AAJ KA RASHIFAL | 28 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
28 जुलाई गुरूवार
नमस्कार दर्शको!
भोजन का त्याग -
शिवरात्रि व्रत करने से व्यक्ति को भोग एवं मोक्ष दोनों ही प्राप्त होते है और महान पुण्य की प्राप्ति होती है। पुण्यों कर्मो से भाग्य उदय होता है और व्यक्ति सुख पाता है।
............................
संध्याकाल -
सूर्यास्त से दिनअस्त तक का समय भगवान शिव का समय होता है, जबकि वे अपने तीसरे नेत्र से त्रिलोक को देख रहे होते है और वे अपनी नंदी गणों के साथ भ्रमण कर रहे होते है। इस समय व्यक्ति कटु वचन कहता है, कलह-क्रोध करता है, भोजन करता है, यात्रा करता है या कोई पाप कर्म करता है तो उसका घोर अहित होता है।
उपाय :-
पितरों की शांति के लिए हरियाली अमावस्या पर करें यह विशेष उपाय।
हर कोई चाहता है घर में पितरों का आशीर्वाद
हमेशा बना रहे इसके लिए आप इस दिन आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। साथ ही साथ बहते हुए पानी में काले तिल को प्रवाहित करें। पितरों का ध्यान कर पीपल के पेड़ में जल में काले तिल, चीनी, चावल और फूल डालकर अर्पित करें और ऊं पितृभ्यः नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में पितरों का आशीर्वाद बना रहेगा।
पंचाग :-
आज रात्रि 11:24 तक अमावस्या तिथि फिर प्रतिपदा तिथि रहेगी। आज सुबह 07:04 तक पुनर्वसु नक्षत्र फिर पुष्य नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग, वज्र योग, सर्वाअमृत योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व सूर्य-चन्द्रमा का अमावस्या दोष रहेगा। चन्द्रमा कर्क राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघडिया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघडिया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे मॉ की सेहत रहेगी अच्छी।
अमावस्या दोष के बनने से Business में दिन कुछ खास नहीं रहेगा। Market में स्वयं के ही अनैतिक कार्यों के कारण आपको Business में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। Employed
Person को Job में Salary में कमी व Job के जाने का डर सताएगा, लेकिन आप चिंता ना करे हालात जल्द ही सामान्य होंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। युवा वर्ग जल्दी सफलता पाने के चक्कर में किसी अनुचित काम में रुचि ले सकते हैं। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। संघर्ष की संभावना रहेगी। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव हो सकता है। मन लगाकर अपने कार्य में जुट जाने से ही Students सफलता पा सकेंगे, जो मुश्किल लग रहा है। “मुश्किल रास्ते अक्सर खूबसूरत मंजिलों तक पहुंचाते है।” कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।
हरियाली अमावस्या पर- रात के समय शिवलिंग और हनुमानजी के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से धन संबंधी कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
Students
अपने
Field में Concentrate
कर अपने Teacher का मान बढ़ाएंगे। “आपके शिक्षक भी गर्व करें आप पर उनकी शिक्षा का ऐसा मान बढ़ाएं आप।” आपका Brand Premium Quality के साथ Clients
की पसंद बनेगा। व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। Tax, Loan आदि संबंधी Files को पूरी तरह व्यवस्थित रखें, क्योंकि किसी प्रकार की Inquiry होना संभव है। Workspace पर अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। नौकरी में अच्छा काम कर सकेंगे। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट न करें। जीवन साथी की अस्वस्थता की वजह से घर की व्यवस्था कुछ अस्त-व्यस्त रह सकती है। इस समय परिवारिक लोगों का मनोबल बनाए रखने और व्यवस्था को उचित बनाने में आपका सहयोग जरूरी है। सेहत मे मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।
हरियाली अमावस्या पर- रात के समय गणेश जी और विष्णुजी के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से शिक्षा संबंधी कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का अशीर्वाद मिलेगा।
आपके लिये Financially यह समय अच्छा कहा जा सकता है। Workspace पर पिछली गलतियों से सीख लेकर आप अपनी कार्य प्रणाली में भी सुधार करें। Online Teaching वालों के अच्छे लाभ होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में दिन लाभदायक रहेगा और आप अपने Pending
वर्क को पूरा करने का Plan
बना सकते हैं। लेकिन कुछ बाधाओं से पार पाना होगा। “बाधाएं वो चीजे होती हैं जिन्हें आप तब देखते हो जब आप अपनी नज़र लक्ष्य से हटा देते है।” Business में आप अपने आत्म विश्वास और कार्य कुशलता द्वारा स्थितियों को काफी हद तक बेहतर बनाने में सक्षम रहेंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद पारिवारिक सदस्य द्वारा हल हो जाएगा। अपने अपने कर्म के साथ Sports Person का ध्यान Fitness
पर रहेगा। आप स्वचछता का पूरा ध्यान रख सकेंगे। आपकी सेहत ठीक रहेगी।
हरियाली अमावस्या पर- रात के समय शनि मदिर में दीपक जलाएं। इस उपाय से शनि से संबंधी कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास।
आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर बहस न करें। Business
करने वालों के कार्य की Market
में सराहना मिलेगी। सर्वामृत योग के बनने से Marketing
से जुड़े हुए लोगों को Target
पूरे करने के लिए योग्य व्यक्ति का साथ मिलेगा। धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे। Partnership Business में अगर आप व Partner
दोनों Understanding
से Effort
करें तो बहुत कुछ हासिल कर सकते है। Workspace पर आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। नौकरी के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे। दिन समझदारी से बिताएं। आप अपने जीवन साथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं। व्यर्थ की बातचीत से दूर रहें। Students का दिन उपलब्धियों भरा रहेगा। “तुम्हारी उपलब्धियों से जलने वालों से ज़रा दूरी बनाए रखना, इनकों दूसरों की खुशियां उजाड़ना खूब आता है।” मुंह का संक्रमण आपको परेशान कर सकता है।
हरियाली अमावस्या पर- रात के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से धन संबंधी कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
Business
में
कोई भी निर्णय लेते समय उसके अच्छे-बुरे पहलुओं पर विचार करना जरूरी है। सरकारी कर्मचारी लापरवाही न करें, कोई Inquiry होने की आशंका है। कार्य क्षेत्र में आपको अपने द्वारा की गई मेहनत के उचित परिणाम तो हासिल नहीं होंगे, लेकिन फिर भी आप अपने प्रयास जारी रखें। अमावस्या दोष के बनने से इस समय पड़ोसियों के साथ किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़ें, मामला और बढ़ सकता है। बेहतर होगा कि नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क ही न रखें। Sports Person गलत संगत में पड़ने से अपने Field
पर Concentrate
नहीं कर पाएंगे। वाहन संभलकर, Limit में और धीरे चलाएं। “सुरक्षा पहले रफतार बाद में सावधानी हटी दूर्घटना घटी।”
हरियाली अमावस्या पर- रात के समय हनुमानजी के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से कर्ज से संबंधी कार्यों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
चन्द्रमा 11जी हाउस में रहेंगे जिससे बढेगा Income में होगी वृद्धि।
बुधादित्य योग के बनने से Blogging,
Web Designing का Business
करने वालों को व्यापार में सफलता मिलेगी। कर्मचारियों और Staff का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। वेतनभोगी लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। आपके Working
Culture में सुधार होगा, जिससे आप Positive
Feel करेगे। Workspace
पर काम में मन लगेगा। आपके लंबित कार्य पूरे होंगे। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। Students के लिए यह औसत दिन होगा। थकान और कार्यभार की अधिकता की वजह से सिर दर्द और Blood
Pressure के बढ़ने जैसी समस्या आ सकती है। अपनी नियमित जांच करवाएं। “स्वास्थ्य ही असली सोना है, जो स्वास्थ्य नहीं उसे जीवनभर रोना है।”
हरियाली अमावस्या पर- आज आपकों अपने जान पहचान में तुलसी के पौधे बांटने चाहिए और साथ ही बरगद के पेड़ में जल अर्पित करना चाहिए।
वास्तु Segment :-
अगर आपका Office South East में है, तो यह अग्नि दिशा है जिसकी वजह से Clients
आपसे खुश नहीं रहते हैं, कोई ना कोई काम से लड़ाई-झगड़ा, मनमुटाव हो सकता है। आप पर Legal Case भी चल सकते हैं, तो इन चीजों से बचने के लिए South East में शहद रखें। Crystal के एक Bowl
में पानी डालकर गुलाब के पुष्प रखें।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे कर्मशील।
आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। सुखी प्रेमजीवन से संतुष्ट रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा। होम्योपैथी का व्यापार करने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। समय कुछ अनुकूल रहेगा। किसी भी कार्य को जल्दबाजी की बजाय धैर्यपूर्ण तरीके से करें। निश्चित ही आपको लाभदायक नतीजे प्राप्त होंगे। Workspace पर आपको अपने ज्ञान और कौशल के लिए तारीफ सुनने को मिल सकती है। नौकरी चेंज का करने का मानस बना सकते है। “परिवर्तन संसार का नियम है समय के साथ संसार में हर चीज परिवर्तन के नियम का पालन करती है।” अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि Career
के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। आपको महिलाओं के कारण लाभ हो सकता है। Students
के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा।
हरियाली अमावस्या पर- आज के दिन शिव मंदिर में पूजा अर्चना करना लाभकारी साबित होगा। इसके साथ ही गरीब बालिकाओं को मीठी चीजें दान करना भी फलदायी साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
शरीर में Vitamins की कमी को दूर करने के लिए प्रयास करने होंगे। Economics
Point Of View से आपके Business को धन लाभ प्राप्त होगा। सर्वाअमृत योग के बनने से Business Income में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना होगी। इससे आपका मन खुश होगा। दोपहर बाद कुछ Confusion की स्थितियां बनेगी जिससे आप निर्णय तक नहीं पहुंचेंगे, तब तक आपको बेचैनी रहेगी। अपने निर्णय के परिणामों को जानने की कोशिश करें। नौकरी में काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र के मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। परिवार से जुड़े किसी काम के सिलसिले में आपकी प्रशंसा होगी। भौतिक सुखों में रुचि ले सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दाम्पत्य जीवन भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। Students मस्ती के मूड में रहेंगे।
हरियाली अमावस्या पर- आप पीपल के पेड़ में जल अर्पित कर पूजा करते हैं लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शाम के वक्त दीप दान करना भी शुभ फलदायी साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
अमावस्या दोष के बनने से Business
में आप मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप स्वयं पर नाराज होंगे आपका मन नहीं लगेगा। आप उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे। इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। Job में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। सुख में गिरावट आएगी। वैवाहिक जीवन में कुछ अनबन हो सकती है। जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर क्रोध आ सकता है। “क्रोध में हो तो जवाब न दों, बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों और दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करें।” Competitive Students को कुछ मानसिक तनाव रहेगा। आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें।
हरियाली अमावस्या पर- आपके लिए आज किसी नेत्रहीन को दूध भेंट करना लाभकारी रहेगा। साथ ही किसी गरीब परिवार को खाने पीने की चीजें दान करना भी फलदायी साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
Workspace
पर
लगन से अपने काम को अंजाम देंगे। कुछ मुद्दों को लेकर आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों का अधिकतर समय Meeting वगैरह में ही व्यतीत हो जाएगा। मसालों का Business
करने
वाले कुछ लाभ हासिल करेंगे। बुधादित्य योग के बनने से अचानक ही कोई उत्तम Order मिल सकता है। जिसकी वजह से अतिरिक्त आय की स्थिति भी बनेगी। New
Marketing Strategies आपके Business
को रास आएगी जिससे Business में नई उम्मीद प्राप्त होगी। जीवनसाथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आपका पूरा ध्यान परिवार पर केंद्रित रख सकेंगे। “परिवार साथ रहने से नहीं बल्कि साथ जीने से बनता है।” Students
के लिए बेहतर दिन साबित हो सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा, कुछ लोगों को मांसपेशियों में कुछ दर्द परेशान कर सकता है।
हरियाली अमावस्या पर- शनिदेव की पूजा करना फलदायी साबित हो सकता है। इसके साथ ही शमी का पौधा लगाकर भी आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
Students
अपने
Field में मेहनत के साथ जुटे रहेंगे। Business Person अब Happy Person बनेगे क्योकि आप का हर अटका काम बनेगा। Transportation
के Business
में सहयोगियों के साथ आपके संबंध मजबूती प्राप्त करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण काम भी पूरा हो सकता है। किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से वार्तालाप होगा और आपकी विचारधारा में भी उचित परिवर्तन आएगा। नौकरी में अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। Workspace पर आपको शांति और विनम्रता से बात कर आप अपना व दूसरों के कार्य को आसानी से कर लेंगे। “सादगी से बढ़कर कोई श्रंृगार नहीं होता और, विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं।” किसी निकट संबंधी से चल रहे मतभेद दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा। आपका पेट खराब होने की संभावना है।
हरियाली अमावस्या पर- आज नदी में कम से कम दो नारियल प्रवाह करना अच्छा साबित हो सकता है। इसके साथ ही किसी शनि मंदिर के बाहर गरीबों को भोजन करवाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे Students की पढाई में आऐगा निखार।
खाद्य बिज का Business इस समय तेजी पकड़ेगा। लेकिन साथ ही कुछ पेशेवर मुद्दों को लेकर चंतित रहेंगे। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। खुद के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए रखें, ये आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा। जब तक आपका विश्वास बढ़ता नहीं, तब तक आप किसी भी काम को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। अन्य लोगों का साथ आपको प्राप्त हो रहा है, फिर भी विश्वास की कमी के कारण आप दूसरों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे। धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। Sports
Person के लिए दिन अनुकूल रहेगा जो चाहेंगे उनमें से कुछ उन्हें प्राप्त हो सकता है।
हरियाली अमावस्या पर- शिवलिंग पर शहद चढ़ाने और चीटियों को आटा खिलाना आपके लिए इस दिन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है।
Astro-Knowledge
तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मेष, सिंह, धनु राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान शिव का अभिषेक दूध में केसर मिलाकर करने से गुरू ग्रह को बल मिलता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment