AAJ KA RASHIFAL | 17 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
17 जुलाई रविवार
नमस्कार दर्शको!
शक्ति ही सफलता में बाधक है। जब माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा कि मनुष्य अपने कार्यों में असफल क्यों होता है, तो भगवान शिव ने बताया कि आसक्ति ही सभी समस्याओं का मूल कारण है। आसक्ति और प्रेम ठहराव की ओर ले जाता है और सफलता में बाधा डालता है। जब आप दुनिया के सभी मोह और प्रलोभनों से मुक्त हो जाते हैं, तो ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपके जीवन में सफलता प्राप्त करने से रोक सके।
अलग
होने का एकमात्र तरीका है कि आप अपने मन को प्रशिक्षित करें और इसे इस मानव रूप की अस्थायीता को समझें।
........................
अपने कार्यों को बुद्धिमानी से चुनें। शिव ने पार्वती से कहा कि लोगों को कभी भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही में लिप्त या संबद्ध नहीं होना चाहिए जिसमें शब्दों, कार्यों और विचारों या मन के माध्यम से पाप शामिल हो।
मनुष्य जो कुछ भी काटता है वह उसी का फल है जिसे उसने खुद बोया है। उसका भाग्य उसके कार्यों का परिणाम है। इसलिए, एक व्यक्ति को इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने जीवन और कार्यों को कैसे चुनते हैं।
...............
शिवजी और माता सती से जुड़ी एक कथा बहुत प्रचलित है। इस कथा के अनुसार माता सती के पिता प्रजापति दक्ष थे। सती ने भगवान शिव से विवाह किया था। प्रजापित दक्ष ने हरिद्वार में भव्य यज्ञ का आयोजन किया और इस यज्ञ में सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया, लेकिन शिव और सती को आमंत्रित नहीं किया। दक्ष शिवजी को पसंद नहीं करते थे। देवर्षि नारद ने माता सती को बताई ये बात माता सती को नारद से ये बात मालूम हुई कि उनके पिता दक्ष यज्ञ करवा रहे हैं। सती इस यज्ञ में जाने के लिए तैयार हो गईं। शिवजी ने माता सती को समझाया कि बिना आमंत्रण हमें यज्ञ में नहीं जाना चाहिए, लेकिन शिवजी के समझाने पर भी वह नहीं मानीं। शिवजी के मना करने के बाद भी सती अपने पिता के यहां यज्ञ में चली गईं। दक्ष ने सती के सामने किया शिवजी का अपमान जब सती यज्ञ स्थल पर पहुंची तो उन्हें मालूम हुआ कि यज्ञ में शिवजी के अतिरिक्त सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है। ये देखकर सती ने पिता दक्ष से शिवजी को न बुलाने का कारण पूछा। जवाब में दक्ष ने शिवजी का अपमान किया। शिवजी का अपमान सती से सहन नहीं हुआ और उन्होंने हवन कुंड में कूदकर अपने प्राणों की आहूति दे दी। जब ये समाचार शिवजी तक पहुंचा तो वे बहुत क्रोधित हुए। शिवजी के कहने पर वीरभद्र ने दक्ष का सिर काट दिया।
सीख - इस प्रसंग से हमें ये सीख मिलती है कि कभी भी बिना आमंत्रण किसी के घर या कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। जीवन साथी कोई भी सही बात कहे तो उसे तुरंत मान लेना चाहिए, उसका अनादर नहीं करना चाहिए। पुत्री या किसी भी स्त्री के सामने उसके पति की बुराई या अपमान नहीं करना चाहिए।
उपाय :-
सौभाग्य को बनाए रखने के लिए करें यह विशेष उपाय।
नहाने के जल में थोड़े से तिल और गंगाजल मिलाकर स्नान करें। सूर्य को तांबे के लोटे में कुंकुम, लाल पुष्प, तिल एवं गंगाजल मिले हुये जल से अर्घ्य देते हुए मंत्र "ऊँ घृणि सूर्याय नमः" का
108 बार जाप करें। अनाथ आश्रम में बच्चों के लिए गुड़ और तिल से बनी मिठाई और कंबल या कोई भी गर्म कपड़े गिफ्ट करें। साथ ही 5 या 11 सुहागन स्त्रियों को अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ गिफ्ट करें। संध्या समय में तिल से बने व्यंजन पूरे परिवार के साथ में खाएं।
पंचाग :-
आज सुबह 10:49 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी। आज दोपहर 01:24 तक शतभिषा नक्षत्र फिर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग, सौभाग्य योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा कुंभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15
से 12:15
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00
से 03:00
बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
Sunday
पर
सेहत में सुधार होता हुआ नजर आएगा। वासी और अनफा योग के बनने से निर्यातकों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है। आपको स्वयं में निखार लाने पर ध्यान देंगे। Workspace पर मन से भावुक आप इस दिन काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे। किसी खास कार्य में सफलता पाने के लिए बहुत अधिक परिश्रम की जरूरत है, लेकिन आपको अवश्य ही कामयाबी मिलेगी। Business में Growth सहयोगी होगा जिससे आपको Government Contract भी मिल सकते हैं। Property अथवा वाहन खरीदने की Planning है तो उसे क्रियान्वित करें। अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। Students को अपने Field
में किसी बात को लेकर थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपको अपनी स्थितियों को मजबूत करना होगा। आपके प्रयास सफल होंगे। “नतीजों की परवाह नहीं मूझे प्रयासों का अपना अलग ही मज़ा है।”
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे पिता के आदर्शो पर चले।
Sports
Person को Practice
करते समय जोश के साथ होश को भी बनाएं रखना होगा। “जोश में होश जरूरी है।” Business Person के लिए समय अनुकूल है, आप अपने Business को दूसरी Field में Expend कर सकेंगे। लेकिन व्यवसाय संबंधी कार्यों में सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखें। युवा वर्ग जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर में करियर संबंधी किसी गलत लक्ष्य का चुनाव न करें। Workspace पर काम में तरक्की मिलेगी। कार्य को लेकर की गई मेहनत और प्रयास रंग लाएंगे। Sunday के दिन भी किसी Project
पर Overtime
करना पड़ सकता है। घर का माहौल खुशनुमा और सौहार्दपूर्ण बना रहेगा। आपका दाम्पत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। सेहत में सुधार होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी भी विपरीत परिस्थिति मे परेशान होने के बजाय समाधान ढूंढने का प्रयास करें।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे ज्ञान में होगी वृद्धि।
विवाह से संबंधित निर्णय आगे न बढ़ने की वजह से उदासीन महसूस होता रहेगा। Business में किसी Deal को लेकर आपके मन में शंका रहेगी, जब तक शंका का समाधान नहीं होगा तब तक आप अपने Business को बेहतर बनाने के प्रयास में आत्मविश्वास के साथ कैसे आगे बढ़ पाएंगे। “अगर खुद पर यकीन हो तो, अंधेरे में भी रास्ते मिल जाते है।” आपको अपने Skills की बदौलत एक बड़ी कंपनी से Job
Offer मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दे। सरकारी नौकरी करने वालों को काम का बोझ महसूस हो सकता है। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी है। जहां आप काम कर रहे हैं, वहां पर कोई Party की Planning
बन सकती है। Competitive
Students को किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मनोबल ऊंचा होगा। आंखों में खुजली की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
Business
में
Machinery खरीदने के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। खर्चे जरूरत से ज्यादा होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। अपनी जरूरतों पर काबू रखें, क्योंकि अनावश्यक खर्चे भी सामने आ सकते हैं। सरकारी कामों में हाथ डालने से आपको नुकसान के योग बनेंगे। नौकरी में मिला मौका आपके हाथ से छिन सकता है। काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिलते-मिलते हाथ से निकल जाएगा। पारिवारिक Pressure भी रहेगा। इस Sunday परिवार में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Students
Friends के साथ फालतु में समय बर्बाद न करें। “समय सबसे बड़ा सौदागर होता हैं, जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।” Blood Pressure की समस्या से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेगे अच्छे।
Sunday
पर
Business में Income
के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा, लेकिन खर्चे भी बढ़े हुए रहेंगे। दोपहर बाद खर्चों के मामले में स्थिति सुधर जाएगी। Workspace
पर आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और चुनौतियों से ना घबराए। “बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते है।” अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा। Students, Player And Artist अपने Creative Values के साथ अपने काम को जल्द पूरा कर सकेगे। सेहत में सुधार आएगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे होगा मानसिक व शारिरिक तनाव।
बुधादित्य योग के बनने से Business
में Invest
किये गए धन से अच्छा Return
मिल सकता है। इसके अलावा पैसे को आगे Invest करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होगा। साथ ही अगर आप व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसी के साथ Partnership
करने की Planning बना रहे हैं, तो आपका निर्णय सकारात्मक रहेगा। Workspace पर काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी रहेगी। नौकरी पेशा लोगों को अपने मन मुताबिक Authority मिलेगी। पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग और सामंजस्य उचित बना रहेगा। Sunday के दिन Sports
Person Track पर हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। सेहत को लेकर आप Tension
Free रहेंगे।
वास्तु Segment :-
घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से नौ अंगुल लंबा और नौ अंगुल चौड़ा स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं वास्तु अनुसार ऐसा करने से घर में आ रही Nagative Energy समाप्त होती है तथा वास्तुदोष भी हटता है। ऐसा हर मंगलवार को करने से मंगल ग्रह से जुड़े दोष भी समाप्त होते हैं। साथ ही घर के जिस भाग में वास्तु दोष हो, उस स्थान पर घी मिश्रित सिन्दूर से स्वास्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा।
Workspace
पर
समय आपके पक्ष में रहेगा आपके कार्य की Boss सराहना करेंगे। वासी और अनफा योग के बनने से Business में दिन आपके लिए सुकूनदायक रहेगा। धन के मामले में आप भाग्यवान रहेंगे। भाग्य की वजह से आपको धन की आवक होगी और आप अपना Bank
Balance बढ़ाने में भी कामयाब हो पाएंगे। आपकी सेहत ठीक रहेगी, फिर भी थोड़ा सावधानी रखना ही बढ़िया होगा। दाम्पत्य जीवन खुशनुमा रहेगा लेकिन फिर भी कुछ परेशानियों को लेकर आप चिंतित रहेंगे। “चिंता करने से आने वाली परेशानी दूर हो या न हो, अभी का सुकून जरूर चला जाता है।” Students
को सफलता पाने के लिए अपना रवैया सकारात्मक रखना होगा। Anxiety
की तकलीफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे आज दो माँ ओ को याद करे।
Business
में
दिन आपके लिए कठिन परेशानियों से भरा रहेगा। खर्चों की अधिकता के साथ Income में कमी आएगी। Workspace पर विरोधी आप पर भारी पड़ सकते है। किसी नए कार्य से आपको परेशानी हो सकती है। किसी के व्यक्तिगत मामले में बिन मांगे सलाह न दें, अन्यथा आपकी मान हानि हो सकती है। आप मानसिक रूप से चिंता मग्न रहेंगे और यही चिंताएं आपको शारीरिक रूप से भी दिक्कतें दे सकती हैं, इसलिए आप सेहत के प्रति सावधान रहें। “जीवन में शिक्षा और एक अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है।” Sunday
होने के बावजुद भी आप परिवार के साथ नहीं होगें जिससे दाम्पत्य जीवन में मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है। रिश्ते में प्रेम और स्नेह कुछ घटेगा। Students
के लिए दिन चिंताजनक रहेगा। Junk Food से दुरी बनाए वरना Problem
Face करनी पड़ सकती है।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
Students
के
लिए दिन कुछ सिखने वाला रहेगा। “सीखने की कोई उम्र नहीं होती। लाखों की जिंदगियां बचाने वाला Doctor
भी अपने काम को Practice ही कहता है।” वासी और अनफा योग के बनने से Business
में ग्रह स्थिति आपके अनुकूल रहेगी। आपको अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर उचित परिणाम हासिल होंगे। उन्नति का भी कोई मार्ग मिलेगा। युवा वर्ग अपने किसी Project
को पूरा कर लेने से राहत महसूस करेंगे। Workspace पर आप विरोधियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। काम के सिलसिले में दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। Career
काम की जगह प्राप्त हो रही Training
की वजह से पद में बढ़ोतरी प्राप्त करना संभव है। दाम्पत्य जीवन पूरी तरह से आपको सुख देगा और आपका जीवन साथी भी आपके हर काम में आपकी मदद करेगा। सेहत के मामले में दिन गड़बड़ा वाला रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे नैतिक मूल्यो का आशीर्वाद मिलेगा।
इस समय कोई भी व्यवसायिक निर्णय जल्दबाजी में न लें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा लें। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगी, जिससे आप काफी खुश होंगे। लेकिन अपने कुछ जरूरी कामों को भाग्य के भरोसे पर नहीं छोडें अन्यथा कुछ सुनने को मिल सकता है। “मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं ही विधाता है।” अपने पारिवारिक और व्यक्तिगत मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी न करें। इसका नकारात्मक असर घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है। Students
अपने Field
में सही दिशा से आगे बढ़ेंगे। जुखाम और बुखार की समस्या से परेशान रहेंगे। लापरवाही न करें और उचित इलाज लें।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।
Sunday
पर
परिवार के साथ किसी Picnic Spot पर जाने की Planning बन सकती है, जिससे परिवार में प्रेम भाव बढे़गा। परिवार में Unity बनाए रखे, जिससे कोई और इसका फायदा ना उठाए। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे। Business
में भाग्य की प्रबलता के चलते सफलता सुनिश्चित होगी। बुधादित्य योग के बनने से जमीन जायदाद से जुड़े कामों में सफलता आपके कदम चूमेगी। Workspace
पर आप जिस कार्य में हाथ डालेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। Students को कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। ”मेहनत इतनी करो की किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबुर हो जाएं।” Urine संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
Partnership
Business में सावधान रहें, क्योंकि लेनदेन को लेकर वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपनी योग्यता पर विश्वास रखें। अहम और गुस्से पर नियंत्रण रखें। Workspace पर काम को लेकर स्थितियां नियंत्रण में नहीं रहेंगी और आप Bank Balance बढ़ाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। निजी जीवन की बात करें, तो वहां थोड़ी निराशा देखनी पड़ सकती है। Students
अपने Field
में जितनी उम्मीद रखेंगे, उसके मुताबिक ना मिलने से निराश होंगे, आपको इस भावना को बदलना होगा। आप अपने बेहतर Result
देने का प्रयास में लगे रहे अवश्य ही आपको बेहतर Result मिलेगा। “आपकी भावनाएं आपके विचारों की गुलाम हैं, और आप अपनी भावनाओं के।” High-Low Cholesterol आपकी समस्या बढ़ा सकता है।
Astro-Knowledge
कन्या, तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, मिथनु, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क, वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होने के बाद एक लोटे में पानी लें, उसमें दो लौंग डाले, तत्पश्चात् "ऊँ विश्वैश्वराय नमः" मंत्र की एक माला जाप करते हुए सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं, जो जल धरती पर गिरे उससे अपने ललाट पर तिलक करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment