AAJ KA RASHIFAL | 07 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
07 जुलाई गुरूवार
नमस्कार
दर्शको!
हे
गुरुवर! ‘‘वह शिष्य ही क्या जो आपसे मिलने की दुआ न करे? भूल कर अपने गुरुवर को
जिंदा रहूँ कभी ये भगवान न करे।
गुरु
बिन ज्ञान नहीं ज्ञान बिन आत्मा नहीं ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही
देन हैं।
आरूणि
की गुरुभक्ति से हमने शिक्षा पाई है कबीर जैसे महान संत ने गुरु की महिमा गाई है।
माता-पिता
ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है ज्ञान चरित्र और संस्कार की हमने
शिक्षा पाई है।
बंद
हो जाए जब सब रास्ते, नयी राह दिखाते है गुरु, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना
सिखाते है गुरु।
वक़्त
भी सिखाता है और गुरु भी, पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि गुरु सिखाकर
इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
मेरे
शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया, मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया, मैं ओर से सचमुच
धन्यवाद, आपका मेरे जीवन में होने के लिए ”Happy गुरु पूर्णिमा”।
जैसा
कि आप गुरु के साथ चलते हैं, आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं, अज्ञानता के
अंधेरे से दूर आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को छोड़ देते हैं और जीवन के शिखर
अनुभवों की ओर बढ़ो।
उपाय :-
विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए करें यह उपाय।
यदि
लड़की के लिए मनपसंद वर या फिर शादी में कोई ना कोई बाधा आ रही है तो गुरूवार के
दिन कन्या सुबह स्नानादि से निवृत होकर शिव मंदिर जाएं दूध मिश्रित जल से शिवलिंग का
अभिषेक कर, धूप-दीप करे। फिर वहीं बैठकर ऊँ श्रीं वर प्रदाय शिवाय नमः मंत्र का 1
माला जाप करें। यह उपाय 7, 9 या 11 गुरूवार जरूर करें। वहीं जब भी घर वाले शादी की
बात करने जा रहे हैं तो घर से गुड़ खाकर शुभ मुहूर्त में निकलें।
पंचाग :-
आज शाम 07:28 तक अष्टमी तिथि फिर नवमी तिथि
रहेगी। आज दोपहर 12:19 तक हस्त नक्षत्र फिर चित्रा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, परिध योग का साथ
मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग,
मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि
है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा कन्या
राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। शाम
05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक
राहुकाल रहेगा। सुबह 07:38 तक पाताल लोक की भद्रा रहेगी।
चन्द्रमा
6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।
परिवार
के सभी सदस्यों का ध्यान रखना चाहेंगे, जो आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। Business
में Public Relation और मजबूत करें। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कामों में
महत्वपूर्ण Deal हो सकती है। किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक
साबित होगी। Office के कार्यों की कमी रहने से सुकून रहेगा। Workspace पर यह समय
शांति से काम करने और हर परिस्थिति का अच्छे से सामना करने का है। वैवाहिक जीवन
सामान्य रहेगा। आपकी सेहत स्थिर रहेगी। Sports Person को Coach से नई-नई चीजें
सीखने को मिलेंगी। दूसरों की अच्छी Fitness आपके मन में जलन पैदा कर सकती है। और
स्वयं को उसके जैसा Fitness पाने के लिए प्रेरित करेगी। “स्वास्थ्य को दे पहला
स्थान, तभी होगा बिमारियों का निदान।”
चन्द्रमा
5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
नौकरीपेशा
लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आपके काम में निरंतरता बनी रहेगी, जो आपके काम
आएगी। दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बना रहेगा। घरेलू समस्याओं के कारण चुनौतियों
का सामना पूरी निडरता से कर पाएंगे। आपको किसी पुराने दोस्त से बातचीत करने का
मौका मिलेगा और पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी, जिससे मन हल्का होगा। बुधादित्य योग
के बनने से Business में रुका हुआ काम पूरा होगा। अच्छे Order मिलने से चिंता दूर
होगी। Business में Investment की Planning कर रहे हैं, तो प्रातः 7:00 से 8:00 और
शाम 5:00 से 6:00 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Office के काम समय पर पूरे
होते जाएंगे। Students Exam को देखते हुए Time Table बनाकर Study में जुटेंगे
जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। “जिस
मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है, वह शक्तिमान होकर भी कायर है और विद्वान होकर भी
मूर्ख है।” आरोग्य बना रहेगा।
चन्द्रमा
4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाए में आऐगी कमी।
Business
को लेकर ग्रह स्थिति कुछ परिवर्तनशील रहेगी। इस समय व्यवसायिक क्षेत्र से संबंधित
कोई भी निर्णय लेते समय बहुत अधिक धैर्य और संयम बना कर रखना जरूरी है। छोटी सी
असावधानी नुकसान का कारण बन सकती हैं। Officially कार्यों में असफलता का सामना
करना पड़ सकता है। Workspace पर दिन आपके लिए मिला-जुला असर लेकर आएगा। परिवार में
आपको एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी। किसी विवाद के निपटाने क लिए आपको आगे
आना पड़ेगा। Students अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अन्दर ताकत की नहीं
बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। “अगर इंसान में कुछ करने की इच्छा हो, तो दुनिया में
कुछ भी असंभव नहीं है।” रक्तचाप व उदर विकार से परेशान हो सकते हैं। खान-पान में
संयम रखें।
चन्द्रमा
3rd हाउस में रहेगे जिससे साहस में होगी वृद्धि।
सेहत
के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। वासी और अनफा योग के बनने से Business
में नए अनुबंध मिलेंगे जो आर्थिक नजरिये से फायदेमंद साबित होंगे। नौकरीपेशा
व्यक्तियों का किसी Target को पूरा करने से Company को फायदा होगा। अधिकारियों
द्वारा भी आपको मदद मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और Staff का योगदान
रहेगा। आप अपने काम और परिवार के बीच अच्छा तालमेल बिठाएंगे, मेहनत करेंगे और
मेहनत का फल भी प्राप्त करेंगे और जिससे आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय बिता
सकते है। ध्यान परिवार की ओर रहेगा। Students अपने Seniors के साथ किसी तरह का Miscommunication न रखें या फिर किसी तरह की गलतफहमी न रहें। “गलतफहमी रखना गलती करने
से ज्यादा खतरनाक होता है।”
चन्द्रमा
2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा।
Students
काफी दिनों के बाद अपने परिवारजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। “परिवार वह सुरक्षा
कवच है, जिसमें रहकर व्यक्ति शांति का अनुभव करता है।” व्यवसाय में उचित रणनीति
बनाकर काम करने से Business के काम चलते रहेंगे। किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत
भी आ सकती है। आंतरिक व्यवस्था उचित रखने के लिए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति
रखना जरूरी है। Workspace पर काम के सिलसिले में भी आपको अधिक प्रयास करने के बाद
ही सफलता मिलेगी लेकिन कुछ लोगों से सावधान रहें, जो आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते
हैं। विरोधियों के प्रति सतर्कता जरूरी होगी। आपकी सेहत मजबूत होगी, जिससे काम
धीरे-धीरे ही सही हो जाएंगे। घर-परिवार वालों के साथ आपको समय बिताने का अवसर
मिलेगा।
चन्द्रमा
आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
नौकरीपेशा
लोगों को कोई महत्वपूर्ण कार्य भार मिल सकता है। जिसकी वजह से आपकी जिम्मेदारियां
भी बढ़ेंगी। Workspace पर अपने साथी कर्मियों के साथ बातचीत करना अच्छा लगेगा। आपके
कार्यों में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा। व्यवसायिक गतिविधियों और
कार्यप्रणाली में कुछ सुधार आएगा। जोखिम भरे कामों में ज्यादा निवेश न करें।
नुकसान हो सकता है। परिवार और पिता का सम्मान बढ़ेगा। परिवार के लोगों द्वारा
सर्वसम्मति से किसी काम में आप को आगे बढ़ाया जाएगा। Students घर में ही अपनी अपनी Stream
में पारंगत होने के लिए अभ्यास कर सकेंगे। “अभ्यास चीजों को आसान बना देता है।”
सेहत मजबूत रहेगी।
वास्तु Segment :-
अगर आपके घर में धन तो आता है लेकिन अनचाहे खर्चें से जल्द से जल्द चला जाता है। इसके लिए सूर्यास्त के समय कर्पूर का दीप जलाएं, उसे सारे घर में घुमाएं। अंत में तुलसी पर आरती करके घर के मंदिर में स्थापित कर दें। इससे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही शनिवार के दिन कर्पूर के तेल की बूंदों को पानी में डालें और फिर इस पानी से रोज स्नान करें। यह आपकी बंद किस्मत को खोलता है। और आपको बीमारियों से भी बचाता है।
चन्द्रमा
12th हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से होगा लाभ।
व्यवसायिक
गतिविधियों में निवेश करने से पहले उसकी लाभ-हानि संबंधी उचित जानकारी जरूर
प्राप्त करें। इस समय बहुत अधिक गंभीरता से सोच विचार तथा मूल्यांकन करने की जरूरत
है। इस समय किसी भी प्रकार का Risk ना लें, आपके साथ कोई धोखा या छल हो सकता है।
दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहने से Workspace पर किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी
रह सकता है। अपने जीवन को बदलने के लिए अपना दृष्टिकोण बदलें। परिवार में अपने
संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे, यही सही भी है। जीवन में आपका साथ देने
वाले लोग अतिमहत्वपूर्ण होते हैं। Practice के दौरान Sports Person किसी से झगड़ा
ना करें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। “करे योग, रहे निरोगी।”
चन्द्रमा
11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
आपका
जीवन साथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। आप अपने घर-परिवार वालों के साथ खूबसूरत
यादों को जियेंगे। आपकी गृहस्थी शांत बनी रहेगा। इस समय कार्य क्षेत्र की आर्थिक
व्यवस्था पर उचित निगरानी रखना जरूरी है। किसी कर्मचारी नकारात्मक रवैया आपको
परेशान कर सकता है। बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही ले। वासी योग के बनने से Workspace
पर काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके मन में सकारात्मक विचार
आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे। “सकारात्मक सोच के साथ आप हर कठिनाई से बाहर
निकलने का रास्ता खोज सकते हैं।” Students अपनी अंदर छुपी कला को प्रदर्शित करके
अपने Teacher और अपने Seniors को Impress करने की कोशिश में कामयाब होंगे। मौसम
परिवर्तन का असर आपकी सेहत पर पड़ेगा।
चन्द्रमा
10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।
Workspace
पर कार्य करते समय आपको मार्गदर्शन के लिए बुजुर्गों या अधिकारियों का सहारा लेना
आपके लिए फायदेमंद रहेगा। परिवार के साथ भोजन और उन विचारों को शेयर करें जो आपके
दिमाग में हैं। आप अपनी संतान के साथ वक्त बिताने में आनंद अनुभव करेंगे। Students
को सफलता पाने के लिए मेहनत करनी होगी। सेहत अच्छी रहेगी लेकिन फिर भी सेहत को
लेकर चिंतित रहेंगे। व्यवसायिक गतिविधियों में इस समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय
लेने से पहले उचित सोच विचार करें। हालांकि कर्मचारियों का सहयोग आपको कोई भी
निर्णय लेने में सहायक रहेगा। Papers तथा Files से संबंधित कार्यों में लापरवाही
करना उचित नहीं है।
चन्द्रमा
9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।
Students
को अपने सपने सच्च करने के प्रयास में लग जाना चाहिए। “सपनों को सच करने का सबसे
अच्छा तरीका है जाग जाना।” व्यवसायिक दृष्टि से समय कुछ अनुकूल रहेगा। परंतु समय
का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है। सरकारी सेवारत लोगों के
ऊपर कार्यभार बढ़ सकता है। और इसे समय पर पूरा करना आपके लिए चुनौती रहेगी। वासी और
अनफा योग के बनने से Workspace पर सेहत
अच्छी रहेगी और आपके अंदर गजब की फुर्ती होगी। हर काम को जल्दी निपटाएंगे,
जिससे आपके पास काफी समय होगा। उस समय को कहां लगाना है, यह आपको निश्चित करना
होगा। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा और प्रेमी युगल के लिए दिन सामान्य है।
चन्द्रमा
8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
कार्यक्षेत्र में गतिविधियों में अभी मुताबिक सुधार और गति आने की संभावना नहीं है। परंतु वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अभी धैर्य और संयम ही रखना उचित है। Office की कार्यप्रणाली घर से होने की वजह से कुछ परेशानियां बनी रहेगी। Workspace पर किसी बात को लेकर आप काफी विचारमग्न रहेंगे जिससे आपका ध्यान आपके कार्य की तरफ नहीं रहेगा जिसके चलते आपके कार्य में देरी होगी। परिवार का माहौल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। कुछ दिक्कतें चली आ रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास करें। ‘‘सफलता बार-बार और दिन-प्रतिदिन के छोटे प्रयासों का योग है।’’ अपनी संतान की सेहत का ख्याल रखें। Students अपने अपने क्षेत्र में चाह कर भी कुछ खास नहीं कर सकेंगे।
चन्द्रमा
7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता है मनमुटाव।
दाम्पत्य
जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी की समझदारी आपको बहुत पसंद आएगी। प्रेम जीवन जीने
वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। घर में एकता-भाईचारे का भाव देखने को मिलेगा। Public
Dealing और Marketing संबंधी गतिविधियों
पर ज्यादा ध्यान दें। Phone तथा Online कार्य प्रणाली द्वारा आपके कई व्यवसायिक कार्य
बन सकते हैं। Import-Exports संबंधी व्यवसाय में किसी उच्चाधिकारी की वजह से
परेशानी आ सकती है। परंतु बहस जैसी स्थिति ना उत्पन्न होने दें। Workspace पर अपने
कपड़ों और व्यवहार से अपने उत्साह और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने की कोशिश
करेंगे। Student Record बनाने के लिए बहाने न बनाकर भविष्य के लिए Plan बनाएं। “Record
तभी टूटता है जब हम बहाने नहीं प्लान बनाते हैं।” सेहत के मामले में आप लक्की
रहेंगे।
Astro-Knowledge
कन्या,
वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष,
वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन,
तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप तुलसी के
पौधे में जल अर्पित करके 11 दीपक प्रज्जवलित करें तथा इसके समक्ष लक्ष्मी चालीसा
का पाठ करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment