AAJ KA RASHIFAL | 23 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

 

।।श्रीगणेशाय नमः।।

23 जुलाई शनिवार

नमस्कार दर्शको!

 

शांतचित्त होकर आगे बढ़ें - भगवान शिव कोमहायोगी भी कहते हैं क्योंकि वह घंटों तक इस ब्रह्मांड के सुखी रहने के लिए तप किया करते थे। भगवान शिव का यह गुण आपको सीखाता है कि अगर आपका दिमाग शांत है तो फिर आप कोई भी लड़ाई जीत सकते हैं। किसी भी समस्या से बाहर निकलने के लिए यह एक बेहतर रणनीति होती है।

......................................

 

भौतिक चीजों के पीछे भागे - भगवान शिव हमेशा धन और संपदा से दूर रहे। उनके पास अगर कुछ था तो वह था एक त्रिशूल और एक डमरू। वह आपको सिखाते हैं कि अगर आप भौतिकवाद के पीछे भागेंगे तो फिर कभी खुशियों को हासिल नहीं कर पाएंगे।

..............

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोले बाबा का पूजारी हूं।

 

जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है। पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल है।

 

नशा चढे श्री महाकाल प्रेम का बिसरे तन मन का भाव सुख दुख की चिन्ता नहीं हर पल रहे आपका ध्यान।

 

भोल के दरबार में दुनिया बदल जाती है तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती है, लेता है जो दिल से भोले बाबा का नाम एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है। जय जय भोलेनाथ।

 

उपाय :-

घर की नकारात्मक Energy को दुर करने के लिए करें यह घरेलु उपाय।

सप्ताह में एक बार जरूर समुद्री नमक अथवा सेंधे नमक से घर में पोछा लगाएं। नमकयुक्त पानी से नित्य प्रातः घर की दहलीज धोएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

 

पंचाग :-

    आज सुबह 11:27 तक दशमी तिथि फिर एकादशी तिथि रहेगी। आज शाम 07:02 तक कृतिका नक्षत्र फिर रोहिणी नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, गण्ड योग, सर्वाअृतम योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा। चन्द्रमा वृषभ राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा। वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा। सुबह 11:27 तक स्वर्ग लोक की भद्रा रहेगी।

 


चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे Finance से होगा लाभ।       

जीवनसाथी के प्रति स्नेह और गर्मजोशी संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ कर देगा। आपके Business Project में सुधार होगा आप नए Projects पर काम कर पाएंगे। Business में नई संभावनाएं मिलेंगी। किसी भी चुनौती को स्वीकार करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। सरकारी कामों को हल करने के लिए समय अनुकूल है। Business में नई संभावनाएं मिलेंगी। इस Weekend Workplace पर आप अपने काम में मशगूल रहेंगे लेकिन दोपहर बाद कुछ अनचाही Problem आपको Face करनी पड़ सकती है, पर आपका Confidence से काम करना उन Problems पर हावी रहेगा।खुद पर हो विश्वास और कर्म पर हो आस्था, फिर कितनी ही बाधा आए मिल जाता है रास्ता।अनावश्यक गतिविधियों से दूर रहना Students के लिए हितकर रहेगा। सेहत के मामले में खान-पान पर Control रखें।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा विचलित।           

सरकारी कार्यों से जुड़े लोगों के संपर्क बढ़ेंगे, जोकि लाभदायक साबित होंगे। Office में सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रहेगा। बुधादित्य योग के बनने से स्थानांतरण अथवा तरक्की के भी योग बन रहे हैं। Workspace पर अपनी कुछ आदतों में बदलाव के बारे में सोचेंगे जिससे अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके Business में Investor Interest दिखा सकते है, लेकिन आप सोच समझ कर ही Partnership में Business करें। Business को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें और कोई बड़ा काम हाथ में ना लें।उम्मीद कभी हमें छोड़ कर नही जाती, जल्दबाजी में हम लोग ही उसे छोड़ देते है।सितारे आपके पक्ष में नहीं है। इस Weekend पर आप अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखेंगे और घरेलू खर्चे करेंगे। Students खुद पर इस दिन ज्यादा ध्यान देंगे और खुद के बारे में कुछ नया Plan बनाएंगे। सेहत सामान्य रहेगी।

 


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान।            

कार्यक्षेत्र में कोई दिक्कत रही है तो किसी अनुभवी इंसान की सलाह मानना बहुत सही रहेगा। Property में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। Shares तथा तेजी-मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग मुनाफा कमा सकते हैं। Workspace पर दिन आपके लिए सही मायने में कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि ग्रहों की चाल आपका साथ नहीं दे रही है। बड़े-बुजुर्गों से आपको डांट पड़ सकती है।कभी आपके Parents आपको डांट दे तो बूरा मानना। बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डांटेंगे तो और कौन डांटेगा।” Students का बर्ताव बुरा रह सकता है, जो आपको अपनों के साथ-साथ दूसरों से दूर करेगा। किसी का बिगड़ा स्वास्थ्य भी आपकी चिंता का कारण रहेगा। परिवार के लोग आपका साथ देने में हिचक रखेंगे।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे कर्तव्यों को पुरा करे।         

Students अपने कर्मक्षेत्र में कुछ भावुक हो सकते हैं। सर्वामृत योग के बनने से इस समय आपके Career को नई दिशा देगा। Workspace पर कुछ पुरानी बाधाएं और मुश्किलें स्वतः ही दूर हो जाएगी। हर काम सुनियोजित ढंग से पूरे होते जाएंगे। आपके Business के सही Finance Management के कारण आप Success के नए आयाम हासिल कर सकेंगे। विदेशी Business में कोई खास सफलता मिल सकती है। नौकरी में किसी वजह से Boss की डांट फटकार सुननी पड़ सकती है। काम का भी अतिरिक्त बोझ रहेगा। नौकरी में आप किसी की सहायता करके सुकुन महसूस करेंगे।अपना घर भर कर इतनी खुशी नहीं मिलेगी जितनी खुशी किसी की मदद करके मिलेगी।इस Weekend पर पारिवारिक रूप से समय अनुकूल लग रहा है। दैनिक जीवन में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए Lifeline सिद्ध होगा। दांतों के दर्द से आपको राहत महसूस होगी।

 


चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे होगी राजनितिक उन्नति।     

वासी और अनफा योग के बनने से परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना Start हो सकते है। घर में सुखद शाम गुजरने के संकेत मिल रहे हैं। व्यवसाय संबंधी कोई नई गतिविधि Start करना चाहते हैं, तो दोपहर 12:15 से 1:30 और 2:30 से 3:30 के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। आमदनी के Source बढ़ेंगे। युवा वर्ग के लोग अपने Career के प्रति सजग रहेंगे। Partner संबंधित Business में मजबूती आएगी। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण Authority मिल सकती हैं। Workspace पर आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बैहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे। Sports Person अपना ध्यान भटकाए बिना केवल अपने Field में लगे रहेंगे।कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बडा नहीं हारा वहीं जो लड़ा नहीं।बड़ों की सेहत में सुधार आएगा।

 


चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य।      

Higher Official के साथ Company Growth के Idea Share करेंगे जिससे आपकी Approach बढे़गी। नौकरीपेशा लोग किसी मामले में उलझने की कोशिश करें। नौकरी के सिलसिले में आपको सुखद नतीजे मिलेंगे। आप अपने प्रयासों से हारी बाजी को जीतने में कामयाब रहेंगे। इस समय Business में नई Planning और चुनौतियां आपको रोमांचित करेंगी। आप काम को सच्ची लगन और गर्मजोशी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। ध्यान रखें योजनाओं को अपने तक ही सीमित रखना जरूरी है। बेवजह की बातों में आकर अपनी निजी जीवन को खराब करने से बचें। Students आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। फिर भी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सेहत में कुछ गिरावट सकती हैं।

 

वास्तु Segment :-

घर के मुख्य द्वार पर वास्तु दोष होने पर व्यक्ति को Workspace पर मुश्किलों का सामना करने के साथ Loss भी उठाना पड़ता है। इस दोष से मुक्ति पाने के लिए Main Gate पर स्वास्तिक बनाएं और घर के मुख्य द्वार पर श्रीगणेश जी की प्रतिमा या फोटो लगाएं और दूसरी तरफ ठीक उसी जगह पर गणेशजी की प्रतिमा इस प्रकार लगाएं कि दोनों गणेशजी की पीठ मिलती रहे।

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा के समय हो सकती समस्या।           

Business में मंदी की स्थिति रहेगी। सावधानी और मेहनत द्वारा जरूरत अनुसार कार्य होते जाएंगे। इसलिए धैर्य और संयम रखें। निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। Weekend होने के बावजुद भी सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर अतिरिक्त Duty सकती हैं। काम के मामले में आपको अच्छे नतीजे नहीं मिलेंगे। आपको अपने काम में पूरी तरह से संलग्न ना हुआ देखकर आपके साथ काम करने वाले भी आपको Criticize करेंगे।आलोचना भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है।शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के लिए कुछ करना होगा क्योंकि वे थोड़ा नीरस महसूस कर रहे हैं। परिवार का Support ना के बराबर ही होगा। Students को सतर्क रहना होगा। सेहत को लेकर खर्चों में बढ़ोतरी होगी।

 


चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे पति-पत्नी हो सकता मनमुटाव।        

बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर सभी पर अपने बढ़िया Impression के लिए जो भी कदम बढ़ाएंगे, सही रहेगा। आपके New Business या Already Established Business की Growth में भारी उछाल आएगा। वित्तीय मामलों में समय उन्नति दायक है। व्यवसाय में काम का अतिरिक्त बोझ रहेगा। हालांकि आप Staff की मदद से सब संतुलित भी कर लेंगे। इस समय नौकरी तथा व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर बन रहे हैं। समय का भरपूर सदुपयोग करें। अपनी संतान के कारण आपके घर में खुशी का वातावरण बनेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन सुखद रहने से दिल खुश रहेगा। Students को धैर्य से अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभ्यासरत रह सकेंगे।विपत्ति में धैर्य, वैभव में दया और संकट में सहनशीलता ही सच्चे पुरुष के लक्षण है।हल्का सरदर्द हो सकता है।

 


चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे पुरानी बिमारी से मिलेगा छुटकारा।         

जो Students विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये कोशिश कर रहे हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। Business संबंधी रुका काम पूरा होने की संभावना है। कोई भी व्यापारिक फैसला लेना फायदेमंद साबित होगा। परंतु अवरोध जैसी स्थितियों से भी गुजरना पड़ेगा। नए संपर्क भी बनेंगे। नौकरी में अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करेंगे। Workspace पर सहकर्मियों से आपका तालमेल शानदार रहने के योग बन रहे है। दिन आपके मन से निराशा के बादल हटा देने वाला सिद्ध हो रहा है। प्रेम संबंधों में आपसी विनम्रता प्रेम को और अधिक बढ़ाएगी। Weekend पर बड़े भाई का सहयोग आपके लिए किसी खास मामले में उपयोगी सिद्ध होगा। सकारात्मक और सुकूनदायक दिन बीतने की संभावना लग रही है। बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें।

 


चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान सुख संतान से सुख मिलेगा। 

गृहस्थ जीवन में स्थितियां उतार-चढ़ाव से भरी रहेंगी। लेकिन आप मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और पूजा-पाठ के कामों में मन लगेगा। सर्वामृत योग के बनने से युवाओं को अपने Career संबंधित कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। इसलिए अपने कार्यों में पूरी लगन और मेहनत बनाए रखें। व्यवसाय अथवा Office में Team Work बनाकर काम करें, इसकी उत्तम परिणाम हासिल होंगे। सरकारी मामलों में सावधानी रखने की जरूरत है। छोटी-छोटी बात पर गुस्सा सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें।अपने गुस्से को सही दिशा दीजिए, आपकी जिंदगी बदल जाएगी।नौकरी करने वालों के लिए दिन अच्छा है। Students को अपने Field में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। सेहत को लेकर मौसम परिर्वतन का ध्यान रखें।

 


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे माँ दुर्गा को याद करे।        

कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान होने की स्थिति बन रही है Office की Meeting में किसी महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा रहेगी। इस समय व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना ज्यादा जरूरी रहेगा। ग्रह आपके धैर्य की परीक्षा लेगा।वह जो धैर्य रख सकता हैं, वह जो चाहे वो कर सकता है।खर्चों में तेजी बनी रहेगी। दिन की शुरुआत में आप बेवजह की चिंताओं से परेशान रहेंगे। Workspace पर आपके कार्यों में रुकावट आने से मन दुःखी होगा लेकिन शाम होते-होते स्थितियां अधिक विपरीत हो जाएंगी। इस Weekend पर परिवार वालों का साथ मिलेगा। दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा। Students के Concentration में कमी आएगी, आप योगा Meditation अपनी Lifestyle में जरूर Add करे। आपका स्वास्थ्य गिरेगा और आप खुद को अशक्त महसूस करेंगे।

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।        

आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। Online Marketing Business Outsourcing से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय लाभकारी रह सकता है। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों और Staff की गतिविधियों को नजरअंदाज करें और ही किसी बाहरी इंसान का दखल अपने Business पर होने दे। व्यवसाय में Marketing संबंधी कार्यों मैं मुनाफा दायक स्थिति बन रही हैं। बुधादित्य योग के बनने से आपको बेहतरीन आर्डर मिल सकते हैं। Workspace पर काम करते-करते समय के गुजरने का पता आपको नहीं चलेगा। Family में आपके सारे काम सहज रूप से बनते चले जाएंगे और परिवार के सभी सदस्य आपसे खुश रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में शांत रहना ही आपके लिए अच्छा रहेगा।खुद को शांत रखने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वाणी पर लगाम लगाना होगा।इस Weekend पर अविवाहितों के विवाह की बातें चल सकती है। Students पूरी लगन से अपने कार्य में लगे रहेंगे।

 

Astro-Knowledge

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

 

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

 

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप वट वृक्ष का एक पत्ता घर ले आवे फिर पत्ते को गंगाजल से धो लेवे इसके बाद इस पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बनावे इसके बाद विधिवत तरीके से पत्ते की पूजा करके धन स्थान पर रख देवे ऐसा करने से राशि पर आए संकटों से छुटकारा मिलता है।

आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर

          9314728165, 8955896625

 

 

Comments