AAJ KA RASHIFAL | 15 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
15 जुलाई शुक्रवार
नमस्कार दर्शको!
एक बार नारद मुनि ने कामदेव को पराजित किया तो उन्हें अहंकार हो गया। अपनी प्रशंसा करते-करते वे कैलाश पर्वत पहुंच गए। नारद मुनि शिव जी से कहते हैं, ’मैंने न क्रोध किया, न मुझ में लोभ था, फिर भी मैंने कामदेव को पराजित कर दिया। ’शिव जी समझ गए कि नारद मुनि भक्त हैं और इन्हें अहंकार हो गया। शिव जी बोले, ’आप मुझसे ये बात कह रहे हैं, लेकिन विष्णु जी से मत कहना।’ किसी को कोई काम न करने के लिए कहा जाए तो वह सबसे पहले वही काम करता है। ठीक ऐसा ही नारद ने भी किया। नारद को लगा कि शिव जी को मेरी प्रशंसा अच्छी नहीं लग रही है तो वे उन्हें टाल कर विष्णु जी के पास पहुंच गए। विष्णु जी ने नारद मुनि का घमंड तोड़ दिया था, लेकिन शिव जी ने नारद मुनि से जो बातें कही थीं, वह हमारे बहुत काम की हैं। शिव जी ने नारद से कहा था, ’आप बार-बार कह रहे हैं कि आपने कामदेव को पराजित कर दिया है, लेकिन आपके मुंह से लोग राम कथा सुनना चाहते हैं, और आप कामकथा सुना रहे हैं। मनुष्य का जो मूल काम है, जो काम उसकी पहचान है, जो जिम्मेदारी है, उसे वही काम करना चाहिए।’
सीख - शिव जी की ये बातें नारद समझ नहीं सके। यहां नारद मुनि ने दो गलतियां कीं, जो हमें नहीं करनी चाहिए। पहली, जब कोई सलाह दे तो सबसे पहले ये देखें कि सलाह देने वाला कौन है? बहुत से लोग निःस्वार्थ भाव से सलाह देते हैं, लेकिन हमें लगता है कि ये हमारा अहित सोच रहे हैं, इनका अपना कुछ स्वार्थ होगा। बस यहीं गलती हो जाती है। दूसरी गलती ये है कि हम अपना मूल काम छोड़कर दूसरा काम करने लग जाते हैं, ये भी नुकसानदायक है। जैसा नारद को हुआ। जो हमारा मूल काम है, उसे ईमानदारी से करें और अच्छी सलाह को जीवन में अपनाएं।
.................
सही ढंग से कार्य विभाजन होता है तो सारी व्यवस्थाएं अच्छी तरह संचालित होती हैं
ये पूरी सृष्टि कैसे बनी, इसका संचालन कैसे किया जाता है, इस संबंध में शिव पुराण में एक कथा बताई गई है। भगवान विष्णु ने शिव जी की स्तुति करते हुए कहा, ’आप प्रकट हों और बताएं कि इस संसार को कैसे चलाया जाए?’ शिव जी ने कहा, ’विष्णु और ब्रह्मा, आप दोनों मिलकर सृष्टि करेंगे। ब्रह्मा जी आप सृष्टि का निर्माण करना, विष्णु जी आप पालन करना और इस सृष्टि को एक दिन समाप्त भी करना है तो ये काम मैं करूंगा। इसी कार्य भेद की वजह से संसार हमें ब्रह्मा, विष्णु और रुद्र कहेगा। हम तीनों में भेद नहीं है, लेकिन कर्तव्य और दायित्व की वजह से हमारे नाम अलग और पहचान अलग होगी। एक उमा देवी मेरे साथ, वाग्देवी ब्रह्मा जी के साथ और लक्ष्मी जी विष्णु जी के साथ रहेंगी।’ शिव पुराण की इस कहानी में बताया गया कि कितने व्यवस्थित ढंग से इस सृष्टि को चलाया जा रहा है।
सीख - इस कथा में कार्य विभाजन का बहुत अच्छा उदाहरण दिया गया है। ब्रह्मा, विष्णु और शिव की जो सकारात्मक ऊर्जा है, उसे किस समय कौन से क्षेत्र में लगाना है, ये निर्णय शिव जी ने लिया था। हमारे भीतर भी ऐसी ही ऊर्जा होती है। हमें ये सीखना चाहिए कि हम इस ऊर्जा को व्यवसायिक, पारिवारिक और निजी जीवन में किस तरह संतुलित करके लगाएं। जो अपनी ऊर्जा को सही तरीके से खर्च करना सीख जाएगा, उसे सुख, शांति के साथ ही सफलता भी मिल सकती है।
उपाय :-
आर्थिक तंगी से है परेशान है तो करे यह उपाय।
घर में रोजाना आप काली मां के आगे एक धूपबत्ती लगाएं। हर शुक्रवार को काली के मंदिर में जाकर पूजा करें। धूप देने से मन को शांति और प्रसन्नता मिलती है। रोजाना सुबह और शाम घर में कर्पूर और लौंग जरूर जलाएं। इससे आर्थिक तंगी दुर होगी।
पंचाग :-
आज दोपहर 04:39 तक द्वितीया तिथि फिर तृतीया तिथि रहेगी। आज शाम 05:30 तक श्रवण नक्षत्र फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, प्रीति योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे राजनिति में आ सकता भूचाल।
Students अपने Field में कुछ अप्रिय घटनाओं से चिंतित रहेंगे। Business
Atmosphere में सुधार होगा जिससे Investment
And Increment दोनो होगा। Marketing और Payment Collect करने जैसी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। साथ ही वर्तमान वातावरण की वजह से अपने कार्य प्रणाली में भी कुछ बदलाव लाने की जरूरत है। प्रिती योग के बनने से Workspace पर सहकर्मियों का सहयोग कर उनके Target
Achieve करने में उनका सहयोग करेंगे। “दूसरों को सहयोग देकर ही हम उन्हें अपना सहयोगी बनाना है।” पारिवारिक सदस्यों का आपस में कुछ समय व्यतीत करना संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगा। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी। वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है। स्वास्थ्य में सुधार रहेगा।
चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे चमकेगा भाग्य।
Workspace
पर
आपके कार्य आसानी से आगे बढ़ेंगे और आप कुछ सकारात्मक सुनेंगे। आपकी कामयाबी में वृद्धि होने से आपका झुकाव घमंड की तरफ हो सकता है। “घमंड न करना जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है, शीशा वहीं रहता है, बस तस्वीर बदलती रहती है।” सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से Business
में समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। सिर्फ व्यवस्थित दिनचर्या और योजनाएं बनाने की जरूरत है। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। वित्तीय लाभ के संकेत हैं। आप अपनी पेशेवर गतिविधि का विस्तार करने के लिए नई रणनीति बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में जीवनसाथी आपसे अपनी भावनाओं और प्यार का इजहार कर सकता है। Students के Result भले वो State
Board हो या National Level Result उम्मीद से बेहतर होगा। सेहत के मामले में दिन मिश्रित परिणाम वाला रहेगा।
चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती है समस्या।
Business
में
विष दोष के बनने से आय में कमी के चलते Business की Growth में कमी आएगी। Business की Meeting में बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप न होने दे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। Workspace
पर अपने Ego और गुस्से जैसे स्वभाव में बदलाव लाना जरूरी है। नौकरीपेशा लोगों के काम से अधिकारी नाखुश हो सकते हैं। सोचे हुए काम पूरे नहीं होंगे। आपके सारे करीबी दिल से आपके दोस्त नहीं है, सोच विचार के बाद ही भरोसा करें। “भरोसा एक Eraser
की तरह है। यह हर गलती के साथ छोटा और छोटा हो जाता है।” आपकी संतान कुछ गलत करके आपको दुःखी कर सकती है। Students का परिवार में सामंजस्य कम रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है।
चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी में हो सकता मनमुटाव।
आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा लेकिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनशील मामलों पर चर्चा न करें। आपको खर्च पर विराम लगाना होगा। “पैसा सब कुछ नहीं हैं, लेकिन सब कुछ के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है।” आपके व्यक्तित्व में वृद्धि होगी और आप आसानी से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। Market
में अपने द्वारा दिए गए वचन का मान रखें। बार-बार खुद के निर्णय बदलने की वजह से लोग आपको गैर जिम्मेदार समझ रहे हैं, जो आपके लिए निराशा का कारण बन रहा है। बुधादित्य योग के बनने से Banking
क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी की तलाश है तो अपने प्रयास जारी रखें और आप सफल होंगे। पदोन्नति होने के योग हैं। Sports
Person अपने भाग्य को चमकाने के प्रयास में लगे रहेंगे। सेहत के मामले में दिन आपके Favor
में रहेगा।
चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा।
Office
की
गतिविधियों के प्रति आकर्षित होंगे और आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं। आप अपने छोटे भाई के कारण आपको खुशी मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण बना रहेगा लेकिन दम्पत्तियों के बीच तनाव की कुछ संभावना रहेगी। Students अपनी पुरानी असफलता को भुलाकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। “लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए, कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है सदा सकारात्मक रहो।” जोड़ों के दर्द, गैस जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अगर किसी नए कार्य को शुरू करने की Planning है तो अभी उसे स्थगित करने में ही भलाई है। व्यवसाय में कुछ मंदी का दौर रहेगा। आय के साधन भी सामान्य ही रहेंगे। किसी भी व्यवसाय संबंधी Phone Call को नजरअंदाज न करें। न किसी को उधार दें और न लें मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किसी को कर्ज देने से मां लक्ष्मी नाराज होती है। इसलिए इस दिन भूलकर भी न तो किसी को पैसे उधार दें और न ही किसी से पैसे लें।
चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ।
Property
अथवा
किसी Policy
आदि में निवेश करने के लिए Planning बना रहे हैं, तो प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15
से 2:15
के मध्य समय अनुकूल रहेगा। किसी निकट संबंधी से कोई खुशखबरी मिलने से परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा। Shares अथवा तेजी-मंदी जैसी गतिविधियों में रुचि रखने वाले लोगों को सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। Workspace पर नई जिम्मेदारियां मिलने के साथ-साथ आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपके कामकाज से अधिकारी खुश हो सकते हैं। अविवाहितों के बेहतर रिश्ते प्राप्त हो सकते है। परिवार में बडे़-बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलेगा। “बड़ों का दिया हुआ आशीर्वाद और अपनों की शुभकामनाओं का कोई रंग नहीं होता, मगर जब यह रंग लाते हैं, तो जिंदगी में रंग भर जाते है।” Students बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें। सेहत के मामले में भी समय अच्छा रहेगा।
वास्तु Segment :-
अगर घर का Main
Gate उत्तर दिशा में खुलता है तो घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा रखना चाहिए। यदि Main
Gate
पश्चिम दिशा में खुलता है तो सोफा दक्षिण-पश्चिम दिशा के बीच रखना शुभ फल देता है। इस स्थान के स्वामी राहु-केतु होते है। यहां पर भारी और ऊंचा सामान रखने से राहु-केतु कि संतुलित स्थिति में रहते है। साथ ही घर आए Guest के साथ हमारे Relation अच्छे हो सकते है। सोफा सिर्फ Luxury
ही नहीं बल्कि सही दिशा में इसको रखना आपके घर की सुख शांति को बनाए रखने और Positive
Energy लाने में भी अहम साबित होता है।
चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ
दुर्गा को याद करे।
आपका Business Creativity
And Innovation की और आगे बढेगा। Business
में आप अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में इस्तेमाल करें। अपने Ego और अति आत्म विश्वास जैसी कमियों पर काबू करने का प्रयास करें। इस समय ज्यादा मेलजोल न बढ़ाकर अपने काम से ही मतलब रखना उचित रहेगा। समय धैर्य और शांति रखने का है। Workspace पर आपको आपके कार्यों में असफलता मिलेगी जिसके परिणामस्वरूप आप दिन भर तनाव में रहेंगे। विष दोष के बनने से संतान से जुड़ा मामला तनाव देगा। आपका खर्च कुछ अधिक रहेगा। शादीशुदा लोग अपने जीवनसाथी की दिल से कंपनी की कमी महसूस करेंगे। Students
के आलसी होने की संभावना है। “जो आलसी होते है उनका कोई भी काम सिद्ध नहीं होता है।” पैर पर बढ़ रही सूजन का कारण जानने की कोशिश करनी होगी।
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे छोटे भाई से मिलेगी खुशखबरी।
सेहत के मामले में Junk Food से दुरी बनाकर रखें। व्यायाम और योगा पर ध्यान देना जरूरी है। Business में Furniture संबंधित बड़े बदलाव करने के लिए सोच-विचार करें। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से अचानक कोई बड़ा सौदा भी हो सकता है। काम की जगह आ रहे बदलाव की वजह से आपको चिंता महसूस हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। काम की तारीफ होगी। सामंजस्यपूर्ण और खुशहाल दिन व्यतीत करेंगे। Partner के व्यक्तिगत जीवन में आ रहे बदलाव का असर आपके Relationship
पर नजर आएगा। बच्चों की सेहत में सुधार नजर आ सकता है। घर से काम में चीजें सुगमता से आगे बढ़ेंगी। जीवनसाथी से भावनात्मक रिश्ता और गहरा होने की संभावना है। Students की Friends के साथ समझ ठीक रहेगी।
चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे धन-निवेश से होगा लाभ।
अपने व्यवसाय की Planning को हर किसी के साथ शेयर न करें। व्यवसाय में Public Dealing संबंधी कार्यों में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। धोखा होने की आशंका बन रही है। Workspace पर कभी-कभी स्वभाव में चिड़चिड़ापन और तनाव आपकी कार्य क्षमता में रुकावट डाल सकता है। कुछ समय सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सानिध्य में भी व्यतीत करें। पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से घर का माहौल उचित और अनुशासित बना रहेगा। हालाकि परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। Students के लिए दिन सकारात्मक रहेगा। दान देने पर धन खर्च होने की संभावना है। “अधिक धन होने से दान नहीं होता है, बड़ा हृदय होने से दान होता है।” आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। दोस्तों से मदद मिल सकती है।
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास।
अपने जीवनसाथी के साथ विनम्रता से बात करने की जरूरत है। “श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है, योग्यता स्थान देती है। पर तीनों मिल जाएं तो व्यक्ति को हर जगह सम्मान देती है।” बुधादित्य योग के बनने से Partnership
Business में आपस में चल रही गलतफहमी किसी की मध्यस्थता से दूर होगी। निश्चित ही सफलता मिलेगी। माहौल पुनः सुखद हो जाएगा। आप अपनी योग्यता और प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि हासिल कर लेंगे। कुल मिलाकर दिन सुखद व्यतीत होगा। Unemployed Person के लिए Special
Field में Job प्राप्त हो सकती है। कामकाज में आ रही रुकावटें इस दिन दूर हो सकती है। कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है। Students अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपको खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए।
चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।
नौकरीपेशा लोगों का काम बढ़ सकता है। मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। विष दोष के बनने से आपके जीवनसाथी के साथ कुछ समस्याएं रहेंगी क्योंकि आप अहंकारी व्यवहार से ग्रस्त हैं। Sports Person की ग्रह स्थितियां विपरित होने से वाणी आक्रामक होगी जो किसी को आहत कर सकती है। “अपनी वाणी पर जरा ध्यान दीजिए, नही तो ये एक दिन आपको डुबों देगी।” बीमार पड़ सकते हैं या खुद को घायल कर सकते हैं। Business में युवा वर्ग अपने Career
के प्रति सजग रहें। व्यर्थ की मौज-मस्ती में समय व्यतीत करने से आपके कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। अचानक आर्थिक हानि होने की संभावना है। आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें, क्योंकि यह समय मेहनत और परिश्रम करने का है।
चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।
Partnership
Business में Partner के भूतकाल की बातों का जिक्र होने से विवाद वाली परिस्थिति बन सकती है। काम से संबंधित अलग-अलग अवसर आपकी दुविधा बढ़ा सकते हैं। किसी एक अवसर का चुनाव करके उस पर टिके रहने की कोशिश करें। वेतनभोगी लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। “समस्याओं की अपनी कोई Size नहीं होती है। वो तो सिर्फ हमारी हल करने की क्षमता के आधार पर छोटी और बड़ी होती है।” यात्रा में थोड़ी सतर्कता रखें। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। आपके जीवनसाथी पर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। Students
अपनी Streams
पर ध्यान देंगे। आपका पेट खराब होने की संभावना है।
Astro-Knowledge
कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप आप प्रातः स्नानादि से निवृत होकर नित्य “ऊँ द्रां द्रीं द्रौ सः शुक्राय नमः” मंत्र का जप, एक माला 108 बार अवश्य करें।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment