AAJ KA RASHIFAL | 12 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

12 जुलाई मंगलवार

नमस्कार दर्शको!


एक पुजारी जिन्हें लोग अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति-भाव से देखते थे। सुबह से ही लोग उनके पास प्रार्थना के लिए आने लगते थे। जब प्रार्थना संपन्न हो जाती, तब पुजारी लोगों को अपना प्रवचन देते थे। उसी नगर में एक गाड़ीवान था। वह सुबह से शाम तक अपने काम में लगा रहता। यह सोचकर ही उसका मन बहुत दुख होता कि मैं हमेशा अपना पेट पालने के लिए काम धंधे में लगा रहता हूं, जबकि लोग मंदिर में जाते है और प्रार्थना करते है। मुझ जैसा पापी शायद ही कोई इस संसार में हो। एक दिन गाड़ीवान पुजारी के पास पहुंचकर अपना दुख जताया और कहा, पुजारी जी क्या मैं अपना यह काम छोड़कर नियमित मंदिर में प्रार्थना के लिए आना आरंभ कर दूं। उन्होनें उसकी बातों को गंभीरता से सुना और गाड़ीवान से पूछा क्या तुमने अपनी गाड़ी में बूढे़ अपाहिजों और बच्चों को मुफ्त में एक गांव से दूसरे गांव तक ले गए हो? उसने कहा, हां पुजारी जी, जब मुझे यह लगता है की राहगीर पैदल चलने पाने में असमर्थ है, तब मैं उसे अपनी गाड़ी में बैठा लेता हूं। उन्होनें प्रसन्न होकर उससे कहा, तब तुम अपना पेशा बिलकुल मत छोड़ो, थके हुए बूढ़ो-अपाहिजों रोगियों और बच्चों को कष्ट से राहत देना ही ईश्वर की सच्ची प्रार्थना है, सच तो यह है की सच्ची प्रार्थना तो तुम ही कर रहे हो।

सीख - दवा जेब में नहीं परन्तु शरीर में जाए तो असर होता है वैसे ही अच्छे विचार मोबाइल में नहीं हृदय में उतारे तो जीवन सफल होता है।

.................

एक बार संत अपने शिष्यों के साथ घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे थे। तभी वह एक घर के पास रुके जहां से एक बच्ची बाहर आई और वह बाबा से बोली, बाबा मेरे पास तो देने के लिए कुछ भी नहीं है हमारी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। छोटी बच्ची की ये बाते सुनकर संत ने कहा कि बेटी, मना मत कर, कुछ नहीं है तो अपने आंगन की थोड़ी सी मिट्टी ही दे दे। बच्ची ने संत की बात मानते हुए तुरंत ही अपने आंगन से एक मुट्ठी मिट्टी उठाई और संत के भिक्षा पात्र में डाल दी। संत ने बच्ची को आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ गए। वहां से कुछ दूर आगे जाने के बाद शिष्य ने संत से पूछा कि गुरुदेव आपने उस बच्ची से दान में मिट्टी क्यों ली? उन्होनें समझाया कि आज वह बच्ची छोटी है और अगर वह अभी से दान के लिए मना करना सीख जाएगी तो बड़ी होकर भी किसी को दान नहीं देगी। आज उसने दान में थोड़ी सी मिट्टी दी है, इससे उसके मन में दान देने की भावना जागेगी। जब कल वह बड़ी होकर सामर्थ्यवान बनेगी तो जरूरतमंद लोगों को फल-फूल और धन भी दान में देगी। शिष्य को उसकी बातों का उत्तर मिल गया था।

सीख - मानवता की सेवा करने वाले हाथ उतने ही धन्य होते है, जितने परमात्मा की प्रार्थना करने वाले होंठ।


उपाय :- 

परिवार में तनाव और वाद-विवाद है तो करें यह उपाय।

स्नानादि से निवृत होकर हनुमान मंदिर में चमेली के तेल के पांच दीपक जलाएं। वहीं बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें और घर आते वक्त गाय को हरा चारा खिलाएं। घर में सुबह, शाम कपूर जलाएं और दिन में एक बार चांदी के गिलास में पानी पिए। घर से निकलते समय माता पिता के चरण स्पर्श करें।

 

पंचाग :-

      आज सुबह 07:46 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी। आज पुरे दिन मूला नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, बुधादित्य योग, ब्रह्म योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग, मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व केम्द्रुम दोष रहेगा। चन्द्रमा धनु राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज एक समय है। दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा।

    


चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।     

Students के Ideas बहुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा Practical बनाने की भी आवश्यकता है। Business Person के लिए समय अनुकूल है, आप अपने Business को दूसरी Field में Expand कर सकेंगे। नौकरी में स्थायित्व रहेगा परंतु अपना Target पूरा करने के लिए दबाव भी बना रहेगा। नौकरी में अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसे माफ कर दें। “माफ करना और शांत रहना सीखों, ऐसी ताकत बन जाओगे कि पहाड़ भी रास्ते देंगे।” बुधादित्य योग के बनने से धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे। सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा।

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।        

केम्द्रुम दोष के बनने से कार्यक्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से कार्य न होने से आप परेशान रहेंगे। Staff तथा कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी नहीं निभाएंगे। Job में Promotion के आसार प्रबल है लेकिन आपको इसके लिए Extra Effort देने होगे। Extra Income के लिए किसी भी तरह से जोखिम न लें। मानहानि की स्थिति भी बन सकती है। दिन मुश्किलों और तकलीफो से भरा रहेगा। “आज मुश्किल है, पर कल बेहतर होगा, बस तुम उम्मीद मत छोड़ना।” Career के मोर्चे पर भी लगभग यही स्थिति बन सकती है। नौकरी में कुछ परिस्थितियों से आप थोड़े विचलित रहें। घर-परिवार के कामों को पूरा करने में दिन बीत सकता है। Student अपने मन की आवाज अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। कंधे में जकड़न महसूस हो सकती है।

 


चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।        

नौकरी में आपको अपने Pending कामों को पूरा करने के लिए Focus करना होगा। आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को खुशी से अपनाएं। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। “दुनियां में किसी पर भी हद से ज्यादा निर्भर न रहें, क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते है, तो आपको अपनी परछाई नज़र नहीं आती।” होलसेलर हो या रिटेलर, Business में आपके सामने कम समय में ज्यादा काम करने की चुनौती आ सकती है। Students के अपने Field में किए गए प्रयास सार्थक रहेंगे।

 


चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा।       

वासी और अनफा योग के बनने से सेहत के मामले में दिन शानदार रहेगा। Marketing संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान दें और व्यवसाय संबंधी रुका पैसा जल्दी निकलवाने की कोशिश करें, अन्यथा फंस सकता है। ज्यादा Work होने पर नौकरीपेशा लोगों को घर पर भी Office का काम करना पड़ेगा। किसी Project बार दोबारा से काम भी करना पड़ सकता है। नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है। आपकी राय परिवार में सभी के सामने रखें आपकी राय परिवार वालों को पसंद आएगी और सभी उस पर अमल भी करेंगे। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। “मौका मिले किसी की मदद करने का तो बनना सारथी, ना कि स्वार्थी।” Students अडियल स्वभाव को दूर करें दिन आपके लिए अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

 


चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ। 

बुधादित्य योग के बनने से नौकरी पेशा व्यक्तियों को स्थानांतरण संबंधी खुशखबरी मिल सकती है। Workspace में आपका साहस काफी ऊंचा रहने वाला है। Business Units के लिए Golden Time होगा जिससे आपकी Working Style व Customer Support ही आपका Advertisement होगा। दाम्पत्य जीवन में हो रही गलतफहमियों दूर होगी परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी। “एक-दूसरे के बारे में बोलने के बजाय अगर हम एक दूसरे से बोले तो बहुत सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।” परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। Students के लिए नए Ideas के साथ आगे बढ़ने का दिन रहेगा। सेहत ठीक रहेगी, फिर भी सात्विक आहार लेने पर जोर देना होगा।

 


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ की सेहत रहेगी अच्छी।        

आलस और मौज मस्ती की वजह से Business पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे और इसका नकारात्मक असर आपकी Business पर पड़ सकता है। Office के कार्यभार की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। आप अपनी समझदारी और कार्यशीलता के चलते कार्यक्षेत्र में दूसरों को पीछे छोड़ने की कोशिश में रहेंगे। केम्द्रुम दोष के बनने से घर से काम करने के मामले में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। Students आप में ऊर्जा की कमी नहीं है, जरूरत है उस ऊर्जा को उचित दिशा में लगाने की। सेहत को लेकर सजग रहें। “जीवन मे शिक्षा और एक अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति को सदैव ऊंचाइयों पर ले जाता है।”

 

वास्तु Segment :-

घर में Kitchen को अन्न का भंडार घर माना जाता है। लेकिन अगर आपका Kitchen गलत दिशा में बन गया है या उसमें किसी तरह का वास्तु दोष है। तो Kitchen Stand के ऊपर यज्ञ करते हुए ऋषि या फिर सिंदुरी गणेश जी की तस्वीर लगाना चाहिए। ऐसा करने से Kitchen के सभी तरह के वास्तु दोष दूर होते हैं।

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटी बहन से मिलेगी खुशखबरी।      

Office कार्य समय पर पूरा करने का प्रयास करें। नौकरीपेशा लोगों के लिए नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का दिन है। अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें। आपकी Professional Growth संभव है, आप अपने Boss से अच्छे Relation बना कर रखे। अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। Students Tension Free रहते हुए अपने Field में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ कम होने लगेगी। बुधादित्य योग के बनने से Business में अनुभवी इंसान की सलाह से रुकावटें दूर होंगी। आपका काम करने का जुनून आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल करवाएगा। Insurance तथा कमीशन संबंधी व्यवसाय में विशेष सफलता मिलेगी।

 


चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे।    

Students एकाग्र होकर अपने Goal को प्राप्त करने में जूट जाएं। उत्तम ग्रह स्थिति बनी हुई है। व्यवसायिक काम मनोनुकूल तरीके से पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति भी पहले से और बेहतर होगी। आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। “सकारात्मक सोच स्वर्ण की खोज के सामान हैं, जो इसे खोज लेता है उसका जीवन मूल्यवान हो जाता है।” कोई महत्त्वपूर्ण Deal आपके हक में हो सकती है। Workspace पर दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। जीवनसाथी के साथ Shopping की Planning बन सकती है। सेहत अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी। इस दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें। माना जाता है कि इस दिन लिए गए उधार को चुकाना कठिन हो जाता है।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।        

Family Life, Love Life & Relationship में आपको सुकून के पल मिलेंगे। सेहत के मामले में सितारे आपके पक्ष में रहेंगे। कार्यस्थल पर कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रखने से व्यवसायिक काम होते जाएंगे और आपका प्रभुत्व बना रहेगा। Workspace पर आपको अपने काम के प्रति समर्पण दिखाना होगा। इससे आपको भविष्य में काफी सहायता मिलेगी। आत्मतविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। Students नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। “जीत और हार दोनों आपकी सोच पर निर्भर होते है। मान लो तो हार है और ठान लो तो जीत। सकारात्मक सोच आपको जीत की ओर ले जाती है, वहीं नकारात्मक सोच आपको हार की ओर ले जाती है।”

 


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।         

इस समय Business या कोई भी Official यात्रा को स्थगित रखना ठीक रहेगा। काबिलियत के दम पर आपको नई उपलब्धियां हासिल होंगी। सरकारी नौकरी वाले लोग Extra जिम्मेदारी की वजह से तनाव में रह सकते हैं। केम्द्रुम दोष के बनने से Workspace पर दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। “छोटी-छोटी घटना से हता मत होइए।, जो चंदन घिस जाता है, वह भगवान के मस्तक पर लगाया जाता है, और जो नहीं घिसता वह सिर्फ जलाने के काम ही आता है।” परिवार के साथ खुशनुमा समय बिताने के लिए निकालना चाहेंगे। Sports Person अपने Field पर Focus नहीं बना पाएंगे। अपनी सेहत का पूरा खयाल रखें।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।     

किसी Projects पर पैसा लगाने का Plan है तो उसके संदर्भ में उचित सोच विचार अवश्य कर लें। व्यवसाय में परिस्थितियां सामान्य ही रहेंगी। परंतु Partnership संबंधी व्यवसाय में सफलता मिलने की बेहतरीन स्थिति बन रही है। अनफा और वासी योग के बनने से Workspace पर अपने साथियों से पूरा सहयोग मिलेगा। अपने भविष्य को लेकर आप ज्यादा सतर्क रहेंगे। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतजार करें। आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है। अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। Students को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। पैर के दर्द से राहत मिलेगी।

 


चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।   

परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा। बुधादित्य योग के बनने से व्यवसायिक नजरिये से समय अच्छा चल रहा है। इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं को मूर्त रूप देने की भी कोशिश कामयाब रहेगी। लेकिन साथ ही ज्यादा कोशिश और मेहनत की भी स्थिति बनी रहेगी। Court-Case संबंधी मामलों में ज्यादा न उलझें। Employed Persons Workspace पर दुसरो की Help करेगे जिससे आपका मान सम्मान बढेगा। Student Over-confident ना होवे, क्योंकि ये आपकी Performance पर असर डालेगा। आंखों में जलन की समस्या से परेशान रहेंगे।

 

Astro-Knowledge

तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

 

मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

 

वृषभ, कन्या, मकर राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप हनुमान जी के सामने एक नारियल अपने सिर से सात बार घुमाकर हनुमान जी के सामने फोड दे ऐसा करने से आपके कार्यो में गति आएगी।

                        आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर

                    9314728165, 8955896625

 

Comments