AAJ KA RASHIFAL | 05 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
05 जुलाई मंगलवार
नमस्कार दर्शको!
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश। ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार, अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार, माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार, श्रेष्ठ गुरू मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार।।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप।
गुरु पेड़ की छाया है, गुरु खुदा की काया है, कुछ नहीं मेने खोया, बस गुरु को पाया है।
गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण। शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
उपाय :-
Study में एकाग्रता के लिए करें यह उपाय।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ायें तथा मंदिर के ऊपर एक लाल त्रिकोणी झंडा लगाएं। झंडे के बीच में सिंदूर से लिखें ‘श्रीराम’ तथा नीचे सिंदूर से लिखें ‘बल बुद्धि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार’। पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी, ऊपरी बाधायें दूर होगी।
पंचाग :-
आज शाम 07:28 तक षष्ठी तिथि फिर सप्तमी तिथि रहेगी। आज सुबह 10:29 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग, मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा दोपहर 04:51 के बाद कन्या राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
वासी योग के बनने से Business में तरक्की के मौके मिलेंगे। कामकाज संबंधी गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव होगा। युवाओं को Interview में सफलता मिलेगी। नौकरी में चल रही परेशानियां दूर होने से राहत मिलेगी। Workspace पर चल रहे काम में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। संतान का विवाह संबंध पक्का हो सकता है। आपकी कुछ समस्याएं हल हो जाएंगी। अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यवहार करते समय आप उत्तेजित रहेंगे। आप उन्हें अपनी बुद्धिमत्ता और तेज कौशल से हल करेंगे। अच्छा Result प्राप्त करना हैं, तो Students को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। “कोई भी काम कड़ी मेहनत से ही पूरा होता है सिर्फ सोचने भर से नहीं। कभी भी सोते हुए शेर के मुंह में हिरण खुद नहीं आ जाता।” पेट की जलन तकलीफ दे सकती है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
Business के नजरिये से समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। Marketing संबंधी कामों को स्थगित रखें। साझेदारी से संबंधित व्यवसाय मैं उचित कार्य चलता रहेगा। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर काम की अधिकता रहेगी। व्यय की अधिकता रहेगी परंतु आमदनी सीमित रहेगी। Workspace पर जल्दबाजी के कार्यों से बचें जल्दबाजी में किए गए कार्यों से परेशानी में फंस सकते है। दिनचर्या की गतिविधियों को अच्छे से नहीं कर सकेंगे। केम्द्रुम दोष के बनने से विवाहित लोगों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है। “आपकी सोच जितनी नकारात्मक होगी आपको खुद पर एवं दूसरों पर उतना ही क्रोध आएगा।” Students स्वयं पर मानसिक तनावों को हावी ना होने दें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Business Related Activity को Secret रखें। इस समय आपकी मेहनत के अनुरूप बेहतरीन परिणाम हासिल होंगे। अनफा योग के बनने से जिस कार्य को हाथ में लेंगे, उसमें सफलता निश्चित है। Office में आंतरिक राजनीति की वजह से परेशानी हो सकती हैं। काम में व्यवस्थित रूप से चीजें आगे बढ़ेंगी। घर के रख रखाव या नवीनीकरण पर भी खर्च कर सकतें हैं। आपके घरेलू आनंद में किसी गड़बड़ी के संकेत हैं। अपने परिवार के सदस्यों से बात करते समय आपको बहुत ध्यान रखना चाहिए। Students यदि किसी मुद्दे के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहें हैं, तो बड़ों की सलाह लेने में संकोच न करें। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा। “जीवन में शिक्षा और एक अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाईयों पर ले जाता है।”
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
Business को बढ़ाने के लिए नई Planning को धरातल पर लाने की Planning बना रहे हैं, तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। जोखिम पूर्ण कार्यों में समय और पैसा नष्ट ना करें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है। नौकरी में काम की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ सकता है। संपत्ति निवेश या गृह के नवीनिकरण पर पैसा खर्च हो सकता है। कार्यस्थल पर किए गए प्रयास आने वाले दिनों में आपकी सफलता और प्रगति में योगदान करेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय और आनंददायक रहेगा। “जो दिन परिवार के साथ बीते वो जिन्दगी और जो दिन परिवार के बिना बीते वो उम्र।” आप में से कुछ भौतिक वस्तु प्राप्ति पर खर्च करेंगे। Students का Friends और Teacher से कुछ मनमुटाव हो सकता है। आपको दांत दर्द होने की संभावना है इसलिए सावधान रहें।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
कार्यक्षेत्र में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे। अब सोच विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं, अन्यथा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध या Order रद्द भी हो सकता है। नौकरी में किसी Project को लेकर सहयोगी के साथ वाद विवाद हो सकता है। कार्यस्थल पर अचानक विकास होगा और ये बदलाव आपके पक्ष में होंगे। जरूरतमंद लोगों को भोजन और धन दान कर सकते हैं। आप बहुत उदारता से पैसा खर्च करेंगे। परिवार में एकता-भाईचारा का भाव देखने को मिलेगा। Competition के माध्यम से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रयास जारी रखें सफलता आपकी होगी। “जीवन में जरूरी नहीं कि हम सबसे अच्छे बने, केवल यह जरूरी कि हम अपना सर्वोत्तम प्रयास करें।” अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि आपको शरीर में दर्द होने की संभावना है।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। इस समय बाहरी कामों पर ज्यादा ध्यान देने की बजाय अपने कार्यस्थल पर ही समय लगाएं। नौकरी में अपने साथियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखें। केम्द्रुम दोष के बनने से Workspace पर आपको चल रहे काम में कठिनाइयों और बाधाओं का सामना करना पड़ेगा जो आपको काफी परेशान करेगा। यह सब आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है और आप थोड़ा तनाव में आ सकते हैं। जीवनसाथी या परिवार के किसी बड़े की सलाह मददगार साबित होगी। Students विषयों की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित अभ्यास से ही आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे। “सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी मुश्किल है।”
यंत्र Segment :-
बुध यंत्र
नवग्रहों में बुध को युवराज ग्रह माना जाता है। कुंडली में बुध की स्थिति से पता चलता है कि आप कैसा बोलते हैं, कैसा व्यवहार करते हैं, आपका व्यक्तित्व कैसा है और आपकी बुद्धि कितनी चलती है। कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होती है तो व्यापार में सफलता मिलती है। यदि किसी कुंडली में बुध कमजोर होता है तो व्यक्ति के सोचने और समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है। विधिपूर्वक अभिमंत्रित बुध यंत्र को स्थापित कर नियमित रूप से पूजा करने से आत्मविश्वास की वृद्धि के साथ पढ़ने में मन लगता है। और व्यापार अधिक सफलता मिलती है। जो लोग Music, Acting, Direction, Writing जैसे Field से जुड़े हुए उन्हें भी बुध यंत्र की पूजा करनी चाहिए।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से मिलेगी खुशखबरी।
बुधादित्य योग के बनने से आयात-निर्यात संबंधी व्यवसाय में गति आएगी। साथ ही अन्य व्यवसायिक गतिविधियां भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी। पुराने संपर्कों को दुबारा मजबूत करने का प्रयास करें, इस समय उनसे लाभ होने की उम्मीद है। नौकरी में अधिकारियों के आदेशों की अनदेखी नुकसानदायक हो सकती है। Workspace पर कई दिनों से लंबित Assignment को पूरा करने में आप सक्षम होंगे। सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ विशेष उपलब्धि संभव है। पारिवारिक संबंध और बातचीत अच्छी रहेगी और शादी या जन्मोत्सव मनाया जा सकता है। आपको अपने जीवन साथी का सम्मान करना चाहिए। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहेंगे। Students दैनिक गतिविधियों को निपटाने में व्यस्त रहेंगे। सेहत को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी।
वृ
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
Partnership Business में किसी Project को Complete करने में जल्दबाजी ना करें। आपकी व्यवसायिक योजनाएं सफल रहेंगी। अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति द्वारा कार्यों को शानदार तरीके से पूरा करेंगे। Office में अपने कामकाज को लेकर ज्यादा गंभीर रहें। आपकी छोटी सी गलती भी नुकसान दे सकती हैं। Workspace पर पूर्व में किए गए कार्य और कार्य के प्रति आपकी लगन का परिणाम आपको मिलने वाला है आपकी मेहनत रंग लाएगी। पदोन्नती प्रयास में गति आएगी। जीवन साथी के साथ आनंददायी समय बीतेगा। परिवार के सदस्यों से संबंध मधुर रहेंगे। “दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति है। लेकिन परिवार के लिये आप पूरी दुनिया हैं।।........आप अपना ख्याल रखें।” Sports Person को मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा। सेहत के मामले में दिन शानदार रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
बुधादित्य योग के बनने से Business Related Contact को और मजबूत करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं। इस समय कार्यक्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। क्योंकि किसी अहम कर्मचारी की वजह से कार्यक्षेत्र की व्यवस्था खराब हो सकती है। Workspace पर कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता और इसी से आपको पहचान मिलेगी। आपके बॉस आपकी कुछ Online मदद करेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। घर में खुशियां आएंगी और परिवार का भी सहयोग मिलेगा। समाज में आपका यश और इज्जत बढ़ेगी। जीवनसाथी के साथ प्यार और गर्मजोशी के कुछ प्यारे पल बिताएंगे। Students पूर्ण एकाग्रता से अपने Field में आगे बढ़ेंगे। “एकाग्र हुआ चित्त ही पूर्ण स्थिरता को प्राप्त होता है, सुखी का चित्त ही एकाग्र होता है।” आप अपने स्वास्थ्य के लिए मेहनत कर सकेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
इस समय व्यवसाय में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें, फोन द्वारा आपको उचित Order मिल सकते हैं। विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी। शांत रहें क्योंकि आपको जल्द ही इन समस्याओं का हल मिल जाएगा। “अगर बहस करने वालों में एक व्यक्ति शांत रहे तो बहस कभी नहीं हो सकती है।” केम्द्रुम दोष के बनने से Workspace पर आपको वांछित परिणाम नही मिलेंगे। वरिष्ठों के साथ किसी भी तरह के तर्क से बचना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको काम और परिवार के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है। Sports Person Muscle Pain होने के कारण तनाव में रहेंगे।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी और अधिक मेहनत की जरूरत है। वासी और अनफा योग के बनने से नौकरी तरक्की संबंधी कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं। साथ ही Transfer संबंधी भी कोई जानकारी मिलेगी। व्यावसायिक मोर्चे पर कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। अपनी वित्तीय स्थिति को स्थिर करने के लिए कदम उठाएंगे। Workspace पर कड़ी मेहनत और विनम्रता आपके लिए सफलता की कुंजी है। “सादगी से बढ़कर कोई श्रृंगार नहीं होता और विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं होता।” कयासों के लिए समय ठीक नही है। आपका पारिवारिक जीवन अशांति का सामना कर सकता है। Students मजेदार चीजों के प्रति विचलित हो सकते हैं। सेहत के मामले में दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देने वाला रहेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
व्यवसाय संबंधी सरकारी कार्यों को निपटाने के लिए समय अनुकूल है। कुछ नए अनुबंध हासिल होंगे परंतु अभी दिक्कतें भी बनी ही रहेगी। इस समय किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य में रुचि ना लें, क्योंकि किसी प्रकार की Inquiry होने की भी आशंका बन रही है। दोपहर बाद दफ्तर में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। संपत्ति में निवेश करने का मानस फिलहाल टल गया है। आप अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी और उनकी गर्मजोशी का आनंद लेंगे। माता पिता का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। Students Exam को लेकर अपने क्षेत्र में कड़ी मेहनत करेंगे। “मेहनत इतनी करों कि किस्मत भी तुम्हारा साथा देने पर मजबूर हो जाएं।” आपके पिता इस माह Diabetes की परेशानी से परेशान हो सकते हैं।
Astro-Knowledge
तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप सूर्योदय से पहले तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें 21 पत्ते पीपल के रखें। उसमें 21 बूंद गंगाजल की डाले और थोड़े से काले तिल मिला लें, फिर ‘ऊँ हं हनुमंते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद वह जल पीपल के पेड़ में विसर्जित कर दें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment