AAJ KA RASHIFAL | 24 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
24 जुलाई रविवार
नमस्कार दर्शको!
नकारात्मक माहौल को हावी मत होने दें।
भगवान शिव को विष का पान करने की वजह से नीलकंठ नाम मिला था। समुद्र मंथन से निकले विष को सिर्फ भगवान शिव ही अपने कंठ में रख सकते थे। इस घटना से भगवान शिव ने दुनिया को हमेशा सकारात्मक रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नकारात्मक माहौल या कोई घटना हमें सिर्फ कमजोर करती है।
....................................
जुनून विनाश की ओर ले जाता है।
भगवान शिव हमेशा हर तरह की इच्छाओं से दूर रहे। उन्होंने कभी किसी चीज को हासिल करने का जुनून नहीं रखा। उनसे एक सच आपको सीखने को मिल सकता है कि इच्छाएं हमेशा जुनून की ओर ले जाती हैं और जुनून कभी-कभी आपके विनाश की वजह बन सकता है।
..............
आकाल मृत्यु वो मरे, जो कर्म करें चांडाल का, काल भी उसका क्या बिगाडे़, जो भक्त हो महाकाल का।
शिव सृजन है और विनाश भी, शिव मंदिर है और शमशान भी, शिव आदि है और अनंत भी। ऊँ नमः शिवाय........
दुनिया की हर मोहब्बत मैनें स्वार्थ से भरी पायी है प्यार की खुशबु सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है। जय भोले.......
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी, उस महादेव से क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी।
उपाय :-
जाने-अनजाने हुए पाप से मुक्ति के लिए करें यह उपाय।
अगर घर में गलत दिशा में धार्मिक पुस्तकें रखी है तो आज विशेषकर इन्हे West Direction में रखे। सफेद तिल, अखरोट, अक्षत का प्रयोग अपने खाने में करे। 11 लाँग और 11 कर्पूर शिव जी को अर्पित करे और खीर बनाकर शिव जी को भोग लगाए फिर सभी परिवार के सदस्य भी खाए। लाँग, कर्पूर और घी से पूरे घर में धूप करें। और 3 ब्राह्मणों को सवा किलो अक्षत दान में दे।
पंचाग :-
आज दोपहर 01:45 तक एकादशी तिथि फिर द्वादशी तिथि रहेगी। आज रात्रि 09:49 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, वृद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 10:15
से 12:15
बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एवं दोपहर 02:00
से 03:00
बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 04:30 से 06:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।
Students के लिए दिन कुछ हद तक प्रगतिशील रहेगा। आपके Business के सही Finance Management के कारण आप Success के नए आयाम हासिल कर सकेंगे। Business में आपकी कड़ी मेहनत और प्रयासों से कोई महत्वपूर्ण रास्ता खुलने वाला है। साथ ही आर्थिक परेशानियों से कुछ हद तक निजात मिलेगी। तथा स्वयं को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में अपनी बुद्धि का पूरा इस्तेमाल करेंगे और अपनी व्यवहार कुशलता से सबको अपना मुरीद बना लेंगे। “इंसान का अच्छा व्यवहार ही उसे महानता की ओर ले जाता है।” नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। परिवार में कुछ समस्या रहेंगी, लेकिन शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा। Sunday को शाम के समय आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। सेहत को लेकर किसी Disease का सामना करना पड़ेगा।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
जीवन साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे, उनके मन की भी बात जानने की कोशिश करेंगे। “पति-पत्नी सुख और दुख दोनों के साथी होते है। नए Business के लिए भूमि आदि की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, तो प्रातः 10:15 से 12:15 दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आप की योग्यता और कार्यशैली को देखकर विरोधी भी प्रशंसा करने के लिए विवश हो जाएंगे। सितारे आपके पक्ष में होने से अच्छा Profit मिल सकता है। Income में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा। Workplace पर Boss और सहकर्मियों का सहयोग आपके कार्य को गति देने में सहायक होंगे। Students की किसी पुरानी बात को लेकर Friends के साथ मनमुटाव की संभावना रहेगी। जुकाम की समस्या से परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ।
आपके Business
में कुछ उतार-चढाव आ सकते है, आप अपने Employees
को इस कठिन समय मे Motivate
करते रहें। कार्यक्षेत्र में आपकी उपस्थिति बहुत जरूरी है। कर्मचारियों की वजह से कोई नुकसान होने की आशंका है। व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों में अथवा किसी Meeting में महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हो सकती है। Workspace पर काम में बोरियत महसूस होती रहेगी।Sunday के दिन Family में आपके मन को किसी के दुव्र्यवहार के चलते ठेस लग सकती है, आपको Broad Minded होकर परिवार के मामलों को Handle करना चाहिए। दाम्पत्य जीवन में तूफान के संकेत मिल रहे हैं, अपने मन की बात के साथ ही Life Partner के दिल की बात को समझने में पीछे न रहें। Students
को धैर्य से अपने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रहना होगा, जो आसान नहीं होगा। “लक्ष्य निर्धारण अदृष्य को दृष्य बनाने के लिए पहला कदम है।”
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से मिलेगी अच्छी खबर।
Students
को
अपने Field
में अच्छे नतीजों की प्राप्ति होगी। Business में समय की गति आपके पक्ष में है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। अपने तेज दिमाग और चतुराई का इस्तेमाल करने से आपको Business में सफलता के साथ अच्छा फायदा होगा। लेकिन आप अपनी सफलता का ढिंढोरा न पिटे। “सब कुछ जीता जा सकता है संस्कार से! जीता हुआ भी हारा जा सकता है अहंकार से।” लेकिन Workspace पर आपको विरोधियों द्वारा Create की गई कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। गृहस्थ जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत समय बिताएंगे। पारिवारिक जीवन में तनाव की बढ़ोतरी जारी रहेगी, जिस पर ध्यान देना जरूरी होगा। सेहत को लेकर सचेत हो जाएं।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।
दाम्पत्य जीवन में भी प्रेम बढ़ेगा और परिवार भी तनाव से निकलकर शांति के पथ पर आगे बढ़ेगा। आपके लिये Financially
यह समय अच्छा कहा जा सकता है। Corporate
Meeting में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आपका कोई कार्य हल हो सकता है। आपकी कोई महत्वपूर्ण इच्छापूर्ति होने की प्रबल संभावना है। जीवन की बारीकियों पर गंभीरता से मूल्यांकन करेंगे। तथा यह परिवर्तन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आपको कोई अच्छा Job Offer मिल सकता है। काम के सिलसिले में मेहनत जरूर करें, अच्छे फल मिलेंगे। Students के लिए दिन सफलतादायक रहेगा। सेहत के लिए योग-प्राणायाम का सहारा ले। “आप कौन हैं इस बारे में जानने के लिए योग ही एक अवसर है। ”
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social
Life रहेगी अच्छी।
कोई पारिवारिक यात्रा का भी Program
बन सकता है। किसी काम को पूरी हिम्मत व लगन से अंजाम देने से अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। सामूहिक गतिविधियों में भी योगदान देने से पहचान बढ़ेगी। Business
में परिस्थितियां आपके लिए अति अनुकूल है। जिस कार्य में भी हाथ डालेंगे, आपको सफलता मिलेगी। वृद्धि योग के बनने से Workspace
पर आपके सारे काम Easily बनते चले जाएंगे। परिवार में लिया गया कोई बड़ा फैसला सभी परिवारजनों के भविष्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा। Students
अपने Field
में लगन से लगे रहेंगे। “जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवश्य मिलती है।” स्वास्थ्य के सितारे अनुकूल लग रहे हैं।
वास्तु Segment :-
बच्चों के रूम में टूटी-फूटी चीजें नहीं होनी चाहिए। इससे Negative Vibes फैलती है, जिसका Effect आपके बच्चों की Health पर पड़ता है, जिस Field में बच्चा Career बनाना चाहता है उनसे Related Photo, Painting, Books आदि रखें। Concentration बढ़ाने के लिए उनके रूम में Flower Pot में गुलाब के पुष्प रखें।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेगे।
व्यवसायिक परेशानियां अभी बनी रहेंगी। हालांकि आप समस्याओं को हल करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेंगे। इस समय व्यवसाय में Team-work बनाकर रखना जरूरी है। इससे आपका कार्य भार हल्का होगा। Workspace पर आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। युवाओं को अपने Career में उन्नति के उचित अवसर मेहनत करने पर ही प्राप्त हो सकते है। आप में से कुछ को पेशेवर मोर्चे पर समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में मानसिक तनावों को हावी ना होने दें। जल्दबाजी में कोई काम ना करें। आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम, स्नेह और राहत की कमी महसूस होगी। “प्रेम की शक्ति नफरत की ताकत से हजारों गुना प्रतिभाशाली होती है।” Students
अपने Field
की बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business
Project से होगा लाभ।
काम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। Business
Trip पर आप कुछ ऐसे लोगों से मिलेंगे, जो कि आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। आप अपने लक्ष्य को भी हासिल करने में कामयाब रहेंगे। काम के सिलसिले में अच्छा दिन रहेगा। आप काफी मेहनत करेंगे। परिवार में चला आ रहा तनाव कम होगा। चिंता के साथ-साथ खर्चों में भी कमी आएगी। शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का साथ और भरोसा महसूस होगा और आप साथ में घूमने जाएंगे। लेकिन बाहर के खान-पान से दूरी बनाएं रखें। Digestion की समस्या परेशान कर सकती है। Students वर्ग अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
Job में कोई खास खबर या Offer आपको मिल सकता है। Workspace पर किसी तकनीकी काम में आप अपनी उत्कृष्टता सिद्ध कर सकेंगे। किसी समान विचारधारा के व्यक्ति से मुलाकात होगी। जो कि आपके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहेगी। Family में प्यार बना रहेगा। आपका Routine कहीं आड़े आ सकता है, समय Manage करने का प्रयास करना ही पड़ेगा। “जिस तरह आप अपने पैसों का नियोजन करते हैं, उसी तरह समय का भी कीजिए।” Students अपने कामों में लगे रहेंगे, हालांकि उनको ऐसा कई बार लग सकता है की मंजिल अभी उनसे काफी दूर है। वासी और अनफा योग के बनने से व्यवसाय में अधिक लाभ कमाने के संयोग है साथ ही साझेदारों के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Students
Study में रूचि ले पाएंगे जो की उनके सुखद भविष्य की नींव है। बुधादित्य योग के बनने से Business
में परिस्थिति अनुकूल है। काफी समय से चल रही कोई कार्य बाधा दूर होने से राहत मिलेगी। किसी शुभ समाचार के मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। आप मानसिक शांति को ज्यादा महत्व देंगे। Team-Work में आपका उचित प्रदर्शन रहेगा। तथा आप की कार्य क्षमता की भी सराहना होगी। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। “जिस मनुष्य में आत्मविश्वास नहीं है वह शक्तिशाली होकर भी कायर है और विद्वान होकर भी मूर्ख है।” दाम्पत्य जीवन में आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई खास Gift
करके उसे अपने दिल के और करीब ला सकेंगे। शरीर में जकड़न की समस्यां से आप परेशान रहेंगे।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओ में आऐगी कमी।
इस समय Business में आवेश और भावुकता में लिया गया निर्णय नुकसानदायक रह सकता है। इसलिए बहुत ही ठंडे दिमाग से निर्णय लेने की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाएं मूर्त रूप लेंगी। नौकरी में अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करें। Workspace पर विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए आपको अपनी सोच बदलनी होगी और एक नई रणनीति बनानी होगी। “लोगों की सोच से चलोंगे, तो अपने आप को छलोगे, और अपनी सोच से चलोगे, तो फलों के समान खिलोगे।” जीवनसाथी या परिवार के किसी बड़े की सलाह मददगार साबित होगी। Students
को कुछ नहीं सूझेगा कि वो क्या करें और क्या न करें। तनाव की स्थितियां बनेंगी जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर दिखेगा।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे पराक्रम में होगी वृद्धि।
वाहन चलाते समय सावधानी रखें। “दुनियां के लिए आप एक व्यक्ति है। लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दुनियां है, आप अपना ख्याल रखें।” परिवार का माहौल भी बढ़िया होगा और आपकी Income भी अच्छी रहेगी। आप खुद के लिए समय निकालेंगे और दिल से हल्का महसूस करेंगे। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आप काफी समय बिताएंगे। Business
से Related
Property अथवा Investment
संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं, तो प्रातः 10:15 से 12:15 दोपहर 2:00 से 3:00 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। Business करने वालों को Online Business से सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। कामों में सफलता मिलेगी। नौकरी में चली आ रही परेशानियों से राहत मिलेगी। Students Friends को फोन पर अपने दिल का हाल सुनाएंगे।
Astro-Knowledge
कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप भगवान सूर्य को प्रातः जल चढाने से और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य को बल मिलता है साथ ही आत्म विश्वास भी बढता है।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment