AAJ KA RASHIFAL | 08 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali
।।श्रीगणेशाय नमः।।
08 जुलाई शुक्रवार, भड़ली नवमी
नमस्कार
दर्शको!
अक्षर-अक्षर
हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें
सिखाते।
आपसे
सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे।
अक्षर
ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान। गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ
भवसागर से पार।।
तुम
गुरु पर ध्यान दो, गुरु तुम्हें ज्ञान देगा, तुम गुरु को सम्मान दो, गुरु ऊंची
उड़ान देगा।
गुरू
वो नही जो केवल ज्ञान दे वरन गुरू वह है जो हमारे निराश जीवन मे आशा रूपी दीपक
प्रज्वलित करे और उन्नति के पथ पर अग्रसित करे!
जो
फंसा हो जीवन के मझधारों में उसका भी उद्धार हो जाता है, गुरु के चरणों में जाने
से सबका बेडा पार हो जाता है।
विद्यालय
है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं, हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है।
सही
क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते है आप झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते
है आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप।
उपाय :-
किस्मत
का साथ पाने के लिए करें यह उपाय।
स्नानादि
से निवृत्त होकर एक सिक्का अपने ऊपर से सात बार उतार कर सवा किलो गेहूं के अंदर रख
दें। अब घर के मंदिर में देवी मां के चरणों में लाल पुष्प अर्पित कर, मखाने और
पताशे का भोग लगाएं। संध्या समय में किसी जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को पांच लाल
वस्तुएं और सवा किलो गेहूं दान में दें।
पंचाग :-
आज शाम 06:25 तक नवमी तिथि फिर दशमी तिथि
रहेगी। आज दोपहर 12:12 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से
बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, शिव योग का साथ
मिलेगा। अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ है तो शश योग, मालव्य योग,
मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि
है तो रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व चन्द्रमा-केतु का
ग्रहण दोष रहेगा। चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ
समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया एंव
दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक
राहुकाल रहेगा।
चन्द्रमा
7th हाउस में रहेगे जिससे Business में आऐगी तेजी।
बहुत
अधिक काम आपको शारीरिक दर्द और तकलीफ दे सकता है। व्यवसायिक नजरिये से समय अनुकूल
है। Manufacturing संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। Office में काम की
अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। Phone Calls या E-mail के जरीये कोई
महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है। वासी योग के बनने से धन संबंधी शुभ समाचार प्राप्त
होंगे। आपका पैसा किसी चीज पर बर्बाद हो सकता है। “आपका हर एक पैसा आपके लिए कीमती
हैं, इसलिए इसे सोच समझ कर खर्च करें।” Workspace पर आपके कार्य की Boss द्वारा
सराहना की जाएगी। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी के साथ मुद्दों पर
बहस न करें। Students के लिए दिन बढ़िया रहेगा।
चन्द्रमा
6th हाउस में रहेगे जिससे कर्ज से मिलेगा छुटकारा।
जीवन
साथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। आप अपनी Personal Life में कुछ नया करने की
योजना बना सकते हैं। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए समय अच्छा है।
नया कार्य Start करने की Planning बना रहे है, तो तुरंत उस पर अमल करें आपके लिए
शुभ समय रहेगा प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से 2:15 के मध्य करना आपके लिए
अनुकूल रहेगा। Payment वगैरह अभी रुक सकती हैं, जिसकी वजह से मन परेशान रहेगा। Workspace
पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। Students अपने Field
में आगे की और बढ़ेंगे, मन खुश रहेगा। आपके लिए दिन सामान्य रहेगा लेकिन सेहत के
मामले मे दिन कमजोर रहेगा। “सवेरा होने से पहले उठना अच्छ बात है, ऐसी आदते
स्वास्थ्य, धन और बुद्धि में इजाफा करती है।”
चन्द्रमा
5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा।
Students
को अपने प्रयासों के लिए Future में अच्छे परिणाम मिलेंगे। “नतीजों की परवाह नहीं
मुझे प्रयासों का अपना अलग मजा है।” कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनी रहेगी। रणनीति
बनाकर काम करने की जरूरत है। अनुभवी व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा।
बुधादित्य योग के बनने से नौकरी में मनचाहे काम की जिम्मेदारी मिलने से सुकून और
शांति महसूस करेंगे। दोपहर बाद Workspace पर काम करने में कुछ समस्याओं का सामना
करना पड़ेगा। आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। अपनी दिनचर्या की गतिविधियों
को पूरा करने के लिए आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। आपकी स्वास्थ्य
समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
चन्द्रमा
4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।
ग्रहण
दोष के बनने से व्यवसाय में कुछ चुनौतियां बनी रहेगी। हालांकि प्रयासों द्वारा
समस्या के हल भी मिलते जाएंगे। अपने काम की Quality को और बेहतर बनाने की जरूरत
है। सरकारी नौकरी वाले लोग Public Dealing में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी
कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। बुरी संभावना की कल्पना करके आप अपना तनाव
बढ़ा सकते हैं। सावधान रहे। आपको अपनी संतान की गलतियों से दुःख होगा। आपके
पारिवारिक आचार-विचार बिगड़े रहेंगे। Students Study में अजीब सी किसी Confusion में
रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बनाए रखें क्योंकि आपका पेट खराब होने की
संभावना है। Junk Food से दूरी बनाएं रखें। “सुबह सवेरे भागो, कूदो अपना स्वास्थ्य
बनाओ, Junk Food को दूर भगाओं।”
चन्द्रमा
3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।
आपके
और आपके भाई-बहनों के बीच सामंजस्य में वृद्धि होगी। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र
में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपको अपने जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने की
आवश्यकता है। “ख़ुशी तब मिलेगी जब आप जो सोचते हैं, जो कहते है और जो करते हैं,
सामंजस्य में हो।” व्यवसाय स्थल पर कार्यप्रणाली और कर्मचारियों के साथ उचित
तालमेल बनाकर रखना जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों की वजह से धैर्य और संयम से काम
लेना होगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने की कोशिश न करें।
Workspace पर काम में मन लगेगा। अपने काम में कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। Students
अपने क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होंगे। परिवार के किसी बुजुर्ग की
सेहत बिगड़ सकती है।
चन्द्रमा
2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।
Workspace
पर किसी Project को लेकर Boss से कुछ सुनना पड़ सकता है। इसलिए सावधान रहें। धैर्य
रखें उचित समय का इंतजार करें। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और
वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। आपकी संतान आपका समर्थन करेगी।
निवेश के लिए समय अनुकूल है। ग्रह स्थिति बेहतरीन बनी हुई है। इस समय Marketing Team को Strong बनाने पर अधिक ध्यान देना जरूरी है। Job में चल रही परेशानियां अभी
बनी रहेगी। Sports Person अपनी पूरी एकाग्रता से जुटे रहेंगे। “ऐसी Practice करे
जैसे कि कभी जीते ही नहीं, और ऐसे खले जैसे आप कभी हारे ही नहीं।” सेहत को लेकर
दिन अच्छा रहेगा।
यंत्र Segment :-
सुमेरू
कच्छप श्रीयंत्र
विधिपूर्वक
अभिमंत्रित सुमेरू कच्छप श्रीयंत्र की घर अथवा कार्यालय में स्थापना करने से आपके
व्यापार में वृद्धि होती है नौकरी में तरक्की मिलती है। इस यंत्र की स्थापना से
आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। Negative Energy खत्म होती और आध्यात्मिक रुचि
बढ़ती है। सुमेरू कच्छप श्रीयंत्र किसी को Gift करना सबसे उत्तम माना जाता है। किसी
अनुभवी ज्योतिषी की सलाह से इसे घर की सही दिशा में स्थापित करना चाहिए।
चन्द्रमा
आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।
वासी
योग के बनने से Office का माहौल अनुकूल बना रहेगा। कार्यस्थल पर आपकी
जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। आप कुछ पेशेवर मुद्दों के बारे में चिंतित रह सकते
हैं। काम के सिलसिले में दिन दोपहर तक कमजोर है। उसके बाद अच्छे अनुभव होंगे।
प्रेम जीवन के लिहाज से दिन अच्छा है और दाम्पत्य जीवन जीने वालों को भी खुशनुमा
माहौल मिलेगा। आपको धार्मिक अनुष्ठानों पर धन खर्च होने की संभावना है। Students
के लिए यह दिन अनुकूल रहेगा। व्यवसाय में उचित रणनीति बनाकर काम करने से Business
के काम चलते रहेंगे। किसी कर्मचारी की वजह से दिक्कत भी आ सकती है। आंतरिक
व्यवस्था उचित रखने के लिए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है। अपनी
सेहत का ख्याल रखें।
चन्द्रमा
12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।
ग्रहण
दोष के बनने से किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। कई
व्यवसायिक मामलों में कोई नया निर्णय लेते समय दिक्कतें आएंगी। Commission Related
Works में सफलता मिल सकती हैं। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त
प्रयास करना होगा। आपकी Office में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।
आपकी वाणी आज बहुत कठोर हो सकती है। “शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर
आधारित है। एक शब्द मंत्र होता हैं, एक शब्द गाली कहलाता हैं, वाणी ही व्यक्ति के
व्यक्तित्व का परिचय कराती है।” आपके वैवाहिक संबंधों में कुछ परेशानियाँ आएंगी। Track
पर Sports Person को कोई दोस्त धोखा दे सकता है। आपको सावधानी बरतनी चाहिए।
स्वास्थ्य संबंधी समस्या से उदास रहेंगे।
चन्द्रमा
11th हाउस में रहेंगे जिससे Income में होगी वृद्धि।
Business
में रुके हुए कार्य पूर्णता की और बढ़ेंगे। अच्छे Order मिलने से चिंता दूर होगी। Business
में Investment की Planning कर रहे हैं, तो प्रातः 8:15 से 10:15 और दोपहर 1:15 से
2:15 के मध्य करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। Office के काम समय पर पूरे होते जाएंगे।
नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। अपने अनुसार स्थितियों से लड़ने की आदत
डालेंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। आपके लिए दिन अच्छा रहेगा। घर परिवार को समय
देंगे। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। Students के लिए दिन सुखद
परिणाम वाला रहेगा। आप द्वारा की गई सेवा से परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत में
सुधार आएगा जिससे आपकी कुछ परेशानियां कम होगी। “इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी
मिलेगी सेवा करों बुजुर्गों की स्वर्ग भी मिलेगा।”
चन्द्रमा
10th हाउस में रहेगा जिससे बनेगे वर्कोहॉलिक।
जीवनसाथी
से झड़प भी हो सकती है लेकिन प्यार बना रहेगा। इससे आपको बढ़िया नतीजे हासिल होंगे।
दाम्पत्य जीवन में खट्टे मीठे अनुभव हो सकते हैं। “सरल भाषा में दो तन एक मन यही
है दाम्पत्य जीवन।” कार्यक्षेत्र में व्यवस्था बनी रहेगी। रणनीति बनाकर काम करने
की जरूरत है। अनुभवी व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन भी मिलेगा। वासी और अनफा योग के
बनने से नौकरी में मनचाहे काम की जिम्मेदारी मिलने से सुकून और शांति महसूस
करेंगे। Workspace पर काम के सिलसिले में आपकी सोच और कार्यकुशलता आपको आगे रखेगी।
आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। Students आपकी किस्मत आपको अन्य के मुकाबले
अपने क्षेत्र में ज्यादा सक्षम बनाएं रखेगी। पुराने दर्द से राहत मिलेगी।
चन्द्रमा
9th हाउस में रहेगा जिससे Social Life रहेगी अच्छी।
Students
के लिए टीचर की सीख काम आएगी। “शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते है, वे खुद को जलाकर
हम Students की जिंदगी रोशन कर देते है।” किसी भी नए काम को शुरू करने के लिए समय
अनुकूल नहीं है। कई व्यवसायिक मामलों में कोई नया निर्णय लेते समय दिक्कतें आएंगी।
बुधादित्य योग के बनने से Commission संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती हैं।
नौकरी मैं Official Traveling Related Order मिल सकते है। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता
का अनुभव करना पड़ेगा। आपको अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
लेकिन जो लोग विवाह की गाँठ बाँधने के इच्छुक हैं, उन्हें एक अच्छा मैच मिल सकता
है और बातचीत शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से आप अच्छा और उत्साहित महसूस
करेंगे।
चन्द्रमा
8th हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या।
व्यवसाय
में स्थिति ज्यादा सुधार नहीं दिखेगा। इसलिए कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर ले।
बेहतर होगा कि अपने महत्वपूर्ण कार्य स्थगित ही रखें। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की
मदद से आपको कुछ Order मिल सकते हैं। परंतु उन्हें समय पर पूरा करना भी जरूरी है। Workspace
पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। मानसिक और शारीरिक पीड़ा
का अनुभव होने की संभावना है। ग्रहण दोष के बनने से आप संयुक्त परिवार वाला आनंद
नहीं उठा सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर है। Sports Person के पूरे
दिन सुस्त रहने की संभावना है। आपका खर्च अधिक रहेगा। अपनी सेहत का ख्याल रखें।
Astro-Knowledge
कन्या,
तुला, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।
मेष,
वृषभ, मिथुन, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कर्क,
वृश्चिक, मीन राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप 11
अभिमंत्रित गोमती चक्र लें। घर के पूजास्थल पर एक बाजोट पर लाल रेशमी वस्त्र
बिछाकर सभी गोमती चक्र रख दें। सर्वप्रथम चंदन के इत्र से तिलक करें तत्पश्चात्
रोली से तिलक करें। स्फटिक की माला से 11 माला श्रीं महालक्ष्म्यै श्रिययै नमः का
जाप करें। जाप के बाद प्रणाम कर उठ जाए।
आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर
9314728165, 8955896625
Comments
Post a Comment