AAJ KA RASHIFAL | 14 July आज का राशिफल | Daily Horoscope 2022 | मेष से मीन | Suresh Shrimali

  

।।श्रीगणेशाय नमः।।

14 जुलाई गुरूवार, श्रावण मास प्रारंभ

नमस्कार दर्शको!


उपाय :-

श्रावण मास प्रारम्भ होने पर मनोकामना पूर्ति के लिए करे यह उपाय।

सुबह स्नानादि कार्यों से निवृत होकर सफेद वस्त्र धारण करें। फिर शिव मंदिर या घर में ही भगवान शिवजी के समक्ष व्रत का संकल्प लें। शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग को गाय का दूध, दही, शक्कर, शहद और घी से बने पंचामृत से स्नान करवाएं। स्नान के बाद गंगा जल या शुद्ध जल से पुनः शिवलिंग को स्नान करवाएं, फिर शिवलिंग पर अक्षत, रोली, चंदन, अबीर, गुलाल, बिल्व पत्र, आक, धतूरा, फल और पुष्प अर्पित करें। धूप, बत्ती व दीपक प्रज्जवलित कर आरती करने के बाद   ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः मंत्र का एक माला जाप करें। अंत में अपनी मनोकामना पूर्ण की विनती करें।

 

पंचाग :-

      आज रात्रि 08:16 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी। आज रात्रि 08:17 तक उत्तराषाढा नक्षत्र फिर श्रवण नक्षत्र रहेगा। आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, अनफा योग, लक्ष्मीनारायण योग, ऐन्द्र योग का साथ मिलेगा। अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग, भद्र योग व मेष, कर्क, तुला, मकर राशि है तो शश योग व रूचक योग का लाभ मिलेगा वहीं मंगल-राहु का अंगारक दोष व चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा। चन्द्रमा मकर राशि में रहेगे। आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये आज दो समय है। सुबह 07:00 से 08:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया एंव शाम 05:00 से 06:00 बजे तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। वहीं दोपहर 01:30 से 03:00 बजे तक राहुकाल रहेगा। 

 


चन्द्रमा 10th हाउस में रहेगा जिससे Job में मिलेगा Promotion।   

बुधादित्य योग के बनने से Workspace पर काम के सिलसिले में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे और आपकी सेहत मजबूत रहेगी। आपका पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी बात को लेकर अपना व्यवहार न बिगाड़े। “व्यवहार वह दर्पण है जिसमें प्रत्येक का प्रतिबिम्ब देखा जा सकता है।” आपके पारिवारिक जीवन में प्रतिकूल विकास की संभावना रहेगी। दिन समझदारी से बिताएं। आप अपने जीवन साथी को लेकर चिंतित हो सकते हैं। व्यर्थ की बातचीत से दूर रहें। Students के लिए दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा। Unemployed Person के लिए परिवार का कोई सदस्य मसीहा बनेगा और Job दिलाने मे Help करेगा। कारोबार संबंधी किया गया नया प्रयोग सफल रहेगा। जल्दी ही उसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। ज्यादा मेहनत की जरूरत है। इसलिए उम्मीद न हारे। Office में आप योग्यता व प्रतिभा की सराहना होगी।

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले पुष्प चढ़ाएं एवं चंदन की माला से 108 बार पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें, धन-धान्य में वृद्धि होगी।

 


चन्द्रमा 9th हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा।     

पेट में गड़बड़ी होने की संभावना है इसलिए खान-पान पर ध्यान दें। Government Employee की अटकी File अब Clear होगी। Office में काम की अधिकता की वजह से Overtime भी करना पड़ेगा। वेतनभोगी लोगों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुछ खास प्रबंधन करेंगे। लंबित कायों को पूरा करने के प्रयासों में आप सफल होंगे। “एक मिनट की सफलता वर्षों की असफलता की कीमत चुका देती है।” लक्ष्मीनारायण योग के बनने से Government Contract का Business करने वालों को Phone Calls या Emails के जरीये कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक सूचना मिल सकती है। व्यवसायिक नजरिये से समय अनुकूल है। Manufacturing संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। Students के लिए दिन औसत रहेगा।

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें एवं शिवाष्टक का पाठ करें इससे आर्थिक लाभ मिलेगा।

 


चन्द्रमा 8th हाउस में रहेंगे जिससे ससुराल में हो सकती है समस्या।         

विष दोष के बनने से व्यवसाय में कुछ चुनौतियां बनी रहेगी। हालांकि प्रयासों द्वारा समस्या के हल भी मिलते जाएंगे। अपने काम की Quality को और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकारी नौकरी वाले लोग Public Dealing में सावधानी रखें। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं में उलझने की संभावना है। शारीरिक और भावनात्मक दुर्बलता और अशांति का सामना करना पड़ेगा। किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा। आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएँ आएंगी। अपने जीवन साथी के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखें। Students किसी अन्य से अपनी तुलना करके परेशान रहेंगे। “जो लोग अपनी तुलना दूसरे व्यक्तियों से करते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि सूर्य और चन्द्रमा अपने-अपने समय पर चमकते है।” आपकी सेहत बिगड़ सकती है, बीमार होने के योग हैं। सावधानी बरतें।

श्रावण मास प्रारम्भः- शांति और समृद्धि के लिए शिवजी को धतूरा, फूल, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर पार्वतीनाथाय नमः का जाप करें।

 


चन्द्रमा 7th हाउस में रहेगे जिससे साझेदारी के Business से होगा लाभ।        

Students की ऊर्जा में कुछ बढ़ोतरी होगी आपको उस ऊर्जा को सफलता की ओर बढ़ाना है। “बेहतर जीवन की Starting केवल सफलता पाने के बाद ही Start होती है।” व्यवसायिक काम समय पर पूरे होते जाएंगे। कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों पर भरोसा रखना तथा दोस्ताना व्यवहार उनकी कार्य क्षमता को और बढ़ाएगा। Office में किसी Project को लेकर अपने सहयोगी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है। कारोबारी लोगों को कुछ अच्छे लाभ होने की संभावना है। लेकिन Workspace पर काम के सिलसिले में आपको कुछ नीरसता का अनुभव करना पड़ेगा। दोपहर बाद समय आपके पक्ष में होगा। जीवन साथी के साथ भावनात्मक लगाव रहेगा। दिन बढ़िया रहेगा। दांत दर्द से आप परेशान रहेंगे।

श्रावण मास प्रारम्भः- प्रातः शिवजी के चरणों में पीले पुष्प अर्पित करते हुए प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं और शिवाष्टक का पाठ करें।

 


चन्द्रमा 6th हाउस में रहेगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा।       

व्यवसायिक स्थल पर अपनी उपस्थिति रखना अनिवार्य है। ध्यान रखें कि कोई करीबी व्यक्ति ही कर्मचारियों के बीच कुछ गलतफहमियां उत्पन्न कर सकता है। पिता समान व्यक्ति का सहयोग व सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। लक्ष्मीनारायण योग के बनने से अचानक धन लाभ प्राप्त करेंगे। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। Tension के माहौल मे भी मस्त रहने वाले आपके के लिए प्रेरणा बनेंगे। “प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत आपके विचार हैं। इसलिए बड़ा सोचे और रोज जीतने के लिए प्रयास करें।” लेकिन Career के मुद्दे से आपको परेशानी की संभावना है। धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे, कुछ राशि भी खर्च करेंगे। संतान सम्बन्धी खुशखबरी का एक समाचार आपको खुश कर देगा। Artist And Player अपने Field के साथ Extra Field मे भी अपना दम खम दिखाएगे। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

श्रावण मास प्रारम्भः- भोलेनाथ को गुलाब के पुष्प व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं और नित्य रुद्राष्टक का पाठ करें।

 


चन्द्रमा 5th हाउस में रहेगें जिससे संतान से सुख मिलेगा। 

विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी। आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा। Entrepreneur and Philanthropist के लिए अब Success दुर नही जल्द ही Success Key आपके हाथ होगी। अपने व्यवसाय को योजनाएं किसी भी बाहरी इंसान के सामने जाहिर न करें। कोई इनका फायदा उठा सकता है। उच्च अधिकारियों तथा सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके व्यवसाय में फायदेमंद साबित होगा। आपको अच्छे Order व अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं। Workspace पर काम में आ रही बाधाए दूर होने से आपकी Tension कम होगी। काम के सिलसिले में आपकी भूरी-भूरी प्रशंसा होगी। Students आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की Planning बना सकते है लेकिन उसका ढ़िढोरा न पिटे। “विचार अथवा योजना को गुप्त न रखने से कार्य नष्ट हो जाता है।” आपकी सेहत ठीक रहेगी।

श्रावण मास प्रारम्भः- मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करते हुए शिव के सहस्त्रनाम का जाप करें।

 

वास्तु Segment :-

घर में Positive Energy बनाए रखने के लिए घर के Main Door पर कुमकुम से स्वास्तिक बनाना चाहिए। Married Life में Love, Respect और अच्छी Bonding के लिए अपने Bedroom में कांच के Bowl में केसर घोलकर रखें। घर में Peaceful Atmosphere के लिए ईशान कोण में केसर के पानी का छिड़काव करें।

 


चन्द्रमा 4th हाउस में रहेगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे।        

व्यावसायिक कामों के लिए समय चुनौतीपूर्ण है। हालांकि किसी नजदीकी व्यक्ति का सहयोग आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा। Workspace पर आपको नियमित गतिविधियों में अतिरिक्त प्रयास करना होगा। मानसिक तनाव रहेगा। Office में किसी से झड़प हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। विष दोष के बनने से परिवार में मनचाहे तरीके से अपना काम न कर पाने के कारण आप नाराज हो सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा। Students आप उग्र स्वभाव वाले और चिड़चिड़े रहेंगे। इसे नियंत्रित करने का प्रयास करें। “स्वभाव को सरल बनाओ, तो समय व्यर्थ नहीं जाएगा।” Travel करते समय बाहर का खाना Avoid करे वरना Problem Face करनी पड़ सकती है। 

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि चढ़ाएं और पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें।

 


चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेगे जिससे दोस्त करेगे मदद।       

वासी योग के बनने से कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों और Staff के बीच सामंजस्य रहेगा। Workspace पर अपने वरिष्ठ लोगों के साथ आपकी समझ सामंजस्यपूर्ण रहेगी। व्यवसायिक Parties के साथ संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश करें। ये संबंध भविष्य में फायदेमंद साबित होंगे। नौकरी में किसी नए Project पर काम करने का अनुभव बेहतर रहेगा। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा। अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में शांति और आनंद का अनुभव करेंगे। आपके जीवनसाथी पर क्रोध आ सकता है इसलिए आपको शांति और विनम्रता से बात करनी चाहिए। “शांति की Starting मुस्कुराहट के साथ होती है।” Students अपने Field में दिल लगाकर लगे रहेंगे। आपका पेट खराब होने की संभावना है। यात्रा न करें।

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवजी को कनेर के लाल रंग पुष्प अर्पित करें तथा शिव मंदिर में शिव चालीसा का पाठ करें।

 


चन्द्रमा 2nd हाउस में रहेगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा।     

Love Partner का Online सहयोग और लाभ मिलेगा। आपको अपनी माता और संतानों के कारण लाभ होगा। लगन से अपने काम को अंजाम देंगे। “जो काम सच्ची लगन से किया जाए उसमें सफलता अवष्य मिलती है।” नए Income Source बनेंगे। Phone अथवा Internet के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण व्यवसायिक जानकारी मिलेगी। महिला वर्ग अपने व्यवसाय के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहेंगी और उचित परिणाम भी हासिल होंगे। Business में Clients का Response Unpredictable हो सकता है। इसमें आपको 70% Positive Result व 30% Negative Result प्राप्त होंगे। Workspace पर जो कार्य दिन में पूर्ण नहीं हो पाएंगा उसे रात को करना पड़ेगा, Overtime करनी पड़ सकती है। पेशेवर मोर्चे पर कुछ मुद्दों को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। Students पूरे परिवार का ध्यान अपनी और केन्द्रित करने में सफल होंगे। आपका स्वास्थ्य बना रहेगा लेकिन मांसपेशियों में दर्द आपको परेशान करेगा।

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें और रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें, इससे आपको अत्यंत लाभ होगा।

 


चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत।        

Students भावना में बह सकते है। “दुनियां की सबसे खतरनाक नदी है भावना सब बह जाते है इसमें।” कार्यक्षेत्र में इस वक्त बहुत ज्यादा काम और किसी नई जिम्मेदारी की वजह से व्यस्तता रहेगी। यह समय उपलब्धियों वाला है। आपको अपनी मेहनत के उचित परिणाम भी हासिल होंगे। कोई भी Officially यात्रा ना करें। आप नौकरी बदलने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। वासी योग के बनने से ज्ञान और कौशल के लिए कार्यालय में तारीफ सुनने को मिल सकती है। आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलेगी लेकिन आपको सावधानी बरतनी चाहिए। आपको महिलाओं के कारण लाभ हो सकता है। कामकाज से जुड़ी खुशखबरी आपको खुश करेगी। आपके परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सामंजस्यपूर्ण रहेंगे। घर के वृद्धों का आशीर्वाद बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

श्रावण मास प्रारम्भः- शिवजी को धतूरा, भांग चढ़ाकर साथ में पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें उससे आपको मनोवांछित लाभ होगा।

 


चन्द्रमा 12th हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामले सुलझेगे।         

Marketing से जुड़े व्यवसाय में निवेश के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर हाथ से निकलेंगी जिससे उनका आत्मविश्वास डाउन होगा। Multi-National Company में काम करने वाले व्यक्ति अपने Project को पूरा करने में ज्यादा ध्यान दें। Workspace पर काम के सिलसिले में आपको मिले-जुले नतीजे हासिल होंगे। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्यार और सद्भाव बनाए रखना चाहिए। विष दोष के बनने से संघर्ष की संभावना रहेगी। Students अपनी राह में आ रही कठिनाईयों को हल करने के लिए मन लगाकर हर काम में लगे रहेंगे तब ही उन्हें सफलता मिलेगी। “जिंदगी तो कठिनाईयों का रास्ता हैं, मंजिल अपनी कुछ खास रखना, सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बिहासब रखना।” कोई स्वास्थ्य विकार आपको परेशान करेगा।

श्रावण मास प्रारम्भः- आप शिवलिंग पर चमेली के फूल चढ़ाकर रुद्राष्टाकर का पाठ करने से आपको आशातीत लाभ होगा।

 


चन्द्रमा 11th हाउस में रहेंगे जिससे Profit से होगा लाभ।      

Business में कर्मचारियों और Staff के सुझाव पर भी जरूर ध्यान दें, आपको समाधान मिल सकते हैं। Business से Related किसी नए Agreement को करने जा रहे हैं, तो सुबह 7:00 से 8:00 और शाम 5:00 से 6:00 बजे के मध्य करना आपके लिए शुभफलदायी रहेगा। साथ ही Agreement करने से पहले उस पर पूर्ण Research कर लें तो आपके लिए और भी बेहतर  रहेगा। Office में काम में मन लगेगा पर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। Office में किसी सहयोगी के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे, और संबंध मधुर हो जाएंगे। घर परिवार को समय देंगे। संतान से सुख मिलेगा। परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। आपके दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियाँ आएंगी। Students के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन होगा। आपकी सेहत ठीक रहेगी।

श्रावण मास प्रारम्भः- भगवान शिवजी को बिल्वपत्र, कमल पुष्प या कमल गट्टा बीज अर्पण करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

 

Astro-Knowledge

कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा।

 

मेष, वृषभ, कर्क, सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।

 

मिथुन, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए थोडा सम्भल कर दिन गुजारे फिर भी आज आप प्रातः स्नानादि करने के बाद पीले आसन पर बैठकर “ऊँ बृं बृहस्पते नमः” मंत्र का जप करें।

 

                        आध्यात्मिक साधना सिद्धि केंद्र,जोधपुर

                    9314728165, 8955896625

Comments