निपटाने की कोशिश करें। दूसरों से सहायता की अपेक्षा रखना उचित नहीं है। आर्थिक मामलों में सुधार होगा। लंबे समय से चल रही कोई चिंता भी दूर होगी। भौतिक सुखों में रुचि ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। चन्द्रमा का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध बन रहा है जिससे  ैजनकमदजे मगंउ को लेकर पहले से ही तैयारी में लग जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। 

सिंह राशि

चन्द्रमा 6जी हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव। 

व्यापार में कुछ लाभ हासिल करेंगे। साथ ही पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को लेकर आ रही परेषानियां दूर होगी। किसी काम में बार-बार आ रही रुकावटें दूर होगी, जिससे आपकी चिंता में कमी आएगी। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में लगन से अपने काम को अंजाम देंगे और दिन में जो काम नहीं कर सकेंगे, वो ऑवरटाइम में करके। काम से संबंधित टारगेट को पूरा कर पाना थोड़ा कठिन हो सकता है। अगले कुछ दिनों में काम संबंधित गलतियों को दूर करने की कोशिश करनी होगी। आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित करेंगे। आपको अपनी माता और संतान के कारण लाभ होगा। ैचवतजे चमतेवद के लिए खान-पान पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो सकता है। षष्ठ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा। 


कन्या राशि

चन्द्रमा 5जी हाउस में रहेगें जिससे स्टूडेट्स की पढाई में आऐगा निखार।

आॅनलाइन बिजनस में शुभ ग्रहों के योग से व्यापार में आपके हाथ सफलता लग सकती है। बिजनस संबंधी नए काम की प्लानिंग के लिए समय अनुकूल है। बिजनस में किसी प्रकार के निवेष के बारे में प्लानिंग बन सकती है। नौकरी में बॉस तथा अधिकारियों के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे। वर्कस्पेस पर काम में मन लगेगा। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे नौकरी में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। “किसी भी समस्या से भागना उस समस्या का समाधान नही, बल्कि समस्या को समझना और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना ही समाधान है।” वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। घर तथा व्यवसाय में उचित तालमेल तथा सामंजस्य भी बना रहेगा। पंचम भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे ैजनकमदजे के लिए स्टडी में दिन औसत रहेगा। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से थकान और सिरदर्द जैसी शिकायत रह सकती है। आराम के लिए भी समय जरूर निकालें।


आज का गुरूमंत्र-

रोगो से मुक्ति के लिए करे यह उपाय।

हनुमान जी एक ऐसे देवता है जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरुरी है, आज आप सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करंे और हनुमान चालीसा का पाठ करे इससे रोगो से मुक्ति मिलती है।

 

तुला राशि

चन्द्रमा 4जी हाउस में रहेगें जिससे माॅ की सेहत हो सकती है खराब।

बिजनस में आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। नौकरी में किसी से किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। चन्द्रमा का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध बन रहा है जिससे अपने जीवनसाथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। छोटी-छोटी बातों पर आपका परेशान होना और तनाव लेना पारिवारिक माहौल को भी खराब कर सकता है। बच्चों के पढ़ाई से संबंधित किसी कार्य में रुकावट आने से चिंता रहेगी। ज्यादा दिखावा करने का प्रयास ना करें।“दिखावे से दूर हकीकत से वास्ता हो, जिंदगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो।” ैजनकमदजे को स्टडी में प्राॅब्लम को फेस करना पड़ेगा। चतुर्थ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे शारीरिक और भावनात्मक दुर्बलता और अशांति का सामना करना पड़ेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें। 


वृश्चिक राशि

चन्द्रमा 3तक हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे बिजनस में सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। जिससे आपके कार्य बनते जाएंगे। बिजनस की ग्राॅथ में इजाफा होगा। वर्कस्पेस पर पिछले कुछ समय से चल रही चिंताओं व परेशानी से राहत मिलेगी। कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आपके आस्था बढ़ेगी। “धर्म व्यक्ति के मस्तिष्क से मोह-माया को समाप्त कर उन्हें जीवन के निर्मल अर्थ से अवगत कराता है।” चन्द्रमा का पंचम भाव से 3-11 सम्बध बन रहा है जिससे ैजनकमदजे दिल लगाकर अपनी स्टडी में लगे रहेंगे। आपका पेट खराब होने की संभावना है। यात्रा न करें। 


धनु राशि

चन्द्रमा 2दक हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे। 

बिजनस में आपके किसी नए प्राॅजेक्ट्स की वजह से मार्केट में आपका ही नाम सबकी जुब़ान पर रहेगा। द्वितीय भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे धन संबंधी कुछ समस्याए आ सकती है। नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे कार्यस्थल पर किसी अनुभवी और खास इंसान के मार्गदर्शन में आपको कोई फैसला लेने में मदद मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। घर में विवाह योग्य सदस्य के लिए उचित रिश्ता आ सकता है। किसी जरूरतमंद संबंधी की मदद करने से आपको आत्मिक और मानसिक सुकून मिलेगा। ैजनकमदजे के लिए उपलब्धियों का दिन होगा। दांत दर्द के रूप में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें या मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है। 


मकर राशि

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।

शुभ ग्रहों के योग से व्यापार के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। चन्द्रमा की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से व्यवसाय में अनुकूल परिणाम मिलेंगे वो आपके धैर्य के कारण ही हो पाएगा। अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को योग्यता के मुताबिक उचित परिणाम हासिल होंगे। जाॅब चैंज करने की दिषा में आप आगे बढ़ेंगे। ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है परंतु आप स्वयं को अहंकार से दूर रखें तो आपके लिए दिन और भी बेहतर जाएगा। “सब कुछ जीता जा सकता हैं संस्कार से, जीता हुआ भी हारा जा सकता है अहंकार से।” आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा। सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे। युवा वर्ग अपने प्रेम संबंधों के प्रति सजग और ईमानदार रहेंगे। चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे ैजनकमदजे के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण के प्रतिकूल प्रभाव से अपना बचाव अवश्य रखें।


कुंभ राशि

चन्द्रमा 12जी हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क बनेगे।    

बिजनस में काम में मन नहीं लगेगा। द्वादश भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष बन रहा है जिससे वित्त की बर्बादी से बचें। बिजनस में गलत तरीकों से फायदा पाने से बचे रहेंगे तो आपके लिए ठीक रहेगा। कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च करने के बाद ही करें। जॉब में किसी कलीग से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। आप उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे। इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें। वर्कप्लेस पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल रहेगी। व्यस्तता के बावजूद रिश्तेदारों तथा मित्रों के लिए समय निकालना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। चन्द्रमा का पंचम भाव से षडाष्टक दोष बन रहा है जिससे ैजनकमदजे अपने कार्य स्वयं ही पूरा करने का प्रयास करें, दूसरों से सहायता की उम्मीद ना ही रखे तो उचित है। कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।


मीन राशि

चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।

चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग बन रहा है जिससे बिजनस में दिन मेहनत करते हुए आगे बढ़ेंगे कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते हैं। आपके द्वारा ली गई रिस्क फायदेमंद है या नुकसान दायक, ये बात वक्त के साथ ही मालूम होगी। फिलहाल वर्तमान के साथ जुड़े रहकर सकारात्मक बातों पर ध्यान दें। वर्कस्पेस पर कुछ लोगों को काम से संबंधित बातें फिर से शुरुआत करनी पड़ सकती है। इस बार आप अपने अनुभव का अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। पार्टनर से प्राप्त हो रही तारीफ आपको खुशियां देंगी। ैजनकमदजे के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। टेंशन के माहौल मे भी मस्त रहते हुए आप अपने लक्ष्य को पाने और दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। “किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारण अति आवष्यक है।” चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष बन रहा है जिससे शुगर से संबंधित तकलीफ को नियंत्रण में रखने की जरूरत होगी।


एस्ट्रो ज्ञान

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।


कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।


मिथुन, तुला, कंुभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी को लौंग एवं गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी। 


-समाप्त-






Comments