AAJ KA RASHIFAL | 09 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
09 जुलाई शनिवार
नमस्कार
दर्शको!
प्रार्थना
किसी भी रूप में प्रभावकारी है क्योंकि यह एक क्रिया है। इसलिए इसका परिणाम होगा।
यही इस ब्रह्मांड का नियम है जिसमें हम स्वयं को पाते हैं। -दयानंद सरस्वती
वह
अच्छा और बुद्धिमान है जो हमेशा सच बोलता है, सद्गुणों के अनुसार काम करता है, और
दूसरों को अच्छा और खुश करने की कोशिश करता है। -दयानंद सरस्वती
मैं
किसी से बेहतर करूँ क्या फ़र्क पड़ता है, मैं किसी का बेहतर करूँ बहुत फ़र्क पड़ता है।
सारी
शिक्षा व्यर्थ है, सारे उपदेश व्यर्थ हैं अगर वे तुम्हें अपने भीतर डूबने की कला
नहीं सीखाते।
एक
सच्चा सहानुभूति वाला रवैया तब भी नहीं बदलता जब दूसरे लोग आपको गुस्सा दिलाएं या
दुखी करें।
खुशी
का अंतिम स्रोत पैसा और शक्ति नहीं है बल्कि सहानुभूति है। हमें ख़ुद से पूछने की
ज़रूरत है कि खुशी कैसे मिलेगी?
गुस्सा
और घृणा मछुआरे के हुक की तरह है। इसीलिए ये जानना बहुत जरुरी है कि कहीं हम उस
जाल में फंस न जाये।
समय,
बिना रुके बीतता चला जाता है। जब हम गलतियां करते हैं तो हम समय को नहीं बदल सकते
और बदलकर दोबारा कोशिश नहीं कर सकते। हम सिर्फ वर्तमान समय का अच्छे से अच्छा
उपयोग ही कर सकते है।
रिश्तों में मजबूती लाने के लिए करें यह उपाय।
अगर
आपके Bed Room में ऐसी तस्वीरे है जिनमें हिंसा का चित्रण हो या नदी, झरना, तालाब,
तेजी से उठती लहरों आदि की तस्वीरे हो उन्हें हटा दीजिए क्योंकि वास्तु अनुसार ऐसी
फोटो से पति-पत्नी के रिश्ते में तकरार आती है। प्रेम और मधुरता बढ़ाने के लिए कमरे
में सुंदर पक्षियों के जोड़े वाली तस्वीरे लगाए। Flower Pot लगाएं। और मनपसंद कोई Gift
अपने Life Partner को दें।
पंचाग :-
आज दोपहर 04:39 तक दशमी तिथि फिर एकादशी
तिथि रहेगी। आज सुबह 11:24 तक स्वाति नक्षत्र फिर विशाखा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों
से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, सिद्ध योग,
साध्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक,
कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग, मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र
योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का
अंगारक दोष व चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज
के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30
बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया
रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा
7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से हो सकता है मनमुटाव।
सेहत
के मामले में आपको Calories Burn करने और
शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ
चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा। Business में किसी Decision को लेने के
लिए ज्यादा सोच विचार करने में ज्यादा समय ना लगाएं, अन्यथा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध
या Order रद्द होने के साथ किसी अन्य को भी मिल सकते है। कार्यक्षेत्र में सभी
कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते जाएंगे। नौकरी में किसी Project को लेकर
सहयोगी के साथ वाद विवाद हो सकता है। Carrier को आगे बढ़ाने के लिए Positive
Thinking से नए विकल्प Create करना चाहेंगे। Weekend पर संतान से कोई खुशखबरी मिल
सकती है। Competitive Exam की तैयारी कर रहे Students के लिए कठिन अध्ययन और अधिक
प्रयास करने का सही समय है। “शिक्षा और मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी होती है, जो बंद
भाग्य के दरवाजे बहुत आसानी से खोल देती है।”
चन्द्रमा
6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक तनाव।
Practice
के दौरान Sports Person Track पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। व्यवसाय में आप
अपने प्रयासों से नए। Achievement हासिल करने में सक्षम रहेंगे। वासी योग के बनने
से कार्यस्थल पर Best Performance में सफल होंगे। नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे हैं
तो समय अनुकूल है। Boss अधिकारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखें। ग्रह स्थिति
आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा बस धैर्य धारण करें। “धैर्य हो तो
दरिद्रता भी शोभा देती है, धुले हुए हो तो फटे वस्त्र भी अच्छे लगते हैं, घटिया
भोजन भी गरम होने पर स्वादिष्ट होता है, और सुन्दर स्वभाव के कारण कुरूपता भी शोभा
देती है।” फैमिली में किसी खास के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। स्वास्थ्य के सितारे
आपके पक्ष में रहेंगे।
चन्द्रमा
5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
व्यवसाय
संबंधी संपर्क सूत्रों को और मजबूत करने से आपको नए मौके मिल सकते हैं। इस समय
कार्यक्षेत्र की व्यवस्था के प्रति कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। क्योंकि किसी अहम
कर्मचारी की वजह से कार्यक्षेत्र की व्यवस्था खराब हो सकती है। आपका व्यक्तिगत
व्यवहार जैसे आपका दृष्टिकोण, रवैया और आपकी राय आपके जीवन में बदलाव लाएंगे। इन
बदलावों का सामना खुले दिल से करें। “व्यवहार अच्छा रखिए वही साथ जाएगा पैसों का
क्या है, 8:00 बजे था 8:15 बजे नही रहा।” परिवार में किसी बात को लेकर हठ छोड़ना
आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। Students को Study में कुछ परेशानियों का
सामना करना पड़ सकता है। आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना
होगा।
चन्द्रमा
4th हाउस में रहेगें जिससे आज दो माँ ओ को याद करे।
ग्रहण
दोष के बनने से Business में रुका हुआ पैसा लेट होने से आपकी Next Planning पर
पानी फिर सकता है। वित्तीय निर्णय सोच समझकर लें। कामकाज में लापरवाही बिल्कुल न
करें। वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं। नौकरी में काफी समय से कोई रुका हुआ Increment
Promotion संबंधी शुभ समाचार मिलने में समय लग सकता है। बेकार की गतिविधियों में
अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें। “वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता
है।” परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको काफी प्रयास
करने पड़ेंगे। चारों ओर के Tension के माहौल में घर से काम करना आसान नहीं होगा। Students
को अपने क्षेत्र में संसाधनों की कमी खलेगी। सेहत का पाया गड़बड़ा सकता है।
चन्द्रमा
3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
जीवनसाथी
और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे, जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी। आप
एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, और आपकी पिछली बचत आपको भविष्य में कठिन समय को पार
करने में सहायता करेगी। “जो बचत की आदत का मजाक बनाते है, मुसीबत में दूसरों के
सामने हाथ फैलाते है।” व्यवसायिक स्थल पर अनुभवी लोगों से संपर्क बनाना आपके लिए
फायदेमंद रहेगा। कोई असंभव काम भी संभव होने की उम्मीद है। आर्थिक मामलों में दिन
अच्छा है। निवेश में फायदा मिलने के योग हैं। कार्यस्थल पर व्यस्त रहेंगे और आप चल
रही परियोजनाओं को पूरा करेंगे और नई शुरुआत करेंगे। Students मस्ती के मुड में
रहेंगे। जोड़ों में दर्द से राहत मिलेगी।
चन्द्रमा
2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।
नौकरीपेशा
लोगों पर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं। आप उन्हें पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। Carrier
में चुनौतियाँ आने से आपकी कार्य में स्थिरता देखने को मिल सकती है। “अगर आपके रास्ते
में चुनौतियां आ रही हैं, तो समझ जाओ आप दुनियां बदलने वाला कार्य कर रहे है।”
संबंधों में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के सहयोग से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा। इस
समय Business संबंधी कार्य प्रणाली के प्रति उचित मूल्यांकन करने की जरूरत है।
कोशिशों से आप परिस्थितियों को अनुकूल बना लेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय ठीक
नहीं रहेगा। Sports Person अपनी Practice पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। सेहत के
मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
वास्तु Segment :-
अगर
आपके घर की South East Direction In Balance है तो नौकरी में Increment बड़ी मुश्किल
से लगेगा। यह दिशा है अग्नि तत्व की। इस दिशा में अगर Default रहता है तो आपके घर
में Struggle, Cash Flow रुक जाना जैसी समस्याएं रह सकती है। ऐसे में आप घर के South
East में Colorful लाल या गुलाबी कलर के फूल वाले Plant लगाए। Golden Frame का आप
Mirror भी लगा सकते हैं।
चन्द्रमा
आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
Workspace
पर कार्य के प्रति आपका दृष्टिकोण बहुत आशावादी है और ऐसा लगता है कि आप इस समय
कोई बुरा Decision नहीं ले सकते।
यह समय कुछ कठिन है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। अनफा योग के बनने से व्यवसाय संबंधी
कार्यों में परिस्थितियां कुछ बेहतर रहेंगी। लेकिन निर्णय लेने में आलस्य न करें। Property
से संबंधित कार्यों को बहुत ही सावधानी से निपटाए। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि
होगी। पारिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। आपकी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका
रहेंगी। Students समझने में कामयाब रहेंगे और उनका हौसला बुलंद होगा। “कैसे कह दूं
कि थक गया हूं मैं, ना जाने किस-किस का हौसला हूं मैं।” बाधाओं के पार सफलता
प्रतीक्षा कर रही है। Acidity की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा
12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
किसी
भी व्यवसाय संबंधी नए कार्य को Start करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। इस समय
व्यवसाय संबंधी कोई भी गतिविधि को सामान्य ही रखें। दूसरों के मामलों में ना उलझ
कर अपने कार्यों पर ही ध्यान दें। कोई व्यवसायिक यात्रा संबंधी Program भी बन सकता
है। Business की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे। “बिना संघर्ष के कोई
जिंदगी, जिंदगी नहीं है।” आर्थिक तनाव रहेगा। Workspace पर समय की धारा को समझते
हुए अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। विवाहित जातकों के जीवन में कुछ
नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। धार्मिक पुस्तकें पढ़ें, मन शांत होगा। घरेलु
वातावरण को लेकर Students का अपने क्षेत्र में मन नहीं लगेगा। आप चिड़चिडे़पन के शिकार
हो सकते है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ेगा। इस वार को नए वस्त्र पहनना एवं सिलवाना
उपयुक्त नहीं होता। इस वार में नए कार्य आरंभ न करें न कोई यात्रा करें।
चन्द्रमा
11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
जीवनसाथी
के सहयोग से घर का रुका हुआ कोई Important कार्य पूर्ण हो सकता है। लेकिन कुछ
व्यावधान भी रहेंगे, फिर भी आपका उत्साह और आत्मविश्वास सफलता देने में सहायक
होगा। “आत्मविश्वास के साथ आप गगन चूम सकते है और आत्मविश्वास के बिना मामूली सी
उपलब्धियां भी पकड़ से परे है।” सामाजिक कार्य या राजनीति से जुड़े लोगों के लिए कुछ
विशेष उपलब्धि होगी। अपने व्यवसायिक संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत बनाएं। बाहरी
पार्टियों से आपको व्यवसायिक Order मिल सकते हैं। जो कि फायदेमंद साबित होंगे।
नौकरी करने वालों के लिए यह दिन लाभदायक है। Students का अपने Field के प्रति Positive
Attitude आपके अतीत की कड़वाहट को भी मीठी यादों में बदल देगा। सेहत के मामले में Medicine
पर खर्चा बढ़ सकता है।
चन्द्रमा
10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
Office
के कार्यों की कमी रहने से सुकून रहेगा। Workspace की बाधाएं समाप्त होंगी।
सकारात्मक चिंतन आपको अग्रसर करेगा और सफलता पाने में सहायक होगा। Business में Public-Relation और मजबूत करें। भूमि की खरीद फरोख्त संबंधी कामों में महत्वपूर्ण Deal हो
सकती है। किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ आपकी मुलाकात लाभदायक साबित होगी। धार्मिक
कार्यों की और ध्यान लग सकता है। Students आप अपने लक्ष्य तक तब ही पहुंच पाएंगे
जब आपका मन स्पष्ट होगा और आपका Concentration अपने लक्ष्य पर होना चाहिए। “बिना
लक्ष्य के जीवन बिना पता लिखे लिफाफे के समान है जो कभी, कहीं पहुंच नहीं सकता।”
सेहत में सुधार आने से आपकी चिंता में कमी आएगी।
चन्द्रमा
9th हाउस में रहेगा जिससे बढेगा Knowledge।
Students
अपने Goal को लेकर गंभीर रहेंगे। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए समय
अच्छा है। नया काम शुरू करने की योजना बनाई है, तो तुरंत उस पर अमल करें साथ ही
उसे धरातल पर लाने के तैयारी कर रह हैं, तो उचित समय दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30
से 3:30 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। Workspace पर कार्य को लेकर मेहनत
ज्यादा रहेगी। “किस्मत मौका देती है पर मेहनत चौका देती है।” इस समय आपका परिवार
आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त और रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाएंगे। घर में रहते हुए कोई नया कौशल सीखने और नए रास्ते आजमाने के लिए
यह समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फिर भी
चिंतित रहेंगे। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं।
चन्द्रमा
8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती समस्या।
व्यवसाय
स्थल पर कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखना जरूरी है।
वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धैर्य और संयम से काम लेना होगा। नौकरीपेशा लोग
अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश न करें। Workspace पर व्यर्थ की
चिंताएं रहेंगी। ऐसी स्थिति आपको चिड़चिड़ा बनाएगी। आपके घर के किसी सदस्य के बीमार
हो जाने के योग हैं। भविष्य में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए Students ढिलाई
ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें। माता के स्वास्थ्य की खराबी आपकी
परेशानियां बढ़ा सकती है। किसी खास से धोखे का सामना करना पड़ सकता है। “दूसरों पर विश्वास
करना अच्छा है, पर नहीं करना ज्याद अच्छा है।”
Astro-Knowledge
कन्या,
तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष,
वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क,
वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप पीपल के
पेड़ के नीचे सरसों का तेल का दीपक जलाकर दशरथकृत शनि स्त्रोत का पाठ करे।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment